Friday , September 20 2024

खेल

ऑस्ट्रेलियाई खिलाडी स्टीव स्मिथ करेंगे भारत के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज में टीम की कप्‍तानी

सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस सीमित ओवरों की प्रतियोगिता के लिए देश नहीं लौटेंगे।

तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को मुंबई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा, “पैट वापस नहीं आएंगे, वह अभी भी देख रहे हैं कि घर में क्या हुआ है।”

” क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम में कमिंस के स्थान पर किसी का नाम नहीं लिया है। स्मिथ ने चार मैचों की सीरीज के आखिरी दो टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। फिर भी भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को 2-1 से अपने नाम कर लिया।

नाथन एलिस को हाल ही में ओडीआई टीम में वापस बुलाया गया था, क्‍योंकि जाई रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग सर्जरी से गुजरे हैं। वहीं बाएं हाथ के बल्‍लेबाज डेविड वार्नर,.

अलावा एश्टन एगर टेस्ट सीरीज के बीच में स्वदेश भेजे जाने के बाद वापस आ गए हैं और एडम जम्पा के साथ एक स्पिन साझेदारी बनाने की संभावना है।

ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब जीतने के लिए भारतीय खिलाडियों को करनी होगी कड़ी मेहनत

 चोट से वापसी कर रहे और खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों को मंगलवार से यहां शुरू हो रही ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में खिताब के लिए देश का इंतजार खत्म करने के लिए पूरे दमखम के साथ खेलना होगा।

पुलेला गोपीचंद (2001) ने महान प्रकाश पादुकोण (1980) का अनुसरण किया था और यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय बने थे। लक्ष्य सेन पिछले सत्र में और साइना नेहवाल 2015 में फाइनल में पहुंचे थे लेकिन वे खिताब के सूखे को खत्म करने में विफल रहे।

पदक विजेता पीवी सिंधू इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की बाधा को पार नहीं कर सकी। भारतीय खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियां इस बार भी मुश्किल होगी।

सेन और सिंधु दोनों चोट के कारण लंबे समय तक खेल से दूर रहने के बाद वापसी पर नए सत्र की खराब शुरुआत की है। दोनों मलेशिया और इंडिया ओपन में जल्दी बाहर हो गए थे। क्रिस्टो पोपोव से करारी शिकस्त के बाद इस टूर्नामेंट में उतर रहे हैं जबकि सिंधू अपने कोरियाई कोच पार्क ताए-संग कुछ सप्ताह पहले ही अगल हुई है।

भारत को WTC Final का टिकट दिलाने के पीछे हैं इस खिलाडी का हाथ

 अगर हम कहें कि केन विलियमसन का जवाब नहीं तो गलत नहीं होगा. न्यूजीलैंड को श्रीलंका पर जीत के साथ सीरीज में 1-0 की लीड मिल गई. और अहमदाबाद में खेलने वाले हिंदुस्तान की टीम को केन ने दिला दिया WTC Final का टिकट.
 3 सेंटीमीटर की उस दूरी को झट से नापकर मारे, जिसमें अगर चूकते तो क्राइस्टचर्च से अहमदाबाद तक सब गड़बड़ हो जाता. बहरहाल, केन ने क्राइस्टचर्च में शतक जड़ा. इससे पहले वेलिंग्टन में भी शतक जड़ा था.

विरोधी दोनों जगहों पर न्यूजीलैंड के अलग थे. लेकिन केन विलियमसन का कमाल कुछ ऐसा था कि दुनिया चौंक गई थी. न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर किया लंका-दहन क्राइस्टचर्च में शतक और 3 सेंटीमीटर से केन ने छीनी जीत सबसे पहले बात क्राइस्टचर्च में श्रीलंका के खिलाफ जमाए उनके शतक की. य़े शतक केन के बल्ले से दूसरी पारी में निकला.

ये चौथी पारी में केन विलियमसन का जमाया चौथा शतक है. वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से निकला 27वां शतक है. क्राइस्टचर्च टेस्ट की दूसरी पारी में केन विलियमसन ने 194 गेंदों पर 121 रन बनाए, जिसमें 11 चौके और 1 छक्का शामिल रहा.

आईपीएल 2023 में क्या नजर आएँगे धोनी ? CSK टीम प्रबंधन ने किया खुलासा

 आईपीएल में सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। आईपीएल 2023 का यह सीजन पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल होगा।  धोनी ने आधिकारिक तौर पर अपनी ओर से चेन्नई सुपर किंग्स टीम प्रबंधन को इस फैसले के बारे में नहीं बताया है, लेकिन फ्रेंचाइजी ने इसके बारे में अनुमान लगाया है

सीएसके के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमें यकीन है कि यह उनका आखिरी मैच होगा क्योंकि वह अपने पसंदीदा स्टेडियम को अलविदा कहना चाहते हैं। बहरहाल, हमें आईपीएल शुरू होने से पहले पूरी जानकारी मिल जाएगी।”

साथ ही उन्होंने कहा, धोनी ने अपने फैसले के बारे में हमें कोई सफाई नहीं दी है.  उन पर कोई दबाव नहीं है. वह हमारे कप्तान हैं और वह टीम के हित में सही फैसला लेंगे। जहां तक ​​टीम प्रबंधन का सवाल है, अगर धोनी इस सीजन के बाद खेलना जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें हमारा पूरा समर्थन है।

आईपीएल 2023 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और भारत के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम में शामिल करने पर भरोसा जताया है.

श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के सामने रखा 285 रन का लक्ष्य, एंजेलो मैथ्यूज ने जड़ा शतक

अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज के शतक से श्रीलंका ने पहले क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को यहां न्यूजीलैंड को 285 रन का लक्ष्य दिया जिसने एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं।

मैथ्यूज (115) ने 35 साल की उम्र में अपना 101वां टेस्ट खेलते हुए 14वां शतक जड़ा जिससे श्रीलंका ने दूसरी पारी में 302 रन बनाए। श्रीलंका ने पहली पारी में 355 रन बनाए थे जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 373 रन का स्कोर खड़ा किया था।

लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे (05) का विकेट गंवाया जिन्होंने कासुन रजिता को उन्हीं की गेंद पर कैच थमाया। दिन का खेल खत्म होने पर सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम 11 और केन विलियमसन सात रन बनाकर खेल रहे थे।

श्रीलंका अगर जीत दर्ज करता है तो न्यूजीलैंड में यह उसकी सिर्फ तीसरी जीत होगी और उसकी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद जीवंत रहेगी। श्रीलंका ने दिन की शुरुआत तीन विकेट पर 83 रन से की।

उन्होंने 235 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके मारे। उन्होंने दिनेश चांदीमल (42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे धनंजय डिसिल्वा ने भी नाबाद 47 रन बनाकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

Ind vs Aus: शिखर धवन ने क्रिकेट छोड़ किचन में दिखाया जलवा, दुनिया को खिलाएंगे हेल्दी खाना

टीम इंडिया में गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन कुछ न कुछ नया करने में विश्वास रखते हैं और सोशल मीडिया पर शानदार रील्स से लोगों का मनोरंजन भी करते हैं।

धवन अब दुनिया को हेल्दी पकवान परोसेंगे क्योंकि वे शेफ के नये अवतार में नजर आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है और अपने नए काम की जानकारी फैंस के सामने रखी है।

इंस्टाग्राम पर शिखर धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है कि जिसमें वे शेफ बने हुए हैं। क्रिकेट जर्सी की जगह वे शेफ के ड्रेस में लोगों से कह रहे हैं कि क्या आपको पसंद है हेल्दी फूड।

अगर हां तो हम आ रहे हैं आपके सामने वह खाना परोसने। शिखर का यह नया अंदाज उनके फैंस को खूब भा रहा है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। फैंस उन्हें बधाइयां भी दे रहे हैं।

हर्षल पटेल ने किया पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा-“मैं अपने कमरे में हर दिन तीन-चार बार…”

हर्षल पटेल ने 32 साल की उम्र में जीवन के दो बेहद विपरीत पहलू देखे हैं जिसमें एक दुख को कुचल देने वाला और दूसरा बेमिसाल खुशी है। हर्षल की बड़ी बहन का पिछले साल की शुरुआत में निधन हो गया जिससे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का तेज गेंदबाज सुन्न हो गया।

आरसीबी पॉडकास्ट सीजन 2 पर बात करते हुए हर्षल ने खुलासा किया कि कैसे उन्होंने जीवन और करियर में चरम सीमाओं का सामना किया। उन्होंने कहा, ‘जब मेरी बहन का निधन हुआ, तो मैं एक सप्ताह तक दुःखी था।  मैं अपनी भतीजी और भतीजे और घर वापस आने वाले सभी लोगों से बात कर रहा था। मैं जाना चाहता था, उन्हें गले लगाना चाहता था और रोना चाहता था। हम इसे फोन पर कर रहे थे, क्योंकि यही एकमात्र विकल्प था। तो मैं एक सप्ताह, 10 दिनों के लिए सुन्न हो गया।

हर्षल ने कहा, ‘ऐसा समय था जब मैं शायद अपने कमरे में हर दिन तीन-चार बार रोता था। और फिर मैं अपने बेटे को फेसटाइम पर देखता था और बेहद खुश होता था। जब आपके पास वे भावनाएं होती हैं, जो आपको लगातार खींचती हैं, तो यह काफी हो सकता है।

उन्होंने कहा, ‘जब कुछ अच्छा होता है या कुछ बुरा होता है तो मैं स्थिर रहना चाहता हूं। इसलिए वे दो सप्ताह मेरे लिए यह देखने का एक शानदार अवसर था कि मैं इससे कैसे निपट सकता हूं।  मेरा मतलब है, यह बहुत सारे आत्मनिरीक्षण के साथ आता है।’

ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारे

 ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास की इंडियन वेल्स खिताब के साथ दुनिया की नंबर एक रैंकिंग हासिल करने की उम्मीदें  दूसरे दौर में हार के साथ खत्म हो गईं।

सितसिपास को टूर्नामेंट के दूसरे दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जॉर्डन थॉम्पसन से 7-6 (0) 4-6 7-6 (5) से हार का सामना करना पड़ा।

हार के बाद दूसरी वरीयता प्राप्त सितसिपास ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें कंधे की चोट के कारण टूर्नामेंट में ज्यादा दूर जाने की उम्मीद नहीं थी, हालांकि कंधे में तकलीफ के बावजूद सितसिपास ने वापसी की और दूसरे में मैच का एकमात्र सर्विस ब्रेक हासिल किया।

जीत के बाद थॉम्पसन ने कहा, इंडियन वेल्स टेनिस गार्डन में यह जीत अवास्तविक है। यह मेरे पसंदीदा टूर्नामेंटों में से एक है, मुझे लगता है कि यह बहुत सारे खिलाड़ियों का पसंदीदा टूर्नामेंट हैं। इस तरह की जीत अविश्वसनीय है। मैं वास्तव में खुश हूं।

सचिन-लक्ष्मण के इस क्लब में हुई पुजारा की एंट्री, कर दिखाया ये बड़ा काम

पुजारा ने सचिन-लक्ष्मण के खास क्लब में मारी एंट्री, ऐसा करने वाले बने छठे बल्लेबाज क्रीज पर आए पुजारा ने संभलकर खेलना शुरु किया और 9 रन पूरे करने के साथ ही इतिहास रच दिया.

उन्हें बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुनमन ने आउट किया। रोहित के आउट होने के बाद गिल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए पुजारा ने संभलकर खेलना शुरु किया और 9 रन पूरे करने के साथ ही इतिहास रच दिया.चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2000 रन पूरे करने वाले महज चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं

  • 3630 – सचिन तेंदुलकर (41 पारी)
  • 2434 – वीवीएस लक्ष्मण (42 पारी)
  • 2143 – राहुल द्रविड़ (53 पारी)
  • 2026 – चेतेश्वर पुजारा* (43 पारी)
  • 1793 – विराट कोहली (24 पारी)

यही नहीं, पुजारा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले तेंदुलकर, पोंटिंग, लक्ष्मण, द्रविड़ और क्लार्क ने ये कारनामा किया था.

सीरीज छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौटे पैट कमिंस, परिवार के इस सदस्य की मौत से लगा सदमा

ऑस्ट्रेलिया के क्प्तान पैट कमिंस की मां का निधन हो गया है. बीती रात कमिंस की मां ने अंतिम सांस ली. उनकी मां के निधन पर ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

भारत के खिलाफ अहमादाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे. खिलाड़ियों को यह जानकारी टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने दी.  बोर्ड ने अपने बयान में लिखा. मारिया कमिंस के निधन से हमें गहरा दुख हुआ है.

‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से हम पैट कमिंस परिवार और उनके दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं’ पैट कमिंस की मां को सम्मान देने के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आज काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरेंगे.

पैट कमिंस ने नागपुर और दिल्ली में खेल गए 2 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. तीसरे टेस्ट से पहले उनकी मां की तबियत ज्यादा बिगड़ गई. मां की देखरेख करने के लिए वह सीरीज छोड़कर ऑस्ट्रेलिया लौट गए.

अहमदाबाद में खेला जा रहा चौथा टेस्ट भारत के लिए अहम है. टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में एंट्री करना है तो उसे अहमदाबाद टेस्ट जीतना ही होगा.  टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाती तो उसके फाइनल में जाने की राह मुश्किल हो जाएगी.