Friday , September 20 2024

खेल

मुंबई इंडियंस का महिला प्रीमियर लीग में जलवा बरक़रार, आरसीबी का नहीं खुला खाता

महिला प्रीमियर लीग में अब तक 7 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस लीग में मुंबई इंडियंस ने अपना दबदबा बरकरार रखा हुआ है.इसके साथ ही प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर अपनी पकड़ और भी ज्यादा मजबूत कर ली है.

मुंबई की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 अंक के साथ टॉप पर मौजूद है. वहीं, तीन हार और निगेटिव रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आखिरी स्थान पर काबिज है.

डब्ल्यूपीएल 2023 में अभी तक सिर्फ यूपी वॉरियर्स को छोड़कर बाकी चारों टीमों ने 3-3 मैच खेल लिए हैं.  मुंबई के बाद दिल्ली कैपिटल्स अपने 3 में से 2 मैच जीत कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा, यूपी वॉरियर्स ने अब तक टूर्नामेंट में 2 में से एक मैच जीता है.

इस टूर्नामेंट में अब तक आरसीबी ही ऐसी इकलौती टीम है, जिसने कोई मैच नहीं जीता है. टीम ने लगातार तीनों मैच गंवा दिए है. स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली आरसीबी ने पहले मैच में 60 रन, दूसरे मैच में 9 विकेट और तीसरे मैच में 11 रनों से शिकस्त झेली.

पृथ्वी शॉ का ये जबर्दस्त मैसेज सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल-“कुछ लोग आपसे केवल उतना ही ‘प्यार’…”

टीम इंडिया के स्टार ओपनर पृथ्वी शॉ पिछले कुछ हफ्तों से सुर्खियों में बने हुए हैं,इस साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया।

 15 फरवरी की एक घटना ने उन्हें फिर से विवाद में डाल दिया था। शॉ ने अब एक इंस्टाग्राम पर मैस्ट पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने उन लोगों को करारा जवाब दिया जो सिर्फ फायदा उठाने के लिए उनसे प्यार जताते हैं।

शॉ ने लिखा, “कुछ लोग आपसे केवल उतना ही ‘प्यार’ करेंगे जितना वे आपका उपयोग कर सकते हैं। उनकी वफादारी वहीं खत्म हो जाती है जहां लाभ मिलना बंद हो जाता है।’ शॉ आखिरी बार जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20आई के दौरान भारत के लिए दिखाई दिए थे। वह तब से अपने घरेलू पक्ष मुंबई के लिए लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी कप्तानी उन्होंने पिछले साल रणजी ट्रॉफी के फाइनल तक भी की थी। इंडियन प्रीमियर लीग में शॉ दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं।

उग्र युवा सलामी बल्लेबाज 2022 संस्करण से पहले कैपिटल द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक थे। उन्होंने सीजन में 10 मैचों में 147.45 की शानदार स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 283 रन बनाए। निगरानी भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान सौरव गांगुली कर रहे थे। शॉ इंडियन प्रीमियर लीग में कैपिटल्स के लिए वापसी करेंगे।

Tiger Woods को एक्स गर्लफ्रेंड की वजह से झेलनी पड़ेगी बड़ी मुसीबत, देने पड़ेंगे 200 करोड़ रुपए!

गोल्फ खिलाड़ी टाइगर वुड्स के लिए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड एरिका हरमन ने बड़ी मुश्किल खड़ी कर दी है.एरिका ने कोर्ट में गुहार लगाई है कि उनके और वुड्स के साइन किए हुए नॉन डिस्कलोजर एग्रीमेंट को रद्द कर दे ताकी वो अपनी बात खुल कर कह सकें.

वुड्स और एरिका पिछले छह साल से साथ में थे. पिछले साल ही दोनों का ब्रेक अप हुआ है. एरिका का कहना है कि वुड्स ने उन्हें धोखे से घर से बाहर निकाला और अब वो वुड्स से हर्जाना चाहती हैं. दोनों के ब्रेक अप की तरह ये खबर भी इस समय हर ओर छाई हुई है.

एरिका का कहना है कि फ्लोरिडा में स्थित वुड्स के घर में वो काफी समय से रह रही थीं. इसके बाद उन्हें छुट्टी में घूमने जाने के लिए उन्हें एयरपोर्ट भेजा गया. जब एरिका एयरपोर्ट पहुंची तब उन्हें पता चला कि ये सब उन्हें घर से बाहर करने के लिए किया गया था जबकि करार के मुताबिक वो और 5 साल वहां रह सकती थीं.  लोगों ने उनके तीन करोड़ 27 लाख रुपए हड़प लिए और आरोप लगाया कि एरिका ने गलत तरीकों से ये पैसा कमाया.

स्पिनर एश्टन एगर ने किया बड़ा खुलासा कहा-“मुझे लगा कि मैं उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा…”

एगर भारत दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के सीनियर स्पिनरों में से एक के रूप में गए थे लेकिन पहले दो टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने के बाद स्वदेश लौट आए.
29 वर्षीय ने दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्श कप फाइनल में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया की ओर से पांच विकेट चटकाकर जवाब दिया. ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ ने एगर के हवाले से कहा, ”मुझे लगा कि मैं उतनी अच्छी गेंदबाजी नहीं कर रहा जितनी मुझे करनी चाहिए थी.

मेरे लिए यह स्पष्ट निर्देश है कि मैं इस पर काम करूं और सुधार करूं.” उन्होंने कहा, ”मैं किसी भी तरह की दुर्भावना महसूस नहीं करता. मुझे उस (ऑस्ट्रेलियाई) शिविर में बहुत अच्छा समर्थन मिला और उन्होंने मेरे साथ लगातार संवाद किया इसलिए सब कुछ ठीक है.” एगर ने कहा, ”मैं दस साल से पेशेवर क्रिकेटर हूं इसलिए जब मैंने शुरुआत की थी तो मैं उसकी तुलना में कहीं अधिक लचीला हूं. यह एक कठिन खेल है, यह एक निर्मम वातावरण है और ऐसा ही होना चाहिए क्योंकि यह खेल का शिखर है.”

 

उन्होंने कहा, ”मैं हमेशा ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी भी प्रारूप में जितना हो सके उतना खेलना चाहता हूं और जब भी मौका मिले तो उसका फायदा उठाना चाहता हूं.”  उन्हें भारत में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए टीम में अपनी जगह पक्की करने में मदद मिलेगी.

स्मृति मांधना के लिए ऑफ स्पिन बनी चुनौती, ये बात जंगल की आग की तरह फैली

 जर्सी का नंबर एक. फ्रेंचाइजी एक. T20 लीग में मैदान पर टीम का नतीजा भी एक. और, अब जो बीमारी लगी, वो भी एक जैसी.महिला प्रीमियर लीग यानी WPL में स्मृति मांधना के लिए कुछ भी ठीक नहीं चल रहा.

स्मृति मांधना की वो कौन सी बात है जो जंगल की आग की तरह फैली है, वो बताएंगे लेकिन उससे पहले जरा उनकी बल्लेबाजी का हाल जान लीजिए. मांधना ने दिल्ली के खिलाफ खेले पहले मैच में 35 रन बनाए.

मुंबई के खिलाफ वो 23 रन बनाकर आउट हुईं. दोनों ही मैचों में वो पिच पर जमने के बाद आउट हुई हैं.  असली पोल तब खुली जब वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ आउट हुईं.

पता तो इस बात का वैसे पहले से ही था कि स्मृति मांधना के लिए ऑफ स्पिनर उनकी कमजोर कड़ी है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में इस पर एक बार फिर से मुहर लगती दिखी. दरअसल, हुआ ये कि जैसे ही RCB की इनिंग के 5वें ओवर में उसके 2 विकेट 3 गेंदों के अंतराल पर गिरे. मुंबई की टीम को मौका मिल गया मैच पर पूरी तरह से शिकंजा कसने का.

मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर को अपने चले इस दांव का फायदा हुआ और दूसरी ही गेंद पर वो विकेट मिला, जिसकी उन्हें तलाश थी. स्मृति मांधना ऑफ स्पिन के खिलाफ एक बार फिर से पावरप्ले के अंदर ही विकेट गंवाती दिखी.

IND vs AUS: 9 मार्च से अहमदाबाद में होगी मैच की शुरुआत, भारत और ऑस्ट्रेलिया के पीएम रहेंगे मौजूद

चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत ने 2-1 से बढ़त बनाई हुई है और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा।

यह टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने जा रहा है, क्योंकि इस टेस्ट को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज चौथे टेस्ट के पहले दिन के खेल का लुत्फ उठाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज 8 से 11 तारीख तक भारत के अधिकारिक दौरे पर रहने वाले हैं।

9 मार्च से शुरू होने वाले इस टेस्ट भारत स्टेडियम में मौजूद सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ सकता है।  टेस्ट में सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) के नाम है। साल 2013-14 की एशेज सीरीज के दौरान एमीजी में 91,112 दर्शकों की गिणती दर्ज की गई थी।

ग्रेस हैरिस ने किया खुलासा-“यूपी वारियर्स ने शानदार शुरूआत की है और टीम का मनोबल…”

 गुजरात टाइटंस के खिलाफ 26 गेंद में 59 रन की आक्रामक पारी खेल चुकी यूपी वारियर्स की बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने कहा कि बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहती है ।

हैरिस ने फ्रेंचाइजी  कहा ,” यूपी वारियर्स ने शानदार शुरूआत की है और टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है । हम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इस लय को कायम रखना चाहते हैं ।”

उन्होंने कहा ,” यह कठिन मैच होगा और सभी टीमें मजबूत हैं लेकिन हम हर तरह की परिस्थिति में अच्छे प्रदर्शन के लिये तैयार हैं । हम अपनी रणनीति पर बखूबी अमल करेंगे ।” पहले मैच के बारे में उन्होंने कहा ,”दूधिया रोशनी में पहला मैच खेलना शानदार रहा । काफी मजा आया ।”

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग का 5वां मैच नवी मुंबई के डॉ. डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। नेट रन रेट के कारण दिल्ली दूसरे स्थान पर जबकि यूपी तीसरे स्थान पर है।

झाय रिचर्ड्सन ने दिया ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, 9 महीने बाद की थी टीम में वापसी लेकिन अब…

ऑस्ट्रेलियाई टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूटा है.   एक और खिलाड़ी झाय रिचर्ड्सन भी बाहर हो गए हैं.भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए झाय रिचर्डसन की टीम में 9 महीने बाद वापसी हुई थी. लेकिन, वो बिना खेले टीम से बाहर हो गए हैं.

झाय रिचर्ड्सन को हैमस्ट्रिंग इंजरी की परेशानी है, जिसके चलते वो भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए हैं. उनकी जगह नाथन एलिस को अब टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत अहमदाबाद में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के बाद होगी.

झाय रिचर्ड्सन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच जून 2022 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तौर पर खेला था. उसके बाद मार्च में भारत के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में उनका चयन हुआ था. लेकिन, अब हुई हैमस्ट्रिंग इंजरी के बाद वो वनडे सीरीज से तो बाहर हुए ही हैं, साथ ही उनके IPL 2023 में खभी खेलने पर सस्पेंस की तलवार लटक गई है.

अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया की बढ़ने वाली है परेशानी, टीम इंडिया चलाएगी ‘ऑपरेशन AAJ’

इंदौर की पिच पर मुंह की खाने के बाद टीम इंडिया एक ऑपरेशन करने जा रही है.इस ऑपरेशन से टीम इंडिया का इरादा ऑस्ट्रेलिया का इलाज करने यानी उनको हराने का होगा. अक्षर, अश्विन और जडेजा.

ऑपरेशन ‘AAJ’, जिसमें A stands for अक्षर, दूसरा A stands for अश्विन और J से जडेजा. आप सोच रहे होंगे कि ये तीन खिलाड़ी ही क्यों? उसका आधार भी हम आपको बताते हैं.

इसमें से 11 विकेट एक ही टेस्ट में उन्होंने लिए हैं, जिसकी पहली पारी में अक्षर ने 6 विकेट जबकि दूसरी पारी में 5 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच भी थे. अश्विन की बात करें तो उन्होंने अहमदाबाद के मैदान पर 3 टेस्ट मैच खेले हैं और 18.89 की औसत से 23 विकेट अपने खाते में डाले हैं. यानी अश्विन का जादू इस मैदान पर भी खूब चलता है.

जडेजा की जहां तक बात है तो उन्होंने अभी तक इस मैदान पर टेस्ट मैच नहीं खेला है.  वो इस सीरीज़ में विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं. जडेजा ने अभी तक सीरीज़ में खेले 3 टेस्ट मैचों में 13.90 की औसत से 21 विकेट झटके हैं.

सपना गिल से हुए विवाद के बड़ा तोड़ी पृथ्वी शॉ ने चुप्पी-“इसका अफसोस नहीं है क्योंकि वह खुश हैं…”

इंस्टा मॉडल सपना गिल से हुए विवाद के बाद अब पहली बार भारतीय युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ का बयान सामने आया है। उन्होंने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिल पाने पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उन्हें इसका अफसोस नहीं है क्योंकि वह खुश हैं।

शॉ ने आखिरकार जनवरी और फरवरी, 2023 के बीच खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20आई सीरीज में भारत की प्लेइंग इलेवन से अपनी चूक पर खुल कर बात की।

शॉ ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए एक टी20आई मैच खेला था।  वह प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके। शुभमन गिल ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार दोहरे शतक के साथ पृथ्वी के लिए रास्ते बंद कर दिए थे।

शॉ ने कहा, ‘यह सब टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है कि कब खेलना है और कब नहीं, लेकिन मैंने इसका सम्मान किया क्योंकि शायद वे मुझसे पहले वाले खिलाड़ी को थोड़ी देर चांस देना चाहते थे। लेकिन फिर, मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है। मैं अवसरों की तलाश में रहूंगा क्योंकि मेरे पास लक्ष्यों की एक लिस्ट है जिसे मैं भारतीय टीम के साथ हासिल करना चाहता हूं।’

इसका मतलब था कि भारतीय प्रबंधन उन्हें वापसी का मौका देना चाहता था। वह कड़ी मेहनत करना और रन बनाना जारी रखना चाहते हैं और धैर्यपूर्वक सही समय का इंतजार करना चाहते बैं जब उन्हें फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले।