Friday , September 20 2024

खेल

143 रन से करारी हार मिलने के बाद बोली गुजरात जायंट्स की उप-कप्तान-“हमसे फील्डिंग में चूक…”

 महिला प्रीमियर लीग के पहले मैच में गुजरात जायंट्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 143 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। गुजरात जायंट्स की उप-कप्तान स्नेह राणा ने हार का कारण खराब फील्डिंग को बताया।

उन्होंने इसके साथ ही एमिलिया केर (24 गेंदों पर नाबाद 45 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी की जिससे मुंबई ने 5 विकेट पर 207 रन बनाने में कामयाब रही। गुजरात की टीम शुरू से ही लड़खड़ाती हुई नजर आई और नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती है। इस वजह से टीम 15.1 ओवर में मात्र 64 रन पर ही ढेर हो गई और उसे हार का मुख देखना पड़ा।

गुजरात जायंट्स की उपकप्तान स्नेह राणा ने कहा कि उनकी टीम को मुंबई ने हर विभाग में पछाड़ दिया लेकिन उन्हें अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है। उन्होंने कहा, ‘यहां माहौल काफी अलग था और यह कई खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मैच था।

उन्होंने कहा, ‘हम इस मैच में हुई गलतियों के बारे में बात करेंगे। लेकिन हमने सभी खिलाड़ियों को स्पष्ट संदेश दे दिया है कि उन्हें हर समय अपना आत्मविश्वास बनाए रखना है। टूर्नामेंट अभी शुरू हुआ है, हमें हौसला बढ़ाने की जरूरत है। हम और मजबूती से वापसी करेंगे।

भारत दौरे के बीच इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया संन्यास का एलान

ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी भारत दौरे पर है. टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट अभी खेला जाना है. लेकिन, इस बीच एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के संन्यास की खबर सुर्खियों में है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 दिन बिताने वाले इस खिलाड़ी ने अब संन्यास ले लिया है. उसने 17 दिनों में बस 3 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले. संन्यास लेने वाले इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का नाम ट्रेंट कोपलैंड हैं, जिनकी पहचान तो तेज गेंदबाज के तौर पर रही है लेकिन हकीकत ये है कि तेज गेंदबाज बनने से पहले कोपलैंड एक विकेटटेकर थे.

ट्रेंट कोपलैंड को विकेटकीपर से तेज गेंदबाज बनने के लिए उनके कोच ने प्रेरित किया. और, ये इसलिए क्योंकि उनकी हाईट अच्छी थी. 1.95 मीटर लंबे कोपलैंड ने कोच की बात मानकर तेज गेंदबाज बनने पर फोकस करना शुरू किया. इसमें उन्हें कामयाबी मिली.

36 साल के ट्रेंट घरेलू क्रिकेट में 14 साल खेले. इस दौरान उन्होंने 112 फर्स्ट क्लास मैच और 29 लिस्ट ए मुकाबले खेले. इस दौरान अपनी गेंदों से कहर बरपाते हुए उन्होंने 410 फर्स्ट क्लास विकेट और 41 लिस्ट ए विकेट लिए.

सुरेश रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट मास्टर्स में इंडिया महाराजा की संभालेंगे कमान

भारत के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) मास्टर्स में इंडिया महाराजा का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो कतर के दोहा में एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में 10 मार्च से खेला जाएगा.
टेस्ट में डेब्यू पर शतक लगाने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय भी हैं और उनके शतक भारत के बाहर बने थे. एलएलसी मास्टर्स में इंडिया महाराजा, एशिया लायंस, और वर्ल्ड जायंट्स की टीमें हिस्सा लेगी.
प्रारूप ऐसा है कि हम फिर से भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। अपने देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा खुशी की बात है. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, हमने इस सीजन के लिए पचास खिलाड़ियों के पूल में लगभग 20 नए सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया है.

हम लीजेंड्स लीग क्रिकेट में रैना और हरभजन का स्वागत करते हैं. पहला मैच इंडिया महाराजा और एशिया लायंस के बीच 10 मार्च को खेला जाएगा. लीजेंड्स लीग क्रिकेट में भारत के इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, नमन ओझा, अशोक डिंडा, पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, इंग्लैंड के इयोन मोर्गन और मोंटी पनेसर, ऑस्ट्रेलिया से शॉन टेट और आरोन फिंच और वेस्टइंडीज से क्रिस गेल जैसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हिस्सा लेंगे.

टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना का आज 43वां बर्थडे, ऐसे की थी टेनिस करियर की शुरुआत

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना आज अपना 43वां जन्मदिवस मना रहे हैं। भारत को कई दफा अपने प्रदर्शन से गौरवान्वित करने वाले रोहन बोपन्ना का जन्म 4 मार्च 1980 को हुआ था।

रोहन जब 11 वर्ष के थे, तब से ही उनका टेनिस के प्रति काफी गहरा लगाव था। उनहोंने 11 वर्ष की उम्र में ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था। उनके पिता चाहते थे कि, वे अलग-अलग खेल में अपना करियर बनाए।

उन्होंने 2007 में हॉपमैन कप में खुद को भारत के बेहतरीन युगल खिलाड़ी के रूप में विश्व में पहचान दिलाई।  अपने टेनिस करियर का पहला एटीपी डबल्स खिताब लॉस एंजिल्स में 2008 के कंट्रीवाइड क्लासिक में जीता था। 2010 यूएस ओपन में, बोपन्ना ने पहली बार ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

रोहन बोपन्ना को कई सम्मान से नवाजा जा चुका हैं। खेल के माध्यम से राजनीतिक बाधाओं को पार करने में उनके प्रयासों के लिए, मोनाको स्थित शांति संगठन और शांति द्वारा चैंपियन फॉर पीस के रूप में 2010 में नामांकित किया गया था।  साथ ही कर्नाटक सरकार द्वारा रोहन बोपन्ना को एकलव्य पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया हैं।

डब्ल्यूपीएल का आज से होगा आगाज, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा मुकाबले

निवार 4 मार्च से महिला प्रीमियर लीग का आगाज होने जा रहा है. 5 टीमों के कुल 87 प्लेयर मुकाबले के लिए तैयार हैं. महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 30 विदेशी और 57 भारतीय महिला क्रिकेटर मैदान में नजर आएंगी.

जहां महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने के लिए जरूरी अनुभव मिलने के साथ बड़ी धनराशि और ग्लैमर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से 21 मैचों का यह टूर्नामेंट शुरू होगा. मुंबई की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है.

डब्ल्यूपीएल दिग्गज और स्थापित खिलाड़ियों के साथ स्नेहा दीप्ति और जासिया अख्तर जैसे खिलाड़ियों के बारे में होगा. स्नेहा यह साबित करना चाहेगी कि मां बनने के बाद भी उनके जुनून में कोई कमी नहीं आई है.

हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स और शेफाली वर्मा के लिए इस लीग से करीबी मैचों को जीतने का हुनर मिल सकता है. इन खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम वैश्विक टूर्नामेंटों के बड़े मुकाबलों में संघर्ष करती रही है.

पिता के निधन से टूटे उमेश यादव को इस तरह पीएम मोदी ने दी सांत्वना, कहा-“क्रिकेट की दुनिया में आपके…”

भारतीय गेंदबाज उमेश यादव को पीएम नरेन्द्र मोदी ने हिम्मत दी है.  भारतीय गेंदबाज के पिता तिलक यादव का बीमारी के कारण निधन हो गया था.

पिता के निधन से टूटे उमेश यादव को पीएम ने एक पत्र लिखकर सांत्वना दी. पीएम ने पत्र में लिखा कि आपके पिता के बारे में जानकार दुख हुआ. पिता की छत्रछाया और उनका प्यार जीवन का सशक्त आधार होता है.

पीएम ने पत्र में आगे लिखा कि क्रिकेट की दुनिया में आपके अब तक के सफर के पीछे आपके पिता के त्याग और समर्पण की बहुत बड़ी भूमिका है. आपके हर फैसले पर उन्होंने भरोसा जताया और आपके साथ खड़े रहे. भारतीय गेंदबाज ने भी पीएम मोदी को उन्हें हिम्मत देने के लिए शुक्रिया कहा.

उमेश के पिता पिछले कुछ महीनों से बीमार थे और नागपुर में उनका इलाज चल रहा था, मगर इलाज का असर ना दिखने के कारण परिवार उन्हें घर लेकर आ गया था. जहां उनका निधन हो गया. वो परिवार के साथ ही थे.

कल से शुरू होगा विमेंस प्रीमियर लीग, गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा पहला मैच

ल से विमेंस प्रीमियर लीग का पहला संस्करण शुरू होने वाला है। उसके लिए सभी टीमें तैयार है। पहला मुकाबला कल डी वाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा।

 पहले गुजरात जाएंट्स की मेंटर मिताली राज का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है।  वीडियो में  मिताली राज एक पॉपुलर सॉन्ग मंहारी पर डांस करती नजर आ रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम के लिए मिताली राज को मेंटर के रूप में चुना है। मिताली राज इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी भी कर चुकी है। सोशल मीडिया पर उनके इस डांस को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

वीडियो पर गुजरात जॉइंट्स ने लिखा है जब आपको पता हो कि यह विमेंस प्रीमियर लीग का महीना है। इसके अलावा 232 वनडे मुकाबले में 7805 रन बनाई है। वही 89 टी-20 मुकाबलों में भी इस खिलाड़ी के नाम 2364 है ।

पीएम मोदी और अमित शाह से की केविन पीटरसन ने मुलाकात, रायसीना संवाद 2022 कार्यक्रम में हुए शामिल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पीएम मोदी औरअमित शाह से मुलाकात की। पीटरसन को दिल्ली में रायसीना संवाद 2022 कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

पीटरसन ने ट्वीट किया, आपके जन्मदिन पर चीतों की रिहाई के बारे में इतनी भावुकता और गर्मजोशी से बात करना सम्मान की बात है। आपकी संक्रामक मुस्कान और दृढ़ हैंडशेक के लिए धन्यवाद। मैं वास्तव में आपको फिर से देखने के लिए उत्सुक हूं, सर!

दक्षिण अफ्रीका के बारह चीते पिछले महीने मध्य प्रदेश के ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरे। वहां से उन्हें अपने नए घर में ले जाया जाएगा जो मध्य प्रदेश राज्य में कुनो नेशनल पार्क है। 12 चीतों को कुनो में पुनर्वासित करने के बाद, राष्ट्रीय उद्यान में उनकी कुल संख्या बढ़कर 20 हो गई है।

पीटरसन वन्यजीवों को बचाने और उनकी रक्षा करने में भी एक सक्रिय भूमिका निभाते हैं और गैंडों को बचाने के लिए अफ्रीका में एक परियोजना पर काम कर रहे हैं।

होलकर स्टेडियम की पिच पर उठे सवाल तो बोले रोहित शर्मा-“बहुत हो गई पिच की बात…”

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की जब से शुरुआत हुई थी तब से पिच चर्चा का केंद्र थी. नागपुर और दिल्ली में भी स्पिनरों की मददगार पिच मिली थी लेकिन इंदौर की पिच इन दोनों से काफी आगे निकली.

ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पिच की जमकर आलोचना की थी.  रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी है और पिच के चुनाव को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय पिचों को लेकर कुछ ज्यादा ही बातें होती हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ उसने अपने सीरीज बचाने की कोशिश को जिंदा कर दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया अगर चौथा मैच जीत जाती है तो ये सीरीज ड्रॉ पर खत्म होगी.

रोहित ने  कहा, “हर सीरीज से पहले हम ये फैसला करते हैं कि हमें किस तरह की पिचों पर खेलना चाहते हैं. इस तरह की पिचों पर खेलने का फैसला हमारा था. मुझे नहीं लगता कि हम अपने बल्लेबाजों पर दवाब डाल रहे हैं. जब हम जीतते हैं तो सब कुछ ठीक लगता है. तब हमसे हमारी बल्लेबाजी के बारे में नहीं पूछा जाता.”

रोहित ने कहा, “इस तरह की बातें तब सामने आती हैं जब हम हारते हैं. हमने इस तरह की पिचों पर खेलने का फैसला किया है. हमें पता है कि हमें चुनौती मिल सकती है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.”

 

तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, स्कोर 79/4

भारत ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम में ओपनर केएल राहुल को बाहर किया गया है ।

भारत की शुरूआत खराब रही है और टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई। मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट झटके जबकि नाथन लायन ने 3 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत पर 47 रन की बढ़त बनाते हुए 156/4 का स्कोर बना लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 156/4 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया लेकिन कैमरन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब की साझेदारी टूटते ही टीम बिखर गई और पहले सत्र से पूर्व ही टीम 197 पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पहली पारी में भारत पर 88 रन की बढ़त बनाई है। ख्वाजा (60) के अलावा कोई भी प्लेयर प्रभावी पारी नहीं खेल सका।अश्विन ने भी 3 विकेट अपने नाम किए लेकिन इसके लिए उन्होंने 44 रन दिए।