Saturday , November 23 2024

खेल

होलकर स्टेडियम की पिच पर उठे सवाल तो बोले रोहित शर्मा-“बहुत हो गई पिच की बात…”

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां होलकर स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच की जब से शुरुआत हुई थी तब से पिच चर्चा का केंद्र थी. नागपुर और दिल्ली में भी स्पिनरों की मददगार पिच मिली थी लेकिन इंदौर की पिच इन दोनों से काफी आगे निकली.

ऑस्ट्रेलिया के कई पूर्व खिलाड़ियों ने इस पिच की जमकर आलोचना की थी.  रोहित शर्मा ने अपनी बात रखी है और पिच के चुनाव को सही ठहराया है. उन्होंने कहा है कि भारतीय पिचों को लेकर कुछ ज्यादा ही बातें होती हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत को नौ विकेट से हरा दिया. इसी के साथ उसने अपने सीरीज बचाने की कोशिश को जिंदा कर दिया है. अब ऑस्ट्रेलिया अगर चौथा मैच जीत जाती है तो ये सीरीज ड्रॉ पर खत्म होगी.

रोहित ने  कहा, “हर सीरीज से पहले हम ये फैसला करते हैं कि हमें किस तरह की पिचों पर खेलना चाहते हैं. इस तरह की पिचों पर खेलने का फैसला हमारा था. मुझे नहीं लगता कि हम अपने बल्लेबाजों पर दवाब डाल रहे हैं. जब हम जीतते हैं तो सब कुछ ठीक लगता है. तब हमसे हमारी बल्लेबाजी के बारे में नहीं पूछा जाता.”

रोहित ने कहा, “इस तरह की बातें तब सामने आती हैं जब हम हारते हैं. हमने इस तरह की पिचों पर खेलने का फैसला किया है. हमें पता है कि हमें चुनौती मिल सकती है, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं.”

 

तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, स्कोर 79/4

भारत ने ऑस्ट्रेलिया खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय टीम में ओपनर केएल राहुल को बाहर किया गया है ।

भारत की शुरूआत खराब रही है और टीम ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आई और पहली पारी में 109 रन पर ढेर हो गई। मैथ्यू कुह्नमैन ने 5 विकेट झटके जबकि नाथन लायन ने 3 विकेट अपने नाम किए। ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी रही और टीम ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत पर 47 रन की बढ़त बनाते हुए 156/4 का स्कोर बना लिया है।

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन 156/4 के स्कोर के आगे खेलना शुरू किया लेकिन कैमरन ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब की साझेदारी टूटते ही टीम बिखर गई और पहले सत्र से पूर्व ही टीम 197 पर ऑलआउट हो गई।

ऑस्ट्रेलिया ने इसी के साथ ही पहली पारी में भारत पर 88 रन की बढ़त बनाई है। ख्वाजा (60) के अलावा कोई भी प्लेयर प्रभावी पारी नहीं खेल सका।अश्विन ने भी 3 विकेट अपने नाम किए लेकिन इसके लिए उन्होंने 44 रन दिए।

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कर दिखाया ऐसा काम जिसे देख हर कोई हुआ हैरान

अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी हर रोज मैदान पर ये साबित करते रहते हैं कि उनके जैसा कोई खिलाड़ी इस दुनिया में नहीं है.

उनके गोल की संख्या, उनके अवॉर्ड्स हर चीज इस बात का सबूत है. मैदान पर वो जितने बड़े खिलाड़ी हैं उतने ही दिलदार भी. मेसी ने अपनी टीम के लिए अब कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा.

लियोनल मेसी की कप्तानी में ही अर्जेंटीना ने पिछले साल वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. ये जीत मेसी के लिए बहुत भावुक करने वाली थी क्योंकि इसके लिए उन्होंने दो दशक से भी ज्यादा लंबा इंतजार किया था.

मेसी ने अपने टीम के खिलाड़ी और स्टाफ यानी 35 लोगो को सोने का आईफोन तोहफे में दिया है. इन आईफोन को खास ऑर्डर पर बनाया गया है जिसकी कीमत 175000 पाउंड यानी लगभग 1.73 करोड़ रुपए है.

इसके साथ ही अर्जेंटीना टीम का लोगो भी बना हुआ है. सभी आईफोन पर वर्ल्ड चैंपियन भी लिखा हुआ है. मेसी ने बेन लायंस के साथ मिलकर इस आईफोन को डिजाइन किया है.

IND VS AUS: इंदौर स्टेडियम की पिच को लेकर मचा बवाल, बल्लेबाजों के लिए गेंद खेलना हुआ मुश्किल

 भारत और ऑस्ट्रेलिया  के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है.

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दोनों टीमों के कुल 14 विकेट गिर गए और क्रिकेट जानकारों ने आशंका जताई कि तीसरा टेस्ट मैच भी तीन दिनों के भीतर ही खत्म हो जाएगा और क्रिकेट एक्सपर्ट पिच को लेकर काफी चर्चा करने लगे.

तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की पहली पारी लंच से कुछ देर बाद 109 रनों पर सिमट गई. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट गंवाकर 156 रन बना लिए थे. ऐसे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 14 विकेट गिर गए.

इंदौर की खराब पिच का संज्ञान मैच रैफरी क्रिस ब्रॉड ले सकते हैं. इसके साथ ही पिच को औसत से कमतर रेटिंग मिलने की संभावना है. नागपुर और दिल्ली की पिच को औसत रेटिंग अंक मिला था, लेकिन अब इंदौर की पिच के मामले में आईसीसी काफी सख्त नजर आ रही है.

बता दें कि पहले तीसरा टेस्ट मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन दो हफ्ते पहले ही तीसरे मुकाबले को इंदौर में कराने के फैसला लिया गया है. जिसके बाद सवाल खड़े हो रहे है .

ऐश्वर्या बाबू की बढ़ी मुश्किलें, नाडा ने इस वजह से चार साल के लिए किया प्रतिबंधित

 भारत की शीर्ष ट्रिपल जंप खिलाड़ी ऐश्वर्या बाबू को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) के अनुशासनात्मक पैनल ने प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के इस्तेमाल पर चार साल के लिए प्रतिबंधित किया है।

पच्चीस साल की ऐश्वर्या को धाविका एस धनलक्ष्मी के साथ 2022 में बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की टीम से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि ये स्टेरॉयड के लिए पॉजिटिव पाए गए थे, जो विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) की प्रतिबंधित सूची में शामिल था।

ऐश्वर्या पिछले साल 13 और 14 जून को चेन्नई में राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप के दौरान ओस्टेरिन के लिए पॉजिटिव पाई गई थी जो एक सिलेक्टिव एंड्रोजेन रिसेप्टर मोडुलेटर (एसआरएएम) है।

नाडा ने कहा है कि ऐश्वर्या ने ‘एनाबॉलिक स्टेरॉयड’ का इस्तेमाल किया जो वाडा की 2022 की प्रतिबंधित सूची में शामिल है। एजेंसी ने कहा कि खिलाड़ी ने इसके इस्तेमाल के लिए उपचार के लिए छूट नहीं ली थी।

ऐश्वर्या ने अपने जवाब में कहा था कि उन्होंने प्रदर्शन में सुधार के लिए कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया। इस खिलाड़ी ने कहा कि फरवरी 2021 में जिम में भार उठाते हुए उन्हें चोट लगी थी और उनका कंधा खिसक गया था। राष्ट्रीय अंतर राज्यीय चैंपियनशिप से पहले उन्होंने कड़ी मेहनत की जिससे उन्हें उसी स्थान (कंधे) पर दोबारा परेशानी का सामना करना पड़ा।

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच आज, ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 156

भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है। बुधवार को मैच का पहला दिन रहा, जहां स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 और कैमरून ग्रीन 6 रन बनाकर खेल रहे थे। यहां भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के ये चारों विकेट लिए जाने का काम किया।

कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने 147 गेंद में 4 चौके की मदद से 60 रन की पारी खेली ।मार्नस लाबुशाने ने 91 गेंदों में एक चौके के साथ 31 रन की पारी खेली ।

कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 गेंदों में 26 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 9 रन की पारी खेली। इससे पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले खेलने वाली भारत की पारी 109 रनों पर जाकर ढेर हो गई थी । ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला ।

भारत के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 22 रन विराट कोहली ने बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 21 रन का योगदान दिया। बाकी कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका।ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मैथ्यू कुहनेमैन ने 5 विकेट झटके.

चार मार्च से शुरू होगा डब्ल्यूपीएल 2023, सिर्फ ये पांच टीमें लेंगी टूर्नामेंट में हिस्सा

आईपीएल 2023 को लेकर फैंस उत्सुक हैं ही, जो 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है, लेकिन इससे पहले इस बार बीसीसीआई की ओर से महिला आईपीएल का भी आयोजन किया जा रहा है।

हालांकि इससे पहले भी महिला टी20 चैलेंज के नाम से बीसीसीआई एक टूर्नामेंट कराता था, लेकिन अब आधिकारिक तौर पर महिला आईपीएल शुरू हो रहा है, जिसका नाम डब्ल्यूपीएल रखा गया है।

अब टीमें तैयार हैं और बीसीसीआई ने शेड्यूल का ऐलान भी कर ही दिया है। आने वाले महीने की चार तारीख से इसका आगाज होने जा रहा है। यानी ज्यादा दिन नहीं बचे हैं और उल्टी गिनती भी शुरू हो चुकी है।

डब्ल्यूपीएल 2023 में पांच टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके नाम मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जाएंट्स, यूपी वारियर्स हैं। यानी आईपीएल जैसे ही नाम हैं, केवल गुजरात और यूपी की टीम का नाम अलग है।

चार मार्च से शुरू होकर हमें 26 मार्च को पता चल जाएगा कि डब्ल्यूपीएल की पहली चैंपियन टीम कौन सी है,  लीग चरण के बाद जो टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहेगी, वो सीधे फाइनल में एंट्री कर जाएगी, वहीं जो दो टीमें नंबर दो और तीन पर रहेंगी, उनके बीच होगा एलिमिनेटर, यानी आईपीएल की तरह क्वालीफायर इसमें नहीं होगा।

“भारत अपने देश में अलग टीम है. वे हर जगह काफी अच्छी टीम हैं”: गांगुली

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस सीरीज में चोटी के बल्लेबाज संघर्ष कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को छोड़कर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने अर्धशतक नहीं बनाया है.
इस पर गांगुली ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता. ये बहुत कड़े विकेट हैं. मैंने पहले दो टेस्ट में देखा और यह आसान नहीं है. अश्विन, जडेजा, लियोन और नए खिलाड़ी टॉड मर्फी को खेलना, यह कभी भी आसान नहीं होता क्योंकि कुछ गेंद काफी टर्न करती हैं.

उन्होंने कहा, ‘भारत अपने देश में अलग टीम है. वे हर जगह काफी अच्छी टीम हैं लेकिन भारत में उन्हें हराना काफी कठिन है. जब गेंद स्पिन लेने लगती है तो वे किसी भी अन्य टीम से बेहतर हैं.’

उन्होंने कहा, ‘समस्या यह है कि हम इस ऑस्ट्रेलियाई टीम की अतीत की टीमों से तुलना करते रहते हैं और यह समान नहीं है. आपके पास मैथ्यू हेडन, जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग, स्टीव और मार्क वॉ, (एडम) गिलक्रिस्ट नहीं हैं. आपके पास उस स्तर के खिलाड़ी नहीं हैं.’

पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलियाई टीमों के साथ यह गलती करते हैं कि हमें लगता है कि वे स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम है लेकिन ऐसा नहीं है. अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग खिलाड़ियों की अलग-अलग परीक्षा होती है.’

महिला टी20 विश्व कप: ऋचा घोष को आईसीसी की मोस्ट वैल्यूएबल टीम में किया गया शामिल

हिला टी20 विश्व कप का समापन हो चुका है। केप टाउन में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर खिताब जीता। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने छठी बार खिताब अपने नाम किया।

 भारत की विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को आईसीसी की मोस्ट वैल्यूएबल टीम में शामिल किया गया है। 19 साल की ऋचा ने भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में काफी मदद की थी। ऋचा सिर्फ आयरलैंड और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ खास नहीं कर सकी थीं। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने नाबाद 31 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 44 रन.

मोस्ट वैल्यूएबल टीम में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की चार खिलाड़ी शामिल हैं। इनमें विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली, एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन और मेगन शुट्ट शामिल हैं। ऑलराउंडर गार्डनर ने 36.66 की औसत से 110 रन बनाए, साथ ही 10 विकेट भी झटके। डार्सी ब्राउन ने सात विकेट और शुट्ट ने 10 विकेट झटके थे

स्टार बल्लेबाज सरफराज खान अंगुली में लगी चोट के कारण ईरानी कप से हुए बाहर

मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान दिल्ली कैपिटल्स के शिविर में बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में लगी चोट के कारण ईरानी कप से बाहर हो गए हैं जहां उन्हें शेष भारत का प्रतिनिधित्व करना था।

ईरानी कप मुकाबला एक मार्च से ग्वालियर में खेला जाएगा। चोट के कारण सरफराज ने अपनी अंगुली पर फाइबर का सुरक्षात्मक कास्ट पहन रखा था और उन्होंने बल्लेबाजी या क्षेत्रक्षण नहीं किया।

पृथ्वी हालांकि बल्लेबाजी सत्र के बाद मैदान से चले गए और बेंगलुरु जाने के लिए हवाई अड्डा चले गए।भारतीय टीम से बाहर और चोट के कारण बामुश्किल घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनुभवी इशांत शर्मा अभ्यास मैच के दौरान लय में नहीं दिखे। उन्होंने अभ्यास मैच में दोनों टीम की ओर से गेंदबाजी की।

उनका वजन भी कुछ बढ़ा हुआ दिखा। उन्होंने गेंदबाजी के बीच में राष्ट्रीय और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अपने पूर्व साथी गांगुली से लंबी चर्चा की।