Saturday , November 23 2024

खेल

कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में नजर आएँगे बॉलीवुड के ये एक्टर

 भारतीय टीम का कायाकल्प बदलने वाले कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक पर्दे पर दिखेगी। सूत्रों की मानें तो तो फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी क्योंकि गांगुली ने स्क्रिप्ट को लेकर हामी भर दी है।

 बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर मुख्य किरदार में दिखेंगे।  फिल्म में अभी बाकी कास्टिंग होनी है। लीड रोल रणबीर कपूर निभाएंगे। अफवाह यह भी है कि बायोपिक में एमएस धोनी भी छोटा सा रोल कर सकते हैं।

इस फिल्म में लीड रोल के लिए सिर्फ रणबीर तक ही अप्रोच की गई थी। बॉलीवुड अभिनेता फिलहाल श्रद्धा कपूर के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।

सौरव गांगुली की बायोपिक पर सभी क्रिकेट फैंस की नजरें रहेंगी। इसमें नेट वेस्ट सीरीज के फाइनल को रोमांच, पत्नी डोना के साथ रिश्ते, भारतीय क्रिकेटर के ड्रेसिंग रूम की कई यादें साझा की जा सकती है।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023: भारत की प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को चुनना होगी सबसे बड़ी चुनौती

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का तीसरा टेस्ट इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया शुरुआती दो मुकाबले पहले ही गंवा चुकी है.इस मैच से पहले उसके पास अपने प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को चुनना सबसे बड़ी चुनौती होगी.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के दो खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और जोस हेजलवुड चोट के चलते स्क्वाड से बाहर हो गए हैं. स्पिनर एश्टन एगर भी घरेलू टूर्नामेंट खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं.

एक रिपोर्ट में सामने आया है कि कप्तान पैट कमिंस भारत वापसी की टिकट तो बुक करा चुके हैं लेकिन वह कब तक लौंटेंग और तीसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं, इस पर स्थिति साफ नहीं है.

इंदौर में अब तक दो टेस्ट मैच हुए हैं. इन दो टेस्ट मैचों में स्पिनर्स का बोलबाला रहा है. यानी नागपुर और दिल्ली की तरह यहां भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने स्पिन गेंदबाजी का सामना सबसे ज्यादा मुश्किलें पैदा करेगा

महिला प्रीमियर लीग: दीप्ति शर्मा की जगह अब एलिसा हीली बनेंगी यूपी वॉरियर्स की कप्तान

महिला प्रीमियर लीग  के पहले सीजन के लिए यूपी वॉरियर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी एलिसा हीली  को अपना कप्तान नियुक्त किया है.

 टीम दीप्ति शर्मा को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है, फ्रेंचाइजी ने एक अनुभवी विदेशी खिलाड़ी पर भरोसा जताया है. ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली इस टूर्नामेंट में यूपी की कमान संभालते नजर आएंगी.

फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपए की भारी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. इस मौके पर हीली ने कहा कि, ‘मैं ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के शुरूआती चरण में यूपी वारियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दिये जाने से खुश हूं. हम सभी डब्ल्यूपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यूपी वारियर्स की टीम शानदार है. टूर्नामेंट में खेलने के लिये बेकररार हूं.’

एलिसा हीली महिला क्रिकेट का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं और काफी अनुभवी भी हैं. वह आस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन बना चुकी हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं. यूपी वारियर्स अपना अभियान 5 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी.

एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के लिए भारत ने किया क्वालीफाई

भारत ने शानदार वापसी करते हुए हांगकांग को 3-2 से हराया और एशिया मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। भारत ने शुक्रवार को यहां महाद्वीपीय टूर्नामेंट में अब तक का पहला पदक पक्का कर लिया है।

ध्रुव कपिला और चिराग शेट्टी और पीवी सिंधु की युगल जोड़ी ने 0-2 से पिछड़ने के बाद पहले दो मैचों में उलटफेर के बाद स्कोर बराबर किया। टाई के पहले मैच में, ईशान भटनागर और तनीषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने ली चुन हेई रेजिनाल्ड और त्ज़ याउ एनजी के खिलाफ 24-26 17-21 से हारकर हांगकांग को 1-0 की बढ़त दिला दी।

कपिला और शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने तांग चुन मैन और युंग शिंग चोई को कड़े मुकाबले में 20-22 21-16 21-11 से हराकर भारत के लिए एक वापसी की। महिला एकल मैच में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू को सलोनी समीरभाई मेहता को 16-21 21-7 21-9 से हराने और स्कोर 2-2 से बराबर करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

शेनन गैब्रियल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में करेंगे डेब्यू

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गैब्रियल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी सीरीज में डेब्यू करेंगे। गैब्रियल को पहली बार एकदिवसीय टीम में शामिल किय गया है।

सीडब्ल्यूआई ने इसकी पुष्टि की। गेब्रियल ने हाल ही में जिम्बाब्वे टेस्ट के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी। अगले हफ्ते से शुरू हो रही दो टेस्ट की सीरीज के लिए पहले ही दक्षिण अफ्रीका में हैं।

ओबेद मैकॉय टी20 टीम में शामिल हैं लेकिन इस तेज गेंदबाज का खेलना मेडिकल टीम की स्वीकृति पर निर्भर करेगा। एकदिवसीय श्रृंखला 16 से 21 मार्च और टी20 श्रृंखला 25 से 28 मार्च तक खेली जाएगी।

एकदिवसीय टीम: शाई होप (कप्तान), शामरा ब्रूक्स, यानिक कारिया, केसी कार्टी, रोस्टन चेस, शेनन गैब्रिएल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।

टी20 टीम: रोवमैन पावेल, शामरा ब्रूक्स, यानिक कारिया, जॉनसन चार्ल्स, शेल्डन कोटरेल, जेसन होल्डर, अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, काइल मायर्स, ओबेद मैकॉय, निकोलस पूरन, रेमन रीफर, रोमारियो शेफर्ड और ओडियन स्मिथ।

टेस्ट सीरीज से पहले आई खबर, रोहित शर्मा का फ्रेंड बनेगा टीम इंडिया का उप-कप्तान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक खिलाड़ी की लगातार चर्चा हो रही है.टेस्ट टेब्यू सूर्यकुमार यादव ने किया लेकिन केएल राहुल पर सबकी नजरें जमी है.  इसका खामियाजा उनको उप कप्तानी से हाथ धोकर चुकाना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी बचे हुए दो मुकाबलों के लिए रविवार को टीम का चयन किया गया. चयनकर्ताओं ने पहले दो टेस्ट के लिए चुनी गई टीम में कोई बदलाव नहीं किया लेकिन केएल राहुल को उप कप्तानी के पद से जरूर हटा दिया.

बीसीसीआई ने जो टीम जारी की है उसमें किसी भी खिलाड़ी को उप कप्तान नहीं बनाया गया है  टीम के सबसे अनुभवी बैटर चेतेश्वर पुजारा का इस पद को संभालना तय माना जा रहा है. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलने उतरी थी तो केएल राहुल कप्तान बनाए गए थे और उप कप्तान के तौर पर पुजारा का ही नाम दिया गया था.

बीसीसीआई ने किया भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे मैच के लिए टीम का ऐलान, इन खिलाडियों की चमकी किस्मत

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।

सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है।टीम का ऐलान करने के साथ ही बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ी जानकारी दी है। बीसीसीआई ने बताया है कि रोहित शर्मा शुरुआती वनडे मैच में टीम की कप्तानी नहीं संभालेंगे।

रोहित परिवारिक करणों की वजह से पहले वनडे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान हार्दिक पांड्या भारतीय टीम का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।

वनडे सीरीज के लिए घोषित हुई भारतीय टीम की बात करें तो ईशान किशन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मौका दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले अश्विन को मौका नहीं मिला है। वनडे सीरीज के लिए कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल दोनों स्पिनरों को मौका दिया गया है।

पृथ्वी शॉ के सपोर्ट में आए अर्जुन तेंदुलकर कहा-“अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा तुम्हारे साथ हूं”

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं. महिला और उसके साथियों द्वारा पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त पर हमले से उपजा विवाद अदालत तक पहुंच चुका है.

ऐसे वक्त में पृथ्वी को एक खास शख्स का समर्थन मिला है.  मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी को मुंबई के ही अपने पूर्व साथी और महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का साथ मिला है.
अर्जुन ने इस विवाद के बीच अपने दोस्त के लिए सपोर्ट का मैसेज भेजा. अर्जुन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें पोस्ट की और लिखा- मजबूत रहो लड़के. अच्छे और बुरे वक्त में हमेशा तुम्हारे साथ हूं.

देर रात मुंबई के एक पब में पृथ्वी के साथ तस्वीर खिंचाने को लेकर भारतीय क्रिकेटर और उनके दोस्त का एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर सपना गिल और उनके दोस्तों से विवाद हो गया था. नौबत मारपीट तक पहुंच गई, जिसमें पब के बाहर पृथ्वी खुद को बचाने के लिए आरोपी लड़की के हाथ से बेसबॉल बैट छीनने की कोशिश करते हुए दिखे

प्रधानमंत्री संग्रहालय में नजर आए टीम इंडिया के खिलाड़ी, BCCI ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी ये जानकारी

नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 17 फरवरी से शुरू हुआ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट मैच रविवार 19 फरवरी को तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया. भारतीय टीम को जीत के लिए 115 रनों की जरूरत थी, नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट भी टीम इंडिया ने ढाई दिन में ही जीत लिया था. इस तरह लगातार दूसरा टेस्ट पूरे पांच दिन भी नहीं चल पाया.

अब तीसरा टेस्ट 1 मार्च से शुरू होना है और उससे पहले टीम इंडिया ने अपने लिए ढाई दिन का अतिरिक्त ब्रेक भी हासिल कर लिया. ऐस में देश की राजधानी में होने के कारण टीम ने इसका फायदा उठाया और खिलाड़ी प्रधानमंत्री संग्रहालय घूमकर आ गए.  जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ समेत पूरा टेस्ट स्क्वॉड और सपोर्ट स्टाफ म्यूजियम में नजर आया.

14 अप्रैल 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस म्यूजियम का लोकार्पण किया था. ये संग्रहालय नई दिल्ली के तीन मूर्ति इलाके में स्थित है, जो देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का आवास हुआ करता था. इसमें देश के सभी 15 प्रधानमंत्रियों की जानकारी, उनसे जुड़े सामान और अन्य खास प्रदर्शनियां हैं.

 

एशिया कप 2023: क्या टीम इंडिया हो जाएगी इस टूर्नामेंट से बाहर, सामने आई बड़ी खबर

एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर भारत और पाकिस्तान  के बीच जारी गतिरोध को समाप्त करने के लिए एशियाई क्रिकेट परिषद और प्रसारकों के बीच लंबे समय से चला आ रहा मीडिया अधिकार समझौता, कोई हल नहीं निकलने पर संकट में पड़ सकता है.

एशिया कप के मेजबानी अधिकार पाकिस्तान को दिए गए थे लेकिन पड़ोसी देशों के बीच मौजूदा राजनीतिक तनाव के कारण बीसीसीआई ने कहा कि भारत सितंबर में टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेजेगा।

लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अभी तक इस मांग पर सहमत नहीं हुआ है, जिससे गतिरोध पैदा हो गया है। एशिया कप से भारत के बाहर होने से टूर्नामेंट की चमक फीकी पड़ जाएगी और भारत-पाक प्रतिद्वंद्विता का न होना प्रसारकों को महंगा पड़ेगा।

एसीसी और ब्रॉडकास्टर के बीच लंबे समय के समझौते के तहत क्षेत्रीय टीमों के इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत का कम से कम दो या तीन बार आमना-सामना होना अनिवार्य है।