Saturday , November 23 2024

खेल

बैडमिंटन: सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को चीन के हाथों मिली हार, कांस्य पदक जीतने में रहा सफल

भारत का अभियान  दुबई एग्ज़ीबिशन सेंटर में हुए बैडमिंटन एशियाई मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में चीन से 2-3 की पराजय से समाप्त हुआ लेकिन देश कांस्य पदक जीतने में सफल रहा।

इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में यह भारत का पहला पदक है। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को कांस्य पदक मिलता है। भारत की युगल टीमों ने प्रेरणादायी प्रदर्शन कर अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी चुनौती देकर जीत हासिल की।

सेमीफाइनल के पहले मैच में चीन के लेई लैन शी और भारत के एचएस प्रणॉय आमने-सामने हुए। दूसरे गेम में लैन शी के ख़िलाफ़ प्रणॉय ने वापसी करने का प्रयास किया, लेकिन वो असफल रहे और अंत में दूसरा गेम में भी 15-21 से गंवा दिया।  45 तक चले इस मुक़ाबले में एचएस प्रणॉय को 13-21, 15-21 से हार मिली।

और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु को महिला एकल मैच में एक घंटे 10 मिनट में गाओ फांग जि से हार का सामना करना पड़ा। इससे भारतीय टीम 0-2 से पीछे हो गई।

 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में भारत ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से शिकस्त देकर चार मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली.

भारत ने जीत के लिए मिले 115 रन के लक्ष्य को 26.4 ओवर में चार विकेट गंवा कर हासिल कर लिया. टीम के लिए अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा 31 रन पर नाबाद रहे.कप्तान रोहित शर्मा ने भी 20 गेंद की आक्रामक पारी में 31 रन बनाये.

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), टॉड मर्फी, नाथन लायन और मैथ्यू कुहनेमन .

भारत रोहित  शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज.

घाना के फुटबॉलर क्रिश्चियन एत्सु की तुर्की भूकंप में मौत, आवास के मलबे के नीचे मिला शव

घाना के फुटबॉलर और न्यूकैसल के पूर्व मिडफील्डर क्रिश्चियन एत्सु  की तुर्की भूकंप में मौत हो गई है।  मैनेजर के हवाले से बताया कि क्रिश्चियन एत्सु का शव तुर्की में उनके आवास के मलबे के नीचे पाया गया है।

तुर्की में मौजूद क्रिश्चियन एत्सु के मैनेजर मूरत उज़ुनमेहमेट ने शव तुर्की के दक्षिणी प्रांत हैटे में मलबे के नीचे पाया गया। उजुन्मेहमेट ने हैटे में संवाददाताओं से कहा, “अत्सु का शव मलबे के नीचे पाया गया। अभी और सामान निकाले जा रहे हैं। उनका फोन भी मिल गया है।”

घाना के फुटबॉलर के एजेंट नाना सेचेरे ने ट्वीट कर कहा कि दुख के साथ मुझे सभी शुभचिंतकों के लिए यह घोषणा करनी है कि अत्सु का शव आज सुबह बरामद किया गया। मेरी गहरी संवेदना उनके परिवार और प्रियजनों के लिए है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मैं क्रिश्चियन एत्सु के परिवार के साथ भूकंप स्थल पर हूं। यहां चारों तरफ मलबा फैला है। भूकंप पीड़ितों की स्थिति को देखकर दिल बैठा जा रहा है।

अर्जेंटीना ओपन के अंतिम चार में स्पेन के अलकराज ने बनाई जगह, सर्बिया के दुसान लाजोविच को हराया

कार्लोस अलकराज और कैमरून नॉरी ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जीत के साथ अर्जेंटीना ओपन के अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त स्पेन के अलकराज ने इस क्ले कोर्ट मुकाबले में सर्बिया के दुसान लाजोविच को 6-4, 6-2 से हराया।

अलकराज को शुरूआती सेट में लाजोविच से टक्कर मिली लेकिन दूसरे सेट में उन्होंने ने अपना दबदबा कायम कर जीत दर्ज की। फाइनल में जगह बनाने के लिए 19 वर्षीय अलकराज के सामने हमवतन बर्नबी जपाटा मोरालेस की चुनौती होगी।

मोरालेस ने स्थानीय खिलाड़ी फ्रांसिस्को सेरुंडोलो को 6-3, 6-7, 6-3 से हराया। दूसरी वरीयता प्राप्त ब्रिटेन के नॉरी ने स्थानीय दावेदार टॉमस मार्टिन एचेवेरिया 5-7, 6-0, 6-3 से शिकस्त दी। अंतिम चार में वह वह पेरू के जुआन पाब्लो वरिलास से भिड़ेंगे, तीसरी वरीयता प्राप्त लोरेंजो मुसेटी को 6-4, 6-4 से मात दी।

20 फरवरी तक के लिए पुलिस कस्टडी में रहेंगी सपना गिल, Prithvi Shaw से जुड़ा हैं विवाद

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर इन दिनों कुछ ज़्यादा ही रूमर्स सामने आ रहे हैं।

 एक्ट्रेस की शादी हुई तब से अब तक हर दूसरे दिन ये खबरें सुनने को मिल ही जाती हैं। लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने इन रूमर्स के बीच कुछ ऐसा कह दिया जिसे सुनकर आपके भी कान खड़े हो जाएंगे।

पहली बार अंकिता ने अपनी प्रेगनेंसी रूमर्स पर चुप्पी तोड़ी है। ऐसे में लोग ये जाने के लिए बेताब हैं कि आखिर सच क्या है? क्या सच में एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं? या इस बार भी ये महज़ अफवाहे हैं? तो चलिए आपको बताते है आखिर अंकिता लोखंडे ने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर क्या कहा है।

हाल ही में दिए एक मीडिया इंटरव्यू में अंकिता ने कहा, ‘पहले सिर्फ शादी की खबरें हो रही थीं, फिर प्रेग्नेंसी की और फिर तलाक की, लेकिन इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे सच में कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कोई मेरे बारे में क्या बोल रहा है। लेकिन जब ये लोग कुछ उल्टा सीधा बोलेंगे तब ये सब मेरी जिंदगी पर थोड़ा बुरा असर डालेगा।’

BCCI के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा, खिलाड़ियों पर लगाया था ये गंभीर आरोप

बीसीसीआई  को लेकर बड़ी खबर आ रही है. चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने अपने पद से  इस्तीफा दे दिया है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने भारतीय खिलाड़ियों पर आराेप लगाते हुए कहा था कि वे चोट को छुपाने के लिए इंजेक्शन का सहारा लेते है

उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को झूठा बताया था. इसके बाद से ही उन पर इस्तीफा देना का दबाव था. उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेज दिया है. वे दूसरी बार चीफ सेलेक्टर बने थे.

 चेतन शर्मा ने बोर्ड सचिव जय शाह को इस्तीफा भेजा था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमेटी को बर्खास्त कर दिया था,

चेतन शर्मा ने स्टिंग ऑपरेशन में कहा था कि विराट कोहली को लगता था कि उनकी कप्‍तानी बीसीसीआई अध्‍यक्ष गांगुली की वजह से गई. जब उन्हें यह बात बताई गई थी तो वहां 9 और सदस्‍य थे.

वनडे वर्ल्ड कप हैट्रिक ले चुके पूर्व भारतीय तेज गेंदाज चेतन शर्मा ने कहा था कि खिलाड़ी 80 प्रतिशत फिट होने पर इंजेक्‍शन लेकर खुद को 100 प्रतिशत फिट साबित करते हैं. हालांकि इसमें पेन किलर नहीं होता. इस कारण वे डोप से बच जाते हैं

बीसीसीआई फैंस के बीच आज करेगा आईपीएल के शेड्यूल की घोषणा, देखें अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो टेस्ट सीरीज के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल के शेड्यूल जारी करने की घोषणा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से इस शेड्यूल की घोषणा स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर होगा।  बीसीसीआई वूमेंस आईपीएल को मार्च आखिर तक खत्म कर देना चाहेगी। आपको बात दे, वूमेंस आईपीएल का फाइनल 26 मार्च को खेला जाना है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से महिला आईपीएल  के अंत और पुरुष आईपीएल के शुरुआत के बीच मे एक हफ्ते का समय लिया जाएगा। ताकि मैदान को महिला आईपीएल से पुरुष आईपीएल के लिए नए सिरे से सजाया सवारा जा सके।

बीसीसीआई वूमेंस आईपीएल  के पहले सीजन को काफी ग्रैन्ड बनाने की कोशिश कर रही है। महिला आईपीएल का शुरुआत 4 मार्च से डीवाई स्टेडियम मे होनी है वहीं इस सीजन का फाइनल ब्रेबॉर्न स्टेडियम मे होना है।  कुल 25 लीग मैच और 2 प्लेऑफ़ खेला जाएगा जो पूरे 23 दिन चलेंगे। इस आईपीएल के पहले सीजन मे 4 मैच डबल हेडर होंगे। जिसमे एक दिन मे दो लीग मैच खेले जाएंगे।

IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का लिया फैसला, देखें मैच की लाइव अपडेट

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 50 रन जोड़े। पहला विकेट डेविड वार्नर का रहा, जिन्होंने 15 रन बनाए। मोहम्म्द शमी की गेंद पर विकेट कीपर भरत ने कैच आउट किया। इसके बाद पारी लड़खड़ा गई।

उस्मान ख्वाजा ने 81 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा की गेंद पर राहुल ने कैच पकड़ा। स्टीव स्मित खाता नहीं खोल पाए। अश्वीन की गेंद पर विकेट कीपर भरत ने कैच पकड़ा। दिल्ली की पिच भी स्पिनरों के लिए मददगार होगी। नागपुर में टीम इंडिया की जीत में फिरकी गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम यहां भी तीन दिन में ही नतीजा हासिल करने की कोशिश करेगी। यह चेतेश्वर पुजारा का 100वां टेस्ट मैच भी होगा, जो 20वां टेस्ट शतक जड़कर इस उपलब्धि का जश्न मनाना चाहेंगे।

कोटला की पिच जामथा की तुलना में थोड़ी धीमी हो सकती है, जिससे भारतीय बल्लेबाजों को अपने कप्तान की तरह की बल्लेबाजी का अनुकरण करना होगा जिसमें रक्षात्मक होने के साथ आक्रामकता भी हो।

BEN vs SAU: सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, बंगाल को 174 पर समेटा

रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शुरू हुआ।सौराष्ट्र ने टॉस जीतकर मैच में पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उसने बंगाल को पहली पारी में 174 रन पर ऑलआउट कर दिया।

पहले दिन का खेल समाप्त रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है। सौराष्ट्र और बंगाल की टीमें आमने-सामने हैं। मैच के पहले दिन सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीत लिया।
सौराष्ट्र ने बंगाल को पहली पारी में 174 रन पर समेट दिया। बंगाल के लिए शाहबाज अहमद ने 69 और अभिषेक पोरेल ने 50 रन बनाए। सौराष्ट्र के लिए जयदेव उनादकट और चेतन सकारिया ने तीन-तीन विकेट लिए।
सौराष्ट्र की बात करें तो उसने पहली पारी में दिन का खेल समाप्त होने के समय दो विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। वह पहली पारी में 93 रन पीछे है। हार्विक देसाई 38 और चेतन सकारिया दो रन बनाकर नाबाद हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट के लिए चेतन शर्मा करेंगे टीम का चुनाव

चेतन शर्मा का नाम पिछले दो दिनों से जितना सुर्खियों में है. उतनी बातें भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट के लिए तैयारियों पर भी नहीं हुई.  चेतन शर्मा के इस रवैये से BCCI खफा है. और, अब ऐसे में एक सवाल बड़ा है कि क्या चेतन शर्मा सेलेक्शन कमिटी की अगली बैठक का हिस्सा होंगे.

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का चयन अभी सिर्फ पहले दो टेस्ट के लिए ही हुआ था. यानी,  चौथे टेस्ट के लिए टीम का सेलेक्शन अभी बाकी है. और, संभवत: दिल्ली टेस्ट के बीच में ही उन दो टेस्ट के लिए भी टीम का सेलेक्शन हो. लेकिन क्या इस सेलेक्शन में चेतन शर्मा की भूमिका होगी?

टीम सेलेक्शन और चेतन शर्मा से जुड़ा ये सवाल अचानक उठा है लेकिन बड़ा है. और फिलहाल जो नजर आ रहा है उसके मुताबिक चेतन शर्मा की उस सेलेक्शन मीटिंग में भूमिका पर कुछ भी कहना उचित नहीं है.