Friday , November 22 2024

खेल

स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट के चलते महिला टी20 विश्व कप में नहीं लेंगी हिस्सा

भारतीय उप कप्तान स्मृति मंधाना ऊंगली की चोट से अभी तक उबर रही हैं जिससे वह रविवार को महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में नहीं खेल पाएंगी।

मंधाना (26 वर्ष) इस हफ्ते के शुरू में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान चोटिल हो गईं जिससे वह बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे अभ्यास मैच में भी नहीं खेल पाई थीं।

कार्यवाहक कोच ऋषिकेश कानिटकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”स्मृति की ऊंगली अब भी चोटिल है और वह अब तक उबर रही है, इसलिये उनके खेलने की संभावना नहीं है। उनकी ऊंगली में फ्रेक्चर नही है और हम उम्मीद लगाये हैं कि वह दूसरे मैच के बाद से उपलब्ध रहेंगी। ”

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर कंधे की चोट से पूरी तरह उबर गई हैं जो उन्हें वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दौरान लगी थी।

टी20 के ग्रैंड फिनाले पर टिकी दर्शकों की नजरें, डेजर्ट वाइपर के सामने होंगे गल्फ जायंट्स

इंटरनेशनल लीग टी20 का ग्रैंड फिनाले मैच रविवार 12 फरवरी को होगा। गल्फ जाइंट्स के सामने डेजर्ट वाइपर की टीम है। गल्फ जाइंट्स की टीम 10 मैच में 7 जीत और एक हार और 2 ड्रा के साथ 16 अंक लेकर पहले स्थान पर रही.

डेजर्ट वाइपर की टीम 10 मैच में 7 जीत और 3 हार के साथ 14 अंक लेकर दूसरे स्थान पर रही। क्वालीफायर 2 मैच में एमआई एमिरेट्स को हराकर डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ अपनी प्रतिद्वंद्विता को नया रूप दिया।

ग्रुप स्टेज में, उन्होंने दो बार डेजर्ट वाइपर को हराया और पॉइंट स्टैंडिंग में पहले स्थान पर रहे। क्वालिफायर 1 में वाइपर ने बदला लेने के लिए जवाबी हमला किया। क्वालिफायर 2 जीतने और चैंपियनशिप गेम में अपनी जगह पक्की करने के लिए जायंट्स को इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी।

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा प्रशंसक ZEE5 OTT ऐप पर लाइव एक्शन देख पाएंगे। जेम्स विंस (कप्तान), क्रिस लिन, शिमरोन हेटमेयर, गेरहार्ड इरास्मस (कीपर), कॉलिन डी ग्रैंडहोम, डेविड विसे, कार्लोस ब्रैथवेट, अयान अफजल खान, क्रिस जॉर्डन, संचित शर्मा, क़ैस अहमद।

Ranji Trophy: अर्पित वसावड़ा ने सौराष्ट्र को दिलाई जबर्दस्त जीत, ऐसा रहा मुकाबला

कप्तान अर्पित वसावड़ा के दोहरे शतक की मदद से सौराष्ट्र ने शनिवार को यहां कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 120 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर रणजी ट्राफी फाइनल में पहुंचने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

वसावड़ा ने सुबह 112 रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई और 406 गेंदों का सामना करके 202 रन बनाए। तेज गेंदबाज विद्युत कवरप्पा ने कर्नाटक की तरफ से 83 रन देकर पांच विकेट लिये।

अगर मैच ड्रा समाप्त होता है तो सौराष्ट्र पहली पारी की बढ़त के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगा। कर्नाटक ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए थे।

पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने वाले मयंक अग्रवाल ने धर्मेंद्रसिंह जडेजा की गेंद पर आउट होने से पहले 55 गेंदों पर 64 रन की तेजतर्रार पारी खेली।स्टंप उखड़ने के समय निकिन जोस 54 रन पर खेल रहे थे। सौराष्ट्र ने 2019-20 सत्र में बंगाल को हराकर रणजी ट्राफी का खिताब जीता था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला हुई तैयार

मार्च के प्रथम सप्ताह में होने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां कर ली गई हैं।मैच की तैयारियों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई दूतावास के प्रतिनिधियों केसाथ आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने यह बात कही।

उपायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौड़ ने ऑस्ट्रेलियाई दूतावास की प्रतिनिधि टैरी बक्कनी और सुज़ेन जोसेफ को प्रशासन द्वारा मैच को लेकर किए गए प्रबंधों से अवगत करवाया।उन्होंने बताया कि मैच के दौरान किसी भी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ तथा एसडीआरएफ की टीमें हर पल तैयार रहेंगी।

बैठक में एएसपी कांगड़ा मयंक चौधरी, आईएएस प्रोबेशनर नेत्रा मेती, जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता, प्रधानाचार्य टांडा मेडिकल कॉलेज डॉ. भानु अवस्थी, एसएमओ जोनल अस्पताल धर्मशाला डॉ. राजेश गुलेरी, डीएसपी एसडीआरएफ सुनील राणा और एचपीसीए के प्रतिनिधि समीर सिंह उपस्थित रहे।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खिलाड़ियों को दिया पुरस्कार

मध्यप्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन चल रहा है. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उनके बीच पहुंच रहे हैं.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तरण पुष्कर में चल रही स्विमिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देने पहुंचे थे. स्विमिंग में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन कर कई गोल्ड अपने नाम किए. बच्चों से अधिक से अधिक पदक लाकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की बात कही. इस मौके पर खेल मंत्री यशोधरा राजे भी मौजूद रहीं.

मध्य प्रदेश में 11 फरवरी तक चल रहे खेलो इंडिया में देश भर से 18 वर्ष से कम आयु के यूथ भाग लेने आए हुए हैं. खिलाड़ी पूरे मध्यप्रदेश के शहरों में अपने खेल का जौहर दिखा रहे हैं. बुधवार को भी खेलो इंडिया यूथ गेम में महाराष्ट्र के खिलाड़ियों का दबदबा बरकरार रहा.

महाराष्ट्र के खिलाड़ी सर्वाधिक 37 गोल्ड मेडल लेकर पहले स्थान पर बने हुए हैं. इसके साथ ही उनके खाते में 35 सिल्वर और 31 कांस्य के साथ कुल 101 पदक आए हैं. दूसरे नंबर पर हरियाणा है.

Cristiano Ronaldo की जर्सी होगी नीलाम, भूकंप पीड़ितों को दान की जाएगी धनराशि

 पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो की जर्सी को नीलाम कर उसे मिली धनराशि को तुर्किये-सीरिया भूकंप पीड़ितों में बांटा जाएगा. रोनाल्डो के ऑटोग्राफ वाली इस जर्सी को स्थानीय एनजीओ को दिया जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आ रहा है कि दोनों देशों के करोड़ों लोगों भूकंप से प्रभावित हुए हैं. भारत ने भी इन देशों के नागरिकों की मदद के लिए राहत सामग्री पहुंचाई है. अब फुटबॉलर मेरिह डेमिरल  जो क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथी हैं उन्होंने उनकी गिफ्ट में दी हुई जर्सी को नीलाम करने का फैसला किया है. रोनाल्डो की यह जर्सी तब की है जब वह युवेंतस के लिए फुटबॉल खेलते थे.

डेमिरल ने कहा, ‘मैंने रोनाल्डो से भूकंप को लेकर बात की है. तुर्किये में जो हुआ उससे वह काफी आहत हैं.  हम रोनाल्डो की जर्सी नीलाम करने जा रहे हैं.  धनराशि मिलेगी वो भूकंप में अपना सब कुछ गंवा देने वाले लोगों को दान की जाएगी. रोनाल्डो फिलहाल सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के लिए खेल रहे हैं. इससे पहले वह मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम में थे. मैनयू से पहले रोनाल्डो युवेंतस क्लब में थे.

Ranji Trophy में Anustup Majumdar ने खेली दिल जीतने वाली पारी

भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का 2022-2023 सीजन चल रहा है। जिसके सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं।

पहला मैच बैंगलोर में कर्नाटक और सौराष्ट्र के बीच खेला जा रहा हैबंगाल के बल्लेबाज ने ऐसी धाकड़ बैटिंग की है जिसे देख के हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। बंगाल के इस बल्लेबाज ने अपने टूटे हाथ के साथ खेलते हुए शतक जड़ दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

बंगाल के 38 साल के अनुभवी बल्लेबाज अनुसतुप मजूमदार ने मध्य प्रदेश के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में खेलते हुए अपने टूटे अंगूठे के साथ शतक जड़ दिया है। अनुसतुप ने मध्यप्रदेश की शानदार गेंदबाजी के खिलाफ खेलते हुए ये शतक बनाया।

मजूमदार अभी 197 में 117 रन बनाकर खेल रहे हैं। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मजूमदार की ये पारी इस लिए भी अहम हो जाती है क्योंकि उन्होंने इस पारी में टूटे अंगूठे के साथ बल्लेबाजी की।

रवि शास्त्री ने दी सलाह-“पहले टेस्ट में शुभमन गिल को अंतिम एकादश में उपकप्तान…”

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रहे पहले टेस्ट में शुभमन गिल को अंतिम एकादश में उपकप्तान केएल राहुल पर तरजीह दी जानी चाहिये ।

शास्त्री ने कहा कि उपकप्तानी का मतलब यह नहीं होना चाहिये कि टीम में जगह सुरक्षित है  गिल जैसा बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा हो । पूर्व हरफनमौला ने कहा कि पांचवें नंबर पर कोई सूर्यकुमार यादव के आसपास भी नहीं है उसे इसी क्रम पर उतारना चाहिये ।

उन्होंने कहा, ”शुभमन या राहुल के चयन का फैसला टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है । फॉर्म काफी मायने रखता है जब कोई इतना शानदार प्रदर्शन कर रहा हो ।” उन्होंने कहा, ”मैने नेट्स पर गिल और राहुल को करीब से देखा है । अगर कड़ा फैसला लेना भी पड़े तो । मैं फुटवर्क देखता हूं, टाइमिंग देखता हूं। अगर गिल को राहुल पर तरजीह देनी पड़े तो देनी चाहिये ।”

उन्होंने कहा, ”अगर कोई मुझसे पूछे कि कैसी पिच चाहिए । क्या अपेक्षा है । मैं यही कहूंगा कि टॉस हारने पर भी गेंद पहले ही सत्र से टर्न लेने लगे । मैं एक कोच होने के नाते बस यही सोचूंगा कि आस्ट्रेलिया को 4 . 0 से कैसे हराना है ।”

टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचे टीम इंडिया के ये प्लेयर

खेल के सबसे छोटे प्रारूप में भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के विरुद्ध तीसरे टी20 में अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर टी20 ऑलराउंडर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर आ गये हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से जारी की गयी रैंकिंग के अनुसार पांड्या करियर की सर्वश्रेष्ठ 250 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर के ऑलराउंडर बन गये हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के दिग्गज हरफनमौला मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है और शीर्ष ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (252) से सिर्फ दो पॉइंट पीछे हैं।

शुभमन गिल (126 नाबाद) के विस्फोटक शतक और पांड्या के हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर भारत 168 रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सका था।अपने शतक के दम पर गिल ने भी 168 पायदान की विशाल छलांग लगाकर टी20 बल्लेबाजों की सूची में 30वां स्थान हासिल कर लिया, जबकि सूर्यकुमार यादव इस सूची के शीर्ष पर मौजूद हैं।

आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट हुई आउट

आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी की गई है जिसमें से तीन में से दो भारतीय हैं। भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अलावा न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को जनवरी 2023 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के लिए नामांकित किया गया है।

गिल ने तब श्रीलंका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों में 70, 21 और 116 के स्कोर दर्ज किए लेकिन यह हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में उनका लुभावना प्रदर्शन था जिसने शो लूट लिया।

उन्होंने अपने अगले दो मैचों में 40* और 112 के स्कोर के साथ 360 के कुल योग के साथ श्रृंखला समाप्त की जो तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में किसी के लिए संयुक्त रूप से उच्चतम है।

गिल यहीं नहीं रूके क्योंकि उन्होंने फरवरी 2023 में अहमदाबाद में ब्लैक कैप्स के खिलाफ तीन मैचों की टी20आई के निर्णायक मैच में 63 गेंदों पर शानदार 126* रन की पारी खेली और तीनों अंतरराष्ट्रीय प्रारूपों में शतक के साथ पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए।