Friday , November 22 2024

खेल

क्रिस गेल ने आईपीएल के ख़ास पलों को किया याद कहा-“RCB का फैनबेस सबसे अच्छा”

रॉबिन उथप्पा के साथ क्रिस गेल ने ‘होम ऑफ हीरोज’ पर टाटा आईपीएल के अपने सबसे बड़े पलों की यादें ताजा की। अपने शानदार करियर के दौरान टी20 का चेहरा बदलने वाले क्रिस गेल ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग में अपने कुछ बेहतरीन पलों को याद करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रशंसकों के लिए अपने अमर प्रेम के बारे में बात की।

गेल ने कहा, ‘एबी आए और 8 गेंदों में 30 रन बनाए या ऐसा ही कुछ। अगर उसे स्ट्राइक नहीं देता तो मैं 215 रन बना सकता था।’ इसके बाद उन्होंने घोषणा की कि उन्होंने मानक तय किए हैं, और मजाक में कहा कि उन्हें हमेशा स्ट्राइक दी जानी चाहिए थी।

इसके बाद गेल ने एक मजेदार किस्सा सुनाया कि कैसे उनकी एक हिट फिल्म ने एक प्रशंसक की नाक तोड़ दी। लेकिन सौभाग्य से यह घटना मजेदार नोट पर समाप्त हुई। उन्होंने कहा, गेंद दीवार से टकराकर एक युवा लड़की की नाक से जा लगी!’ वह कितना अद्भुत व्यक्ति थी। उसने मुझे यह बताकर बेहतर महसूस करने में मदद की कि जब वह दर्द में होती है तब भी वह चाहती है कि मैं और छक्के मारूं।

आईपीएल 2013 में फिक्सिंग की वजह से खत्म हो गया था इस खिलाडी का क्रिकेट करियर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शांताकुमार श्रीसंत आज अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं। 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में श्रीसंत ने ही पाकिस्तान को जीत के साथ हार का स्वाद चखा था.

श्रीसंत का नाम जब भी भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों की आंखों में आता है, आज भी वह दृश्य ताजा होता है जब उन्होंने जोगिंदर शर्मा की गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक को कैच दे दिया। श्रीसंत का क्रिकेट करियर विवादों से भरा रहा है।

अपनी तेज गेंदों से विरोधी बल्लेबाजों के छक्के छुड़ाने वाले श्रीसंत पर फिक्सिंग के दाग के कारण उनका पूरा करियर खत्म हो गया था. श्रीसंत पर आईपीएल 2013 में मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था।

श्रीसंत का क्रिकेट करियर भले ही फिक्सिंग के कारण समाप्त हो गया हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट में उनका योगदान अतुलनीय है। श्रीसंत इकलौते खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही वर्ल्ड कप में दो बार पाकिस्तान से हार का स्वाद चखा है। फाइनल में एक बार फिर पाकिस्तान के मिसबाह उल हक मैच को भारत से दूर ले जा रहे थे.

पाकिस्तानी बल्लेबाज ने जोगिंदर शर्मा की गेंद पर शॉट खेला और इस बार श्रीसंत ने कोई गलती नहीं की और भारत ने विश्व कप जीत लिया. गया 2 अप्रैल 2011 को भारत ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

क्रिस गेल के साथ नजर आए MS Dhoni, ऐड शूट में निभाया पुलिस का किरदार

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों दुनिया की सैर पर निकले हैं। वो अलग-अलग जगह जाकर जिंदगी के मजे ले रहे हैं, अलग-अलग चीजों में अपना हुनर आजमा रहे हैं।

माही नए साल के शुभ अवसर पर दुबई में अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रहे थे। वो एक ऐड शूट में नजर आ रहे थे, जिसमें उन्होंने पुलिस का किरदार निभाया था।  अब वो यूनिवर्सल बॉस के साथ नजर आ रहे हैं।

15 अगस्त 2020 को संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के पूर्व कप्तान अपनी निजी जिंदगी के भरपूर मजे ले रहे हैं। जितना फिल्ड पर क्रिएटिविटी दिखाते थे अपने दिमाग से कप्तानी में, बिल्कुल वैसे ही अब वो इधर-उधर घुम कर जिंदगी के मजे ले रहे हैं।क्रिस गेल खुद अपनी इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है और कैप्शन में लिखा है टू लिविंग लिजेंड।

क्रिस गेल ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से लोगों को अपना बनाया हैं। माही ने भारत को कई बड़े टुर्नामेंट अपनी कप्तानी में जीताया हैं।वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी। क्रिस गेल की बात करें तो उन्होंने भी 2 बार वेस्टइंडीज को टी20 विश्व कप दिलाने में अहम भूमिका निभाई हैं।

IND vs AUS: नागपुर के स्टेडियम में खेला जाएगा मैच, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 साल बाद भिड़ंत

भारतीय टीम नौ फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला मुकाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। 2017 में घरेलू मैदान पर 2-1 से जीत मिली थी। फिर 2018-19 और 2020-21 में दोनों सीरीज ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर भारत 2-1 के अंतर से जीता था।

 

नागपुर में टीम इंडिया नवंबर 2017 के बाद पहली बार टेस्ट मैच खेलेगी।  पिछली हार फरवरी 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली थी। तब पारी और छह रन से हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद भारतीय टीम ने यहां न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को हराया। इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट ड्रॉ रहा था।

भारतीय टीम नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22008 के बाद पहली बार खेलेगी। पिछली बार उसे 172 रनों से जीत मिली थी। मैच भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के करियर का आखिरी मुकाबला था।  अनिल कुंबले ने संन्यास लिया था।

नागपुर से पहले दिल्ली में खेले गए तीसरे टेस्ट में आखिरी बार खेले थे। नागपुर में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की थी। उन्होंने मैच के आखिरी समय में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कुछ देर के लिए कप्तानी करने का मौका दिया था। उनके इस कदम ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया था।

आरसीबी के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  को इंडियन प्रीमियर लीग  की सबसे पसंदीदा टीमों में से एक माना जाता है। भले ही इस टीम ने पिछले 15 सालों में कोई आईपीएल खिताब जीता हो, लेकिन किंग कोहली की वजह से मैदान समर्थकों से खचाखच भरा हुआ है.

 आईपीएल का 16वां सीजन मार्च-अप्रैल में शुरू होने जा रहा है। बैंगलोर के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.भारत की अंडर-19 पुरुष टीम के लिए खेलने वाले और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में असम और आरसीबी के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज अबू नेचिम ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।

गेंदबाज ने अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट के जरिए इसकी पुष्टि की है। उन्होंने लिखा, “मैं आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि मैंने खेल से दूर जाने और खेल के सभी रूपों और स्तरों से संन्यास लेने का फैसला किया है जो मुझे बहुत पसंद हैं। मैं स अवसर पर बीसीसीआई को धन्यवाद देना चाहता हूं। ” खेल खेलने और पिछले 23 वर्षों में सभी उतार-चढ़ाव से सीखने की एक अद्भुत यात्रा रही है।

सुरेश रैना ने टीम इंडिया का साथ छोड़ने की इस वजह से की थी घोषणा…

15 अगस्‍त 2020 की शाम क्रिकेट फैंस को जोर का झटका लगा. स‍बके चहेते माही  ने अचानक क्रिकेट छोड़ने का ऐलान कर दिया. धोनी के इस फैसले पर हर कोई हैरान था.

धोनी के फैसले के करीब आधे घंटे बाद दिग्‍गज बैटर सुरेश रैना  ने फैंस के दर्द को बढ़ाने वाला काम किया. उन्‍होंने भी टीम इंडिया  का साथ छोड़ने की घोषणा कर दी. रैना ने अपने रिटायरमेंट के फैसले की पीछे की वजह का अब खुलासा किया है.

रैना ने कहा, हमने एक साथ इतने मैच खेले हैं. मैं भाग्‍यशाली था कि धोनी के साथ मुझे भारत और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेलने का मौका मिला. हमें बहुत प्‍यार मिला. मैं गाजियाबाद से हूं, धोनी रांची से. मैं एमएस धोनी के लिए खेला, फ‍िर मैं देश के लिए खेला. यह कनेक्‍शन है.

रैना ने 33 साल की उम्र में रिटायरमेंट का ऐलान किया था.  धोनी के साथ आईपीएल में खेलते रहे. 2022 के ऑक्‍शन से पहले चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने उन्‍हें रिलीज कर दिया.  अपना नाम रजिस्‍टर कराया पर उन्‍हें कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था.

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में होगा आयोजित, देखें प्लेइंग इलेवन

9 फरवरी को इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा।पहले मैच के लिए दोनों ही टीमें नागपुर पहुँच चुकी हैं , दोनों ही टीमों ने प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। नागपुर मैच से पहले दोनों ही टीमों को बड़े झटके भी लगे हैं।

टीम इंडिया में जहां पहले टेस्ट मैच के लिए श्रेयस अय्यर  बाहर हो गए हैं।  दोनों ही टीमों ने इस मैच के लिए अपनी कमर कस ली है। सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाना है। पहले मैच के लिए कैसी हो सकती है ओपनिंग जोड़ी आइए जानते हैं।

भारतीय कप्तान रोहिती शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए टेस्ट में उपकप्तानी संभाल रहे केएल राहुल दिख सकते हैं। दोनों ही बल्लेबाज काफी समय से टीम इंडिया के लिए टेस्ट में ओपनिंग कर रहे हैं। दोनों के आँकड़े भी जबरदस्त हैं। दोनों ने इंग्लैंड दौरे पर भी शानदार ओपनिंग साझेदारियाँ की थीं। बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भी यही दोनों दिग्गज भारत के सलामी बल्लेबाज होंगे।

पुजारा ने भी लगभग 1000 दिनों के बाद टेस्ट में अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया है। बांग्लादेश दौरे पर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 19 वां शतक जड़ा था और वो उस सीरीज में अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे।

इन दोनों के अलावा पांचवें नंबर पर श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव  भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं। छठवें नंबर पर विकेटकीपर के तौर पर केएस भरत खेलते हुए दिख सकते हैं।

शाहीन अफरीदी आज अंशा अफरीदी संग शादी के बंधन में बंधेंगे, दो साल पहले की थी सगाई

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी  शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. शाहीन ने टीम के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी से शादी की है।

तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा अफरीदी 3 फरवरी को शादी कर रही हैं।  शाहीन और अंशा की शादी कराची में होने वाली है और इसकी पूरी तैयारी हो चुकी है. इसके अलावा शाहीन अपने पूरे परिवार के साथ कराची पहुंच चुकी हैं.

 एक वजह यह भी है कि शाहीन और अंशा ने सगाई के दो साल बाद शादी क्यों की। क्योंकि अंशा अफरीदी के पिता शाहिद अफरीदी चाहते थे कि उनकी बेटी पहले अपनी पढ़ाई पूरी करे. इसके बाद शाहिद अपनी बेटी की शादी करना चाहते थे।

शाहीन की शादी भले ही खत्म हो गई हो लेकिन वह शादी के बाद भी अपनी पत्नी के साथ नहीं रह सकते हैं. शाहीन और अंशा आज ही निकाहनामे पर दस्तखत करेंगे।

 

पूर्व गर्लफ्रेंड पर हमला करने के आरोप को इस टेनिस खिलाड़ी ने आख़िरकार स्वीकार किया

ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड पर हमला करने के आरोप  को कैनबरा की एक अदालत में खारिज कर दिया गया, वो भी तब, जब उन्होंने पहले अपना दोष स्वीकार कर लिया था।
27 साल के ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस पर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड चियारा पसारी ने साल 2021 में उन्हें फुटपाथ पर धकेलने का आरोप लगाया था। कैनबरा की एक अदालत में, किर्गियोस ने 10 जनवरी, 2021 को तत्कालीन प्रेमिका चियारा पासारी पर गर्म बहस के बाद उसे जमीन पर धकेल कर हमला करने की बात स्वीकार की थी।

अदालत में पढ़े गए एक बयान में, पसारी ने कहा था कि वह इस घटना से गंभीर रूप से सदमे में थी। मनोवैज्ञानिक सैम बोरेनस्टीन ने अदालत को बताया कि किर्गियोस बार-बार होने वाले एक ऐसे अवसाद से पीड़ित थे, जिसमें खुद को नुकसान पहुंचाने के विचार, अनिद्रा, और अपराध की भावना मन में आते हैं।

बोरेनस्टीन ने कहा कि टेनिस स्टार इससे निपटने के लिए शराब और ड्रग्स पर निर्भर थे, हालांकि अब धीरे-धीरे उनका मानसिक स्वास्थ बेहतर हो रहा है। मजिस्ट्रेट बेथ कैंपबेल ने उस अपील को सुना लेकिन अंततः आरोप को खारिज कर दिया।

महिला टी-20 विश्वकप-2023 में 10 टीमें लेंगी हिस्सा, भारतीय टीम पर होंगी सबकी निगाहें

दस फरवरी से यहां शुरू होने वाले महिला टी-20 विश्वकप-2023 के मद्देनजर तीनों मैदान तैयार हो चुके हैं। यह मुकाबले केपटाउन के न्यूलैंड्स ग्राउंड, पार्ल के बोलैंड पार्क और पोर्ट एलिजाबेथ के सेंट जॉर्ज पार्क में मैच खेले जाएंगे।
 इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। 26 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। वर्ष 2020 में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थी, बार भारतीय टीम की निगाह पहली बार खिताब जीतने पर है।

महिला टी-20 विश्वकप में मेजबान दक्षिण अफ्रीका के अलावा, ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, आयरलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमें हिस्सा लेंगी। पहला मैच मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच केपटाउन में 10 फरवरी को खेला जाएगा।

ग्रुप-ए में दक्षिण अफ्रीका के साथ ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड और ग्रुप-बी में भारत के साथ इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज हैं। भारतीय टीम का पहला मुकाबला 12 फरवरी को केपटाउन में पाकिस्तान के खिलाफ होगा।