Friday , November 22 2024

खेल

2023 वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए बढाया गया कोच एलन डोनाल्ड का अनुबंध

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड का अनुबंध इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) अध्यक्ष जलाल यूनुस ने इस बात की पुष्टि की है।

जलाल ने क्रिकबज पर कहा, ‘डोनाल्ड का अनुबंध वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक बढ़ाया गया है।’   टीम इंग्लैंड के आने वाले दौरे की तैयारी शुरू कर सके, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 मैच शामिल हैं। मैच ढाका और चटगांव में 1 मार्च से शुरू होने वाला है।

बीसीबी के नवनियुक्त मुख्य कोच चंडिका हाथुरुसिंघा के दिशा नर्दिेशन में 23 फरवरी को इंग्लैंड सीरीज के लिए कैंप शुरू करने की उम्मीद जताई गई है, जिनके 20 फरवरी तक टीम से जुड़ने की उम्मीद है।

बीसीबी के एक अधिकारी ने कहा कि मई में होने वाली अपनी अंतिम सुपर लीग सीरीज में आयरलैंड को इंग्लैंड में बांग्लादेश की मेजबानी करने की उम्मीद है। आयरलैंड ने हालांकि हमें आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन सूचित किया है कि वे इंग्लैंड में सीरीज की मेजबानी करने की कोशिश मेंं जुटे हुए हैं।

4 मार्च से होगी WPL की शुरुआत, 23 दिन तक खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला सीजन

स 28 दिनों की बात है, फिर आएगी वो घड़ी, जिसका इंतजार कई दिनों से हो रहा है. जिसको लेकर उत्सुकता का स्तर बढ़ता ही जा रहा है और जिसने काफी सुर्खियां बटोर ली हैं.

 पहली बार आयोजित होने जा रहे WPL की शुरुआत 4 मार्च से होने वाली है और 23 दिन तक टूर्नामेंट का पहला सीजन खेला जाएगा. इतना ही नहीं, पहले सीजन का पहला मैच ही लीग की दो सबसे महंगी फ्रेंचाइजियों, अहमदाबाद और मुंबई के बीच खेला जाएगा.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार 4 मार्च से बहुप्रतीक्षित टूर्नामेंट की शुरुआत की तैयारी कर ली है. पांच टीमों के साथ शुरू हो रहे टूर्नामेंट के पहले सीजन में कुल 22 मैच खेले जाएंगे. जिसमें 21 मार्च तक लीग राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे.

एक तरफ जहां IPL में फिर से सभी 10 टीमों के शहरों में मुकाबले होंगे और टूर्नामेंट फिर से ‘होम और अवे’ फॉर्मेट में लौटेगा,  इसके उलट WPL के पहले सीजन में सभी मुकाबलों को सिर्फ मुंबई में सीमित किया जा रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरा सीजन सिर्फ मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिय यानी ब्रेबॉर्न स्टेडियम और नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs AUS: टीम इंडिया की प्लेइंग-11 तय! इस खिलाड़ी का डेब्यू कराएंगे कप्तान रोहित

 टीम इंडिया घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  चार मैचों की टेस्ट सीरीज की मेजबानी करने को तैयार है.भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शुरूआती दो टेस्ट मैचों के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है.

 उपकप्तानी केएल राहुल को सौंपी गई है. ऐसे में, आइये जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत की प्लेइंग-XI किस प्रकार हो सकती है?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच () में केएल राहुल के साथ विस्फोटक ओपनर और कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हुए नज़र आ सकते है. भारत की धरती पर रोहित शर्मा बेहद खतरनाक साबित होते हैं.

केएल राहुल भी टीम में वापसी करते हुए भारतीय टीम की जीत में अहम योगदान निभा सकते है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नंबर 3 पर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को उतारा जाएगा. पिछली बॉर्डर गावस्कर ट्राफी में पुजारा ने टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 10 फरवरी से होगा आगाज, फ्री में यूँ उठाएं टूर्नामेंट का लुत्फ

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 10 फरवरी से होने जा रही है. सभी 10 टीमों ने इसकी तैयारी कर ली है, 27 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 23 मैच खेले जाएंगे.

वहीं, सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर टीम को 4-4 मैच खेलने हैं। हर ग्रुप से शीर्ष 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जिसके बाद चार टीमें प्लेऑफ में भिड़ेंगी। महिला टी20 वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी यहां पाएं।

डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस बार अपने खिताब का बचाव करने के लिए मैदान में उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने 1-1 बार खिताब जीता है। साथ ही हमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम पहली बार खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।

वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है।

ग्रुप-1 ग्रुप-2
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
न्यूजीलैंड भारत
दक्षिण अफ्रीका वेस्ट इंडीज
श्रीलंका पाकिस्तान
बांग्लादेश आयरलैंड
महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम के खिलाफ
भारतीय टीम खिताब जीतकर इतिहास रचना चाहेगी

जॉनी बेयरस्टो की चोट क्या एशेज श्रृंखला से कर सकती हैं उन्हें बाहर, जानिए यहाँ

इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो घरेलू एशेज श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि वह चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

पिछले साल सितंबर में वह गोल्फ कोर्स में फिसल गये थे और उनकी टांग में चोट लगी थी टखना ‘डिस्लोकेट’ (अपनी जगह से हट जाना) हो गया था जिस कारण वह आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप और फिर पाकिस्तान के दौरे में नहीं खेल पाये थे।

एशेज इस साल जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी और अगर यह 33 साल का खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जाता है तो वह टीम में चुने जाने के लिए पहली पसंद होंगे क्योंकि वह इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं.

उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी तक वापसी के लिए कोई तारीख नहीं मिली है, मैं सर्जन को इस महीने के अंत में दिखाऊंगा तो इंतजार कर रहा हूं कि यह कैसा रहता है। लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं।’

Umran Malik की ताबड़तोड़ गेंदबाज़ी ने माइकल ब्रिसवेल को चारों खाने चित्त किया, देखें विडियो

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच कल 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें शुभमन गिल ने अपने शानदार शतक की बदौलत सबकी वाह-वाही लूटी तो वही जम्मू एक्स्प्रेस के नाम से मशहूर उमरान मालिक ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं

भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में युजवेन्द्र चहल  की जगह उमरान मालिक को खिलाया गया था।

इस मैच उमरान ने न्यूजीलैंड विस्फोटक बल्लेबाज ब्रिसवेल को क्लीन बोल्ड करने के बाद खूब सुर्खियां बटोरीं हैं। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के 5वें ओवर की 3 गेंद पर उमरान मलिक  विस्फोटक बल्लेबाज माइकल ब्रिसवेल (Michael Bracewell) को चारों खाने चित्त कर दिया।

उमरान की इस गेंद की रफ्तार 155 किलोमीटर प्रति घंटे थी, इससे पहले ब्रेसवेल कुछ समझ पाते गेंद उनके स्टंप्स से होके गुजर गई और वो क्लीन बोल्ड हो गए।

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर इस भारतीय बल्लेबाज ने मारी बाज़ी

भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बुधवार को जारी ताजा आईसीसी टी2ओ रैंकिंग में करियर के उच्च रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक स्थान बरकरार रखा है।

रांची में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की चल रही श्रृंखला के पहले मैच के दौरान 47 रनों की तेज पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार के 910 अंक है और बल्लेबाजों की टी20 रैंकिंग में शीर्ष पर बढ़त बनाए रखी।

भारतीय बल्लेबाज ने श्रृंखला के दूसरे मैच में नाबाद 26 रनों की पारी खेली थी जिससे 32 वर्षीय के रेटिंग अक 908 पहुंच गए। अब सूर्यकुमार के पास अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के तीसरे और निर्णायक मैच में अपने रिकॉर्ड में सुधार करने का मौका होगा।  सूर्यकुमार पुरुषों के टी20आई बल्लेबाजों के लिए सर्वकालिक उच्चतम रेटिंग रखने की दौड़ में इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मालन के करीब होंगे।

मालन ने 2020 में केप टाउन में 915 अंकों की रेटिंग हासिल की लेकिन सूर्यकुमार अब टी20आई बल्लेबाजों के लिए अब तक की दूसरी सबसे बड़ी रेटिंग रखते हैं। सूर्या के साथी वाशिंगटन सुंदर इस बीच 104वें स्थान पर पहुंच गए। न्यूजीलैंड के फिन एलन (आठ पायदान ऊपर 19वें स्थान पर) और डेरिल मिशेल (9 पायदान ऊपर 29वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।

Murali Vijay के बाद अब ये भारतीय खिलाडी लेंगे क्रिकेट से सन्यास

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय  ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिये दी।

दोपहर मुरली विजय ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया और फैन्स को शुक्रिया कहा। साथ ही मुरली विजय ने अपने फैंस, परिवार और दोस्तों को स्पोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी कहा।

बल्लेबाज पिछले 5 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहा था। अब इसी बीच ये कयास लगाए जाने लगे हैं कि 4 और बल्लेबाज जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं और वो भी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं।

जो टी20 विश्व कप 2022 के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। कार्तिक ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में करीब 3 साल बाद वापसी की थी। हालांकि विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बाद उन्हें फिर बाहर कर दिया गया है। ऐसे में वो कभी भी संन्यास की संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

Australian Open: क्रेग टिली ने किया खुलासा-“हैमस्ट्रिंग चोट के बावजूद इस साल ऑस्ट्रेलियन…”

 ऑस्ट्रेलियन ओपन के डायरेक्टर क्रेग टिली ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है.  नोवाक जोकोविच  ने गहरी हैमस्ट्रिंग चोट के बावजूद इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लिया था.

बता दें कि जोकोविच ने ही इस बार का ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया है. उन्होंने बीते रविवार को हुए फाइनल मुकाबले में सिटसिपास को शिकस्त देकर रिकॉर्ड 22वां ग्रैंड स्लैम जीता.

टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिली ने SEN स्पोर्ट्सडे के साथ बातचीत में कहा, ‘मैंने देखा था. उनकी हैमस्ट्रिंग 3 सेमी तक फटी हुई थी. मैंने स्कैन देखा था. डॉक्टर्स आपको यह सच बताएंगे. ‘

क्रेग टिली ने कहा, ‘जिस प्रोफेशनल तरीके से उन्होंने इस परेशानी को मैनेज किया है, यह लाजवाब है. वह जो भी करते हैं, उसमें बेहद फोकस रखते हैं. हर दिन के हर मिनट वह ऐसे ही एकाग्र रहते हैं.न ही वह मानसिक रूप से कभी टूटते हैं.’

जोकोविच ने बीते रविवार ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 में पुरुष सिंगल्स का टाइटल जीता था. यह उनके करियर का 10वां ऑस्ट्रेलियन ओपन था.  सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले राफेल नडाल (22) की बराबरी पर पहुंच चुके हैं. संभवतः अगले ग्रैंड स्लैम में वह नडाल को पीछे छोड़ सकते हैं.

भारतीय पहलवानों ने अपनी हड़ताल ली वापस, बृज भुषण सिंह को 4 हफ्ते तक किया सस्पेंड

खेल मंत्री द्वारा अगले 1 महीने के भीतर निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के बाद देर रात शीर्ष भारतीय पहलवानों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है।मंत्री ने आगे एथलीटों को आश्वासन दिया कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह महासंघ के दैनिक प्रबंधन से इस्तीफा दे देंगे और जांच में सहयोग करेंगे।

विनेश फोगट, बंजाराग पुनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ दूसरे दौर की वार्ता के बाद गतिरोध तोड़ने के बाद अपनी बैठक समाप्त करने का फैसला किया।

मैराथन बैठक के बाद ठाकुर ने कहा, “निगरानी समिति बनाने का फैसला किया गया है, जिसके नाम की घोषणा कल की जाएगी।” कमेटी चार सप्ताह में जांच पूरी करेगी। डब्ल्यूएफआई और उसके अध्यक्ष के खिलाफ वित्तीय या यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों की गंभीरता से जांच करेगी।

उन्होंने कहा, “वह (सिंह) जांच पूरी होने तक अलग-थलग रहेंगे और जांच में सहयोग करेंगे, जबकि निगरानी समिति डब्ल्यूएफआई के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को देखेगी।”