Friday , November 22 2024

खेल

Robin Bisht ने क्रिकेट को कहा अलविदा, क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास की करी घोषणा

 भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के साथ हुआ जिसके बाद हार कर उसने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया और अपने सोशल मीडिया पोस्ट मे बीसीसीआई द्वारा की जा रही अनदेखी से खफा नजर आए।

दिल्ली के लिए एज ग्रुप से अपने करियर की शुरूआत करने वाले दाएं हाथ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रॉबिन बिष्ट (Robin Bist) ने अपने 15 साल के लंबे फर्स्ट क्लास करियर को 15 जनवरी को अलविदा कह दिया है।

अपने सन्यास के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए रॉबिन बिष्ट ने कहा,‘मैं अब करीब 36 साल का होने जा रहा हूं. मुझे IPL करार भी नहीं मिला और ना ही मैं कभी इंडिया के लिए खेल सका। इसलिए मैंने सोचा संन्यास ले लेना ही बेहतर है।’

रॉबिन बिष्ट  अपने क्रिकेट की शुरूआत दिल्ली से की थी। हालांकि,यहाँ उन्हें ज्यादा अवसर प्राप्त नहीं हो रहे थे। जिस वजह से उन्होंने राजस्थान की ओर प्रस्थान किया। हालांक, वहां उनके परफॉर्मेंस में बेहतर सुधार भी देखने को मिला।

U-19 Women’s World Cup:श्वेता सेहरावत ने दक्षिण अफ्रीका को हारने के लिए खेली 92 रनों की तूफानी पारी

साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर-19 वुमेंस वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया है है।साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाए।

भारतीय टीम की ओपनर श्वेता सेहरावत ने 57 गेंद पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली और भारत के लिए मैच आसान बना दिया। 18 साल की श्वेता दिल्ली के महिपालपुर गांव की रहने वाली हैं। श्वेता के पिता ने उनका बखूबी साथ दिया .

क्रिकेट को करियर के तौर पर अपनाने में मदद की। पिता ने ही अपनी बेटी को क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया, जहां उसने क्रिकेट की बारीकियां सिखीं और क्रिकेटर के रूप में खुद को विकसित किया।

12 साल की उम्र से ही क्रिकेट सीख रहीं श्वेता ने अंडर-16 टीम में भी जगह बनाई और हरियाणा के खिलाफ पहली हाफ सेंचुरी जड़ी थी। पहले श्वेता को नंबर 7 पर बैटिंग मिलती थी बतौर ओपनर 92 रनों की तूफानी पारी खेली। दोनों की बैटिंग के दम पर ही भारत ने 16.3 ओवर में ही 170 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में की दमदार फॉर्म में जडेजा ने की वापसी

 न्यूजीलैंड की सीरीज खत्म होने के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है।

 काफ अर्से के बाद ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की टेस्ट टीम में वापसी हुई है। हालांकि बीसीसीआई ने यह क्लियर किया है कि रविंद्र जडेजा की फिटनेस अपडेट के बाद ही उन्हें टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया जाएगा।

पहला नाम टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का है।  सूर्यकुमार यादव की फॉर्म को देखते हुए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौका दिया गया। माना जा रहा है कि सूर्या को वनडे क्रिकेट में पूरी तरह से तैयार करने के लिए ही टेस्ट टीम में शामिल किया जा रहा है ताकि वे ज्यादा से ज्यादा समय क्रीज पर बिताने का अनुभव पा सकें।

बीसीसीआई ने रविंद्र जडेजा की वापसी पर भी मुहर लगा दी है लेकिन कहा कि अंतिम एकादश में शामिल करने का फैसला उनकी फिटनेस के बाद ही लिया जाएगा। टीम में दो विकेट कीपर ईशान किशन और केएस भरत को शामिल किया गया है।

टीम में केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, ईशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है।

 

हॉकी वर्ल्ड कप 2023: न्यूजीलैंड के आगे नहीं टिकी चिली, कैसे किया न्यूजीलैंड ने गोल

हॉकी वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे दिन का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड बनाम चिली के बीच खेला गया। चिली की टीम का यह पहला वर्ल्ड कप है और वह न्यूजीलैंड की अनुभवी टीम के सामने चिली की टीम नहीं टिक पाई।

न्यूजीलैंड की टीम ने चिली को 3-1 से हरा दिया। वहीं चिली के कंटार्डो ने चिली के लिए हॉकी विश्व कप के इतिहास का पहला गोल करने में सफलता पाई। चिली की टीम को 4 पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले लेकिन खिलाड़ी इसे गोल में नहीं बदल पाए। खेल का टाइम खत्म होने के बाद न्यूजीलैंड ने 3-1 से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

न्यूजीलैंड की टीम ने चिली के खिलाफ शुरू से ही अटैकिंग रूख अपनाया और पहले ही क्वार्टर में दो गोल दागकर 2-0 से बढ़त बना ली। न्यूजीलैंड के लिए पहला गोल 9वें मिनट में लेन सैम ने किया।  18वें मिनट में हीहा सैम ने अपना दूसरा और टीम के लिए तीसरा गोल कर दिया। हाफ टाइम तक न्यूजीलैंड की टीम 3-0 से आगे हो गई। वर्ल्ड कप में यह चिली का पहला गोल रहा। मुकाबला 3-1 तक पहुंच गया।

गौतम गंभीर ने कोहली को दी सलाह-“शतक-अर्धशतक जड़ना अच्छी बात है लेकिन…”

 भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत मिली है। दूसरा वनडे मैच जीतकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया।भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कोशिश अब श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने की होगी।

भारतीय दिग्गज गौतम गंभीर ने भारतीय बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सीरीज जीतना अच्छी बात है,  बांग्लादेश से हाल ही में आपने वनडे सीरीज गंवाया है। बांग्लादेश ने भारत के फुल स्ट्रेंथ टीम को वनडे सीरीज में पटखनी दी थी। गंभीर और कोहली के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। उन्होंने एक बार फिर कोहली को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

भारतीय टीम के रन मशीन विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलफ आखिरी वनडे में शतक लगाया था। भारतीय टीम वह सीरीज हार गई थी। इस पर गौतम गंभीर ने कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी आखिरी वनडे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। हम सभी इसके बारे में भूल गए हैं। शतक या अर्धशतक लगाना अच्छी बात है, लेकिन सबसे पहले टीम जिताना जरूरी है।

दो ओड़िआ खिलाड़ियों के लिए नवीन पटनायक ने 10-10 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की करी घोषणा

डिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज हॉकी विश्व कप में भाग लेने वाले दो ओड़िआ खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार की घोषणा की है। दो खिलाड़ियों का नाम अमित रोहिदास एवं नीलम संजीप खेस है, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 10-10 लाख रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

 हॉकी विश्व कप के शुरूआती मैच से पहले की गयी जिसमें भारतीय टीम स्पेन के खिलाफ यहां बिरसा मुंडा स्टेडियम में अपना अभियान शुरू करेगी।  अमित रोहिदास और नीलम संजीप खेस को हॉकी विश्व कप के लिए भारतीय हॉकी टीम में शामिल किया गया है।

टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता रोहिदास भारतीय हॉकी टीम के उप-कप्तान हैं। रोहिदास ने 127 मैचों में 18 अंतरराष्ट्रीय गोल किए हैं। डिफेंडर के तौर पर टीम ने पेनल्टी कॉर्नर के लिए रोहितास पर भरोसा दिखाया।

इसी तरह नीलम संजीप जेस 30 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और उन्होंने पांच गोल दागे हैं। राउरकेला के बिरसामुंडा हॉकी स्टेडियम से कुछ ही दूरी पर कडोबाहल में खेस का पैतृक गांव है। आज के मैच में घरेलू दर्शक खेस का उत्साह बढ़ाएंगे।

PAK vs NZ: बल्ले से सुपर फ्लॉप हुए बाबर आजम, मसूद को मिल सकती हैं टीम की कमान

पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद बाबर आजम की कप्तान की कुर्सी पर बैठने वाले हैं, मगर शुक्रवार को वो बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे. मसूद ने तीसरे वनडे मैच में 2 गेंदों का सामना किया और वो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. मसूद ने लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर टॉम लाथम को कैच थमा दिया.

बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान में ऐसी खबरें चल रही है कि बाबर आजम से कप्तानी लेकर मसूद को वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान मनाया जा सकता है. वो कप्तान पद के मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं.  उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया गया था.

बाबर आजम की टीम पर पकड़ कमजोर होने लगी है और वनडे और टेस्ट में शान मसूद उनकी जगह ले सकते हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शान मसूद का तो बल्ला तक नहीं चल पाया. बाबर आजम भी कमाल नहीं कर पाए.

तीसरा वनडे मैच जीतना होगा, मगर इस अहम मुकाबले में पाकिस्तानी कप्तान बाबर महज 4 रन ही बना पाए. उन्होंने 13 गेंदों का सामना किया. शान मसूद और बाबर आजम के रूप में पाकिस्तान को 2 झटके 21 रन पर ही लग गए थे. बाबर आजम इस सीरीज में लगातार तीसरी बार स्टंप आउट हुए.

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के लिए जारी हुआ महिला और पुरुष एकल का पूरा शेड्यूल

स्ट्रेलियन ओपन 2023 में महिला और पुरुष एकल का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है। पिछले साल के चैंपियन राफेल नडाल का पहला मैच ग्रेट ब्रिटेन के जैक ड्रैपर के साथ हैं।
क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला डैनिल मेदवेदेव के साथ हो सकता है।पिछले साल ये दोनों खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़े थे। राफेल नडाल ने यह मैच पांच सेट में जीता था ।
महिला एकल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक का पहला मैच जर्मनी की जूली नेईमेइर के साथ है।  महिला ओकल में यूएसए की जेसिका पेगुला का सामना ग्रीस की मारिया सककारी, रूस की डारिया कसाटकिना का मुकाबला फ्रेंचवुमन कैरोलिन गार्सिया और ट्यूनीशिया की ओन्स जबेउर का मैच बेलारूस की आर्यना सबालेंका के साथ हो सकता है। 

नौ बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच 2022 में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे।  क्वार्टरफाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास का सामना कनाडा के फेलिक्स ऑगर-अलियासिम और अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज का मुकाबला नॉर्वे के कैस्पर रुड से हो सकता है।

एटीपी के सेमीफाइनल में कैमरोन नौरी ने मार्कोस गिरोन को हराकर किया प्रवेश

कैमरोन नौरी ने  यहां एएसबी क्लासिक एटीपी टूर टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के मार्कोस गिरोन को 6-1, 6-7, 6-2 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।

सेमीफाइनल में नौरी का सामना एक और अमेरिकी खिलाड़ी जेनसन ब्रुक्सबाई से होगा जिन्होंने फ्रांस के क्वेंटिन हेल्स को 7-6, 7-6 से शिकस्त दी।  रिचर्ड गैस्केट ने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में डेविड गोफिन को 1-6, 6-1, 6-1 से शिकस्त दी।

दक्षिण अफ्रीका में जन्में और ऑकलैंड में बड़े हुए नौरी एटीपी टूर्नामेंट में नियमित दर्शक हुआ करते थे जिसके बाद उनका परिवार ब्रिटेन में बस गया। नौरी ने कहा, ”टूर्नामेंट एक तरह से मेरे लिये दूसरे घर की तरह है। मैं इस टूर्नामेंट का प्रशंसक था इसलिये इस कोर्ट पर खेलना शानदार है। ” बुधवार को शीर्ष वरीय कैस्पर रूड को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। अब नौरी टूर्नामेंट में एकमात्र वरीय खिलाड़ी बचे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर लिया बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।  टीम में पिछले मैच से कोई बदलाव नहीं किये गये हैं।

त्रिपाठी तूफानी 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांड्या ने टॉस के बाद बताया कि टीम में पिछले मैच से कोई बदलाव नहीं किये गये हैं। पांड्या ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करेंगे।

श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने कहा, हम भी पहले बल्लेबाजी करते। हम पहले मुकाबले को अपने पक्ष में झुकाना चाहते थे। हम इस मैच में उसी तरह रवैये के साथ उतरेंगे। हमने टीम में एक बदलाव किया है। भानुका राजपक्षे की जगह अविष्का फर्नांडो आये हैं।

भारतीय टीम : इशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका टीम : पाथुम निसांका, कुसाल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षणा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका।