Thursday , November 21 2024

खेल

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला ड्रॉ के साथ हुआ समाप्त

स्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को ड्रॉ हो गया। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में आयोजित हुआ यह मैच वर्षाबाधित रहा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 475/4 का स्कोर खड़ा किया.

मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन मेहमान टीम को सस्ते में समेटने के बाद फॉलोऑन दिया लेकिन उसकी क्लीनस्वीप की उम्मीदों पर पानी फिर गई। दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी में 2 विकेट गंवाकर 106 रन बनाए और फिर दिन का खेल समाप्त हो गया।

पहले दो दिन मैदान गीला होने की वजह से मैच देर से शुरू हुआ जबकि तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी।  नाबाद रहे दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी साइमन हार्मर (47) और मार्को जेनसन (11) ने सुबह के सत्र में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों का डटकर सामना किया।

केशव महाराज (53) ने अपने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जमाया।  ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में जोश हेजलुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। पैट कमिंस ने तीन और नाथन लियोन ने दो शिकार किए।

बीपीएल: लेग अंपायर के फैसले को लेकर भड़क उठे शाकिब अल हसन, कर दी ये बड़ी भूल

  बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अक्सर अपने एग्रेशन और अंपायरों पर अपनी हताशा निकालने के लिए जाने जाते है। शाकिब को कई बार मैच के दौरान अपना आपा खोते हुए भी देखा गया है,

 बांग्लादेश का यह ऑलराउंडर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) के मैच के दौरान लेग अंपायर के फैसले को लेकर भड़क उठा। फैसला अपने पक्ष में नहीं जाने से नाखुश शाकिब को अंपायर पर चिल्लाते हुए भी देखा गया था.

शाकिब इस फैसले से नाराज होकर अंपायर पर चिल्लाने लगे और उनके फैसले को गलत करार देने लगे। वह इतना भड़क गए के अंपायर के पास जाकर उन्हें कुछ कहने लगे। अंपायर ने उन्हें समझाया कि डिलीवरी उचित थी और यह ओवर की पहली बाउंसर थी।

 शाकिब इससे पहले भी एक लीग के दौरान अपना आपा खो बैठे थे। 2021 में ढाका प्रीमियर लीग में शाकिब ने अपना आपा इस हद तक खो दिया था कि उन्होंने अंपायरिंग के फैसले पर हताशा में स्टंप उखाड़ दिए और उन्हें जमीन पर पटक दिया।

कोकिलाबेन हॉस्पिटल में आज सफल हुई ऋषभ पंत की सर्जरी, तीन घंटे चला ऑपरेशन

मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में क्रिकेट रिषभ पंत की सर्जरी सफल रही। डॉक्टर्स ने तीन घंटे तक ऑपरेशन किया और सफलतापूर्वक सर्जरी पूरी की गई। मेडिकल टीम की निगरानी में हैं। पंत की मेडिकल अपडेट्स के अनुसार पंत के दाहिने घुटने की लिगामेंट सर्जरी सफर रही है।

रिपोर्ट के अनुसार 6 जनवरी को कोकिलाबेन अंबानी हॉस्पिटल में पंत सर्जरी की गई। उनके दाएं पैर के घुटने का लिगामेंट एक्सीडेंट के दौरान फट गया था। डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला की निगरानी में यह सर्जरी की गई।

सुबह साढ़े 10 बजे सर्जरी शुरू हुई जो तीन घंटे तक चली। जानकारी के अनुसार रिषभ पंत पूरे मामले की देखरेख कर रहा है और पंत के ईलाज का खर्च भी बोर्ड द्वारा ही वहन किया जा रहा है।

सर्जरी आर्थ्रोस्कोपिक तकनीक (प्रत्येक तरफ लगभग 1 सेमी के दो छोटे छेद बनाकर) की जाती है। आमतौर पर, शरीर से ही एक ग्राफ्ट काटा जाता है और ज्वाइंट में ऑटोग्राफ्ट किया जाता है।

रिषभ पंत का एक्सिडेंट बीते 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर हो गया था। घने कोहरे के बाद सुबर करीब 5 बजकर 20 मिनट पर पंत की कार का एक्सिडेंट हुआ जिसके बाद कार में भीषण आग भी लग गई। उस वक्त रिषभ पंत ही कार चला रहे थे  एयरलिफ्ट करके मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया है।

प्रसिद्ध टेनिस प्लेयर Sania Mirza ने आख़िरकार किया संन्यास का ऐलान, चोट के कारण थी परेशान

भारत की प्रसिद्ध टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा  ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। वह फरवरी में आखिरी बार टेनिस कोर्ट में उतरेंगी। चोट के कारण वह पिछले काफी समय से परेशान थीं।

वह 2022 में ही रिटायर होने वाली थीं,  कलाई की चोट ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।  पति शोएब मलिक से तलाक की खबरों के चलते भी चर्चा में रहीं संन्यास लेने के बाद टेनिस कोर्ट में ऐसी तस्वीरें नहीं दिखेंगी।

36 साल की सानिया मिर्जा पिछले 20 साल से प्रोफेशनल मुकाबले खेल रही हैं।  संन्यास के बाद वह हैदराबाद और दुबई में एकेडमी चलाएंगी।सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की थी।

उसकी उम्र चार साल है।पिछले दिनों खबर आई थी कि सानिया मिर्जा पति शोएब मलिक से तलाक लेने वाली हैं। हालांकि दोनों ने इस संबंध में खुद कुछ नहीं कहा थसानिया मिर्जा अपने पति के साथ पिछले 10 साल से दुबई में रह रहीं हैं। वह 2005 में यूएस ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने में सफल रहीं थी।

टी20 मैच: आखिरी मैच में क्या श्रीलंका को हरा पाएगी टीम इंडिया, देखें दोनों टीमों की गेंदबाजी

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 7 जवनरी 2023 को राजकोट में शेड्यूल है। यह मुकाबला दोनों के लिए बराबरी का मौका है क्योंकि दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं।

यह मैच जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम कर लेगी।  फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें किस तरह के प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी और कहां यह मुकाबला देखा जा सकता है।

दो मैचों में भारतीय ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी कोई कमाल नहीं कर पाई। ईशान ने तो पहले मैच में 30 से ज्यादा रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से शुभमन गिल बेअसर ही रहे। यही कारण है कि फाइनल टी20 मैच में रितुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में 6 छक्के मारने का कारनाम किया था।

भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुडा, जिसकी वजह से उन्हें फिर मौका दिया जाएगा। वहीं टीम के लिए फिनिशन की भूमिका में अक्षर पटेल अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 65 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर रविंद्र जडेजा की जगह भरने की कोशिश की है।

मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल पहुंची उर्वशी राैतेला, ऋषभ पंत से की मुलाकात

बाॅलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी राैतेला उस समय फिर से चर्चा में आ गई, जब क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार हुए। पंत के स्वस्थ होने की कामनाएं चारों ओर से की गईं तो वहीं उर्वशी की मां भी पंत के लिए दुआ मांगती दिखीं।

इसका सबूत सामने भी आ गया, क्योंकि उर्वशी ने वीरवार को कोकिलाबेन अस्पताल से एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि उर्वशी खुद को रोक नहीं पाईं और पंत से मिलने के लिए अस्पताल पहुंच गईं।

फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में Praying लिखा था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफें कर रहे थे कि आखिर प्यार हो तो ऐसा। एक्ट्रेस क्रिकेट ऋषभ पंत के नाम के जरिए फेम कमाने का काम कर रही हैं।

जहां पंत को गंभीर रूप से लगी चोट के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले सप्ताह उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिस कारण उनकी कार आग के हवाले हो गई थी। वहीं पत को पीठ में चोटें आईं, साथ दाहिने घुटने का लिगामेंट भी टूट गया।

पीसीबी के नए मुखिया नजम सेठी ने बीसीसीआई सचिव जय शाह पर लगाया इलज़ाम

पाकिस्तान न्यूज़ीलैंड के साथ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेल रहा है। दूसरा मैच अभी कराची में खेला जा रहा है। इसी बीच पीसीबी के नए मुखिया नजम सेठी ने बीसीसीआई के सचिव जय शाह पर बड़ा संगीन इल्जाम लगाया है।

नजम सेठी ने जय शाह पर इल्जाम लगाते हुए कहा है कि उन्होंने जय शाह से मुलाकात की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने उनसे मुलाकात नहीं की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने जय शाह को ईमेल भी भेजा था लेकिन उसका भी जय शाह ने कोई जवाब नहीं दिया है।

रमीज़ राजा को चेयरमैन से हटा के नजम सेठी को पीसीबी की जिम्मेदारी दे दी गई है। भारत के एक निजी चैनल से बात करते हुए नजम सेठी ने कहा कि,’हमने अपनी तरफ से दो-तीन बार कोशिश की। हमारे पुराने सीईओ फैजल हसनैन ने भी ई-मेल भेजे।  उनकी तरफ से किसी तरह का कोई रिस्पांस नहीं आया। दो-तीन ईमेल भेजने के बाद हमें उसका जवाब मिलना चाहिए। अनुराग ठाकुर समेत अन्य बीसीसीआई अधिकारियों से मेरी अच्छी दोस्ती है।’ जय शाह बीसीसीआई के सचिव होने के साथ-साथ एशियन क्रिकेट काउन्सल के अध्यक्ष भी है।

दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को मिली हार, युजवेंद्र चहल की गलती से उमरान मलिक बौखलाए

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को हार मिली. दूसरे मैच में हार की बड़ी वजह खराब गेंदबाजी रही. अर्शदीप सिंह, शिवम मावी  उमरान मलिक तीनों ही तेज गेंदबाज बहुत महंगे साबित हुए और नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका ने 20 ओवर में 200 के पार स्कोर खड़ा किया.

हालांकि ये भी सच है कि गेंदबाजों को फील्डर्स से भी साथ नहीं मिला. ताबड़तोड़ रन खा रहे गेंदबाज इस बात से काफी निराश भी दिखे. कुछ ऐसा ही उमरान मलिक के साथ हुआ जिनकी गेंद पर युजवेंद्र चहल ने एक कैच छोड़ा.

श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने डीप कवर्स पर हवाई शॉट खेला. वहां पर खड़े युजवेंद्र चहल दौड़कर गए और उन्होंने गेंद को लपकने की कोशिश की. लेकिन गेंद इतनी तेज थी कि चहल ना तो कैच पकड़ पाए और ना ही वो गेंद को रोक पाए.

भले ही उमरान मलिक युजवेंद्र चहल के फील्डिंग एफर्ट से नाराज थे लेकिन गलती उनसे भी हुई थी. दरअसल जिस गेंद पर कैच छूटा था वो नो बॉल थी. उमरान मलिक ने इस मैच में तीन विकेट तो लिए लेकिन इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 48 रन लुटाए. इस तेज गेंदबाज ने भी दो नो बॉल फेंकी.

Pakistan vs New Zealand: कीवी टीम का पलड़ा भारी, 5वें दिन बाबर आर्मी क्या दिखाएगी कमाल

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड  के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दो जनवरी से कराची में खेला जा रहा है. कराची टेस्ट के चौथे दिन की समाप्ति के बाद कीवी टीम का पलड़ा भारी नजर आ रही है.

तो उसका सीरीज पर 1-0 से कब्जा होगा. चौथे दिन की समाप्ति के बाद पाकिस्तान दूसरी पारी में बिना किसी रन के दो विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी अब्दुल्ला शफीक और मीर हमजा हैं. दोनों ही बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.

इससे पहले कीवी टीम ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 408 रनों पर ढेर करते हुए 41 रनों की बढ़त हासिल की थी. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल और निचले क्रम के खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए क्रमशः 74-74 रनों का योगदान दिया. वहीं टीम के लिए दूसरी पारी में टॉम लैथम और कैप्टन केन विलियमसन क्रमशः 62 और 41 रनों का योगदान देने में कामयाब रहे. दूसरी पारी में कीवी बल्लेबाज ब्रेसवेल नाबाद रहे.

इरफान पठान ने किया दावा-“वर्ल्ड कप अभी नौ महीने दूर है, आपके पास सिर्फ 20 खिलाड़ी…”

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है.  क्रिकेट बोर्ड ने नए साल के दिन कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ रिव्यू मीटिंग के बाद इस बड़े आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है.

2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारत कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है.  आईसीसी खिताब के लिए टीम के इंतजार को खत्म करने के लिए अच्छी तरह से तैयार हो.  भारत के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान का मानना ​​है  शेष समय को देखते हुए पूल को सिर्फ 20 खिलाड़ियों तक सीमित नहीं रख सकता है.

इरफान पठान ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ”वर्ल्ड कप अभी नौ महीने दूर है, आपके पास सिर्फ 20 खिलाड़ी नहीं हो सकते हैं. राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और कोचों के साथ भारतीय क्रिकेट पर उनका स्पष्ट संवाद होना चाहिए.”

पठान ने कहा, ”33 टारगेट खिलाड़ियों की लिस्ट थी, अनुबंधित सूची के अलावा जो हमारे पास है.चोट या फॉर्म, नौ महीने की लंबी अवधि के लिए आपको खिलाड़ियों के एक बड़े पूल की आवश्यकता होती है. और यह वह जगह है, जहां आप उन्हें ढूंढने जा रहे हैं. उन 33 खिलाड़ियों की लिस्ट, वे कभी भी अभ्यास कर सकते हैं, वे कोचों के साथ काम कर सकते हैं.”