Thursday , November 21 2024

खेल

2nd T20I: भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, देखें लाइव अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में आज दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.भारतीय टीम ने पहले टी20 में दो रन से जीत हासिल की थी. वो इस सीरीज में 1-0 से आगे है.

एशियन चैंपियन श्रीलंकाई टीम वापसी के लिए बेताब है. पहले मैच में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली थी. पहले टी20 में भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी. पुणे में जीत हासिल करने के लिए उसे किसी भी हाल में सुधार करना होगा.

भारतःहार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.

श्रीलंकाःदासुन शानका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजया डिसिल्वा, चरित असालंका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, कासुन रजिता, दिलशान मधुशंका.

बिग बॉस में देखने को मिला ट्विस्ट, शिव और अब्दु की दोस्ती को देख फेंस बोले…

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो बिग बॉस आए दिन अपने दर्शकों के लिए नए ट्विस्ट और टर्न्स लेकर हाज़िर हुआ रहता हैं।  बिग बॉस के घर में आए दिन नई कंट्रोवर्सी देखने को मिलती रहती हैं।

बिग बॉस का घर एक ऐसा घर है जहां रोज नए रिश्ते बनते है और रोज पुराने रिश्ते टूटते हैं। बिग बॉस अब अपने फिनाले के करीब जाता हुआ दिखाई दे रहा हैं। ऐसे में अब घर में कुछ ऐसा देखने को मिल गया हैं। जिसे देख दर्शकों की आंखे फटी की फटी रह गयी हैं।

शो में शिव और अब्दु की दोस्ती से तो सभी वाकिफ ही होंगे। इस सीजन में अगर किसी दोस्ती की मिसाले दी जाएंगी तो वो है शिव और अब्दु की दोस्ती।  बिग बॉस का एक प्रोमो वीडियो लांच किया गया है जिसमे अब्दू बने हैं ‘अब्दू लीला’ और शिव ठाकरे बने हैं स्कूटर ड्राइवर।

गौतम गंभीर ने 2023 विश्व कप को लेकर दी ये बड़ी सलाह, कहा-“वनडे पर ध्यान दें”

भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर का मानना है कि मौजूदा क्रिकेटरों को एक साथ 50 ओवर के मैच खेलने पर ध्यान देना चाहिए। यह बात उन्होंने 2023 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए कही है।

गंभीर ने कहा, ‘इस साल का वनडे निश्चित रूप से। अगर वे ब्रेक लेना चाहते हैं, जो लोग तीन से अधिक प्रारूप खेलते हैं वे निश्चित रूप से टी20 क्रिकेट से ब्रेक ले सकते हैं लेकिन वनडे से नहीं। उन्हें एक साथ खेलने का मौका मिला।’

भारतीय क्रिकेट मुख्य हितधारक है, आईपीएल नहीं। आईपीएल सिर्फ एक उप-उत्पाद है। इसलिए अगर भारत बाहर जाता है और विश्व कप जीतता है, तो वह बड़ा जयकारा है, वह बड़ा रिंग है।

मुझे बताएं कि हमें पार्क में कितनी बार सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 मिली है?’ गंभीर ने एक शो में कहा, ‘हमने ऐसा नहीं किया, केवल विश्व कप के दौरान हमने सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 रखने का फैसला किया, लेकिन दुर्भाग्य से वह कभी भी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 नहीं थी।’

यदि हॉकी वर्ल्ड कप जीती टीम इंडिया तो खिलाडियों को मिलेगा इतना कैश प्राइज

हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई वाली टीम इंडिया हॉकी वर्ल्ड कप जीतती है। हॉकी इंडिया ने ऐलान किया है कि यदि भारत की टीम गोल्ड जीतती है तो पर खिलाड़ी को 25-25 लाख का कैश प्राइज दिया जाएगा।

इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ को भी 5-5 लाख रुपए नगद दिया जाएगा।  1975 के बाद से भारत ने हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है
1975 का हॉकी वर्ल्ड कप मलेशिया के क्वालालांपुर में हुआ था और तब भारत ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता था।

भारत में हॉकी की गवर्निंग बॉडी हॉकी इंडिया ने यह ऐलान किया है कि भारत इस बार गोल्ड मेडल जीतता है तो हर खिलाड़ी को 25-25 लाख रुपए नगद ईनाम दिया जाएगा। वहीं टीम के सपोर्ट स्टाफ को भी 5-5 लाख रुपए नगद पुरस्कार दिया जाएगा।

भारत की टीम हॉकी वर्ल्ड कप के फाइनल में हार भी जाती है और सिल्वर मेडल जीतती है तो भारत के हर खिलाड़ी को 15-15 लाख रुपए का नगद ईनाम दिया जाएगा। वहीं सिल्वर मेडल मिलने पर सपोर्ट स्टाफ को 3-3 लाख रुपए का नगद ईनाम दिया जाएगा।

उमरान मलिक की एक गेंद ने मचाया तहलका, तोड़ देंगे अख्तर का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने एक ऐसी गेंद डाली जिसने दुनियाभर में तहलका मचा दिया है।  उमरान ने श्रीलंका के खिलाफ 155 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बाल डाली जो अब तक किसी भी भारतीय द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है।

 उमरान मलिक जल्द ही पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। हालांकि मलिक को देखकर यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि वे इतनी तेज गेंद भी डाल सकते हैं।

उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 27 रन खर्च किए और 2 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।उमरान की वह गेंद 155 की रफ्तार की रही और शनाका का विकेट हासिल हुआ। अब वे अब तक के सबसे तेज भारतीय तेज गेंदबाज बन चुके हैं।

IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स की सभी टीमों को Sourav Ganguly करेंगे निर्देशित

ईपीएल का 16वां सीजन  शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स  के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है। पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली  की आईपीएल के आगामी सीजन के लिए टीम में वापसी हुई है।

सौरव गांगुली को आईपीएल के आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम के निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई अध्यक्ष  की जिम्मेदारी संभालने से पहले सौरव गांगुली दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे।

सौरव गांगुली  ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अध्यक्ष बनने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कोच का पद छोड़ दिया है। सौरव गांगुली आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स और पुणे वॉरियर्स इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं। सौरव गांगुली ने पिछले साल बीसीसीआई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके बाद रोजर बिन्नी को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया है।

WTCFinal: प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया ने बनाई बढ़त, भारत को मिला दूसरा स्थान

 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल की रेस अपने अंतिम पड़ाव पर बढ़ती दिख रही है। उलटफेर नहीं हुआ तो फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया और भारत की टक्कर लगभग पक्की है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया काफी ज्यादा 78.57 परसेंटेज अंकों के साथ पहले स्थान पर है। भारत के खाते में 58.93 परसेंटेज प्वाइंट्स हैं और वह दूसरे स्थान पर है।  यह खिताबी मुकाबला इंग्लैंड की राजधानी लंदन के द ओवल मैदान पर जून 2023 में होना है।

कमिंस ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के इस साल के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के महत्व के बारे में बताया और फाइनल मुकाबले में भारत का सामना करने की संभावना पर अपना उत्साह व्यक्त किया।

आस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में क्लीन स्वीप हासिल करने में नाकाम रहता है तो उसके पास भारत में अगले महीने शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान फाइनल में अपनी जगह पक्की करने का एक और मौका होगा।

देहरादून: रिषभ पंत की हेल्थ को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहाँ जानिए कौन-कौन मिलने के लिए पहुंचा

भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत कार दुर्घटना के बाद देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती हैं।  पंत के परिवार वालों का कहना है कि लगातार लोगों की आवाजाही के कारण क्रिकेटर को भरपूर आराम नहीं मिल रहा है।

तब से उनके जानने वाले, मंत्री और अधिकारी सहित बॉलीवुड के एक्टर भी रिषभ पंत से मिलने के लिए हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। जिसकी वजह से घायल पंत को आराम नहीं मिल पा रहा है।

एक मेडिकल टीम रिषभ पंत का ख्याल रख रही है और उनका भी कहना है कि क्रिकेटर को ठीक होने के लिए आराम की सख्त जरूरत है। पंत के लिए शारीरिक और मानसिक आराम के लिए उन्हें भरपूर आराम मिलना ही चाहिए।

हॉस्पिटल के एडमिनिस्ट्रेटिव विंग के एक स्टाफ के अनुसार पंत से मिलने आने वाले विजिटर्स को रोकने का कोई मैकेनिज्म हॉस्पिटल के पास नहीं है।  विजिटर्स के लिए सिर्फ सुबह 11 बजे से 1 बजे तक और शाम को 4 से 5 बजे तक ही मिलने के अनुमति दी जाती है। साथ एक बार में सिर्फ 1 व्यक्ति ही पेशेंट से मिल सकता है।

रिषभ पंत के हॉस्पिटल में भर्ती होने के बाद नेताओं और मंत्रियों के साथ ही उत्तराखंड के सीए पुष्कर सिंह धामी भी मिलने पहुंचे थे। इसके अलावा एक्टर अनुपम खेर और अनिल कपूर भी मिल चुके हैं।

India vs Sri Lanka: हार्दिक पंड्या के हाथों में होगी टीम इंडिया की कमान, क्या दिला पाएंगे जीत

 भारत की टीम नए साल की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज  से करने जा रही है. हार्दिक पंड्या इस सीरीज के दौरान भारत की कमान संभालेंगे.हार्दिक  का कहना है कि इस साल भारत में होने वाला विश्‍व कप जीतना टीम का सबसे बड़ा न्‍यू ईयर रेजोल्‍यूशन है.

बैक टू बैक दो टी20 विश्‍व कप के दौरान भारत का प्रदर्शन खास अच्‍छा नहीं रहा है. यही वजह है कि नए साल की शुरुआत में हुई बीसीसीआई की रिव्‍यू मीटिंग में कई महत्‍वपूर्ण फैसले लिए गए. केवल 20 क्रिकेटर्स के पूल को ही क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले टीम में रोटेट करके खेलने का मौका दिया जाएगा.

हार्दिक पंड्या श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से एक दिन पहले पत्रकारों से बातचीत के लिए आए. इस दौरान उनसे ऋषभ पंत से जुड़े सड़क हादसे के संबंध में भी सवाल किया गया. इसपर हार्दिक ने कहा, “ऋषभ के साथ जो भी हुआ वो बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण है. एक टीम के तौर पर हम उसके जल्‍द से जल्‍द ठीक होने की कामना करते हैं. हमारी दुआएं और प्‍यार उनके साथ है.”

गुरू रमाकांत आचरेकर को याद कर भावुक हुए सचिन तेंदुलकर, पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

 क्रिकेट की दुनिया के बेताज बादशाह रहे सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरू रमाकांत आचरेकर को उनकी चौथी पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।सचिन ने कहा कि उनके बिना वे कुछ भी नहीं होते। वृद्धावस्था की बीमारियों की वजह से बीते 2 जनवरी 2019 को रमाकांत आचरेकर का निधन हो गया था।

सचिन तेंदुलकर ने अपने गुरू रमाकांत आचरेकर को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा। सचिन ने लिखा कि उन्होंने मुझे तकनीक सिखाई, अनुशासन सिखाया और इस सबसे महत्वपूर्ण उन्होंने खेल का सम्मान करना सिखाया। मैं उन्हें हर रोज याद करता हूं

आज उनकी चौथी पुण्यतिथि पर मैं अपने द्रोणाचार्य को सैल्यूट करता हूं। बिना उनके मैं इस तरह का क्रिकेटर नहीं बन सकता था। सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले भी कमेंट कर रहे हैं और सचिन की महानता पर कसीदे पढ़ रहे हैं। सचिन ने गुरू के साथ अपनी एक पुरानी फोटो भी शेयर की है।