भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में आज दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.भारतीय टीम ने पहले टी20 में दो रन से जीत हासिल की थी. वो इस सीरीज में 1-0 से आगे है.
एशियन चैंपियन श्रीलंकाई टीम वापसी के लिए बेताब है. पहले मैच में दोनों के बीच रोमांचक टक्कर देखने को मिली थी. पहले टी20 में भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही थी. पुणे में जीत हासिल करने के लिए उसे किसी भी हाल में सुधार करना होगा.
भारतःहार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल.
श्रीलंकाःदासुन शानका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, धनंजया डिसिल्वा, चरित असालंका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, कासुन रजिता, दिलशान मधुशंका.