Thursday , November 21 2024

खेल

टेस्ट मैच में चोटिल हुए Cameron Green की होगी सर्जरी, मुंबई इंडियंस के लिए होगी मुश्किल

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन  साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हो गए थे. उनकी सीधे हाथ की इंडेक्स फिंगर में चोट लगी थी.

ग्रीन की चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें इससे निजात पाने के लिए सर्जरी का सहारा लेना पड़ेगा. ग्रीन की उंगली में फैक्चर हुआ है. वहीं भारत के खिलाफ खेली जाने वाली बॉर्डर गावस्कर सीरीज़ में उनकी उपलब्धता पर सलाव बना हुआ है.मिनी ऑक्शन में मुंबई ने उन्हें 17.5 करोड़ की भारी कीमत देकर खरीदा था.

ग्रीन अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही बाहर हो चुके हैं.  उन्हें अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्किया की बॉउंसर ने चोटिल किया था, इसके बाद भी उन्होंने तीसरे दिन बल्लेबाज़ की और अर्धशतक लगाया था.

ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क भी अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल हुए थे. उनके बाएं हाथ की बीच की उंगली में चोट लगी थी. स्टार्क की चोट को लेकर कहा जा रहा है.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले इन तीन खिलाडियों को किया गया नॉमिनेट

हर साल के अंत में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की तरफ से हर फॉर्मेट के सर्वेश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन किया जाता है। इसी क्रम में टी20 इंटरनेशनल में सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाले 3 खिलाड़ियों को टी20 इंटरनेशन प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब के लिए नॉमिनेट किया गया है।

इस बार भारत के सूर्यकुमार यादव को शानदार प्रदर्शन करने की वजह से नॉमिनेट किया गया है। .43 के स्ट्राइक रेट से पूरे साल में कुल 1164 रन बनाए हैं। सूर्या ने कुल 68 छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड भी बनाया है। टी20 क्रिकेट में इस साल उनके नाम कुल 2 सेंचुरी और 9 हाफ सेंचुरी हैं। आईसीसी की रैंकिंग में भी सूर्या टी20 के टॉप बैट्समैन हैं।

जिम्बाबवे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा के लिए भी साल 2022 बेहद शानदार रहा है और इस ऑलराउंडर ने अपने कमाल के प्रदर्शन से दुनिया भर को चौंकाया है।कुल 25 विकेट भी सिकंदर के नाम हैं। टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ सिकंदर ने अपने दम पर जिम्बाबवे को जीत दिलाई थी।

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपनी जर्सी इस क्रिकेटर की बेटी को की भेट

महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा सिंह धोनी की खुशी देखते ही बन रही है। जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की गई है, जिसमें वे लियोनेल मेसी की साइन की हुई जर्सी पहनकर बेहद खुश हैं।

अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपने हस्ताक्षर वाली यह जर्सी जीवा को गिफ्ट की हैउन्होंने अपनी साइन की हुई जर्सी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा को गिफ्ट की है। यह जानकारी जीवा के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इस फोटो में जीवा लियोनेल मेसी की 10 नंबर की जर्सी पहने हुए हैं और उस मेसी का ऑटोग्राफ भी है।

मेसी के साइन वाली इस जर्सी पर लिखा है पारा जीवा जिसका मतलब होता है जीवा के लिए।  आश्चर्य होगा कि इंडियन सुपर लीग में महेंद्र सिंह धोनी की एक फुटबाल टीम भी है। इससे पहले लियोनेल मेसी ने अपनी साइन की हुई एक जर्सी बीसीसीआई के सचिव जय शाह को भी भेंट की थी जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर किया था।फीफा वर्ल्ड कप में जीत के बाद लियोनेल मेसी दुनिया के सबसे महान फुटबालर बन चुके हैं।

भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की करेगा मेजबानी, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का ऐलान

अगले साल सितंबर में मुंबई में इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी  का सेशन आयोजित किया जाएगा और इसी दौरान भारत 2036 ओलंपिक गेम्स की मेजबानी का दावा करेगा।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने  कहा कि भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और यह सही वक्त होगा जब हम ओलंपिक गेम्स का आयोजन कर भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाएं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार इंडियन ओलंपिक एसोसिएश के उस प्रस्ताव का समर्थन करेगा जिसमें वे गुजरात के अहमदाबाद में ओलंपिक गेम्स होस्ट करना चाहते हैं।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत 1982 में एशियन गेम्स और 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर चुका है और इसलिए अब बारी है कि भारत समर ओलंपिक की मेजबानी करे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब भारत जी20 प्रेसीडेंसी जैसे बड़े आयोजन कर सकता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि भारत सरकार ओलंपिक जैसे बड़े आयोजन को भी सफलतापूर्वक पूरा कर सकता है। हम इंडियन ओलंपिक एसोशिएन के माध्यम से ऐसा कर सकते हैं।

बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से अचानक दिया इस्तीफा

भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका कार्यकाल 2023 विश्व कप के बाद तक था, लेकिन भारत से मिली हार के बाद उन्होंने यह फैसला लिया.

डोमिंगो सितंबर 2019 में स्टीव रोड्स को मुख्य कोच पद से हटाये जाने के बाद बांग्लादेश टीम से जुड़े थे. बता दें कि डोमिंगो की कोचिंग में बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से हारी थी. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जलाल यूनुस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

‘डोमिंगो के कार्यकाल में बांग्लादेश ने आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीती और न्यूजीलैंड में पहला टेस्ट जीता. इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज भी जीती. वहीं भारत के खिलाफ पहला टेस्ट 188 रन से हारने के बाद बांग्लादेश ने दूसरा टेस्ट तीन विकेट से गंवाया. जिसके बाद ही डोमिंगो ने अपना कार्यकाल पूरा किए बिना ही इस्तीफा दे दिया.

बांग्लादेश के हेड कोच रसेल डोमिंगो ने अपने पद से अचानक दिया इस्तीफा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल का अंत बहुत अच्छा नहीं रहा है. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद इस टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में 0-3 से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ॉ था.

जाहिर तौर पर अपनी टीम के प्रदर्शन से पाकिस्तानी फैंस भी नाखुश हैं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में हो रहे पहले टेस्ट मैच में दिख रहा है, जहां मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों के लाले पड़ गए हैं.

कराची में ‘बॉक्सिंग डे’ यानी 26 दिसंबर से शुरू हुए टेस्ट मैच को लेकर पाकिस्तानी बोर्ड को दर्शकों में उत्साह की उम्मीद थी. इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बावजूद PCB ने सोचा था कि कई सालों बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट खेलने आई कीवी टीम को देखने के लिए

टेस्टके पहले दिन की ये हालत अगले दो दिन भी नहीं सुधरी और नेशनल स्टेडियम के सभी स्टैंड खाली ही नजर आए, जबकि इस टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में कराची के कई खिलाड़ी खेल रहे थे. यही अब पाकिस्तानी बोर्ड के लिए चिंता की बात बन गई है .

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने किया धमाकेदार प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया को 197 रन की बढ़त

 डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक से ऑस्ट्रेलिया ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में शिकंजा कस लिया है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 386 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में अब तक 197 रन की बढ़त हासिल हो चुकी है.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन की खेल की शुरुआत 45/1 से की. 75 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका लगा, जब मार्नस लाबुशेन 14 रन बनाकर आउट हुए.  100वें टेस्ट मैच में डेविड वॉर्नर ने पहले शतक जड़ा और फिर उस पारी को दोहरे शतक में तब्दील किया. डेविड वॉर्नर 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले बल्लेबाज हैं.

डेविड वॉर्नर 200 रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. वॉर्नर के अलावा कैमरन ग्रीन भी सिर्फ छह रन के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. ट्रेविस हेड 48 रन  एलेक्स कैरी 09 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. खेल के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका के हिस्से सिर्फ दो विकेट आया. लाबुशेन रन आउट हुए, वहीं स्टीव स्मिथ को नोर्जे ने आउट किया.

टी20 रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा बनी ऑलराउंडर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था धमाकेदार प्रदर्शन

हिलाओं की टी20 रैंकिंग में भारत की दीप्ति शर्मा दुनिया की नंबर एक ऑलराउंडर बन गई हैं।ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच पांच मैच की टी20 सीरीज में दीप्ति शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया था।
इस सीरीज में भारतीय टीम सिर्फ एक मैच जीत पाई थी। इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने अहम रोल अदा किया था। मंधाना ने पहले अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके बाद सुपर ओवर में भी तूफानी अंदाज में रन बनाए थे। ताहिला मैकग्राथ और बेथ मूनी के बाद मेग लेनिंग पांचवे और एश्ले गार्डनर सातवें स्थान पर हैं। एलिसा हीली नौवें नंबर पर हैं।

एशले गार्डनर महिला टी20 रैंकिंग में नंबर एक ऑलराउंडर बन गई हैं। महिला बिग बैश लीग में उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था, लेकिन अब वह शानदार वापसी कर चुकी हैं। वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में सातवें और गेंदबाजों की रैंकिंग में 14वें स्थान पर हैं। इसके साथ ही ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वह शीर्ष पर पहुंच चुकी हैं।

IPL 2023 में आखिर किसके हाथों में होगी सनराइजर्स हैदराबाद की कमान, 3 खिलाड़ियों पर है नजर

आईपीएल का मिनी ऑक्शन खत्म होन के साथ ही टीमों ने आकार लेना शुरू कर दिया है  फ्रेंचाइजी टीमों की प्लेइंग इलेवन की तसवीर भी साफ होने लगी है।

 कुछ यूजर्स तो मयंक अग्रवाल पर दांव खेलना चाहते हैं।  फैंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को सलाह तक दे डाली है कि हैरी ब्रुक को कप्तान बना दिया जाए।आईपीएल की टीम फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद को नए कप्तान की तलाश है और इसी को लेकर टीम के फैंस सोशल मीडिया पर बवाल मचाए हुए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियम्सन को रिलीज कर दिया है

दूसरे कप्तान के तौर पर मयंक अग्रवाल का नाम आ रहा है जो अब तक पंजाब किंग्स इलेवन के लिए कप्तानी कर रहे थे लेकिन टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया है और शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। अब देखना यह कि हैदराबाद की टीम किसे अपना कप्तान नियुक्त करती है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने हैरी ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपए में खरीदा है। वहीं मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।  कप्तान बनाने की मांग की जा रही है।

बेन स्टोक्स ने आईसीसी पर साधा निशाना कहा-“घरेलू टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता खेल…”

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने खेल के लंबे प्रारूप के कार्यक्रम पर पर्याप्त ध्यान नहीं देने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) पर निशाना साधते हुए कहा कि दुनिया भर में घरेलू टी20 लीग की बढ़ती लोकप्रियता खेल के सबसे लंबे प्रारूप के अस्तित्व को खतरे में डाल रही है।

स्टोक्स ने कहा, ” कार्यक्रम पर उतना ध्यान नहीं दिया जाता जितना देना चाहिए। टी-20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की एकदिवसीय श्रृंखला इसका उदाहरण है। तीन मैचों की श्रृंखला का आयोजन क्या समझदारी भरा था .

क्रिकेट के प्रशंसक टेस्ट की जगह नये प्रारूप और फ्रेंचाइजी आधारित प्रतियोगिता को तरजीह दे रहे हैं। हम सभी इस बात को समझते हैं कि इससे (सीमित ओवरों के प्रारूप) खिलाड़ियों को काफी मौके मिलते हैं लेकिन मैं मानता हूं कि टेस्ट क्रिकेट खेल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।”

स्टोक्स ने कहा कि पांच दिवसीय प्रारूप को लोकप्रिय बनाने के लिए ‘परिणाम’ से अधिक ‘मनोरंजन’ की जरूरत है। इस दिग्गज हरफनमौला ने कहा, ” परिणाम के बारे में नहीं सोच कर एक अच्छी शुरुआती की जा सकती है। हर दिन को मनोरंजक बनाने पर ध्यान देना चाहिये।अगर लोग इस बात से उत्साहित हो जाते हैं कि वे क्या देखने जा रहे हैं तो इससे ही आपकी बड़ी जीत हो सकती है।”