Sunday , November 24 2024

खेल

चेन्नई सुपरकिंग्स पर आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल ने लगाया गंभीर आरोप…

ईपीएल की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स, जिसमे खेलने का सपना दुनिया भर के क्रिकेटर्स का होता है। अब इसी सीएसके पर आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल  ने बड़ी ही अजीब बात कह दी है, या यूँ कहें उन्होंने चेन्नई पर गंभीर आरोप ही लगाया है।

पिछले सीजन में जॉश लिटिल सीएसके के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे लेकिन दो हफ्ते के बाद उन्होंने टीम का साथ छोड़ दिया था।आयरलैंड के तेज गेंदबाज जॉश लिटिल आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ बतौर नेट गेंदबाज जुड़े थे लेकिन दो हफ्ते के बाद ही उन्होंने धोनी की टीम का साथ छोड़ दिया।

क्रिकबज से बात करते हुए उन्होंने कहा,’मुझे ये कहा गया था कि मैं नेट गेंदबाज हूं और अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो मुझे मैच में खेलने का मौका मिलेगा लेकिन मुझे जब गेंदबाजी करनी होती थी मैं नहीं कर सकता था। मुझे ट्रेनिंग में सिर्फ दो ओवर दिए जाते थे। जरा इसपर सोचिए कि मैं सात समंदर पार कर वहां सिर्फ दो ओवर फेंकने के लिए गया था।’

एविन लुईस के मुताबिक ये होंगे IPL इतिहास के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, किया खुलासा

भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा और यॉर्कर किंग के नाम से मशहूर जसप्रीत बुमराह को लेकर एक प्रशंसा की खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज ने इनकी प्रशंसा की है।

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा चोटिल हो चुके है वही जसप्रीत बुमराह भी काफी समय से चोटिल है और टीम से बाहर चल रहे है।एविन लुईस  ने स्पोर्ट्सयारी को दिए इंटरव्यू में रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की काफी तारीफ की है।

बुमराह को आईपीएल का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज माना है। बात करे आईपीएल मे रोहित शर्मा की तो वे आईपीएल मे मुंबई इंडियंस को लीड करते है और इनकी कप्तानी मे मुंबई ने अब तक 5 आईपीएल की ट्राफी जीत चुके है।

रोहित के पास आईपीएल मे सबसे ज्यादा छक्के मरने का रिकॉर्ड्स शामिल हैं, वही आईपीएल मे बुमराह की बात कर तो वे भी मुंबई इंडियंस की ओर से ही खेलते है। बुमराह ने अब तक मुंबई के लिए 120 मैच मे 7.39 की इकॉनिमी से 145 विकेट झटक दिए हैं। इसमे बुमराह का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/10 था। बुमराह का अब तक का आईपीएल करियर काफी शानदार रहा है।

 

2023 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का नई दिल्ली में होगा आयोजन

यूनाईटेड वर्ल्ड रेस्लिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने घोषणा की है कि 2023 सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में 28 मार्च से दो अप्रैल तक किया जाएगा। रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं के दौरान पहलवानों को उनके वजन में दो किलोग्राम तक की छूट दी जाएगी।

 भारतीय राजधानी ने फरवरी 2020 में भी इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। दो किग्रा छूट को यूडब्ल्यूडब्ल्यू ब्यूरो ने सोमवार को स्वीकृति दी जब इसने 2023 के कैलेंडर को अंतिम रूप देने के लिए बैठक की।

ब्यूरो के समक्ष भार वर्ग में दो किग्रा की छूट का प्रस्ताव रखा गया जिसे स्वीकार कर लिया गया। इस कदम से पहलवान भविष्य की रैंकिंग सीरीज प्रतियोगिताओं में अधिक भार वर्ग की जगह अपनी पसंद के भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा पेश कर पाएंगे।’

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा हुए बर्खास्त, नजम सेठी को मिली कमान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज रजा को बर्खास्त कर नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद से ही रमीज रजा और पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम फैंस के निशाने पर रहे हैं।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भी पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ियों ने पीसीबी और चयन समिति की मनमानी को लेकर सवाल उठाए थे।  संभवत इन्हीं कारणों की वजह से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाद शरीफ ने पीसीबी के अगले अध्यक्ष के तौर पर नजम सेठी के नाम को मंजूरी दे दी है। नजम सेठी 2018 में इस पद से हटे थे और इससे पहले 2013-14 में भी वे पीसीबी प्रेसीडेंट के तौर पर काम कर चुके हैं।

पीसीबी अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्ष का होता है लेकिन इमरान सरकार गिरने के बाद से ही उन पर तलवार लटक रही थी और अंततः उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

 

महिला अंडर-15 वन-डे ट्राफी का पहला मैच 26 दिसंबर को होगा त्रिपुरा और हिमाचल के बीच

बीसीसीआई महिला अंडर-15 वन-डे ट्राफी में हिमाचल की टीम अपने पहले मैच में त्रिपुरा के साथ भिड़ेगी. यह मैच 26 दिसंबर को खेला जाएगा. प्रतियोगिता के गु्रप ए में शामिल हिमाचल की टीम पांच लीग मैच खेलेगी.

 धर्मशाला क्रिकेट अकादमी की खिलाड़ी कुजंम गिरी को टीम का कप्तान बनाया गया है.  शिमला  की अनाहिता दिग्विजय सिंह को उपकप्तान की कमान सौंपी गई है. टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन किया गया है.

कांगड़ा से अरषवी सरीन और सान्वी, शिमला  से धन्य लक्ष्मी और अनाहिता दिग्विजय सिंह, मंडी से दिया और राइशा, सिरमौर से कनिष्का भारद्वाज, धर्मशाला क्रिकेट अकादमी से कुजंम गिरी, हिमानी शर्मा, पल्लवी ठाकुर, स्नेहा राणा, वैष्णवी और वंशिका, उना से वैभवी अग्निहोत्री और हमीरपुर से वशिंका शर्मा शामिल हैं.

अलावा पवन सेन को टीम का कोच तथा शिवानी शर्मा को सहायक कोच जबकि सूरज सिंह गुलेरिया को ट्रेनर बनाया गया है.बीसीसीआई महिला अंडर-15 वन-डे ट्राफी के ग्रुप ए में शामिल हिमाचल की टीम अपना पहला मैच 26 दिसंबर को त्रिपुरा के साथ खेलेगी.

अर्जेंटीना के खिलाफ मिली हार के बाद फ्रांस के इस खिलाडी ने की संन्यास की घोषणा

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना के खिलाफ मिली करारी हार के बाद फ्रांस के स्टार खिलाड़ी ने संन्यास की घोषणा कर दी है. फ्रांस के फारवर्ड करीम बेंजेमा ने सोशल नेटवर्क पर एक संदेश पोस्ट कर संकेत दिए कि वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास ले रहे हैं.

विश्व के शीर्ष खिलाड़ी के रूप में बेलोन डियोर पुरस्कार प्राप्त करने के बाद बेंजेमा का फीफा विश्व कप जीतने का सपना पिछले महीने कतर में टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही टूट गया था.

बेंजेमा ने अपने 35वें जन्मदिपर फ्रांस की शर्ट में अपनी एक तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, मैं आज जहां हूं वहां पहुंचने के लिए मैंने प्रयास किया और गलतियां की और मुझे इस पर गर्व है! मैंने अपनी कहानी लिख ली है और हमारी कहानी खत्म हो रही है.

रीयाल मैड्रिडका यह स्ट्राइकर 2014 विश्व कप में फ्रांस का शीर्ष स्कोरर था लेकिन देश के विजयी 2018 विश्व कप अभियान में नहीं खेला क्योंकि उन्हें फ्रांस टीम के तत्कालीन साथी मैथ्यू वालबुएना के साथ सेक्स-टेप प्रकरण में कथित भूमिका के लिए राष्ट्रीय टीम से बाहर किया गया था.

6 मैच में 10 गोल किए और काइलियान एमबापे के साथ शानदार जोड़ी बनाई.  यूरोपीय चैम्पियनशिप में वह चार गोल के साथ फ्रांस के शीर्ष स्कोरर थे. फ्रांस को रविवार को फाइनल में अर्जेन्टीना के खिलाफ पेनल्टी शूट आउट में हार का सामना करना पड़ा.

कप्तान बाबर अपनी सुरक्षा के कारण PCB से लड़ रहे ? यहाँ जानिए पूरा विवाद

पाकिस्तान क्रिकेट में विवाद बढ़ता जा रहा है।  कप्तान बाबर आजम अपने ही देश के क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ बगावत पर उतर आए हैं। इसी कड़ी में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन उन्होंने विरोध जताने के लिए मैदान पर जाने से भी इनकार कर दिया था।
टेस्ट के दूसरे दिन बाबर ने पहले घंटे का खेल मिस किया था। मोहम्मद रिजवान ने कप्तानी संभाली थी।शुरू में बाबर की अनुपस्थिति के पीछे सिरदर्द का कारण माना गया था।  बाबर पिछली रात डिनर के लिए बाहर जाते समय एक सुरक्षाकर्मी के साथ हुए विवाद से बहुत गुस्से में थे।  बाबर और पीसीबी के बीच टकराव की संभावना अभी पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं चाहिए और वह उम्मीद करते हैं कि बोर्ड के अध्यक्ष जल्द से जल्द हस्तक्षेप करेंगे।

निश्चित तौर पर सवाल पूछे जाएंगे। कारण नहीं बताया गया। जो भी गलती है, अध्यक्ष रमीज राजा को इसे देखना चाहिए। कराची में किसी नए की प्रतिनियुक्ति की गई है, लेकिन उसे अवगत कराना होगा कि वे यहां टीम की देखभाल करने के लिए हैं और इसके खिलाड़ियों और उन्हें परेशान करने के लिए नहीं। बाबर पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं।

Team India के हेड कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा पर BCCI लेगा बड़ा फैसला

रोहित शर्मा  की अगुवाई वाली भारतीय टीम  में टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड के हाथों 10 विकेटों से करारी हार झेली थी। रोहित को लेकर लगातार आलोचना हो रही है,  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानि BCCI जल्द ही उनकी कप्तान पर एक बड़ा फैसला लेने वाली है।

सिर्फ रोहित शर्मा ही नहीं बल्कि Team India के हेड कोच राहुल द्रविड़  की भी टी-20 टीम से छुट्टी हो सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि 21 दिसंबर को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मेंबर की मीटिंग  में रोहित-द्रविड़ पर गाज गिरने वाली है।

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा  की कप्तानी में साल 2022 में कई अहम सीरीज गंवाई है, जिसमें एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप 2022 जैसा बड़ा टूर्नामेंट शामिल है।  लगातार रोहित को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है.

बीसीसीआई  की एपेक्स काउंसिल मेंबर की मीटिंग 21 दिसंबर को होने वाली है। इस मीटिंग के बाद भारतीय क्रिकेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। बीसीसीआई इस मीटिंग के बाद कई फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कोच और कप्तान का ऐलान भी कर सकती है।

फीफा वर्ल्ड कप 2022: अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी के एक गोल से इस कंपनी के शेयर में हुआ उछाल

दुनिया को फुटबॉल का नया चैंपियन मिल गया है. फीफा वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से मात दी. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेस्सी  का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भी पूरा हुआ.

 फाइनल में भी उन्होंने कुल तीन गोल दागे. विश्व कप के फाइनल मुकाबले फैंस की पैनी नजर तो थी है.  Nike और Adidas जैसी कंपनियों के शेयरों में पैसा लगाने वाले निवेशक भी अपनी आंखें गड़ाए हुए थे. अर्जेंटीना को Adidas और फ्रांस की की टीम को Nike स्पॉन्सर करती है.

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के नतीजों का असर Adidas और Nike के शेयरों पर दिख रहा है. अर्जेंटीना की टीम एडिडास की जर्सी पहनकर इस टूर्नामेंट में उतरी थी और खिताब भी अपने नाम किया. इसके बाद Adidas के शेयरों में तेजी देखने को मिली.

कंपनी के शेयर 1.93 फीसदी चढ़कर 121.30 यूरो (फ्रैंकफर्ट स्टॉक एक्सचेंज) पर क्लोज हुए.  विश्व कप के शुरू होने से पहले कंपनी के शेयरों में तेजी दर्ज की गई थी. तीन नवंबर से लेकर अब तक कंपनी के शेयरों कीमत में 28 फीसदी से अधिक की उछाल दर्ज की गई है.

FIFA World Cup 2022 को लेकर 7 साल पहले हो गई थी भविष्यवाणी, ट्वीट हुआ वायरल

 फीफा वर्ल्ड कप 2022  का खिताब अर्जेंटीना की झोली में पहुंच गया है। इस जीत के साथ ही लियोनेल मेसी का सबसे बड़ा सपना भी पूरा हो गया है।उनके लिए करो या मरो की स्थिति थी।  उन्होंने इसे यादगार बना दिया। मेसी 4 बार वर्ल्ड कप फाइनल में हिस्सा ले चुके हैं।
उनका पांचवा वर्ल्डकप फाइनल था। इस बार जीत के लिए उनका लंबा इंतजार खत्म हो गया। इस जीत के साथ ही उनके एक फैन का ट्वीट भी जमकर वायरल हो रहा है।इस टूर्नामेंट की शुरुआत अर्जेंटीना की टीम के लिए अच्छी नहीं रही थी। उसे सउदी अरब के  हाथों हार का सामना करना पड़ा था। उस समय लोगों को लग रहा था कि अर्जेंटीना शायद सेमीफाइनल भी न खेल सके।
ट्वीट वायरल लियोनेल मेसी की अगुआई वाली अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हरा दिया। अर्जेंटीना को तीसरी बार वर्ल्ड कप का खिताब मिला है। अर्जेंटीना 36 साल बाद विश्व चैंपियन बनी है।इस बीच 7 साल पुराना एक ट्वीट वायरल  हो रहा है।
 @josepolanco10 नाम के एक ट्विटर यूजर ने सालों पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि 2022 में अर्जेंटीना वर्ल्ड कप जीत जाएगी। दावा किया था कि 2022 में कतर में 18 दिसंबर को लियोनेल मेसी 34 साल की उम्र में पहली बार वर्ल्ड कप जीतेंगे।