Friday , November 22 2024

खेल

Hardik Pandya रोहित शर्मा की जगह बन सकते भारत के नए टी20 कप्तान

 नए रूप मे दिखने को तैयार को टीम इंडिया, क्योंकि अब टी20 मे कप्तानी की कमान एक नए और युवा हाथों मे जाने वाली है। ये सभी कारनामे श्रीलंका के सीरीज के दौरान दिखने को मिलेगी।

 जिसमे भारत 2-1 से वनडे सीरीज हार चुकी है और दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। टी20 विश्व कप मे मिली असफलता के बाद से टी20 फॉर्मैट के लिए नए लीडर को काफी बाते चल रही थी। नए टी20 कप्तान की तलाश अब खत्म होती नजर आ रही है। हार्दिक पांड्या  के हालिया प्रदर्शन उनको एक टी20 के लिए एक अच्छे कप्तान के दावेदारी के रूप मे पेश कर रही है।

श्रीलंका के मेजबानी के साथ भारत का घरेलू इंटरनेशनल सीजन की शुरुआत हो जाएगी। टी20 2024 को ध्यान मे रखते हुए बोर्ड ने कप्तान के रूप मे पंड्या  के तरफ जाती दिख रही है।

बोर्ड चाहती है कि टी20 के लिए एक युवा ब्रिगेड तैयार हो सके ताकि विराट, रोहित और आश्विन जैसे खिलाड़ी अब टी20 से विदा ले सके और अपने वनडे और टेस्ट मैच पर पूरा फोकस कर सके।

टी20 विश्व कप मे इंग्लैंड से 10 विकेटों से हार के बाद से ही फैंस ने कप्तान के बदलने की मांग को तेज कर दी थी और पंड्या के कप्तानी मे टीम इंडिया के प्रदर्शन ने इनको प्रबल दावेदार पेश किया है।

इस बार चेन्नई के लिए ऑक्शन टेबल पर दिख सकते हैं MS Dhoni, ये खिलाडी होंगे टीम में शामिल

मएस धोनी  हमेशा अपनी यूनिकनेस को लेकर जाने जाते है।  आईपीएल के मिनी ऑक्शन से पहले धोनी (MS Dhoni) से संबंधित खबरे धोनी के फैंस मे एक अलग ही ऊर्जा डाल दी है।

आईपीएल ऑक्शन मे इस बार चेन्नई की ओर से धोनी भी इस ऑक्शन मे शामिल होंगे। चेन्नई को एक आखिरी कप दिलाते चले क्योंकि खबरे ये भी है कि ये आईपीएल धोनी  का आखिरी आईपीएल हो सकते है।

आईपीएल की मिनी ऑक्शन 23 दिसम्बर को कोच्चि मे होना आयोजित है। सभी टीम अपने बेहतरीन खिलाड़ियों पर दावं लगाने को तैयार है।आकाश अक्सर अपने यूट्यूब चैनल पर क्रिकेट का विश्लेषण करते रहते हैं। आकाश चोपड़ा ने आईपीएल से संबंधित विश्लेषण विडिओ मे कहा कि, ‘ मुझे लगता है कि सैम करन के लिए वे 11-12 करोड़ तक की बोली लगा सकते हैं। क्योंकि करन डेथ ओवर्स का ध्यान रखते है और निचले क्रम की बल्लेबाजी भी कर लेते है। ऐसे खिलाड़ी धोनी  काफी पसंद हैं। ‘

जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पलटन के बीच होगी कांटे की टक्कर, कहाँ और कब देंगे मैच

प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) के फाइनल में  को जयपुर पिंक पैंथर्स का मुकाबला पुनेरी पलटन होगा।जयपुर पिंक पैंथर्सऔर पुनेरी पल्टन टूर्नामेंट की दो सबसे बेहतर टीमें हैं और दोनों ही सीजन के फाइनल में जगह बनाने में सफल रही हैं।

जयपुर पिंक पैंथर्स इस समय शानदार फॉर्म में है क्योंकि उसने अपने पिछले पांच मैचों में एक भी मैच नहीं गंवाया है। अपनी जीत की लय को जारी रखना चाहेंगे और टूर्नामेंट का अंत शानदार तरीके से करना चाहेंगे।

सीजन के दूसरे सेमीफाइनल में तमिल थलाइवाज पर 39-37 से जीत दर्ज कर आये हैं। अपनी अपराजित लय का विस्तार करने और ट्रॉफी के साथ टूर्नामेंट को समाप्त करने के लिए देख रहे होंगे।

मैच का नाम: जयपुर पिंक पैंथर्स बनाम पुनेरी पल्टन, प्रो कबड्डी 2022, फाइनल
दिनांक और समय: शनिवार, 17 दिसंबर, 2022, रात 8:00 बजे IST

जयपुर पिंक पैंथर्स: सुनील कुमार, दीपक, रेजा मीरबाघेरी, आशीष, अंकुश, नवनीत, साहुल कुमार, राहुल चौधरी, लकी शर्मा, भवानी राजपूत, वूसन केओ, नितिन चंदेल, अजीत वी कुमार, अर्जुन देशवाल, देवांक, नितिन पंवार, अभिषेक के.एस. , राहुल गोरख धनवाड़े।

पुनेरी पल्टन: फजल अत्राचली, आदित्य तुषार शिंदे, आकाश संतोष शिंदे,, अलंकार कालूराम पाटिल, शुभम नितिन शेल्के, सोमबीर, बादल तकदीर सिंह, अबिनेश नादराजन, संकेत सावंत, राकेश भल्ले राम, डी महेंद्र प्रसाद और गोविंद गुर्जर।

भारत को विश्व कप 2011 का ख़िताब जिताने वाले इन खिलाडियों की बढ़ी मुश्किलें

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत को वनडे विश्व कप 2011 का ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मुनाफ पटेल और उनकी कंपनी निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ सरकार ने बड़ी कार्यवाई की है।

 यूपी भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी के बैंक को भी सीज कर दिया है।मुनाफ पटेल  की कंपनी निवास प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड के बाद यूपी रेरा के निर्देशकों के खिलाफ भी कार्यवाई की जा रही है।  यूपी रेरा ने अब तक 52 लाख रूपए जब्त किये हैं।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और भारत को वनडे विश्व कप 2011 का ख़िताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले मुनाफ पटेल  के खिलाफ सरकार का बड़ा बुलडोजर चला है। पूर्व क्रिकेटर के बैंक खाते सीज हो गए हैं।

जिसके बाद खरीदारों ने यूपी रेरा से शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद यूपी रेरा ने आरसी जारी कर दिया था। बता दें कि जिला प्रशासन के पास बिल्डर के यूपी रेरा के करीब 10 करोड़ की 40 से अधिक आरसी पेंडिंग पड़े हैं।

Pro Kabaddi League 2022: सेमीफाइनल मुकाबले में जयपुर का समर्थन करती दिखीं ऐश्वर्या राय

प्रो कबड्डी लीग 2022 के सेमीफाइनल मुकाबलों में गुरुवार रात जयपुर पिंक पैंथर्स ने बेंगलुरू बुल्स को शिकस्त देकर फाइनल में जगह बना ली है।

इस मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स  ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत मुंबई में बेंगलुरू बुल्स को 49-29 से हराकर प्रो कबड्डी लीग  के नौंवे सत्र के फाइनल में प्रवेश किया है।  कुछ सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद अभिषेक बच्चन  की मलिकाना वाली जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।

सेमीफाइनल के इस रोमांच भरे मुकाबले को देखने और टीम का हौसला बढ़ाने के लिए अभिषेक बच्चन का परिवार भी आया हुआ था। आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय  भी इस मैच को देख रही थीं.

जैसे ही बुल्स की हार तय हुई, वो खुशी से झूम उठीं और अपनी टीम के हौसले को और बढ़ाने लगीं। ऐश्वर्या राय  का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

 

 

ताबड़तोड़ शतक जड़कर पहले टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने बटोरी सुर्खियाँ

 बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर सुर्खियाँ  लूटी है।चेतेश्वर पुजारा ने लंबे समय के बाद अपना शतक का सूखा खत्म किया है ।

मुकाबले में पुजारा और शुभमन गिल के शतक के दम पर टीम इंडिया ने दूसरी पारी को 2 विकेट पर 258 रन बनाकर पारी को घोषित किया । उन्होंने 52 टेस्ट पारियों के बाद शतक का आंकड़ा पार किया ।इससे पहले वह कई बार शतक के करीब पहुंचे ,  शतक नहीं जड़े सके । टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 90 रन बनाए।वहीं दूसरी पारी के तहत शतक जड़ने में वह सफल रहे ।

चेतेश्वर पुजारा की इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने 130 गेंदों में 13 चौके की मदद से 102 रनों की पारी खेली। भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात करें टीम इंडिया मजबूत स्थिति में है।

मुकाबले की बात करें तो पहली पारी में टीम इंडिया ने 404 रन बनाए।भारत ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा के अलावा श्रेयस अय्यर और अश्विन ने अर्धशतकीय पारी खेली ।वहीं बांग्लादेश की पूरी टीम महज 150 रनों पर जाकर सिमटगई ।

कोच राहुल द्रविड़ ने किया खुलासा-“कोहली जानते हैं, कब आक्रामक होना है और कब…”

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का कहना है कि खेल की इतनी बेहतरीन समझ रखने वाले विराट कोहली आसानी से मैच के दौरान जान सकते हैं कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है।

 कोहली ने लंबे समय तक खराब फॉर्म के बाद इस साल के शुरू में संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप के दौरान फॉर्म में वापसी की। उन्होंने आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप में भी यही शानदार लय जारी रखी। द्रविड़ ने बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा जारी एक वीडियो विज्ञप्ति में कहा, ‘वह (विराट) जानता है कि कब आक्रामक होना है और कब खेल पर नियंत्रण करना है, उन्हें देखना शानदार है और अगर वह पारी को बढ़ा सकते हैं तो यह हमारे लिये अच्छा संकेत है।’ उन्होंने कहा, ‘विराट का 50 ओवर के क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है, उन्होंने जितने मैच खेले हैं, वह अद्भुत है।’

द्रविड़ ने कहा कि भले ही कोहली फॉर्म में हो या नहीं, ट्रेनिंग में उनका जज्बा जरा भी कम नहीं होता और टीम के युवा इससे सीख ले सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘जब से मैंने उसे देखा है, वह इसी तरह कड़ी ट्रेनिंग जारी रखते हैं।’

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में दिखाया शानदार प्रदर्शन

महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में ही कमाल कर दिया है।  गोआ टीम की तरफ से डेब्यू करते हुए अपने पहले रणजी मैच में राजस्थान के खिलाफ शतक ठोक दिया है।

फिलहाल वह 112 रन बनाकर नाबाद हैं। राजस्थान और गोवा के बीच ग्रुप ईलाइट C के तहत गोवा के पोरवोरिम स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है।उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला था। लिहाजा उन्होंने गोवा टीम को जॉइन किया और उन्हें रणजी ट्रॉफी डेब्यू का मौका मिला। इस मौके पर वह खरे उतरे और बल्ले से तबाही मचा दी।

अपने पिता के रिकॉर्ड की बराबरी की है, सचिन तेंदुलकर ने 1988 में रणजी में मुंबई की ओर से डेब्यू करते हुए 100 रनों की पारी खेली थी, जबकि अर्जुन ने डेब्यू मैच में 112 रनों की नाबाद पारी खेलकर पिता का रिकॉर्ड तोड़ दिया हरै।

 अर्जुन के पिता सचिन ने 15 साल की उम्र में 1988 में पहले रणजी मैच में गुजरात के खिलाफ 100 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने 129 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। सचिन ने डेब्यू मैच में खेली गई शतकीय पारी में 12 चौका जड़े थे।

फुटबॉल विश्व कप 2022: अर्जेंटीना ने आठ साल बाद फाइनल में बनाई जगह

तर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मैच को अर्जेंटीना ने जीतकर आठ साल बाद फाइनल में जगह बना ली है.  साल 2014 में फाइनल तक पहुंची थी,  जर्मनी ने उसे शिकस्त दे दी थी.

इस बार अर्जेंटीना छठी बार विश्व कप के इतिहास में फाइनल खेलने मैदान में उतरेगा. यह मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. वहीं मुकबला में फ्रांस या मोरक्को में से कोई एक टीम शामिल होगी.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लियोनल मेसी ने अपने शानदार खेल के दम पर अर्जेंटीना को फाइनल में पहुंचाया.  पहले 2014 में उनकी टीम को खिताबी मुकाबले में जर्मनी ने हरा दिया था.

आज अर्जेंटीना ने लुसैल स्टेडियम में पिछली बार की उप विजेता टीम क्रोएशिया को 3-0 से हरा दिया. अब उसका मुकाबला फ्रांस या मोरक्को, जो भी फाइनल में पहुंचेगा उसके साथ होगा. फाइनल मैच 18 दिसंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हो चूका हैं तलाक ? इंस्टाग्राम पर अब मिला बड़ा सबूत

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक का मामला पिछले कुछ महीनों से सुर्खियां बटोर रहा है. सानिया मिर्जा की कुछ रहस्यमयी इंस्टाग्राम पोस्ट ने भी आग में घी डालने का काम किया. 

 इन सबके बीच ‘द मिर्जा मलिक’ नाम से एक शो लॉन्च किया गया. शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम बायो में अपने बारे में बताते हुए जो लिखा है, उसे पढ़ने के बाद फैन्स काफी कंफ्यूज नजर आ रहे हैं. शोएब मलिक के बायो में लिखा है, ”एथलीट, एक सुपरवुमन sania mirza का पति, पिता एक सच्चे आशीर्वाद के लिए.”

अब फैन्स सोच रहे हैं कि क्या सच में दोनों अलग हो गए हैं या नहीं. या क्या उन्होंने अपने मतभेदों को दूर कर लिया है और एक कपल के रूप में वापस आ गए हैं. फैन्स को लग रहा है कि अपने नए शो ‘द मिर्जा मलिक’ के प्रमोशन के लिए भी सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का यह पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है. इसीलिए दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साधी हुई है.