Monday , November 25 2024

खेल

IND vs BAN 1st Test: “मुझे नहीं लगता कि उनादकट इस सीरीज में खेल पाएंगे”- दिनेश कार्तिक

टीम इंडिया बांग्लादेश दौरे पर वनडे सीरीज 2-1 से गंवा चुकी है। अब 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला बुधवार यानी 14 दिसंबर को खेला जाना है।

 उनकी जगह डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले जयदेव उनादकट को चुना गया है। उन्हें टीम की प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी कि नहीं इस पर संशय बना हुआ है। इसी बीच टीम के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान कहा,” ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि उनादकट यह सीरीज खेल पाएंगे। वहां शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव हैं। भारतीय टीम में शामिल होना ही बड़ी उपलब्धि होती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट में अगर बुमराह और शमी की वापसी हो जाएगी तो उनका इस टीम में जगह बनाना मुश्किल हो जाएगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक कुल 11 टेस्ट मैच खेले गए हैं। 11 मैचों में से भारत ने 9 पर कब्जा किया है, जबकि 2 मैच ड्रा रहे हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। साथ ही भारत ने बांग्लादेश की धरती पर 8 टेस्ट खेले हैं, इनमें से 6 जीते और 2 टेस्ट ड्रॉ रहे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले का प्रदर्शन दिखाएंगे डेविड वॉर्नर ? देखिए

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में अभी समय है,  दोनों टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से यह सीरीज भारत के लिए बेहद अहम है।  ऑस्ट्रेलियाई टीम भी भारत को उसके घर में हरा कर पिछली सीरीज हार का बदला लेना चाहेगी।
वॉर्नर इस साल टेस्ट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और कई लोगों का मानना है कि उनका टेस्ट करियर खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा है कि इस प्रारूप में खराब प्रदर्शन के बावजूद वॉर्नर का भारत के खिलाफ खेलना तय है।

वार्नर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई दो टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ 25.5 के औसत से रन बनाए और 2022 में नौ टेस्ट मैचों में उनका औसत 23 का रहा है।  मैकडोनाल्ड ने कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि वॉर्नर कैसा प्रदर्शन करते हैं, लेकिन फिलहाल वह हमारे प्लान का हिस्सा हैं। 36 साल के वार्नर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है ।

मैकडॉनल्ड ने कहा, अगर हम उन्हें चुनते रहे और वह रन बनाते हैं तो आप जानते हैं कि वह वापस आ चुके हैं। और यदि आप उन्हें चुनते रहते हैं और वह रन नहीं बनाते हैं तो शायद वह फीके पड़ गए हैं। वह फिलहाल हमारी योजनाओं में है, और हम देखेंगे कि वहां से क्या सामने आता है।”

उन्होंने कोई संकेत नहीं दिया है और वह खेलते रहना चाहता हैं। वह इसका हिस्सा बनना चाहते हैं । दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत का दौरा है तो फिलहाल किसी और चीज का कोई संकेत नहीं है।”

आईसीसी ने किया नवंबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का एलान, इंग्लैंड ने मारी बाज़ी

आईसीसी ने नवंबर महीने के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ की घोषणा कर दी है, जिसमें पुरुष वर्ग में इंग्लैंड के सफेद गेंद के कप्तान जॉस बटलर ने बाजी मारी है और महिला वर्ग में पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदर अमीन ने यह खिताब जीता है।

 पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने पिछले महीने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया, जिसके लिए इन दोनों खिलाड़ियों प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है।कप्तानी में बेहतरीन प्रदर्शन के साथ-साथ बटलर ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया.

उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ 80 रन की मैच जिताऊ पारी खेली। पाकिस्तान की सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन ने आयरलैंड के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। सिदरा ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नाबाद 176 रनों की पारी खेली,  जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था और अब प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया

कप्तान रोहित शर्मा को पछाड़ रहे ये भारतीय खिलाडी, मैच जिताने का रखता है जज़्बा देखें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा  की परेशानियां हर दिन के साथ बढ़ती हुयी नजर आ रही है। भारत और बंग्लादेश के बीच हए तीन मैचों की वनडे सीरीज के  मुकाबले में ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ खुद को चर्चाओं के बीच में लाकर खड़ा कर दिया है।

दोहरा शतक भले ही युवा खिलाड़ी का हो  इसका असर रोहित शर्मा पर पड़ा और अटकलें लगायी जा रही हैं कि भविष्य में रोहित की जगह ईशान ले सकते हैं।410 रनों का विशाल लक्ष्य रखा जिसमें ईशान ने 131 गेदों पर 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली।

फॉर्म से उभरे विराट कोहली ने अपना 72वां अंतरराष्ट्रीय शतक भी जड़ा।वर्ष 2022 में दोनों खिलाड़ियों के वनडे मुकाबलों पर नजर डाली जाए तो ईशान किशन का पलड़ा भारी दिख रहा है। इस वर्ष ईशान ने कुल 8 मुकाबले खेले हैं.जिसमें खिलाड़ी ने 59.57 रनों के औसत से 417 रन बनाए हैं।

जिसमें सर्वश्रेष्ठ 210 रन और स्ट्राइक रेट 109.73 रहा। दूसरी ओर हिटमैन ने भी 8 मुकाबले खेले और महज 249 रन ही बना पाए। इस दौरान कप्तान का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 76 रन और स्ट्राइक रेट 114.22 दर्ज किया गया।

BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से हटाया इन तीन खिलाड़ियों का नाम

टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश के दौरे पर है जहाँ दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को चट्टोग्राम में खेला जाना है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  ने टीम इंडिया के तीन सीनियर खिलाड़ियों के करियर पर बड़ा फैसला लिया है।इनमे से एक तो भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान भी रह चुका है।

टीम जिसको देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कड़े कदम उठाने को मजबूर होती जा रही है।  सीनियर खिलाड़ियों का अहम मौके पर फेल हो जाना। इसी बीच बोर्ड ने एक अहम फैसला लिया है। बोर्ड कुछ सनीयर खिलाड़ियों का अब प्रमोशन करने के बजाय डिमोशन करेगी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे चुके अजिंक्य रहाणे, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साहा और अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  अपनी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर सकता है।  अभी तक इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका ने दिखाया धमाकेदार प्रदर्शन

ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू करने से पहले अभ्यास मैच में साउथ अफ्रीका ने सीए XI पर 425 रनों की बढ़त हासिल की है.टीम के लिए उसके युवा गेंदबाज गेराल्ड कोएटजी का अहम रोल रहा जिन्होंने इस मुकाबले में हैट्रिक ली.

 22 साल के कोएटजी ने पहले अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर जॉर्डन बकिंघम आउट किया. इसके बाद उन्होंने क्रिस ट्रिमेन और लियाम हाचर को खाता भी खोलने का मौका नहीं दिया और अपनी हैट्रिक पूरी की.

उनकी ओर से कप्तान डीन एल्गर ने 109 और काइल वेलेरयने ने 80 रनों की पारी खेली थी. टीम ने पहली पारी में 347 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में रासी वन डर डुसैं ने 95 रन बनाए थे.

कोएटजी अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर सके हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पहली बार उन्हें टीम में शामिल किया गया है. अभ्यास मैच में अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जरूर चेतावनी दे दी है कि वह डेब्यू करते हैं तो उन्हें हल्के में न लें.

साउथ अफ्रीका की टीम 17 दिसंबर से अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत करेगी. दोनों टीमों के बीच पहले तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं 12 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होगी.

दिनेश कार्तिक ने शिखर धवन के भविष्य पर की बड़ी टिप्पणी, कहा, ‘श्रीलंका श्रृंखला के लिए, धवन कहां खड़े हैं?

 भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने वनडे प्रारूप के संबंध में राष्ट्रीय टीम में शिखर धवन के भविष्य पर बड़ी टिप्पणी की है। यह बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन के बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे में तूफानी दोहरे शतक के बाद आया जिन्होंने 131 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ 210 रन बनाए।

दिनेश कार्तिक ने कहा कि श्रीलंका श्रृंखला से पहले ‘किसी’ को टीम से बाहर होने की आवश्यकता होगी और उनका मानना है कि धवन एक हो सकते हैं।

कार्तिक ने कहा, ‘श्रीलंका श्रृंखला के लिए, (शिखर) धवन कहां खड़े हैं? यह देखना दिलचस्प होगा कि वे इशान किशन को कैसे छोड़ेंगे। शुभमन गिल बहुत अच्छा कर रहे हैं। नए चयनकर्ताओं को कुछ सवालों के जवाब देने हैं।

कार्तिक ने कहा, ‘किसी को बाहर आना और इस तथ्य के साथ ईमानदार होना बहुत अच्छा लगता है कि आप जानते हैं अगर मैं बल्लेबाजी करता तो मुझे 300 मिल सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ यह उनकी भूख को भी दर्शाता है। वह चल रहा है। अब, उसने उस दरवाजे को धक्का दिया और कहा, ‘मैं तैयार हूं। क्या आप मेरी तरफ देख रहे हैं?

बांग्लादेश के खिलाफ मैच में छा गए Ishan Kishan, रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति ने इस वजह से बटोरी सुर्खियाँ

पनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचने वाले भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं.  बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपने बल्ले से गेंदबाजों को पानी पिलाते हुए महज 131 गेंदों पर 210 रन बनाकर सभी को हैरान कर दिया.

लेकिन जितनी चर्चा ईशान की हो रही है, उतनी ही सुर्खियों में उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया भी हैं. वे पेशे से मॉडल हैं और म्यूजिक वीडियो-विज्ञापनों के जरिए अच्छी खासी कमाई करती हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. हर ओर ताबड़तोड़ दोहरा शतक लगाने वाले ईशान और पेशे से मॉडल अदिति के रिश्ते की चर्चा हो रही है. हालांकि, ऐसा नहीं कि अदिति हुंडिया पहली बार चर्चा में है, इससे पहले वे 2017 में मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में फाइनिलिस्ट रही थीं और 2018 में उन्होंने मिस सुपरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

FIFA World Cup 2022: सुंदर पिचाई से लेकर एलन मस्क ने मोरक्को को दी जीत की बधाई

FIFA World Cup 2022 में एक बड़ा उलटफेर करते हुए मोरक्को ने पुर्तगाल को खिताबी दौड़ से बाहर कर दिया. फ़ुटबॉल विश्व कप के इतिहास में यह सबसे बड़ा उलटफेर क्वार्टर फ़ाइनल में हुआ.

फुटबॉल विश्वकप शुरू होने से पहले मोरक्को की जीत पर कोई भी शर्त लगाने को तैयार नहीं था. साथ ही विश्वकप में पुर्तगाल का सफर खत्म हो गया और रोनाल्डो का अपने करियर में कभी भी विश्वकप खिताब जीतने के लिए सपना टूट गया.रोनाल्डो के फैन्स के लिए यह काफी भावुक क्षण था. पुर्तगाल की हार के बाद सोशल मीडिया पर रोनाडो की आंसुओं वाली तस्वीरें और वीडियो वायरल होने लगे.  एलन मस्क से लेकर सुंदर पिचाई तक कई वर्ल्ड लीडर्स भी हैरान रह गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं का इजहार किया.

गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने मोरक्को की जीत को ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने ट्वीट किया “माराकेश (सबसे खूबसूरत शहरों में से एक, जहां मैं गया हूं) के दृश्यों को देखना अद्भुत है. ऐतिहासिक क्षण – सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी देश – मोरक्को को बधाई!”

फीफा वर्ल्ड कप 2022: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और किलियन एम्बाप्पे की अग्निपरीक्षा में आखिर किसकी होगी जीत

कतर की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज (10 दिसंबर) क्रिस्टियानो रोनाल्डो और किलियन एम्बाप्पे की अग्निपरीक्षा होने वाली है. दोनों ही स्टार प्लेयर्स की टीमों को आज क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलना है.

आज पहला मैच रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को मोरक्को के खिलाफ खेलना है.  भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से खेला जाएगा. जबकि दूसरा मैच किलियन एम्बाप्पे की टीम फ्रांस और हैरी केन की इंग्लैंड टीम के बीच होगा.

पुर्तगाल टीम के कोच सांतोस ने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्विट्जरलैंड के खिलाफ रोनाल्डो को स्टार्टिंग इलेवन में शामिल नहीं किया था. इससे फैन्स काफी नाराज हुए थे. हालांकि उसके बावजूद पुर्तगाल ने यह मैच 6-1 के अंतर से जीता था.

मोरक्को टीम भी काफी आत्मविश्वास के साथ इस मैच में उतरेगी. उसने अपने प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में स्पेन जैसी बड़ी टीम को पेनल्टी शूटआउट में हराया था.