Friday , November 22 2024

खेल

भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष दिग्गज महिला धाविका PT Usha

अपने जमाने के दिग्गज धाविका पीटी उषा को शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) का पहला महिला अध्यक्ष चुना गया जिससे भारतीय खेल प्रशासन में नए युग की शुरुआत भी हुई. 1984 के ओलंपिक 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में चौथे स्थान पर रही, पीटी उषा ने रविवार को शीर्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया, साथ ही विभिन्न पदों के लिए 14 अन्य लोगों ने भी नामांकन किया।

उषा के अध्यक्ष चुने जाने से आईओए में गुटीय राजनीति के कारण पैदा हुआ संकट भी समाप्त हो गया. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने इस महीने चुनाव नहीं कराने की दशा में आईओए को निलंबित करने की चेतावनी दी थी.

उषा 10 दिसंबर को हुए चुनाव में शीर्ष पद की अकेली दावेदार बनकर उभरीं। आईओए चुनावों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की समय सीमा रविवार को समाप्त हो गई। कार्यकारिणी परिषद के चार सदस्यों के लिए कुल 12 प्रत्याशी मैदान में थे।’पय्योली एक्सप्रेस’ और ‘उड़न परी’ के नाम से मशहूर रही उषा को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा था.

इससे उनकी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है. उषा ने 2000 में संन्यास लेने से पहले भारतीय और एशियाई एथलेटिक्स में दो दशक तक अपना दबदबा बनाया था.

एडिलेड टेस्ट में वेस्टइंडीज पर हार का संकट मंडराया, 497 रन का लक्ष्य क्या करेगी पार

डिलेड में वेस्ट इंडीज पर हार का संकट पैदा हो गया है. यानी ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर है. डे-नाइट टेस्ट को जीतने के लिए मेजबान टीम ने वेस्ट इंडीज को 497 रन का लक्ष्य दिया है.

एडिलेड टेस्ट में अभी दो दिन का खेल शेष है. वेस्ट इंडीज 459 रन पीछे है और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए सिर्फ 6 विकेट लेने की दरकार  पलड़ा ऑस्ट्रेलिया का भारी है. उसकी जीत लगभग पक्की दिख रही है. अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया जीतता है .

एडिलेड टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी 7 विकेट पर 511 रन बनाकर घोषित की थी. जवाब में वेस्ट इंडीज ने पहली पारी में सिर्फ 214 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि इसके बाद भी उन्हें फॉलोऑन नहीं दिया. तरह से वेस्ट इंडीज के सामने 497 रन का लक्ष्य दिया.

तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले ही उसके 4 विकेट गिर गए. पहला विकेट 15 रन के स्कोर पर गिरा और फिर देखते ही देखते दूसरा और तीसरा विकेट भी 15 रन पर ही गिर पड़ा. जबकि चौथे विकेट में सफलता ऑस्ट्रेलिया को 6 रन के बाद मिली. यानी 21 रन पर ही वेस्ट इंडीज के 4 विकेट गिर गए.

योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे ये दिग्गज खिलाडी

लंपिक और विश्व चैंपियन शटलर चीन की चेन युफेई, जापान की अकाने यामागुची और डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन सहित कई बड़े वैश्विक सितारे इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 17 से 22 जनवरी तक आयोजित होने वाले योनेक्स-सनराइज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

केडी जाधव इंडोर हॉल में खेले जाने वाले प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को पिछले सुपर 500 से नए टूर्नामेंट चक्र में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 750 श्रेणी में अपग्रेड किया गया है। एशियाई सर्किट हिस्सा इस टूर्नामेंट के साथ अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन के नए सीजन के आगाज का गवाह होगा।

ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, गत चैंपियन लक्ष्य सेने और पूर्व विश्व नंबर-1 किदांबी श्रीकांत इस प्रतिष्ठित खिताब के लिए भारत की अगुवाई करेंगे।

 मलेशिया के ली जी जिया जैसे पुरुष खिलाड़ियों की एंट्री आई है। साथ ही महिला वर्ग में जापान की पूर्व विश्व चैंपियन नोजोमी ओकुहारा, दक्षिण कोरिया की एन से यंग और थाईलैंड की रैचनोक इंतानोन अपनी चुनौती पेश करेंगी।

चोटिल कप्तान रोहित शर्मा क्या बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में होंगे शामिल, देखिए

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड  के सचिव जय शाह ने आज शुक्रवार  को कहा कि चोटिल कप्तान रोहित शर्मा के बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने को लेकर निर्णय बाद में लिया जाएगा।

बता दें कि, कप्तान रोहित ODI सीरीज के दूसरे मैच में फील्डिंग के दौरान अपना अंगूठा डिसलोकेट कर बैठे थे, जिसके बाद उन्हें हाथ में टांके भी लगाने पड़े थे।  इस चोट के बाद भी रोहित बैटिंग करने उतरे और 28 गेंद पर नाबाद 51 रन भी बनाए.

BCCI की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में जय शाह के हवाले से कहा गया है कि, ‘BCCI की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की है और ढाका में स्थानीय अस्पताल में उनका स्कैन कराया गया। वह स्पेशलिस्ट को दिखाने मुंबई रवाना हो गए हैं और अंतिम ODI मैच में नहीं खेलेंगे। और टेस्ट श्रृंखला में उनके खेलने पर फैसला बाद में लिया जाएगा।’

बोर्ड ने चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन को नेशनल क्रिकेट एकैडमी (NCA) में जाने को कहा है। दोनों को चोट लगी है। शाह ने कहा कि, ‘तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले ODI के बाद कमर में जकड़न को लेकर शिकायत की थी।

PKL 9 के अंतिम पड़ाव में इन टॉप-6 टीमों ने मारी बाज़ी, कैसा होगा प्लेऑफ का सफर देखें

प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (PKL 9) अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। लीग को अपनी टॉप-6 टीमें मिल गई हैं, जिसके बाद अब एलिमिनेटर, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए संघर्ष होगा।

गुरूवार को प्लेऑफ  में पहुंचने के लिए इस लीग की टॉप-6 टीमों के बारे में पता चल चुका है। पुनेरी पल्टन नॉकआउट में जगह पक्की करने वाली पहली टीम थी। उसके बाद जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धाज ने भी प्लेऑफ में जगह पक्की की। तमिल थलाइवाज ने यूपी योद्धा पर जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचे, जबकि दबंग दिल्ली का बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ रोमांचक टाई मुकाबला दिल्ली को प्लेऑफ का टिकट दिला गया।

शीर्ष दो टीमें सीधे सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जबकि बाकी चार टीमें एलिमिनेटर में एक दूसरे से भिड़ेंगी, जिसमें जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।पुनेरी पल्टन, जयपुर पिंक पैंथर्स, बेंगलुरु बुल्स, यूपी योद्धास, तमिल थलाइवाज और दबंग दिल्ली।

जयपुर पिंक पैंथर्स और पुनेरी पल्टन ने टॉप-2 पर खत्म किया तो ऐसे में ये दोनों टीमें सीधा सेमीफाइनल में पहुंचती दिख रही हैं, हालांकि इनका क्रम लीग के अंतिम चरण के मैचों के बाद निर्धारित किया जाएगा।  जहां उन्हें एलिमिनेटर के विजेताओं का इंतजार होगा।

स्पेनिश टीम ने कतर में चल रहे वर्ल्ड कप को आख़िरकार कहा अलविदा, ऐसा रहा मुकाबला

2010 में फुटबॉल वर्ल्ड कप जीतने वाली स्पेनिश टीम ने कतर में हो रहे वर्ल्ड कप को अलविदा कह दिया है. पेनल्टी शूट-आउट में मोरक्को से हारने के बाद टीम फीफा विश्व कप 2022 के 16 के दौर में बाहर हो गई थी। स्पेनिश टीम के कोच लुइस एनरिक खिलाड़ियों के चयन पर सवाल उठा रहे हैं।

टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम ने कोस्टा रिका को 7-0 से हराकर खिताब की मजबूत दावेदारी पेश की थी,  मैंने फैसला किया कि पहले तीन दंड कौन लेगा। मुझे लगा कि वह इस पद के लिए सही खिलाड़ी हैं।

स्पेनिश टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार थी। टिकी-टका खेलने की शैली के लिए जानी जाने वाली टीम के पास मैच के दौरान 75 प्रतिशत पजेशन था, लेकिन वह उन्हें गोल में नहीं बदल सकी। स्पेनिश टीम पूरे 120 मिनट में गोल पर सिर्फ एक शॉट ही लगा पाई।

लुइस एनरिक ने विश्व कप में पेनल्टी शूटआउट के लिए अपनी टीम को विशेष रूप से तैयार किया और सभी खिलाड़ियों को कुल मिलाकर लगभग 1000 शूटआउट शॉट खिलाए। स्पेनिश टीम में कुल 8 खिलाड़ी इस बार बार्सिलोना के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर स्पेनिश टीम को बार्सिलोना की टीम कहकर उनका मजाक उड़ाया।

रमेश पवार से मतभेद की अफवाहों के बीच अब कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा ये…

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुख्य कोच के पद से हटाए गए रमेश पवार से किसी तरह के मतभेद से इनकार किया। पवार को टी20 विश्व कप से दो महीने पहले ही पद से हटा दिया गया।

इससे पहले 2018 में तत्कालीन कप्तान मिताली राज से ठनने के कारण पवार को पद गंवाना पड़ा था। हरमनप्रीत के अनुरोध पर उन्हें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी भेज दिया गया है। हरमनप्रीत ने हालांकि इसे बीसीसीआई का फैसला बताते हुए किसी तरह के मतभेद से इनकार किया।

उन्होंने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। मुझे जब भी मौका मिला है, रमेश सर के साथ काम करने में पूरा मजा आया है। हमने उनसे बहुत कुछ सीखा है और एक टीम के रूप में आगे बढे हैं।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला से पहले उन्होंने कहा, ‘किसी को एनसीए भेजने का फैसला बीसीसीआई लेता है। वह स्पिन कोच के रूप में वहां काम करेंगे और हम जब भी एनसीए जाएंगे तो रमेश सर रहेंगे ही।’

कानिटकर के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, ‘श्रीलंका में उनके साथ अनुभव अच्छा रहा। उन्होंने कहा, ‘वह काफी शांतचित्त है। टीम को मैदान पर इसकी जरूरत है। अतीत में भी टीम को ऐसे व्यक्ति के मार्गदर्शन की जरूरत रही है जो शांतचित्त हो और हमें बता सके कि क्या करना है। श्रीलंका में हमने वह अनुभव किया।’

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने एडिलेड के मैदान पर जड़ा शतक, ऐसा रहा मुकाबला

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नेस लाबुछेन ने एडिलेड के मैदान पर विंडीज टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन एक और शतक जड़ दिया है।

अब एक और शतक जडऩे के साथ लगातार तीन पारियों में तीन शतक उनके नाम हो गए हैं। बहरहाल, लाबुछेन ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से यह शतक बनाया। उनके साथ बल्लेबाज ट्रेविस हेड विकेट पर बने हुए थे।

टेस्ट करियर में लाबुछेन का यह 10वां शतक है। इसी के साथ उनकी औसत भी 60 से ऊपर बरकरार है। 3 हजार रन बनाने के भी करीब हैं। मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सधी हुई शुरूआत की थी। डेविड वॉर्नर और उसमान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। वॉर्नर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

उसमान ख्वाजा ने 129 गेंदों में 62 रनों का योगदान दिया। स्मिथ को जेसन होल्डर ने अपनी ही गेंद पर लपका। लेकिन इसके बाद लाबुछेन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया और 250 रन पार ले गए।

डेविड वॉर्नर ने कहा-“क्रिकेट की गंदी लॉन्ड्री के लिए मेरा परिवार वॉशिंग मशीन नहीं बनेगा”

 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने अपने ऊपर लगे कप्तानी पर आजीवन प्रतिबंध के रिव्यू का आवेदन वापस ले रहे हैं. उन्होंने कहा है कि साथ ही उन्होंने इंडिपेंडेंट रिव्यू पैनल और उनके असिस्टेंट काउंसिल की भी जमकर आलोचना की है.

वॉर्नर ने कहा है कि क्रिकेट की गंदी लॉन्ड्री के लिए उनका परिवार वॉशिंग मशीन नहीं बनेगा.  उनके और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के विरोध के बावजूद पैनल और उनके काउंसिल ने एक अलग ही ‘एक अनियमित प्रक्रिया तैयार करने’ का जिम्मा लिया है.

उन्होंने कहा है कि पैनल ने धमकी दी है कि उनके परिवार को और भी ज्यादा नेगेटिविटी का सामना करना पड़ेगा. वॉर्नर के मुताबिक पैनल ने उनके बारे में कई अपमानजनक टिप्पणी भी की है.

डेविड वॉर्नर ने यह भी बताया है कि पैनल ने उनके 2018 के केपटाउन टेस्ट मैच के तीसरे दिन क्या हुआ था, इसका एक पब्लिक ट्रायल करने का भी सुझाव दिया था. ऐसे में वॉर्नर नहीं चाहते थे कि उनके परिवार या दोस्तों को और ज्यादा दिक्कत हो.

 

FIFA World Cup: आठ टीमों ने क्वार्टर फाइनल मैच में किया प्रवेश, अर्जेंटीना को होगी विश्व कप खिताब पर नजर

तर में चल रहे फुटबॉल विश्व कप में प्री-क्वार्टर फाइनल के मुकाबले हो गए हैं। आठ टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। अर्जेंटीना, नीदरलैंड, क्रोएशिया, ब्राजील, इंग्लैंड, फ्रांस, मोरक्को और पुर्तगाल की टीमें आगे बढ़ गई हैं।
अर्जेंटीना की निगाहें तीसरी बार विश्व कप खिताब पर लगी हैं।
पुर्तगाल पहली बार फाइनल में जगह बनाने के लिए लड़ रहा है। उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1966 और 2006 में आया था, तब टीम क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रही थी।प्रशंसकों के मन में मेसी-रोनाल्डो के बीच संभावित मुकाबले की उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं।
उन्हें लग रहा है कि फाइनल में अर्जेंटीना के सामने पुर्तगाल की टीम होगी। ऐसे में दुनिया के दो दिग्गज खिलाड़ी मेसी और रोनाल्डो फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में आमने-सामने हो सकते हैं।  उस बारे में हम आपको सवालों के जरिए यहां बता रहे हैं।

पुर्तगाल ने घाना के खिलाफ 3-2 से जीत के साथ टूर्नामेंट की प्रभावशाली शुरुआत की।