Friday , November 22 2024

खेल

IND vs BAN: लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, देखें लाइव अपडेट

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबले में  भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति है. बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

भारत ने दो बदलाव करते हुए कुलदीप सेन और शाहबाज अहमद की जगह उमरान मलिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया है. पहले वनडे मुकाबले में एक विकेट से मिली हार के बाद भारत पर सीरीज गंवाने का खतरा मंडरा रहा है.

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: नजमुल संटो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुस्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन, इबादत हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान

स्विटजरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल कर अंतिम-16 में बनाई अपनी जगह, ऐसा रहा मैच

सर्बिया-स्विट्जरलैंड ग्रुप जी वर्ल्ड कप मैच में अराजकता फैल गई जिसमें स्विटजरलैंड ने 3-2 से जीत हासिल कर अंतिम-16 में जगह बना ली. स्विटजरलैंड के गोलकीपरों के वायरल हुए अश्लील इशारों से लेकर सर्बिया के लोगों के अपमानजनक और नस्लवादी नारों ने कोसोवो संघर्ष की कड़वी यादें मैच के दूसरे हाफ के दौरान याद दिला दी.

 गेंद को नेट में डालने के बाद उन्होंने अपने होठों पर अपनी उंगली रख ली और अपनी शर्ट के पीछे नाम की तरफ इशारा कर जश्न मनाया. दोनों स्विस खिलाड़ी मूल जातीय रूप से अल्बानियाई परिवारों में पैदा हुए हैं. जहां की सरकार ने चालकों को सर्बिया द्वारा जारी लाइसेंस प्लेट को वापस करने को मजबूर किया. सर्बिया-कोसोवो विवाद का समाधान नजर नहीं आ रहा है.

दूसरी तरफ सर्बों को मैच के दौरान अपशब्द बोलते और नारेबाजी करते देखा गया.अल्बेनियाई लोगों को मारो, मारो, मारो के नारे भी वहां गूंज रहे थे. प्रशंसकों ने “कोसोवो इज द हार्ट ऑफ सर्बिया” भी गाया जो कोसोवो की स्वतंत्रता को मान्यता देने से उनके देश के इनकार से संबंधित है.

सर्बिया-स्विटजरलैंड विवाद की जड़ में सर्बिया का कोसोवो को आजाद देश की मान्यता नहीं देना रहा. 14 साल पहले कोसोवो ने सर्बिया से अलग होकर आजाद देश होने का एकतरफा ऐलान किया. बाल्कन चरित्र के गहराई तक पैठ से उनके संबंध राजनीतिक के साथ भावनात्मक भी हैं.

 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार के बाद भारतीय टीम में हुआ ये बड़ा बदलाव, जरुर देखें

भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था.  वह एक कदम की दूरी पर खड़ी थी लेकिन मेहेदी हसन मिराज ने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ 10वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया के मुंह से जीत छीन ली थी.

अब बुधवार को होने वाला दूसरा मैच टीम के लिए काफी अहम है. टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने बताया है कि इस मैच से पहले हुई टीम बैठक में किन बातों पर चर्चा हुई.

टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ हैं,लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर वह नहीं गए थे और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के मुखिया वीवीएस. लक्ष्मण को द्रविड़ की जगह कोच का काम सौंपा गया था. इससे पहले भी लक्ष्मण कुछ दफा ये काम कर चुके है.

भारत के लिए दूसरा मैच काफी अहम है क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को हार जाती है तो सीरीज भी हार जाएगी, इसलिए सीरीज में बने रहने के लिए उसे हर हाल में जीत की जरूत है. ये मैच उसके लिए करो या मरो की स्थिति वाला है.

रणजी ट्रॉफी 2023 में इस बार होगा बड़ा बदलाव, मैच में नजर आएंगी तीन महिला अंपायर

रणजी ट्रॉफी 2023 में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। वृंदा राठी मुंबई के मैदानों में एक स्कोरर थीं,  न्यूजीलैंड के अंतरराष्ट्रीय अंपायर कैथी क्रॉस के साथ एक मुलाकात ने उन्हें 22 गज की दूरी पर कदम रखने के लिए प्रेरित किया।

चेन्नई में सॉफ्टवेयर इंजीनियर जननी नारायणन ने अपनी नौकरी छोड़ दी, जब तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने अंपायरों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। कंधे की चोट ने पेशेवर क्रिकेटर बनने के गायत्री वेणुगोपालन के सपने को चकनाचूर कर दिया.

जिसमें भारतीय बोर्ड पुरुषों के घरेलू सर्किट में महिला अंपायरों का चयन करने का फैसला किया। रणजी ट्रॉफी के दौरान भारतीय क्रिकेट में एक नई पहल की शुरुआत होगी जब तीन महिला अंपायर वृंदा राठी, जननी नारायणन और गायत्री वेणुगोपालन अंपायरिंग करती हुई नजर आएंगी।

भारतीय क्रिकेट में यह पहला अवसर होगा जबकि महिला अंपायर पुरुष क्रिकेट मैच में मैदानी अंपायर के रूप में काम करेंगी।  रणजी ट्रॉफी 13 दिसंबर से शुरू हो रही है और संयोग से इसी दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में भाग लेगी।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने बांधे कोहली की तारीफों के पूल कहा-“कोहली मेरे लिए वनडे…”

पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमांग बदानी का मानना है कि विराट कोहली अब तक के सबसे महान वनडे खिलाड़ी हैं। भारत के पूर्व कप्तान कोहली ने क्रिकेट जगत में अपनी क्लास बैटिंग के जरिए खूब नाम कमाया।

बदानी ने कोहली को एक ‘मशीन’ करार देते हुए सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक विशेष बातचीत में कहा,”मेरा मानना है कि कोहली एक मशीन है, मुझे नहीं लगता कि वह बांग्लादेश, पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया से परेशान भी होगा, वह सिर्फ बल्लेबाजी करने जा रहा है, वह अपनी बल्लेबाजी की संरचना करेगा। मुझे लगता है कि वनडे क्रिकेट खेलना उसे सबसे अच्छा लगता है।

कोहली के देर से प्रदर्शन और भविष्य में जाने पर सूर्यकुमार यादव के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए बदानी ने कहा, “वह केवल 50 ओवर बल्लेबाजी करना पसंद करेगा और अब यह उसके लिए और भी आसान हो गया है क्योंकि उसके पास सूर्यकुमार जैसे खिलाड़ी हैं। यह, वह बस इतना ही करना चाहेगा।”  उन्होंने वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने से पहले खेली 12 पारियों में 75.56 की औसत से रन बनाए, जिसमें तीन शतक रहे।

राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चौम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश ने ट्राफी पर किया कब्ज़ा

राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चौम्पियनशिप का तीसरा संस्करण को विश्व रिकॉर्ड बनाने के साथ झीलों की नगरी उदयपुर में सम्पन्न हो गया।इस सप्तदिवसीय टूर्नामेंट में उत्तरप्रदेश ने हरियाणा को आसानी से पराजित कर चौम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.

 नारायण सेवा संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े व्हीलचेयर क्रिकेट टूर्नामेंट को पहली बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया।

सैकड़ों क्रिकेट प्रेमियों की मौजूदगी में आरसीए ग्राउंड पर राष्ट्रीय व्हीलचेयर क्रिकेट चैंपियनशिप-2022 का ग्रांड फिनाले मैच में उत्तर प्रदेश और हरियाणा टीम के बीच खेला गया। यूपी ने टॉस जीतकर हरियाणा को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया।

उत्तर प्रदेश की टीम को जीत के लिए 86 रन ही बनाने थे। जीत का जज्बा लेकर कप्तान सोमजीत सिंह की अगुवाई में मैदान पर उतरी यूपी की टीम ने बिना विकेट खोए 6 2 ओवर में ही 86 रन का टारगेट पूरा कर चैम्पियनशिप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

उत्तरप्रदेश की ओर से ऑल राउंडर शैलेष यादव ने 2 ओवर फेंकते हुए 7 रन पर 3 विकेट झटके और 20 बॉल पर शानदार 36 रन बनाए। जिन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा।

टी10 लीग में चलेगा पूर्व कप्तान एमएस धोनी का बल्ला, अध्यक्ष शाजी मुल्क ने किया दावा

टी10 स्पोर्ट्स लीग के अध्यक्ष शाजी मुल्क ने कहा कि वे अबू धाबी टी10 लीग के लिए खेलने के लिए भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी से संपर्क करेंगे। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक धोनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी कर रहे हैं।

टी10 लीग के अध्यक्ष शाजी मुल्क ने बताया, ‘धोनी का टी10 पर काफी प्रभाव है। उन्होंने लीग से पहले हमें सलाह दी थी। जैसे ही वह रिटायर होंगे, हम निश्चित रूप से उनसे संपर्क करेंगे।’

अबू धाबी टी10 के सीजन 6 में ड्वेन ब्रावो, एलेक्स हेल्स, सुरेश रैना, डेविड मिलर, वानिन्दु हसरंगा, कीरोन पोलार्ड और इयोन मोर्गन जैसे अन्य लोगों ने अबू धाबी के प्रतिष्ठित जायद क्रिकेट स्टेडियम में शाम को रोशन किया।

सुरेश रैना जैसे खिलाड़ी पहले ही लीग का हिस्सा बन चुके हैं। कई भारतीय खिलाड़ी पहले से ही इसका हिस्सा हैं और कई हमारे संपर्क में हैं, हमें बस बीसीसीआई की अनुमति की जरूरत है।

ऑप्टस स्टेडियम में तबियत बिगड़ने के कारण रिकी पॉन्टिंग को किया गया अस्पताल में भर्ती

स्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग को यहां ऑप्टस स्टेडियम में तबियत बिगड़ने के बाद स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पॉन्टिंग ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सेवन नेटवर्क के लिये कमेंट्री कर रहे थे।

पॉन्टिंग को दिल का दौरा पड़ा था, लेकिन उनकी स्थिति के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर उन्हें कार तक छोड़कर आये, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

पॉन्टिंग मैच के बाकी हिस्से में कमेंट्री करने के लिये स्टेडियम नहीं लौटे, लेकिन सूत्रों के अनुसार उनका स्वास्थ्य स्थिर है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, मैं रिकी को शुभकामनाएं देता हूं।

हम आज सुबह मैदान पर उनसे बात कर रहे थे। सभी रिपोर्टों से ऐसा लगता है कि वह ठीक हो रहे हैं।  पॉन्टिंग अपने शानदार करियर के दौरान 168 टेस्ट और 375 एकदिवसीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल ने आईएसएसएफ प्रेसिडेंट्स कप 2022 किया अपने नाम

भारतीय निशानेबाज रुद्राक्ष पाटिल ने मिस्र के काहिरा में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशनप्रेसिडेंट्स कप जीतकर 2022 सीजन का धमाकेदार समापन किया।

उन्होंने 10 मीटर राइफल प्ले-ऑफ में इटली के डेनिलो सोलाज़ो को 16-8 से हराया। यह प्रतियोगिता 28 नवंबर से शुरू है, जिसका समापन 4 दिसंबर को होगा।

साई मीडिया ने ट्वीट किया, रुद्राक्ष ने 2022 का समापन धमाकेदार जीत के साथ किया। रुद्राक्ष ने 10 मीटर राइफल प्ले-ऑफ में सोलाज़ो को 16-8 से हराकर आईएसएसएफ प्रेसिडेंट कप जीत लिया, बधाई हो, पूरे भारत को आप पर गर्व है।

सभी महाद्वीपों से 43 आईएसएसएफ सदस्य संघों का प्रतिनिधित्व करने वाले 42 देशों के एथलीट इस प्रतियोगिता में भाग लेने के योग्य हैं। ये सभी 2022 विश्व रैंकिंग के अनुसार व्यक्तिगत ओलंपिक स्पर्धाओं में 12 शीर्ष क्रम में हैं।

मिस्र के काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ राइफल/पिस्टल विश्व चैंपियनशिप 2022 में, जो अक्टूबर में समाप्त हुई, 18 वर्षीय रुद्राक्ष पाटिल ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए देश का पहला कोटा हासिल किया। रुद्राक्ष, ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा, तेजस्विनी सावंत, मानवजीत सिंह संडू, ओम प्रकाश मिथरवाल और अंकुर मित्तल के बाद छठे भारतीय निशानेबाज हैं, विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।

IND vs BAN: भारत-बांग्लादेश के बीच कल से शुरू होगी वनडे सीरीज, टीम इंडिया बहा रही पसीना

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार 4 दिसंबर को ढाका के शेरे बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज के लिए टीम इंडिया बांग्लादेश में जमकर पसीना बहा रही है।

इस सीरीज में भारत के लिए कई सीनियर खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद वापसी करेंगे।इसी फॉर्मेट ने उन्हें एक महान खिलाड़ी बनाया है। विराट शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में हर कोई उनसे बड़े पारी की उम्मीद कर रहा है।

उम्मदी करे भी क्यों ना भारत की ओर से विराट इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जो शानदार टच में नजर आ रहे हैं और उनका बांग्लादेश में रिकॉर्ड भी दमदार रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ उनके घर पर विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर 1 पर हैं।

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ उनके घर पर अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में विराट ने 90.66 की औसत से 544 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाए हैं।  कोहली ने लगभग 3 सालों के बाद एशिया कप 2022 में एक शानदार शतक लगाया था। एशिया कप के बाद विराट ने वर्ल्ड कप में भी जमकर रन बनाए।