Sunday , November 24 2024

खेल

भारत के लिए खत्म होगा आईसीसी खिताब का इंतजार, ब्रेट ली ने की बड़ी भविष्यवाणी

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ सालों में विदेशों में तो काफी कामयाबी हासिल की है .आईसीसी ट्रॉफी का इंतजार खत्म नहीं हो रहा. साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती है इसके बाद से वह कोई भी आईसीसी खिताब नहीं जीत पाया है.

 इंतजार अब भी खत्म नहीं हुआ है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ब्रेट ली बताया है कि भारतीय टीम में ऐसा खिलाड़ी है जो यह इंतजार खत्म हो सकता है.

ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रहे ली का कहना है कि भारत अब भी वर्ल्ड चैंपियन बन सकता है.भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार के पास उतनी काबिलियत है कि वह अपने देश को वर्ल्ड चैंपियन बना सके.

सूर्यकुमार को बहुत देरी से डेब्यू का मौका मिला लेकिन जब से वह टीम में आए हैं तबसे उन्होंने रनों की ऐसी बरसात की है कि वह टी20 फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं.

पूर्व दिग्गज ने यूट्यूब पर सूर्या को लेकर कहा, हम सभी को पता है . विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की ग्रासी पिचों पर उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की. वो टर्मिनेटर की तरह हैं और उनका शॉट सेलेक्शन एक चेस ग्रैंडमास्टर की तरह होता है और उस दौरान उनके चेहरे पर जो मुस्कान होती है वह भी काफी खास है.

IPL 2023 में होगा एक बड़ा बदलाव, BCCI ने लागू किया ये नियम

IPL 2023 को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों से हो रही है, जहां अगले सीजन के लिए हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक नया नियम लागू किया गया है। इस नियम को इम्पैक्ट प्लेयर रूल के नाम से जाना जाता है।

पहली बार इसका उपयोग क्रिकेट के खेल में होगा। ये अगले सीजन यानि आईपीएल 2023 से इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में फैंस को इस नियम के बारे में बहुत ही कम जानकारी है.

आईपीएल 2023  की तैयारियां जोरों-शोरों से हो रही है। बता दें आईपीएल के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन इस साल बीसीसीआई की ओर से किया जाना है, जिसकी तारीख 23 दिसंबर को रखी गई है, ये नीलामी कोच्चि में आयोजित की जाएगी।

जिसके लिए बीसीसीआई ने उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी जारी कर दी है, जो इस बार के ऑक्शन में शामिल होने वाले हैं। कुल 991 खिलाड़ी आईपीएल के मिनी ऑक्शन में हिस्सा ले रहे है। इसी बीच आईपीएल 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम

विजय हजारे ट्रॉफी को अपना 21वां विजेता मिल गया है.  महाराष्ट्र और सौराष्ट्र के बीच खेले गए मुकाबले में टूर्नामेंट के विजेता का फैसला हुआ. 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम करते हुए सौराष्ट्र की टीम ने दूसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

पहले बल्लेबाजी करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के दम पर 9 विकेट पर 248 रन का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में शेल्डन जैक्सन 133 रन की पारी के दम पर टीम ने 46.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर 5 विकेट से जीत हासिल की.

6 छक्के की मदद से 108 रन की बेहतरीन पारी खेली. सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन ने 136 गेंद पर 12 चौके और 5 छक्के जमाते हुए 133 रन की पारी खेल टीम को जीत तक पहुंचाया. उन्होंने पहले विकेट के लिए हार्विक देसाई के साथ मिलकर 125 रन की साझेदारी निभाई. यह साझेदारी ही टीम के लिए जीत की सीढ़ी बनीं.

जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे केएल राहुल और अथिया शेट्टी, शुरू हुई कपल की शादी की तैयारियां

केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी जनवरी 2023 में होने वाली है. हालांकि, राहुल-आथिया या इन दोनों के परिवार की तरफ से अभी तक इस मामले की कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

राहुल और आथिया की शादी की तैयारियों की खबरें जोरों-शोरों से मीडिया में हैं. यह शादी कहां होने वाली है, किस रीति-रिवाज से होगी और दूल्हा-दुल्हन के आउटफिट कहां से आने वाले हैं. 

केएल और अथिया हाई-एंड कपड़े पहनेंगे, लेकिन पारंपरिक ड्रेस कोड के रंग को सार्वजनिक नहीं किया गया है. मनीष मल्होत्रा ​​​​अथिया के पसंदीदा फैशन डिजाइनर हैं और ऐसा लगता है कि बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी शादी के दिन उनके द्वारा डिजाइन की गई पोशाक पहनेंगी. 

 शादी में मैचिंग आउटफिट के लिए राहुल भी मनीष मल्होत्रा को चुन सकते हैं. आमतौर पर देखा गया है कि सेलिब्रिटी कपल एक ही डिजाइनर से मैचिंग आउटफिट बनवाता है.

बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम में होगी इन तीन धाकड़ खिलाडियों की वापसी

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया । भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर जाएगी जहाँ टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली वापसी करने जा रहे हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया  में जिन 8 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है,  सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक का नाम शामिल है।

टी20 सीरीज में जहाँ सूर्यकुमार यादव ने 111 रनों की शतकीय पारी खेली थी तो वहीं, गिल ने वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 108 रन बनाए थे जबकि संजू सैमसन को पहले वनडे में मौका देकर बाहर कर दिया गया।

इन तीनों के आलावा दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को भी मौका नहीं दिया गया है। हुड्डा ने टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 4 विकेट चटकाए थे तो चहल ने न्यूजीलैंड दौरे पर 2, मलिक ने 3 जबकि अर्शदीप ने 4 विकेट अपने नाम किया था।

एक दिसंबर से शुरू होगी इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज, ये रही इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड की टीम 17 साल के बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है। एक दिसंबर से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है। एक नया ऑलराउंडर इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाला है। इसका ऐलान भी हो चुका है।

रावलपिंडी में शुरू हो रहे पहले टेस्ट मैच के लिए जैसे ही इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड यानी ईसीबी ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, वैसे ही इस बात की जानकारी भी सामने आ गई कि ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करेंगे, जिनका सीमित ओवरों का करियर शानदार रहा है।

नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज बेन डकेट को भी इंग्लैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली है, जो पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे।  2016 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम के लिए टेस्ट मैच खेलते नजर आएंगे। बेन डकेट जैक क्राउले के साथ ओपनिंग करने वाले हैं।

जैक क्रॉउले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, जैक लीच, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन।

BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी की बढ़ी मुश्किलें, बहू मयंती लैंगर ने किया ये…

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी अब मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं बल्कि उनकी बहू मयंती लैंगर से जुड़ा हुआ है. यह मामला हितों के टकराव का है.बीसीसीआई के आचरण अधिकारी विनीत सरन ने रोजर बिन्नी को नोटिस भेजा है.

 1983 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी के खिलाफ संजीव गुप्ता ने शिकायत की है. इसकी के चलते सरन ने बिन्नी को उनके खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों के मामले में 20 दिसंबर तक लिखित जवाब देने को कहा है. उनकी बहू स्टार स्पोर्ट्स के लिए काम करती हैं जिसे भारतीय क्रिकेट के घरेलू सत्र के मीडिया अधिकार हासिल हैं.

विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे बिन्नी अक्टूबर में बीसीसीआई के 36वें अध्यक्ष बने.सरन ने 21 नवंबर को जारी नोटिस में कहा, ‘आपको सूचित किया जाता है कि बीसीसीआई के आचरण अधिकारी को बीसीसीआई के नियम 38 (1) (एक) और नियम 38 (2) के उल्लंघन को लेकर शिकायत मिली है जो आपके हितों के टकराव से जुड़े हैं.

FIFA World Cup 2022 में बुधवार को किसके बीच खेले जाएंगे मुकाबले, देखें यहाँ

FIFA World Cup 2022 में आज भी चार मुकाबले खेले जाएंगे. सिर्फ 5 घंटे के अंदर इन सभी मुकाबलों का आगाज देखने को मिलेगा. आज दिन की शुरुआत ग्रुप डी के मुकाबलों से होगी, जो कि भारतीय समय से एक ही वक्त पर खेले जाएंगे.

वो कौन सी टीमें होंगी जो आज अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की करेंगी और कौन इस रेस से बाहर हो जाएंगी. जिन टीमों के मुकाबले आज देखने को मिलेंगे उनमें फ्रांस, अर्जेंटीना, ट्यूनिशिया, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क, पोलैंड, साउदी अरब और मेक्सिको शामिल हैं. अब इनमें से जो आपकी पसंदीदा टीम है.

फीफा वर्ल्ड कप में बुधवार को यानी आज 4 मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मुकाबला ट्यूनिशिया और फ्रांस में होगा. दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया और डेनमार्क के बीच होगा. ये दोनों मुकाबले ग्रुप डी के होंगे. पोलैंड और अर्जेंटीना आज तीसरे मैच में भिड़ेंगे जबकि साउदी अरब और मेक्सिको के बीच चौथा मैच खेला जाएगा. ये ग्रुप सी के मुकाबले होंगे.

 

क्राइस्टचर्च में आज होगा तीसरा मैच, भारत और न्यूजीलैंड के बीच दिखेगी कड़ी टक्कर

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज क्राइस्टचर्च में तीसरा और आखिरी वनडे खेला जा रहा है.  सीरीज को बराबरी पर रोकने के लिए भारतीय टीम के लिए आज का ये मुकाबला जीतना जरूरी है.

मुकाबला तभी पूरा हो सकेगा जब इसमें बारिश का रोल देखने को ना मिले.  टॉस हो चुका है. टॉस के बाद दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है.

इसके अलावा कीवी टीम ने भी घर में कोई वनडे 13 मैच पहले गंवाया है. जबकि भारतीय टीम भी घरेलू टीम के खिलाफ पिछले 5 में से 4 वनडे मुकाबले हार चुकी है. साफ है सीरीज बराबरी पर रोकने के लिए भारत को आज कुछ बड़ा करने की जरूरत है.

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग XI: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड की प्लेइंग XI: फिन एलन, डेवन कॉनवे, केन विलियमसन (कप्तान), डैरिल मिचेल, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्न, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन

शिखर धवन ने किया सच का पर्दाफाश, न्यूजीलैंड से शेयर की युजवेंद्र चहल की ऐसी फोटो

90 के दशक में बॉलीवुड में आई फिल्म कुली नंबर वन ने काफी सुर्खियां बटोरी थी. अब उस फिल्म के हीरो गोविंदा की ही तरह न्यूजीलैंड में युजवेंद्र चहल भी कुली बने दिख रहे हैं.

चहल कुली की तरह बोझ उठाए जरूर दिख रहे हों, पर ये उनके खुद के सामानों का ही बोझ है. न्यूजीलैंड में चहल के कुली वाले इसी नकाब को शिखर धवन अपने कैमरे से हटाकर सच का पर्दाफाश किया है.

इसे शिखर धवन ने तैयार किया है और सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया. धवन के शेयर करने के बाद इस वीडियो को वायरल होने में जरा भी टाइम नहीं लगा और पूरी दुनिया के सामने चहल का ये सच खुल गया.

धवन के शेयर वीडियो में चहल सामानों के बोझ तले दबे हैं. उन्हें दोनों हाथों में सूटकेस पकड़ रखा है एक बैग उनके कंधे पर लटका है. वीडियो की शुरुआत इस फुटेज के साथ करते हुए धवन कहते हैं युजवेंद्र चहल के सच का पर्दाफाश.