Thursday , November 21 2024

खेल

आखिर किसके हाथ लगेगी Vijay Hazare Trophy, इन टीमों ने बनाई सेमीफाइनल में जगह

विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए कुल 4 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है।  विजय हजारे ट्रॉफी ने लिस्ट ए क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए है।

सेमीफाइनल में कर्नाटक का मुकाबला सौराष्ट्र से और महाराष्ट्र का मुकाबला असम से बुधवार को खेला जाएगा। पहला मैच नरेन्द्र मोदी स्टेडियम ए और दूसरा मुकाबला नरेन्द्र मोदी स्टेडियम बी में खेला जाएगा।

विजय हजारे ट्रॉफी का पहला क्वाटर-फाइनल पंजाब और कर्नाटक के बीच खेला गया। इस मैच में पंजाब की टीम को कर्नाटक के हाथों 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा जिसके बाद कर्नाटक की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।

तीसरे क्वाटर-फाइनल में जम्मू-कश्मीर और असम के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में असम ने जम्मू-कश्मीर पर 7 विकट की आसान जीत के साथ सेमीफाइनल में अपना जगह पक्की कर ली।

इस जीत के साथ सौराष्ट्र की टीम सेमीफाइनल में जाने वाली चौथी टीम बन गई। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 293 रन बनाए, जवाब में तमिलनाडु की टीम 48 ओवर में 249 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और सौराष्ट्र ने यह मैच जीत लिया।

Umesh Yadav ने पत्नी तान्या वाधवा संग किये बाबा महाकाल के दर्शन

भारत के तेज गेंदबाद उमेश यादवकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर भी ऐसी वैसी नहीं है, बाबा महाकाल दर्शन की है.उनके साथ उनकी पत्नी तान्या वाधवा भी मौजूद हैं.

कई सेलिब्रेटी सबके समाने हिंदू धर्म को स्वीकारने में झिझक महसूस करते थे. उन्हें खुद को हिंदू कहने में शर्म आती थी. वे युवाओं का आर्दश बने रहने के लिए सेकुलर का चोला ओढ़े रहते थे.

ऐसे में उमेश यादव की ऐसी तस्वीर आना सकारात्मक संदेश है. कुछ सालों पहले लोग ऐसी तस्वीरें शेयर करने में शर्म महसूस करते थे आज यही तस्वीर हमारे लिए गर्व का पहलू है.

अपने संस्कृति का पालन करने में कोई शर्म नहीं होना होना चाहिए. उन्होंने बताया है कि हम कितनी उंचाई पर ही क्यों ना पहुंच जाएं मगर अपनी जड़ें हमेशा अपनी संस्कृति और जमीन से जुड़ी रहनी चाहिए. जो इंसान अपनी जड़ों को भूल जाएगा बाहर से कितना भी चमक ले, अंदर से खोखला ही रहेगा. वह वोक पर्सन बन सकता है, आऊ-माऊ-चाऊं कर सकता है मगर लोगों की नजरों में उसकी कोई कीमत नहीं रहेगी.

गाैतम गंभीर ने इन दो खिलाड़ियों को चुना टीम इंडिया के लिए अगला कप्तान

भारतीय क्रिकेट टीम इस समय असमंजस दाैर से गुजर रही है। तीनों फाॅर्मेट के कप्तान पूर्ण रूप से रोहित शर्मा घोषित किए गए हैं, लेकिन सीमित ओवरों में कभी शिखर धवन कप्तान का रोल निभाते दिख रहे तो कभी हार्दिक पांड्या।

भविष्य में काैन भारत का कप्तान होगा।भारतीय सलामी बल्लेबाज गाैतम गंभीर ने उन दो खिलाड़ियों को चुना, जो भविष्य में भारतीय टीम की कमान संभाल सकते हैं।

न्यूजीलैंड में 2018 में U19 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने के बाद, पृथ्वी शॉ ने भारत की सीनियर टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने में अधिक समय नहीं लगाया। 23 वर्षीय शाॅ ने उसी साल राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया .

शाॅ पहली बार 2019 में डोप परीक्षण में विफल रहे और बाद में, उसकी फिटनेस और जीवनशैली के मुद्दे चिंता का विषय बन गए। मार्च 2022 में, इंडियन प्रीमियर लीग से ठीक पहले, शॉ भी यो-यो टेस्ट पास करने में असफल रहे।

गंभीर मानते हैं कि उनकी आक्रामकता भविष्य में भारतीय टीम की मदद कर सकती है। साथ ही गंभीर का मानना ​​है कि यह वर्तमान कोच और चयनकर्ताओं का कर्तव्य है कि वह उन्हें ट्रैक पर वापस लाने में मदद करें।

अभिषेक शर्मा ने कर्नाटक के गेंदबाजों के उडाएं होश, दमदार पारी ने बटोरी सुर्खियाँ

म्र 22 साल लेकिन टैलेंट कूट-कूट कर भरा. तभी तो ये खिलाड़ी युवराज सिंह का लाडला है. उनका चहेता है. IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में भी इस पर करोड़ों रुपये बरसाए गए थे.

हम बात कर रहे हैं अभिषेक शर्मा की.बैटिंग में टिप्स लेने से लेकर मैदान पर कमाल करने तक.. इसके हर फन में युवी की झलक है. और, कुछ उसी झलक के साथ अब इसने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में सैंकड़ा जड़ दिया है.

अभिषेक शर्मा ने कर्नाटक के खिलाफ मैच में पंजाब के लिए ओपन करते हुए शतकीय पारी खेली. उनकी पारी में हालांकि छक्के तो उतने नजर नहीं आए, जिसके लिए युवराज सिंह जाने जाते हैं.

बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने कर्नाटक के गेंदबाजों की ईंट से ईंट बजा दी. फिल्मी भाषा में कहें तो उनका धागा खोल दिया. उन्होंने हर गेंदबाज को बड़ी खूबसूरती से खेला और फिर अपने शतक की फाइनल स्क्रिप्ट लिखी.

 

 

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के आईपीएल छोड़ने के फैसले पर ग्लेन मैकग्रा ने कहा ये, जरुर पढ़े

इंडियन प्रीमियर लीग  विश्व क्रिकेट में सबसे अधिक मांग वाला टूर्नामेंट है। सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों को आकर्षित करती है। दुनिया के अधिकांश खिलाड़ी इस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए दौड़े चले आते हैं.

कमिंस ने तर्क दिया था कि वह आगामी विश्व कप 2023 और एशेज पर ध्यान देना चाहते हैं । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के समर्थन में उतरे हैं। एएपी के साथ बातचीत में ग्लेन मैकग्रा ने कमिंस के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि इन दिनों तेज गेंदबाजों पर ज्यादा काम का बोझ होता है, जिसमें बहुत अधिक गेंदबाजी और दौड़ना शामिल है।

मैकग्रा ने कहा, “कमो (पैट कमिंस) ने बाहर आकर कहा है कि वह अगले आईपीएल में नहीं जाएंगे। जहां आपका ऑफ सीजन है, मजबूत हो जाएं और अगले सीजन पर ध्यान दें।  तो आप एक ऐसी कार हैं जो कभी ईंधन नहीं भरती है।  तेज गेंदबाजों को थोड़ा ऑफ सीजन रखने की जरूरत है, क्योंकि गेंदबाजी और दौड़ना आपकी ताकत को कम कर देता है।”

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा मैच जारी, हरमनप्रीत ने किया चौथा गोल

 भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड  में शुरू हो गया है.पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत  को 5-4 से हराया था. आकाशदीप ने तीन गोल कर हैट्रिक की, वो मैच नहीं जीता पाए.

हरमनप्रीत ने एक गोल किया. आकाशदीप सिंह ने तीन गोल दागे, कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें) ने भारत के लिए पेनल्टी कार्नर में गोल किया. लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में गोल कर मैच जीत लिया था.

ऑस्ट्रेलिया के लिए लाचलान शार्प , नाथन एफ्राम्स, टॉम क्रेग और ब्लेक गोवर्स  ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया को दो पेनल्टी कार्नर मिले, जिसका टीम ने भरपूर फायदा उठाया.  भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला, जो गोल में तब्दील हुआ. एक समय खेल 4-4 के स्कोर पर खत्म होता दिख रहा था, लेकिन गोवर्स ने अपने आखिरी मिनट के गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत दिला दी.

 

 

लियोनेल मेस्सी को देखने के लिए स्टेडियम में पहुंची दर्शकों की भारी भीड़

अर्जेन्टीना की मैक्सिको पर 2-0 की जीत के दौरान लियोनेल मेस्सी को खेलते हुए देखने के लिए स्टेडियम में 88,966 दर्शक मौजूद थे जो 28 वर्षों में फुटबॉल विश्व कप मैच में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या है। उत्तर में स्थित लुसैल स्टेडियम में फीफा के अनुसार अमेरिका में 1994 के फाइनल के बाद से विश्व कप में सबसे अधिक दर्शकों की मेजबानी की गई।

कैलीफोर्निया के पासाडेना में रोज बाउल में 91,194 लोग मौजूदा थे जिन्होंने नियमित समय में गोल रहित ड्रॉ के बाद ब्राजील को पेनल्टी शूटआउट में इटली को हराकर खिताब जीतते हुए देखा था। अर्जेन्टीना को सऊदी अरब के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

कतर में दर्शकों की मौजूदगी के आंकड़े विश्व कप के सर्वकालिक मैचों में शीर्ष 30 में भी नहीं आते।1950 में रियो डि जिनेरियो में ब्राजील पर उरुग्वे की 2-1 की जीत के दौरान 1,73,850 लोगों की मेजबानी की थी जो विश्व कप में सर्वाधिक दर्शकों का आंकड़ा है।

FIFA World Cup 2022: ‘बाइसाइकिल किक’ लगाकर छा गए रिचार्लिसन, आप भी देखें

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से पराजित किया. ब्राजील के लिए जीत के हीरो रहे रिचार्लिसन,  अपनी टीम के लिए दोनों गोल दागे.

 रिचार्लिसन का दूसरा गोल शानदार रहा. उन्होंने विनीसियस जूनियर के क्रॉस पास पर ‘बाइसाइकिल किक’ (एक्रोबैटिक किक) से यह गोल किया. दुनिया के कुछ खिलाड़ी ही फुटबॉल का यह मुश्किल शॉट खेल सके हैं.

पुर्तगाल से स्टार फुटबॉलर रोनाल्डो ने रियाल मैड्रिड की ओर से 2018 में क्लब फुटबॉल में यूवेंटस के खिलाफ बाइसाइकिल किक दागा था.इस साल यानी 2022 में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पीएसजी की ओर से खेलते हुए क्लीयरमोंट फीट के खिलाफ एक्रोबैटिक किक से गोल किया था.

भारत में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का प्रसारण स्पोर्ट्स-18 और स्पोर्ट्स-18 HD चैनल्स पर किया जा रहा है. वहीं आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग VOOT Select और Jio Cinema पर भी देख जा सकते हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने के इरादे से कल मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

भारतीय टीम हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. टॉम लैथम के नाबाद 145 रन और कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 94 रन की मदद से न्यूजीलैंड ने 17 गेंद रहते भारत का 307 रन का लक्ष्य हासिल करके सात विकेट से जीत दर्ज की.

 शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर बेहतर खेल दिखाने का दबाव है.पहले वनडे में श्रेयस अय्यर ने 76 गेंद में 80 रन की पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर ने माना कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे में बतौर टीम कुछ चीजें उनके अनुरूप नहीं रहीं और उन्हें खुद में सुधार करना होगा ताकि वह सीरीज के बचे हुए दो मैचों में मजबूत वापसी की जरूरत है.

अय्यर ने कहा, भारत से आकर सीधे यहां खेलना आसान नहीं है. हर जगह पर विकेट बदलता रहता है और आपको इसी चुनौती का सामना करना होता है. आपको मानसिक रूप से मजबूत होना होगा. हम आत्ममंथन कर सकते हैं .

अगले मैच में नयी रणनीति से वापसी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भारत द्वारा बनाया गया सात विकेट पर 306 रन का स्कोर अच्छा था लेकिन लाथम और विलियमसन के बीच चौथे विकेट के लिये 221 रन की साझेदारी से मेजबान टीम ने जीत हासिल कर ली.

जानिए आखिर कौन हैं वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज जिसने अबू धाबी में बरपाया कहर

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज हर लीग में धमाल मचाते हैं . अबू धाबी टी20 लीग खेली जा रही है और इस लीग में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्लोस ब्रैथवेट ने अपना जलवा दिखाया है. उन्होंने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ अपने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया है. इस हरफनमौला खिलाड़ी के शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई ने टाइगर्स की टीम को 33 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया.

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में छह विकेट खोकर 126 रन बनाए थे. टाइगर्स की टीम एक गेंद पहले 93 रनों पर ढेर हो गई और मैच हार गई.ब्रैथवेट ने इस मैच में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. पांचवें नंबर पर उतरकर ब्रैथवेट ने 19 गेंदों का सामना किया और चार चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 231.58 का रहा.

इसके अलावा माइकल पेपर ने पांच गेंदों पर 13 रन बनाए. कप्तान सिकंदर रजा ने नौ गेंदों पर 10 रन ही बना पाए. जेम्स फुलर ने अंत में आकर चार गेंदों पर 12 रन बनाए जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा.