Thursday , November 21 2024

खेल

फीफा विश्व कप के दौरान दिखा अद्भुत नज़ारा, महेंद्र सिंह धोनी का जलवा बरक़रार

 भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व भर में लोकप्रिय हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया है.

 

एक फैन पीली जर्सी पहने फुटबॉल मैच देखते हुए नजर आ रहा है. फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर इस पल की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘हम जहां भी जाते हैं, हर जगह येलो-येलो ही होता है.’ यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इस दौरान प्रशंसक के हाथ में एक पोस्टर भी दिखा. जिसपर लिखा हुआ था, ‘हमेशा थाला धोनी.’ पहले विराट कोहली ने धोनी की बोतल पर छपी तस्वीर की फोटो शेयर की थी. जिसपर उन्होंने लिखा था. ‘वह हर जगह हैं पानी की बोतल पर भी.’

धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी. हालांकि, वह आईपीएल 2023 में एक्शन में नजर आएंगे. टी20 विश्व कप भारत की हार के बाद ऐसे खबरें आ रही हैं कि महेंद्र सिंह धोनी भारतीय टीम के मेंटर बन सकते हैं.

वनडे फाॅर्मेट में आखिर क्यों फेल हुए सूर्यकुमार यादव, 7 मैचों में बने सिर्फ इतने रन

अंतरराष्ट्रीय टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर काबिज विस्फोटक भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव फिलहाल वनडे फाॅर्मेट में फेल साबित हो रहे हैं।

भारत जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला वनडे खेलने के लिए उतरा था तो उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी जो उन्होंने टी20आई मैचों में दिखाया था। सूर्यकुमार के आखिरी 7 वनडे पारियों पर नजर डालें तो आंकड़े उनके प्रदर्शन के हिसाब से बिल्कुल भी मेल नहीं खाते।

वह 13 पारियों में 31 की औसत से 344 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं, लेकिन अंतिम 7 पारियों में वह 50 तो क्या 30 का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहे।

सूर्यकुमार पहली गेंद से ही अटैकिंग खेल खेलना पसंद करते हैं, उनका यह भरोसा टी20आई में सही भी उतरता है।  सूर्यकुमार को ना सिर्फ धैर्य बल्कि शुरूआती समय में गेंदबाजों को परखने का समय लेना होगा ताकि पिच का मिजाज समझकर धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया जाए।

फीफा विश्व कप: पहले मैच में मिली हार से अर्जेंटीना पर मंडराया टूर्नामेंट से बाहर निकलने का खतरा

सऊदी अरब से फीफा विश्व कप के शुरूआती मैच में मिली 1-2 की शर्मनाक हार के बाद लियोनल मेस्सी और अर्जेंटीना का काफी मजाक  बना हैं  जिससे टीम  मेक्सिको के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वापसी करने के लिये काफी दबाव में होगी।

 मिली हार से अर्जेंटीना के टूर्नामेंट में बने रहने पर खतरा मंडरा रहा है और अगर उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखना है तो मेक्सिको के खिलाफ तुरंत वापसी करनी ही होगी। वर्ना उसे शर्मसार होकर टूर्नामेंट से बाहर होना होगा।

दोहा में ‘फैन पार्क’ और सड़कों पर सऊदी अरबी में कह रहे हैं, ‘मेस्सी कहां हैं, हमने उसकी आंख फोड़ दी।’  अब तो यह पहले से कहीं अधिक होगी।’ अर्जेंटीना के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच गेरार्डो मार्टिनो अब मेक्सिको के कोच हैं और वे प्रतिद्वंद्वी टीम को करारा झटका देने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं।

अब वह कोच के तौर पर मेक्सिको को अंतिम 16 में पहुंचाने की कोशिश में जुटे हैं जिसके लिये वह अर्जेंटीना के खिलाफ कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। मेक्सिको पिछले सात विश्व कप में से प्रत्येक में नॉकआउट चरण का अपना पहला मैच गंवाता रहा है जिसमें से 2006 और 2010 में दो बार उसे अर्जेंटीना से हार मिली है।  ऐसा विशेषकर अर्जेंटीना के लिए है।

Sania Mirza ने तलाक की खबरों के बीच शेयर की ऐसी तस्वीरें, क्या अपने देखा…

 भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक  का नाम इनदिनों काफी सुर्खियों में है. इस बीच पूर्व भारतीय टेनिस खिलाड़ी ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
सानिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, ‘नया है.’ सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों में सानिया पिंक कलर की शूट में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं. उनकी इस तस्वीर पर उनके चाहने वाले फैंस भी लगातार कमेंट कर उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं.

 

सानिया-मलिक के एक करीबी दोस्त ने किया. इस शख्स के अनुसार दोनों कपल्स के बीच ऑफिशियली तलाक हो गया है. लेकिन कुछ फॉर्मेलिटीज अब भी बचे हुए हैं. दोस्त के अनुसार दोनों कपल्स ने अलग-अलग रहना भी शुरू कर दिया है.

15 नवंबर को सानिया ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया. सानिया के 36वें जन्मदिन के शुभअवसर पर शोएब मलिक ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

श्रीलंकाई टीम के लिए आई बुरी खबर, चामिका करुणारत्ने पर लगा 1 साल का बैन

 एशिया कप की खिताबी सफलता को टी20 विश्व कप में दोहराने में नाकाम रही श्रीलंकाई टीम फिलहाल गलत वजहों से चर्चा में है.खिलाड़ियों के अनुशासन ने श्रीलंकाई क्रिकेट को मुश्किलों में डाला हुआ है.

दानुष्का गुणतिलका के बलात्कार के आरोपों में फंसने के बाद अब चामिका करुणारत्ने भी मुसीबत में फंस गए हैं और बोर्ड ने उन पर कार्रवाई की है. करुणारत्ने पर फिलहाल ये प्रतिबंध लागू नहीं होगा क्योंकि बोर्ड ने इस सजा को निलंबित कर दिया है.

इस दौरान वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेल सकेंगे, लेकिन इस एक साल के दौरान अगर वह दोबारा दोषी पाए जाते हैं, तो उन पर ये प्रतिबंध लागू हो जाएगा.  प्रतिंबध के अलावा उन पर 5 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया है.

श्रीलंकाई बोर्ड ने अपने बयान में ये साफ नहीं किया कि करुणारत्ने ने किन नियमों का उल्लंघन किया, 26 साल के करुणारत्ने हाल ही में टी20 विश्व कप में खेलने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा थे लेकिन पूरे टूर्नामेंट में वह बुरी तरह नाकाम रहे. 7 मैचों में उन्होंने सिर्फ 32 रन और 3 विकेट का ही योगदान दिया.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आज होंगे चार मैच, जानिए कब, कहां और कैसे देखें मैच?

FIFA World Cup 2022 में आज भी 8 टीमें अपने अभियान का आगाज करेंगी. फुटबॉल के दिवानों के लिए अच्छी खबर ये है कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अपने फेवरेट रोनाल्डो और नेमार को देखने का उनका इंतजार आज खत्म हो जाएगा.

पुर्तगाल और ब्राजील के मैदान पर उतरने का मतलब है क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार का खेलना. बहरहाल, इन दो देशों के अलावा स्विट्जरलैंड, कैमरून, साउथ कोरिया, उरुग्वे, घाना और सर्बिया बाकी वो 6 देश हैं, जो आज मैदान में होंगे. इनमें पुर्तगाल अपने अभियान का आगाज घाना के खिलाफ करेगा. जबकि ब्राजील को सर्बियाई चुनौती से पार पाना होगा.

दिन का पहला मुकाबला स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच, दूसरा मुकाबला उरुग्वे और साउथ कोरिया, तीसरा मुकाबला पुर्तगाल और घाना के बीच जबकि आखिरी मैच देर रात ब्राजील और सर्बिया आमने सामने होंगे.

स्विट्जरलैंड और कैमरून के बीच फीफा वर्ल्ड कप का मुकाबला 24 नवंबर को खेला जाएगा. इसी दिन उरुग्वे VS साउथ कोरिया और पुर्तगाल VS घाना के बीच भी मुकाबला खेला जाएगा.

IPL 2023: रिटेन न किये जाने पर बोले मनीष पांडे-“मुझे इसको लेकर कभी फोन नहीं आया…”

आईपीएल 2023 के लिए सभी फ्रेंचाइजी ने अपनी रिटेंशन सूची बीसीसीआई  को सौंप दी है. जिन्हें फ्रेंचाइजी द्वारा रिटेन नहीं किया गया है.इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो, मयंक अग्रवाल, केन विलियमसन जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

टीम द्वारा रिलीज किए जाने के बाद उन्होंने बड़ा खुलासा किया है. उनका कहना है लखनऊ सुपर जायंट्स द्वारा रिलीज किए जाने की जानकारी उन्हें एक बार भी नहीं दी गई.मनीष पांडे ने  कहा, ‘मुझे इसको लेकर कभी फोन नहीं आया. मुझे इसके बारे में तभी पता चला जब फ्रेंचाइजी ने लिस्ट जारी की.

पांडे ने आगे कहा, ;मैं एक ऐसा खिलाड़ी हूं जो विकेट पर समय बिताना चाहता हूं और जब मैं सेट हो जाता हूं तो मैं बड़े स्कोर की तरफ देखता हूं. निश्चित रूप से कई ऐसे दिन होते हैं जिस दिन आप नहीं चलते हैं और रन नहीं बनाते हैं. ‘ मनीष पांडे इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला करते थे, लेकिन 2022 में उन्हें लखनऊ सुपरजायंट्स ने अपने बेड़े में शामिल किया.  आईपीएल करियर में 149 इनिंग्स में 121 के स्ट्राइक रेट से 3648 रन बनाए हैं.

न्यूजीलैंड और भारत के बीच मैच में इन दो भारतीय खिलाडियों ने बनाया ख़ास रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी20ई श्रृंखला का तीसरा मैच नेपियर के मैकलीन पार्क में खेला गया, जहां मैच बारिश के कारण टाई पर समाप्त हुआ, जबकि भारत ने श्रृंखला 1-0 से जीत ली। मैच में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों पर।

सोढ़ी भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 17 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। इस मामले में सोढ़ी ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को पीछे छोड़ दिया है.

इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान टिम साउदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, डेवोन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतक ने कीवी टीम को 19.4 ओवर में 160 रन पर आउट कर दिया और भारत को जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य दिया।

जवाब में भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं।जॉर्डन ने भारत के खिलाफ 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के टिम साउदी 17 मैचों में 20 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।

आईनॉक्स करेगा फुटबॉल विश्व कप 2022 के मैचों की लाइव स्क्रीनिंग

भारतीय फुटबॉल फैंस को अग्रणी मल्टीप्लेक्स चेन आईनॉक्स लीजर लिमिटेड ने  एक बड़ी खुशखबरी दी। उसने यह घोषणा की है कि वह अपने सिनेमा हॉल में फुटबॉल विश्व कप के मैचों को दिखाएगा।
फुटबॉल के दीवाने मुंबई, दिल्ली, गुड़गांव (गुरुग्राम), कोलकाता, पुणे, गोवा, भुवनेश्वर, जयपुर, कोलकाता, सिलीगुड़ी, सूरत, इंदौर, वडोदरा, धनबाद और त्रिशूर में आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स में मैच देख सकते हैं। फीफा विश्व कप कतर में 20 नवंबर को शुरू हुआ है।  दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय टीमों में से 32 इस प्रतिष्ठित खिताब को जीतने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

कुछ चीजें हैं जो हमारे देश में लोगों को एक साथ लाती हैं और खेल उनमें से एक है। हम आईनॉक्स में बड़े सिनेमा स्क्रीन पर सबसे बड़े खेल आयोजन फीफा विश्व कप 2022 लाने के लिए रोमांचित हैं।”

आईनॉक्स ने इससे पहले अक्तूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में पुरुषों के टी20 विश्व कप के आठवें संस्करण में भारत के सभी मैचों को दिखाया था। इसके लिए उसने आईसीसी के साथ करार किया था।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज होगा वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला, देखें अपडेट

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच को DLS मेथड से 221 रनों से जीत लिया।इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ट्रेविस हेड के 152 रन और डेविड वॉर्नर के 106 रन की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 48 ओवर में पांच विकेट पर 355 रन बनाए हैं.

इस जीत के साथ मेजबानों ने सीरीज में अंग्रेजों का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे मैच में कंगारू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 355 रन बनाए।
356 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम को बारिश से बाधित मैच में 48 ओवर में 364 का टारगेट दिया गया।  जवाब में इंग्लैंड महज 31.4 ओवर में 142 रन बनाकर ऑल आउट हो गया। मेजबानों के लिए सर्वाधिक 4 विकेट एडम जैम्पा ने चटकाए।
ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशाने, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, मार्कस स्टॉयनिस, शॉन एबॉट, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जंपा, जोश हेजलवुड

इंग्लैंड
फिल सॉल्ट, जेसन रॉय, डेविड मलान, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर और कप्तान), क्रिस वोक्स, सैम करन, लियाम डॉसन, डेविड विली, ओली स्टोन