Thursday , November 21 2024

खेल

रोहित शर्मा का ऐसा लुक देख हर किसी के उड़े होश, क्रिकेटर को पहचानना हुआ मुश्किल

 टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में ही भारत का सफर खत्म होने के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल को आराम दिया गया है. राहुल भी इस समय सोशल मीडिया से काफी दूर हो गए हैं.

रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं.   भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. इसके बाद बढ़े हुए वजन के कारण रोहित की काफी आलोचना हुई थी.

 अब उस हार के 9 दिन बाद रोहित ने अपनी ट्रेनिंग की जो फोटो शेयर की, उसे देखकर फैंस कहने लगे कि कप्तान स्लिम नजर आने लगे हैं.   रोहित बांग्लादेश दौरे पर वापसी करेंगे, जहां भारत मेजबान बांग्लादेश के साथ 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलगा.

रोहित शर्मा इन दिनों अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. भारतीय कप्तान रोहित जोरदार वापसी की तैयारी कर रहे हैं.10 नवंबर को भारत को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया था. इसके बाद बढ़े हुए वजन के कारण रोहित की काफी आलोचना हुई थी.

 

IND Vs NZ: कीवी टीम को क्या हर पाएगी टीम इंडिया, भुवी के लिए कौन होगा बाहर ?

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल की हार को भुलाकर नई शुरुआत करने की कोशिशों में लगी है. भारतीय फैंस भी अपनी टीम को एक्शन में देखने के लिए बेताब हैं.

सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया था. सीरीज का दूसरा मुकाबला माउंट माउंगानुई में खेला जाना है. सबसे सीनियर तेज गेंदबाज के तौर पर खिलाना युवाओं से मौका छीनने जैसा नहीं होगा. सवालों की यह तलवार अंतरिम मुख्य कोच वीवीएस और कप्तान हार्दिक पांड्या के सामने लटकी होगी.

अगर भुवी खिलाया जाता है तो टीम मैनेजमेंट उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज की जोड़ी को परखने का मौका चूक जायेगा कि वे फिन एलेन, ग्लेन फिलिप्स और डेवॉन कॉनवे जैसे मजबूत खिलाड़ियों के खिलाफ दबाव भरी परिस्थितियों में कैसा खेलते हैं.  पाकिस्तान ने हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह के साथ दिखा दिया है कि अत्यधिक तेज गति क्या कर सकती है.

जब ऋषभ पंत को टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिये टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया तो कहा गया था कि वह पारी का आगाज करेंगे लेकिन शुभमन गिल इस प्रारूप में अपने आत्मविश्वास से या फिर विशेषज्ञ ईशान किशन उनके साथ जोड़ी बनायेंगे.

एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला बनी मनिका बत्रा

निका बत्रा ने एशियन कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पैडलर बनकर इतिहास रच दिया। उन्होंने विश्व नंबर 6 और 3 बार की एशियाई चैंपियन हिना हयाता को कांस्य पदक मुकाबले में 4-2 से हराकर शैली में कांस्य पदक जीता।

एशियन कप 2022 के इस सफर में मनिका बत्रा  को जापान की मीमा इतो ने सेमीफाइनल मुकाबले में हराया था. मीमा इतो ने मनिका बत्रा को 8-11 11-7 7-11 6-11 11-8 7-11 (2-4)  से हराने में सफलता हासिल की थी. मीमा इतो  चौथी वरियता खिलाड़ी हैं. जबकि मनिका बत्रा गैर वरियता खिलाड़ी हैं.

टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा ने जीत के बाद कहा कि मैं इस एशियाई कप में कांस्य पदक जीतकर खुश हूं। यह मेरे लिए एक बड़ी जीत है, शीर्ष खिलाड़ियों को हराना और उनके खिलाफ खेलना और लड़ना बहुत शानदार था। मैं इस कड़ी मेहनत को जारी रखूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।एशियन कप 2022 में एक करोड़ 63 लाख रुपए की इनाम राशि मिलती है. इस टूर्नामेंट मनिका बत्रा ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफलता हासिल की है. 

 

आखिर क्यों टीम इंडिया के खिलाड़ियों को विदेशी लीग नहीं खेलने देना चाहते रवि शास्त्री

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार के बाद भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी विदेशी टी20 लीग्स में खेलने का मौका मिलना चाहिए।शास्त्री ने आगे कहा ‘इसलिए विदेशी लीग में खेलने की कोई जरूरत नहीं है, वे आईपीएल क्रिकेट खेल रहे हैं और घरेलू क्रिकेट पर ध्यान दे रहे हैं।’

 उन्होंने साथ ही यह भी कहा था कि इसका फैसला बीसीसीआई करेगा। द्रविड़ के इस बयान के बाद कुछ क्रिकेट पंडित इसके पक्ष में दिखे तो कुछ इसके खिलाफ।  शास्त्री ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि पहले ही भारत में बहुत क्रिकेट होता है ऐसे में खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की जरूरत नहीं है।

भारतीय पूर्व कोच ने कहा ‘इन सभी खिलाड़ियों के लिए सिस्टम में शामिल होने और एक अवसर प्राप्त करने के लिए पर्याप्त घरेलू क्रिकेट हैं। इसके अलावा, आपको ये भारत ए दौरे मिलते हैं । जहां अन्य लॉट के लिए कहीं और जाने का अवसर आएगा।

 

महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अपना रिपोर्ट कार्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी और उनकी पत्नी साक्षी एक बार फिर चर्चा में हैं.  साक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल की एक रिपोर्ट कार्ड की तस्वीर शेयर की है. 

एमएस धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक रिपोर्ट कार्ड की तस्वीर शेयर की है. यह रिपोर्ट कार्ड तब का है जब साक्षी दूसरी कक्षा में पढ़ती थी. साक्षी ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरा रिपोर्ट कार्ड मिला और मुझे एहसास हुआ कि मेरी बेटी उसी ग्रेड में है.

बेहद गोपनीय है और निश्चित रूप से आर्ची कॉमिक्स से बाहर नहीं है.’ यह रिपोर्ट कार्ड देहरादून के रिवर डेल स्कूल का है. कार्ड पर उनका पहले का नाम साक्षी सिंह रावत लिखा है. साक्षी ने बताया की यह उनके जिंदगी के सबसे बेहतरीन दिनों में से एक है.

आपको बता दें कि धोनी ने देहरादून की साक्षी के साथ 4 जुलाई 2010 को शादी की थी. साक्षी का जन्म 19 नवंबर 1988 को असम के गुवाहाटी में हुआ था. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा वेलहम गर्ल्स स्कूल, देहरादून और जवाहर विद्या मंदिर, रांची से पूरी की.

IND vs NZ: टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच आज होगा महामुकबला, देखें अपडेट

टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में हारने वाली दो टीमें अब एक हफ्ते से भी ज्यादा वक्त के बाद फिर से मैदान पर उतर रही हैं और इस टूर्नामेंट के बाद दोनों एक दूसरे का ही सामना करने वाली हैं.

 ऑस्ट्रेलिया में हुए विश्व कप के दौरान कुछ मैचों में बारिश के असर को देखते हुए उसके पड़ोसी देश न्यूजीलैंड में भी मौसम के मैच पर असर का डर फैंस को है और वेलिंग्टन में भी स्थिति अच्छी नहीं दिख रही है.

तीन मैचों की सीरीज का आगाज न्यूजीलैंड की राजधानी से हो रहा है लेकिन मौसम विभाग का अनुमान बता रहा है कि सीरीज का पहला ही मैच बारिश से बुरी तरह प्रभावित हो सकता है. वेलिंग्टन में शुक्रवार 18 नवंबर को मौसम न सिर्फ काफी ठंडा है, बल्कि शाम के वक्त, जब मुकाबला शुरू होना है, तब बारिश की आशंका बनी हुई है.

मौसम पर नजर रखने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के अनुमान के मुताबिक, वेलिंग्टन में शुक्रवार सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच बारिश हो सकती है. बारिश की संभावना 70 फीसदी तक है लेकिन इसकी मात्रा ज्यादा नहीं है.

अगर मैच पर बारिश का असर पड़ता है, तो टी20 इंटरनेशनल के लिए बने नियमों के मुताबिक, मैच अधिकारी मैदान की स्थिति सही होने पर कम से कम 5-5 ओवर का मैच कराना जरूरी होगा. अगर ऐसा भी संभव नहीं हुआ तो मैच को रद्द करना पड़ेगा.

विजय हजारे ट्रॉफी में शिखर धवन की धमाकेदार पारी ने खीचा फैंस का ध्यान

विजय हजारे ट्रॉफी में इस बार दिल्ली की टीम ने शानदार शुरुआत की. पिछले महीने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अपने आखिरी मैच में विदर्भ से हारने वाली दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफीमें हिसाब चुकता करते हुए आगाज किया था.

लगातार दो जीत से अभियान शुरू करने वाली दिल्ली अब पटरी से उतरती हुई दिख रही है. स्टार बल्लेबाज शिखर धवन की गैरहाजिरी की इसमें बड़ी भूमिका है, जिसके कारण दिल्ली अब कर्नाटक से भी 4 विकेट से हार गई.

टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में 47 और 54 रनों की पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिलाने वाले दिग्गज अनुभवी ओपनर धवन को टूर्नामेंट के बीच में ही टीम का साथ छोड़ना पड़ा.  ऐसे में उनके बिना दिल्ली को लगातार दूसरी हार मिली और दोनों मैचों में हार का कारण खराब बल्लेबाजी बनी.

राजस्थान के खिलाफ सिर्फ 166 रन पर ढेर होने वाली दिल्ली की टीम गुरुवार 17 नंवबर को एलीट ग्रुप बी के मुकाबले में कोलकाता में कर्नाटक के सामने सिर्फ 159 रन पर चित हो गई. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की टीम सिर्फ 45.4 ओवर खेल सकी. जिसमें आईपीएल के स्टार नितीश राणा (43 गेंद में 30 रन) और ललित यादव  ने कुछ योगदान किया.

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के फाइनल में इंडिया कैपिटल्स ने किया प्रवेश, इन खिलाडियों ने किया शानदार प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर और वेस्टइंडीज स्टार एशले नर्स ने शानदार अर्धशतक जमाए क्योंकि इंडिया कैपिटल ने  जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में रोमांचक क्वालीफायर में भीलवाड़ा किंग्स को चार विकेट से हराकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट फाइनल में प्रवेश किया।इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को चार विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

टेलर और नर्स ने इंडिया कैपि़टल्स की ओर ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी खेली।टेलर ने 39 गेंदो में 84 रनों की तेज पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच बड़े छक्के शामिल थे। उन्हीं के साथी नर्स ने नाबाद 60 रन बनाए। उनहोंने 28 गेंदों 60 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे।

इन दोनों की पारी के बदौलत इंडिया कैपिटल्स ने आराम से सीजन के सर्वोच्च लक्ष्य का पीछा किया।इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान शेन वॉटसन और विलियम पोर्टरफील्ड ने भीलवाड़ा किंग्स को तेज शुरुआत दिलाई।

टेलर ने 39 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली जिसमें नौ चौके और पांच छक्के शामिल थे जबकि नर्स ने नाबाद 60 रन बनाए। पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से उनकी 28 गेंदों की शानदार पारी ने भारत की राजधानियों को सीजन के सर्वोच्च लक्ष्य का आसानी से पीछा करने में मदद की। तीन गेंद शेष के साथ समाप्त करें।

 

कोविड-19 से ठीक होकर मैदान पर वापस लौटे Mohammed Shami, नेट में प्रैक्टिस करते आए नजर

मोहम्मद शमी टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिख सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद शमी के खेलने की संभावना बढ़ गई है. शमी को पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना गया था.

कोरोना पाॅजिटिव होने के कारण सीरीज में नहीं उतर सके. अब वे कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं. भारत के अनुभवी गेंदबाज़ मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फीट हैं और उन्होंने प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है. इसके बाद वे ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उड़ान भर सकते हैं.

दरअसल मोहम्मद शमी ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये साफ देखा जा सकता है कि वे दूर से अपना रन अप लेकर आते हैं और गेंद सीधे मिडिल स्टंप पर हिट कर देती है।  देख कर कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि शमी इस बैक। इस पर मोहम्मद कैफ ने भी इमोजी के माध्यम से रिप्लाई किया है।मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम की ओर से अब तक सिर्फ 17 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेले हैं. 32 की औसत से 18 विकेट लिए हैं.

Football Match Tragedy: इंडोनेशिया में फुटबॉल मैच के दौरान अचानक मची भगदड़, 320 लोगों ने गंवाई जान

इंडोनेशिया में एक फुटबॉल मैच के दौरान हुए हंगामे और हिंसा में 127 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है. इसमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. यह दर्दनाक हादसा घरेलू फुटबॉल टूर्नामेंट में हुआ.

पेरसेबाया सुराबाया और अरेमा फुटबॉल क्लब के बीच मैच खेला गया. मैच में पेरसेबाया ने दो दशक में पहली बार अरेमा को हराया.अरेमा एफसी और पर्सेबाया सुरबाया के बीच खेले गए इस मैच में जैसे ही अरेमा की टीम हारी, उसके हताश समर्थकों ने ग्राउंड पर धावा बोल दिया. स्टेडियम में मची भगदड़ को रोकने के लिए पुलिसकर्मी आगे आए लेकिन वे भी इसे रोक नहीं पाए.

मुकाबले को देखने के लिए करीब 40 हजार दर्शक स्टेडियम पहुंचे थे. मैच में पेरसेबाया ने अरेमा को 3-2 से हरा दिया. इसके बाद फैन्स ने स्टेडियम में ही उपद्रव मचाना शुरू कर दिया और फिर भगदड़ मच गई.दर्जनों लोगों की मौत स्टेडियम में ही हो गई. बाकी के लोगों को अस्पताल ले जाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

यह हादसा पूर्वी जावा के मलंग इलाके में बने कंजुरुहान स्टेडियम में हुआ. लोगों ने बाउंड्री कूदकर भागने की भी कोशिश की. स्टेडियम में हंगामा मचने के बाद हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ दी थी.