Friday , November 22 2024

खेल

IND-W vs SL-W:एशिया कप में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें मुकाबला?

पहले मुकाबले में मेजबान बांग्लादेश की महिला क्रिकेट टीम और थाइलैंड की टीम आमने-सामने है.जहां तक खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बात है तो कप्तान हरमनप्रीत शानदार फॉर्म में है, जबकि स्मृति मंधाना भी अच्छी बल्लेबाजी कर रही है।

हाथ में चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेल पाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स ने टीम में वापसी की है। ऋचा घोष भी टीम में हैं जिन्हें राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नहीं चुना गया था।
इस मुकाबले के ठीक बाद भारतीय महिला टीम  भी आज अपना अभियान शुरू करेगी. भारत का सामना श्रीलंकाई टीम से है. यह मैच भी सिलहट में ही खेला जाना है.शेफाली वर्मा, सबिनेनी मेघना और दयालन हेमलता को अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। शेफाली ने 18 मैचों से टी-20 में अर्धशतक नहीं बनाया है।

महिला एशिया कप में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, थाइलैंड, मलेशिया और यूएई की टीमें हैं. पहले राउंड में सभी टीमें एक-दूसरे के साथ एक-एक मैच खेलेगी. सभी टीमों को 6-6 मैच खेलने का मौका मिलेगा.

इन सात टीमों में से टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी.भारतीय तेज गेंदबाजी का जिम्मा रेणुका सिंह संभालेंगी, जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति के कंधों पर होगी।

36 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट की वजह से पाकिस्तान के क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का हुआ निधन

पाकिस्तान के लिए एक बड़ी ही दुखद खबर सामने आई हैं, जहाँ पाकिस्तानी फर्स्ट क्लास क्रिकेटर शहजाद आजम राणा का करीब 36 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया।   इस खबर से पूरा पाक सदमे में हैं.

उन्होंने 95 प्रथम श्रेणी, 58 लिस्टए और 29 टी20 खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 496 विकेट लिए।उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 388, लिस्ट ए में 81 और टी20 क्रिकेट में 27 विकेट चटकाए।

पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद की ओर से खेलते थे।अपने करियर में कुल 496 विकेट लेने के बावजूद इस खिलाड़ी को कभी पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला।

2018 के बाद ना ही शहजाद ने कोई फर्स्ट क्लास मैच खेला है और ना ही लिस्ट ए मैच। आपको बता दें की आखरी बार वह फील्ड पर 2020 में पाकिस्तान दौरे पर आए मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के एक मैच के दौरान उतरे थे। क्रिकेटर के इतनी कम आयु में देहांत होने के बाद पाकिस्तान में शोक पसर गया है।

टी20 विश्व कप की ट्राफी जीतने वाली टीम को मिलेगी 13 करोड़ रुपये की धन राशी

टी20 वर्ल्ड कप 2022 को शुरू होने में अब महज कुछ ही दिन रह गए हैं। इस मेगा इवेंट के आगाज से पहले आईसीसी ने टूर्नामेंट की प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है।टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (करीब 13 करोड़ रुपये) प्राइज मनी के तौर पर मिलेंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी. इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 8 टीमें 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर खेलेंगी, जिनमें से 4 टॉप टीमें सुपर 12 में सीधे क्वालिफाई करने वाली टॉप रैकिंग वाली 8 टीमों के साथ जुड़ेंगी.

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर की इनामी राशि रखी गई है।आईसीसी ने अपने बयान में कहा, ’13 नवंबर को मेलबर्न में आईसीसी टी20 विश्व कप का फाइनल जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन यूएस डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी.

भारतीय करेंसी के हिसाब से यह राशि लगभग 45.67 करोड़ रुपए की है। इसमें विजेता को सबसे अधिक 1.6 मिलियन डॉलर यानि कि लगभग 13 करोड़ रुपए मिलेंगे, वहीं फाइनल में हारने वाली टीम लगभग 6.5 करोड़ रुपए मिलेंगे।ICC ने घोषणा की है कि 13 नवंबर को मेलबर्न में ICC पुरुष T20 विश्व कप 2022 की विजेता टीम को $1.6 मिलियन की पुरस्कार राशि मिलेगी.

36वें राष्ट्रीय खेल के मौके पर नवरात्रि का जश्न मनाते दिखे भारतीय खिलाडी, पीवी सिंधु ने किया जमकर गरबा

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने  अपने फैंस के साथ जमकर गरबा खेला, वह अहमदाबाद गरबा पांडाल पहुंची थीं.सिंधु का यह गरबा डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं।  गरबा समारोह में सिंधु ने गुजराती गरबा करके लोगों के दिल जीत लिया।

दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता सिंधु अपने फैंस को खुश करने के लिए कुछ न कुछ करती रहती हैं. सिंधु के साथ पूर्व ओलंपियन और एथलीट अंजू बॉबी जार्ज भी इस समारोह में शामिल हुईं। दोनों खिलाड़ियों ने लोगों के साथ खूब डांस किया.

वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मौका था, नवरात्र के मौके पर अहमदाबाद में आयोजित गरबा समारोह का. आयोजन में पीवी सिंधु अलग ही अंदाज में नजर आईं. सिंधू ने एक वीडियो भी शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा,”जब नवरात्रि के दौरान अहमदाबाद में रहो, तब डांस करो।” सोशल मीडिया पर सिंधु का अंदाज खूब वायरल हो रहा है लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं।

 

नवरात्रि में आयोजित एक समारोह में जमकर गरबा करते दिखे नीरज चोपड़ा, वायरल हो रहा ये विडियो

टोक्यो ओलिंपिक चैंपियन और भाला फेंक खेल में भारत का नाम ऊंचा करने वाले नीरज चोपड़ा नवरात्रों के दौरान हार्दिक पांड्या  के शहर बड़ौदा पहुंचे।नीरज चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। नवरात्रि के मौके पर गुजरात का गरबा पूरे विश्व में फेमस है।

 इस बार गुजरात में 36वें राष्ट्रीय खेलों होने वाले हैं। जिसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।डायमंड लीग में अपना परचम लहराने वाले नीरज चोपड़ा 36 वे नेशनल गेम्स  के शुरू होने से पहल गुजरात पहुंचे. उन्होंने वहां गुजरात का मशहूर डांस गरबा भी किया।नीरज चोपड़ा को अपने स्पोर्ट्स ड्रेस में ही देखा होगा, लेकिन वह बड़ौदा गरबा ड्रेस पहन कर पहुंचे थे।पीएम मोदी गुरुवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इसका उद्घाटन करेंगे।

इस मौके पर ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले वडोदरा पहुंचकर गरबा किया।नीरज चोपड़ा जैसे ही स्टेज पर पहुंचे तो उनके फैंस का उत्साह सातवे आसमान पर था। उनके चाहने वालों ने जमकर उनके नाम के नारे लगाए। नीरज ने जब मंच पर माइक संभाला तो भीड़ ने नारा लगाया, ‘गरम गरम सीरो, नीरज भाई हीरो’

अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की कप्तानी करते हुए नज़र आएँगे Suresh Raina

मेगा ऑक्शन में सुरेश रेना  को किसी टीम ने नहीं खरीदा था. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस उनके लिए भावुक दिखे. अनसोल्ड होने के चलते सुरेश रैना आईपीएल के 15वें सीजन में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना  आज कल खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रैना अबू धाबी टी10 लीग में डेक्कन ग्लैडिएटर्स की कप्तानी करते हुए नज़र आ सकते हैं।

अभी तक इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही रैना की तरफ से इसको लेकर कोई बयान सामने आया है। ऐसे में आधिकारिक ऐलान के लिए अभी इन्तजार करना होगा।

जिसके बाद सुरेश रैना एक वीडियो के माध्यम BCCI से विदेशी लीगों में खेलने का मौका देने की अपील की थी. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन उसके बाद लगातार आईपीएल खेलते रहे. आईपीएल 2021 में उनकी वापसी हो गई. रैना की कप्तानी में भारत ने 12 एकदिवसीय मैचों में 7 मुकाबले में जबरदस्त जीत हासिल की है जबकि 3 टी30 मैच में टीम इंडिया ने सभी मुकाबले जीते हैं।

इसके साथ ही सीएसके के लिए उन्होंने 5 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 3 में हार और 1 में जीत हासिल हुई है। वहीं, एक मुकाबला टाई रहा है।चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सुरेश रेना  ने काफी लंबे समय तक क्रिकेट खेला है. लेकिन उस टीम ने भी उन्हें खरीदने में कोई रुचि नहीं दिखाई.

टी20 सीरीज में ऐसा कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने Suryakumar Yadav, बनाया खास रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने पहले ही टी20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका को धूल चटा दी. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. सूर्यकुमार यादव ने  तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20I के दौरान एक कैलेंडर ईयर में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

उन्होंने 33 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और तीन छक्के लगाए.साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 33 गेंदों पर 50 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 5 चौके 3 छक्के शामिल थे. इसके साथ वह टी20 इंटरनेशनल में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

भारतीय टीम के सामने इस मुकाबले को जीतने के लिए 107 रन बनाने थे लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही और 17 रन के स्कोर पर रोहित शर्मा  और विराट कोहली आउट हो गए. सूर्या एक टी20 कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. रोहित ने साल 2018 में एक कैलेंडर ईयर में 590 रन बनाए थे.

कोलकाता में दुर्गा पंडाल में दिखी लॉर्ड्स बालकनी, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने लहराया तिरंगा

सौरव गांगुली को लॉर्ड्स में नेटवेस्ट श्रृंखला के साथ-साथ अन्य सर्किट दौरों में उनकी कप्तानी के लिए जाना जाता है।  कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम हर साल दिखती है और हर साल अलग-अलग थीम पर दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं,

इस बार तो दुर्गा पंडाल में लॉर्ड्स बालकनी भी नजर आई है, जिसका उद्घाटन सौरव गांगुली ने किया।कोई भी उस प्रतिष्ठित क्षण को नहीं भूला जब पूर्व क्रिकेटर ने अपनी शर्ट उतारी  उसे लॉर्ड्स की बालकनी पर लहराया।

यह प्रतिष्ठित भगवान का क्षण कोलकाता में एक पूजा पंडाल का विषय है।गरिया के नव दुर्गा पूजा पंडाल का विषय लॉर्ड्स बालकनी है जहां सौरव गांगुली ने 2002 में नेटवेस्ट त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए अपनी शर्ट उतारी और उसे लहराया।

नैटवेस्ट सीरीज के फाइनल में युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ ने मेन इन ब्लू को सनसनीखेज जीत दिला दी।इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। गांगुली ने उद्घाटन के बाद लॉर्ड्स बालकनी की तर्ज पर बने इस पंडाल से तिरंगा भी लहराया।

 

ईरानी कप 2022 मुकाबले के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम हुई घोषित, हनुमा विहारी संभालेंगे कमान

आगामी 01 अक्टूबर से ईरानी कप के मैच के लिए रेस्ट ऑफ इंडिया (शेष भारत) की टीम का ऐलान किया गया है।जिसकी कमान भारत के टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज हनुमा विहारी  को सौंपी गई है.

शेष भारत की 15 सदस्यीय टीम में केएस भरत और उपेंद्र यादव के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं। वहीं रणजी ट्रॉफी 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान भी टीम का हिस्सा हैं।

ईरानी कप का यह मैच सौराष्ट्र और शेष भारत के बीच खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी 2019-20 में सौराष्ट्र विजेता बना था और ईरानी कप का मैच मार्च 2020 में खेला जाना था.सौराष्ट्र के 2019-20 में रणजी चैंपियन बनने के बाद कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के कारण यह मुकाबला नहीं खेला जा सका था.

शेष भारत की टीम: अभिमन्यु ईश्वरन, प्रियांक पांचाल, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी (कप्तान), सरफराज खान, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप सेन, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, अर्जन नागवासवाला, जयंत यादव और सौरभ कुमार।

एक अक्टूबर से महिला एशिया कप-2022 का होगा आगाज, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया खेलेंगी पहला मैच

महिला एशिया कप का आगाज 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में हो रहा है.भारत अपने अभियान की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा। भारतीय टीम तीन अक्टूबर को मलेशिया और चार अक्टूबर को यूएई से भिड़ेगी।

टीम इसके बाद सात अक्टूबर को पाकिस्तान के सामने होगी।इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम  पाकिस्तानी महिला टीम  के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबले देखने को मिलेगा.भारत राउंड रॉबिन मैच में आठ अक्टूबर को बांग्लादेश और 10 अक्टूबर को थाईलैंड से खेलेगा।

अब भारतीय महिला टीम एक बार फिर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से महिला एशिया कप में भिड़ेगी. पुरूषों की तरह ही महिला टीमों में भी हाईवोल्टेज वाला मुकाबला देखने को मिलता है. तालिबान की सत्ता पर काबिज होने के बाद अफगानिस्तान की टीम इस साल एशिया कप में शामिल नहीं होंगी.

टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को होगा। भारत के लिए अच्छी बात ये है कि महिला एशिया कप में उसका हमेशा से वर्चस्व रहा है।टी20 वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को भारतीय पुरुष टीम पाकिस्तान पुरुष टीम के बीच हाईवोल्टेज वाला मुकाबला होने वाले है.महिला एशिया कप की शुरुआत 2004 में हुई थी। इसके बाद महिला एशिया कप का आयोजन 2012 में हुआ और तब से ये टी20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है।