Friday , November 22 2024

खेल

कट्टरपंथियों के निशाने पर आए बांग्लादेशी हिंदू क्रिकेटर, दुर्गा पूजा की बधाई देना पड़ा महंगा

बांग्लादेश में हिंदू क्रिकेटर लिटन दास ने भी फेसबुक पर दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दीं,  यह कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आया। उनकी पोस्ट पर ढेरों लोगों ने कॉमेंट करते हुए धर्म परिवर्तन करने को कहा।इस हिंदू क्रिकेटर ने हाल ही में दुर्गा पूजा की बधाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी.

इसके बाद कट्टरपंथी उन पर भड़क गए और धर्म परिवर्तन करने के लिए कहने लगे.सभी ने लिटन दास की पोस्ट पर इस तरह के भड़काऊ कमेंट ही किए हैं. कई यूजर्स ने कमेंट्स करते हुए लिटन दास को दुर्गा पूजा की बधाई भी दी.

इनमें सभी धर्मों के लोग शामिल रहे. मगर कट्टरपंथियों ने लिटन दास को लगातार ट्रोल ही करने की कोशिश की है.नवरात्रि के पहले महालया पर क्रिकेटर लिटन दास ने फेसबुक पोस्ट कर नवरात्रि की बधाई दी थी।

कई लोगों ने क्रिकेटर के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। लिटन की पोस्ट पर हालांकि बधाई देने वालों में कई मुस्लिम भी हैं।उल्लेखनीय है कि लिटन दास और सौम्य सरकार बांग्लादेश की इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में खेलने वाले नियमित प्लेयर्स में शामिल हैं।

Pakistan vs England: अपने ही देश के झंडे का निरादर करते नजर आए Mohammad Rizwan, देखें विडियो

इंग्लैंड  की टीम काफी लंबे अरसे बाद इन दिनों पाकिस्तान के दौरे पर है. जहां पर ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमें सात मैचों की टी20 सीरीज खेल रही हैं.मैच के बीच से एक विडियो वायरल हो रहा हैं इस वीडियो में वह अनजाने में एक बड़ी गलती करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.

इसी बीच पाकिस्तान की रन मशीन कहे जाने वाले सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान अनजाने में एक बड़ी गलती कर बैठे. जिसके चलते सोशल मीडिया पर रिजवान की फैंस ने क्लास लगा डाली है.

यह वीडियो  कराची में खेले गए टी20 मुकाबले के बाद का है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को रोमांचक शिकस्त दी थी. मैच में मोहम्मद रिजवान ने शानदार अर्धशतक जड़ा था. फिलहाल 7 मैचों की यह टी20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर चल रही है.

जिसमें पाकिस्तान ने रोमांचक अंदाज में तीन रन से जीत दर्ज की. मोहम्मद रिजवान फैंस के दिए हुए टोपी, पाकिस्तानी फ्लैग और टी-शर्ट जैसी चीजों पर अपने ऑटोग्राफ दे रहे थे. एक फैन ने उन्हें बड़ा पाकिस्तानी झंडा दिया.  ऑटोग्राफ करते समय उन्हें ध्यान नहीं रहा और अंत में उन्होंने पाकिस्तानी झंडे को पैर लगाकर उठाया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया ने जीत के लिए बनाया ये मास्टर प्लान

दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत करने जा रही है।मैच शाम सात बजे से शुरू होगा। भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात दी है।आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए चुने गये बल्लेबाजों को भी मौका देना चाहेगा.

कप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद के मुताबिक डेथ बॉलिंग को एक ऐसा क्षेत्र बताया जिसमें ऑस्ट्रेलिया पर सीरीज जीत के बाद सुधार की जरूरत है.टेस्ट में दोनों टीमों ने 32 बार एक-दूसरे के साथ खेला, जिसका नतीजा दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में 15-17 रहा।

वनडे में भी दक्षिण अफ्रीका 49-35 से आगे हैं। T20I में यह भारत के पक्ष में 11-8 हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया अपने दो प्रमुख गेंदबाजों हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार के बिना होगी.हार्दिक पांड्या और भुवी को आराम दिया गया है.  मोहम्मद शमी अब तक कोविड-19 से नहीं उबर पाये हैं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चूक जायेंगे. हर्षल पटेल का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में कोई खास नहीं रहा, ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. उनके करियर का इकोनॉती रेट 9.05 है.भारतीय टीम को अपने दो प्रमुख गेंदबाजों हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की कमी खलेगी जिन्हें टी20 विश्व कप से पहले आराम दिया गया है।

बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की बदौलत पाकिस्तान ने टी20 सीरीज में कर दिखाया ये बड़ा कारनामा

 पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन टी20 सीरीज का दूसरा मैच पाकिस्तान ने जीत लिया है। पहला मैच जीतकर इंग्लैंड ने सीरीज में लीड बनाई थी,  पाकिस्तान ने पलटवार कर सीरीज को बराबरी पर ला दिया है।टीम ने चौथे टी20 में इंग्लैंड को 3 रन से हराया. इस तरह से 7 मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर हो गई है. ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 88 रन की अच्छी पारी खेली.

सीरीज में कुल मिलाकर सात मैच खेले जाने हैं। सीरीज के इस दूसरे मैच में सबसे ज्यादा चर्चा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की हो रही है, जो आउट ऑफ फार्म चल रहे थे, लेकिन इस मैच में न केवल वे फार्म में लौटे, बल्कि शानदार शतक भी जड़ दिया।

बाबर आजम और रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल की 38 पारियों में 57 की औसत से 2043 रन जोड़े हैं. 7 बार शतकीय और 7 बार अर्धशतकी साझेदारी की है. इसमें दौरान नाबाद 203 रन की सबसे बड़ी साझेदारी भी शामिल है.

 इस पार्टनरशिप के साथ ही बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने भारत के शिखर धवन और डेविड वार्नर की बराबरी कर ली हैं इस मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया था.

टी20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया को भारत ने 6 विकेट से हराया, कंगारुओं ने बल्ले से दिखाया दम

भारत  के स्‍टार बल्‍लेबाज विराट कोहली  ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व अंतिम टी20 इंटरनेशनल मैच में 63 रन की मैच विजयी पारी खेली और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की।कंगारुओं ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 186 रन बनाए जवाब में भारत ने एक गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

भारत की इस जीत में बल्लेबाजों को बड़ा योगदान रहा जिन्होंने बड़ा स्कोर सफलतापूर्वक चेज कर लिया।भारत के लिए अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड महान बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है।

तेंदुलकर ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में 34,357 रन बनाए हैं।पहले बैटिंग करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ताबड़तोड़ शुरुआत की। पहले पाॅवरप्ले में कैमरन ग्रीन ने तेजी से रन बटोरे। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं।

रोहित शर्मा 17 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने मैच विनिंग पार्टनरशिप की। कोहली ने 63 रन बनाए तो यादव ने 69 रन की मैच विनिंग इनिंग खेली।भारतीय टीम ने इसी के साथ ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले कोहली का फॉर्म भारतीय टीम के लिए शानदार संकेत है।

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराया, दीप्ती शर्मा ने किया रनआउट

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे  मुकाबले में भारतीय महिला टीम की जीत से ज्यादा दीप्ति शर्मा को लेकर बहस हो रही है. दीप्ति ने इंग्लिश बल्लेबाज चार्लोट डीन  को मांकड़िंग (रन-आउट) किया था.स्पिनर दीप्ति शर्मा द्वारा इंग्लैंड की खिलाडी चार्ली डीन को रन आउट किए जाने की रही डीन बॉल फेंके जाने से पहले ही क्रीज से बाहर निकल गई थी
आईसीसी के नए नियम के मुताबिक  यह रन-आउट पूरी तरह सही है, लेकिन इंग्लैंड के कई क्रिकेटर्स को यह खेल भावना के खिलाफ लग रहा.दीप्ति डीन विवाद में इंडियन पुरुष टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी सोशल मिडिया पर ट्रेंड करने लगे अश्विन ने IPL -2029 में इंग्लैंड के जोस बटलर को इसी तरह से आउट किया थालोग अश्विन के मिम्स और फोटो साझा करने लगे ऐसे में भारतीय स्पिनर ने कहा आप लोग अश्विन को ट्रेंड क्यों कर रहे हे आज रात की बॉलिंग हीरो कोई और हे उन्होंने इस मेसेज से दीप्ती को टैग किया.170 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड की टीम को जब 16 रन की दरकार थी, तब 44वें ओवर में दीप्ति ने सूझबूझ का परिचय दिया। दीप्ति ने देखा कि नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद चार्लोट डीन उनके बॉलिंग रन अप के समय ही क्रीज छोड़कर आगे निकल जा रही हैं।

रिटायरमेंट या नई पारी ? आज फेसबुक पर लाइव आकर अपने फैंस को ‘रोमांचक खबर’ देंगे MS Dhoni

महेंद्र सिंह धोनी एक गुप्त जीवन जीना पसंद करते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद रांची में वह एक सादगी भरी जिंदगी बिता रहे हैं।MS Dhoni ने एक दिन पहले यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि 25 सितंबर को 2 बजे मैं बड़ा खुलासा करूंगा।

भारत के पूर्व कप्तान ने सोशल मीडिया से भी खुद को दूर रखा है और शायद ही कभी कोई फोटो पोस्ट करते हैं।धोनी लाइमलाइट से दूर रहते हैं और तभी नजर आते हैं जब फैंस उन्हें क्लिक करने में कामयाब होते हैं।

कोई कह रहा है कि माही नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। वे राजनीति में कदम रखने का ऐलान कर सकते हैं। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अटकलें लगाई जा रही हैं कि 41 वर्षीय पूर्व कप्तान आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

धोनी फेसबुक पर लाइव आएंगे। घोषण किस बारे में है, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है। धोनी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए दो साल से भी ज्यादा का वक्त हो गया है।महेंद्र सिंह धोनी की गिनती देश के सबसे सफल कप्तानों में होती है। उनकी कप्तानी में टीम ने 2007 आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20, 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी।

3rd T20 मैच 2022: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच आज, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल पर होंगी सबकी निगाहें

ज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों का आखिरी और निर्मायक मुकाबला खेला जाने वाला है. इस मुकाबले में दोनों ही टीम ऐड़ी चोटी का जोर लगा देगी. तीसरे टी20 मैच में भी बारिश थोड़ा बहुत खलल डाल सकता है. मैच के दौरान तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा और हवा 19 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी.

इस मैच में गेंद और बल्ले दोनों के बीच अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है. हैदराबाद के मैदान पर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल या आईपीएल मैच नहीं खेला गया है. यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के ही बीच आखिरी मुकाबला हुआ था, जिसमें रनों की बरसात हुई थी.

भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में अपना खेल दिखाया उससे साफ हो गया कि अभी भारतीय टीम ने अपना असली रूप कहीं ना कहीं छुपा कर रखा है. दूसरे मुकाबले में लगभग हमें वो सब कुछ दिखा जो हम भारतीय टीम से उम्मीद करते है.

हैदराबाद में बारिश का अनुमान शाम 5 बजे के करीब जताया गया है और मैच के दौरान बारिश की संभावना काफी कम है. टॉस जीतने वाली टीम बिना संकोच जरूर बल्लेबाजी करना पसंद करेगी.उस मुकाबले में भारतीय टीम की ओपनिंग भी अच्छी रही थी और फिनिश भी, ऐसे में हम अब कह सकते है कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी में तो कोई कमी नहीं है, मगर गेंदबाजी अभी भी चिंता का विषय हैं.

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा.

 

Duleep Trophy 2022 Final: अंजिक्य रहाणे की अगुवाई वाली वेस्ट जोन ने 12 साल बाद जीती ट्रॉफी

पश्चिम क्षेत्र ने पहली पारी में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करके रविवार को फाइनल में दक्षिण क्षेत्र को 294 रन से करारी शिकस्त देकर दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.कोयंबुत्तूर के क्रिकेट स्टेडियम में पांच दिन तक यह फाइनल मुकाबला खेला गया.

वेस्ट जोन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 270 और दूसरी पारी में 585 रन बनाए. दोनों पारियों और लीड मार्जिन के जरिये वेस्ट जोन ने साउथ जोन को 528 रन का बड़ा लक्ष्य दिया था. जवाब में साउथ जोन 234 रन ही बना सकी.

टीम के कप्तान रहाणे 8 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये. इसके बाद श्रेयस अय्यर और सरफ़राज़ खान ने पारी को संभाला. वेस्ट जोन की तरफ से पहली पारी में नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने आये हेट पटेल ने शानदार खेल दिखाया.

उन्होंने 189 गेंदों में 98 रन की पारी खेल कर टीम को 270 के स्कोर तक पहुँचाया. इसके साथ ही निचले क्रम में जयदेव उनादकट ने भी 47 रन की उपयोगी पारी खेली.दक्षिण क्षेत्र ने 529 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के पांचवें अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 154 रन से आगे बढ़ाई और उसकी पूरी टीम 234 रन पर आउट हो गई. कल के अविजित बल्लेबाज रवि तेजा ने 53 रन बनाए लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर सके.

अलविदा चैंपियन: अपने कैरियर के आखरी मैच में भावुक हुए रोजर फेडरर, नडाल-जोकोविच ने दी विदाई

दुनिया के महानतम टेनिस खिलाड़ियों में से एक रॉजर फेडरर ने टेनिस से संन्यास ले लिया हैं. उन्होंने शुक्रवार को लेवर कप के दौरान अपना आखिरी मैच खेलाउनके जोड़ीदार राफेल नडाल थे और इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को टीम विश्व के फ्रांसिस टियाफो और जैक सॉक से हार का सामना करना पड़ा.

टीम वर्ल्ड के खिलाड़ियों ने इस मैच को 4-6, 7-6 (2), 11-9 से जीता लेकिन यह केवल रिकॉर्ड के लिए है क्योंकि इस मैच के मायने कुछ और थे. उन्होंने अपने 24 साल के करियर में 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीता हैं.

रोजर फेडरर इसके बाद भावुक हो गए और जब वह टीम यूरोप के अन्य खिलाड़ियों से मिलने जा रहे थे तो वह अपने आंसुओं को नहीं रोक पाए. स्टेडियम में मौजूद दर्शक तालियां बजा रहे थे लेकिन साथ ही उनकी सिसकियां भी निकल रही थी.

फेडरर ने इसके बाद दर्शकों का आभार व्यक्त किया जो दो घंटे से अधिक समय तक चले और रात 12 बजकर 30 मिनट पर समाप्त हुए मैच के दौरान अलविदा फेडरर, अलविदा फेडरर कह रहे थे. उन्होंने अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम खिताब 2018 ऑस्ट्रलियन ओपन में जीता था. उस समय फेडरर 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने थे. हालांकि, बाद में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच इनसे आगे निकल गए