Friday , November 22 2024

खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में चला रोहित शर्मा का बल्ला व हासिल की ये बड़ी उपलब्धि

रोहित शर्मा इस वक्त भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज हैं। वो सीमित ओवरों में टीम के कप्तान भी हैं। उन्होंने 20 गेंदों में 46 रन बना डाले और अपनी पारी में 4 चौके और 4 छक्के भी लगाए.

रोहित शर्मा पहले जैसी खतरनाक फॉर्म में नजर आए और इस दौरान उन्होंने टी-20 क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली. रोहित शर्मा ने T20 क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे पाने को बड़े-बड़े बल्लेबाज तरसते हैं.

रोहित शर्मा छक्के लगाने के मामले सबसे आगे हैं। रोहित शर्मा अगर एक बार क्रीज पर जम जाते हैं तो गेंदबाजों की खैर नहीं होती। ऐसा ही कुछ हुआ था 3 नवंबर 2013 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैंगलोर में खेले गए वनडे मैच मुकाबले में, जिसमें रोहित शर्मा ने 209 रनों की पारी खेली थी।ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध रोहित शर्मा ने मैदान पर चारों तरफ शॉट लगाए. उनकी बल्लेबाजी देख फैंस भी खुश हो गए, ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध जैसे ही रोहित शर्मा ने एक छक्का लगाया, वह T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए .

टेनिस के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रोजर फेडरर ने अचानक की संन्यास की घोषणा

पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने  24 साल के प्रोफेशनल करियर को समाप्त करने का ऐलान किया।उन्होंने शुक्रवार को लेवर कप में अपना आखिरी मैच खेला। इस मैच में वह राफेल नडाल के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे थे।

उनके सामने अमेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक की जोड़ी थी। फेडरर-नडाल को इस मैच में 4-6, 7-6 (2), 11-9 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। यहां हम उनके 10 बड़े रिकॉर्ड के बारे में बता रहे हैं।
रोजर फेडरर सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 20 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते। इस मामले में राफेल नडाल 22 ग्रैंडस्लैम के साथ सबसे आगे हैं। वहीं, 21 ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नोवाक जोकोविच दूसरे स्थान पर हैं।

फेडरर ने अपनी इस यात्रा में अपने प्रशंसकों और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया है। फेडर ने कहा, ‘मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 वर्षों में 1500 से अधिक मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह तय करना होगा कि मेरे करियर का अंत कब है।

पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं। यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला। फेडरर 2018 तक सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी थे, लेकिन इसके बाद चोट के चलते वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।

पाकिस्तानी खिलाडी बाबर आजम ने इस खास मामले में की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी

शिया कप 2022 के फाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अच्छी वापसी की है। कराची में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया।पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम महीनेभर बाद फॉर्म में लौट आए हैं.

बाबर इंटरनेशनल टी20 में दो शतक जमाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी20 शतक जड़ा था.बाबर आजम  ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। बता दें कि बाबर आजम ने एक खास मामले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है।फॉर्म में लौटते ही उन्होंने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

बतौर कप्तान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में बाबर आजम अब रोहित शर्मा की बराबरी कर चुके हैं। इन दोनों ने बतौर कप्तान टी 20 में दो-दो शतक लगाए हैं।

मैच जीतने के बाद बाबर आज़म  ने कहा ‘ हमने बल्लेबाजी में पावरप्ले का अच्छा इस्तेमाल किया, लेकिन 10वें ओवर के बाद हमारी रन गति धीमी हो गई। इसका श्रेय उनके गेंदबाजों को जाता है, हमें अच्छी साझेदारियां नहीं मिलीं। हम विश्व कप से पहले टीम में बैलेंस बनाने की कोशिश कर रहे हैं, हम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ टूर्नामेंट में जाएंगे

IND vs AUS: टी20 मैच के धमाकेदार मुकाबले पर क्या भारी पड़ेगी बारिश, देखें पिच रिपोर्ट

ज नागपुर में भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अहम मुकाबला होने वाला है, जिसमें भारत को हर हाल में जीतना जरूरी है.भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जामथा के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में दूसरा टी20 मैच बारिश से प्रभावित होने की संभावना है।

वहीं आज होने वाले इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए मीडिया के सामने आए और कई सारे बातें टीम को लेकर बताए. पर इसमें जो सबसे बड़ी बात उन्होंने बताया है वो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर हैं.

उन्होंने बताया कि बुमराह बिल्कुल फिट है और कोई चिंता का विषय नहीं हैं. उनसे जब सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि वास्तव में मुझे इस बात की जानकारी नहीं है. यह मेरा विभाग नहीं है.

बुधवार दोपहर ऑरेंज सिटी कहे जाने वाले नागपुर में उतरीं। साथ ही गुरुवार की सुबह भी जल्दी बारिश हुई थी,  बारिश लगभग 10 बजे थम गई थी। लेकिन शहर पर घने बादल छाए रहने का मतलब है कि हमेशा अधिक बारिश का खतरा बना रहना। ग्राउंड्समैन ने चेक करने के लिए दोपहर के आसपास कवर हटा दिए लेकिन बूंदा बांदी के खतरे के कारण, उन्हें जल्द ही वापस ढकना पड़ा।

जूलियस बेयर जेनरेशन कप के सेमीफाइनल राउंड में हुई अर्जुन एरिगैसी की एंट्री

किशोर भारतीय ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और आर प्रज्ञानानंद  जूलियस बेयर जेनरेशन कप ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के प्रारंभिक चरण में क्रमशः दूसरे और चौथे स्थान पर रहने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।भारत के ही एक अन्य खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद हालांकि जर्मनी के विंसेंट कीमर से 1-3 से हारकर क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाए.

क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के लेवोन आरोनियन को हराने वाले विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन सेमीफाइनल में कीमर का सामना करेंगे, जबकि दूसरा सेमीफाइनल वियतनाम के लीम क्वांग ले और एरिगैसी के बीच खेला जाएगा.

विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन 34 अंकों के साथ समाप्त हुआ, दूसरे स्थान पर काबिज एरिगैसी से बहुत आगे, जिसके 25 अंक थे, अमेरिकी हंस नीमन ने 24 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

पहले दिन तीन जीत के साथ मजबूत शुरुआत करने वाले प्रज्ञानानंद 23 अंकों के साथ समाप्त हुए। उनके टैली में पांच जीत, आठ ड्रॉ और दो हार शामिल हैं।भारतीय खिलाड़ी को चौथी बाजी में हर हाल में जीत दर्ज करनी थी, लेकिन वह उसे हार गए और इस तरह से क्वार्टर फाइनल से ही बाहर हो गए.

बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को लेकर दी बड़ी खुशखबरी, अगले साल होगी महिला आईपीएल की शुरुआत

महिला क्रिकेटरों के लिए आईपीएल  की शुरुआत अगले साल से हो सकती है. बीसीसीआई ने मुंबई में शुक्रवार को हुई गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग में इस संबंध में एक प्रस्ताव रखा है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया है कि अगले साल महिला आईपीएल की शुरुआत हो सकती है और बोर्ड इस बात की उम्मीद कर रहा है।

बीसीसीआई अध्यक्ष Sourav Ganguly ने कहा, ‘इसे एजीएम से मंजूरी लेनी होगी. हम इसे अगले साल तक शुरू करने की योजना बना रहे हैं.’ यहां तक कि गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने भी इसकी पुष्टि की है. पटेल ने कहा, “महिला आईपीएल के आयोजन की प्रक्रिया जारी है. इस साल हम तीन टीमों का महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट कराएंगे.’

जिसे आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान खेला जाता था. पिछले साल कोरोना के कारण टूर्नामेंट आयोजित नहीं हो सका था. इसके मुकाबले मई में पुणे में आईपीएल के प्लेऑफ के दौरान होंगे.गौरतलब है कि महिलाओं के आईपीएल के लिए काफी समय से मांग उठ रही थी। पुरुष आईपीएल के समय वुमेन लीग जरूर होती है लेकिन वो आईपीएल की तरह नहीं होती है।

एक बार फिर विवादों में फंसे दानिश कनेरिया, पाकिस्तान की नई टी20 विश्व कप जर्सी का उड़ाया मजाक

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले तमाम क्रिकेट टीमें तैयारियों में जुटी हैं. कुछ द्विपक्षीय सीरीज खेल रही हैं तो कुछ के खिलाड़ी अपने ही देशों में प्रैक्टिस करने में लगे हैं.टीम ने टूर्नामेंट के लिए अपनी नई किट भी जारी की और उस पर पूर्व पाकिस्तानी स्पिनर दानिश कनेरिया पर अपने विचार साझा करते हुए चुटकी ली है।

इससे पहले कई देशों ने अपनी-अपनी नई जर्सी भी लॉन्च की है. पाकिस्तान भी उसी लिस्ट में शामिल है. इस बीच उसी के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने नई जर्सी को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने इसकी तुलना ‘फलों की दुकान’ से की है.

कनेरिया ने आगे कहा, ‘अब टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने में कम ही वक्त बचा है. एशिया कप के बाद जिस तरह के प्रदर्शन की हम दोनों टीमों (भारत और पाकिस्तान) से उम्मीद कर रहे थे, वह कहीं देखने को नहीं मिला. एक इंग्लैंड से तो दूसरा ऑस्ट्रेलिया से हार गया. दो एशियाई पावरहाउस क्या कर रहे हैं? समय बहुत कम है और आपको कमर कसने की जरूरत है.’स्पिनर ने कहा कि जर्सी लोकप्रिय मोबाइल गेम फ्रूट निंजा से प्रेरित है, इसे जोड़ने से पहले यह “तरबूज” जैसी दिखती है।

शिखर धवन ने एक बार फिर शेयर किया मजेदार विडियो, शाहरुख खान के ‘छैय्यां-छैय्यां’ सॉंग पर किया डांस

भारत के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट करते रहते हैं और फैन्स का मनोरंजन करते रहते हैं। उन्होंने कल ही अपने सोशल मीडिया पर एक डांस करते हुए वीडियो शेयर किया है.

इसी कड़ी में  धवन ने एक और वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कई बॉलीवुड स्टार्स के गानों पर डांस करते दिख रहे हैं। इस वीडियो पर दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।इसके कैप्शन में धवन ने लिखा- सदाबहार पसंदीदा बॉलीवुड गाने। वह डांस की शुरुआत शाहरुख खान के ‘मुझको क्या हुआ है’ गाने से करते हैं और फिर ‘छैय्यां-छैय्यां’, ‘अंखियों से गोली मारे’, ‘आती क्या खंडाला’ और ‘ओ-ओ जाने जाना’ गाने पर सिग्नेचर स्टेप करते हैं।

वीडियो में धवन शाहरुख खान से लेकर गोविंदा, आमिर खान और सलमान खान के 90 के दशक के गानों पर डांस करते हैं। क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए कई मुकाबले खेले हैं. टी20 भारतीय टीम में वो शामिल नहीं हैं पर वनडे टीम में उनका स्थान पक्का होता हैं.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022: आज शाम वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड के बीच होगी कांटे की टक्कर, देखें मैच अपडेट

भारत में इन दिनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 खेली जा रही है। रोड सेफ्टी के प्रति जागरूगता बढ़ाने के लिए भारत और दुनिया के अलग-अलग देशों के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर्स इसमें हिस्सा लेते हैं।01 अक्टूबर तक चलने वाले टूर्नामेंट के देहरादून चरण का यह पहला मैच होगा।

इंदौर में इंग्लैंड लीजेंड्स पर 8 विकेट की जीत के बाद वेस्टइंडीज लीजेंड्स के हौसले बुलंद हैं। क्रिसमार सैंटोकी और सुलेमान बेन की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेन इन मैरून ने पहले तो अंग्रेजी बल्लेबाजों को 5 विकेट पर 156 रनों पर रोका औऱ फिर ड्वेन स्मिथ और विलियम पर्किन्स के अर्धशतकों की बदौलत बड़ी जीत हासिल की।

बुधवार को भारत लीजेंड्स का मुकाबला वेस्टइंडीज लीजेंड्स से होना था, लेकिन बारिश के चलते मैच की एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। इसके बाद इस खास टूर्नामेंट के ऑर्देनाइजर्स ने शेड्यूल में कुछ बदलाव किए हैं। इंडिया लीजेंड्स के कुछ मैचों की तारीख और वेन्यू में बदलाव किया गया है।

फॉर्म में चल रही वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ कीवी लीजेंड्स का लक्ष्य अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और जीत के साथ दो महत्वपूर्ण अंक हासिल करना होगा। वे बुधवार को अच्छा प्रदर्शन करने के साथ-साथ यह भी उम्मीद करेंगे कि इंद्र देवता आयोजन स्थल पर अपनी मेहरबानी बनाए रखें।

एशिया कप-2022 के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाडियों को मिली जगह

बांग्लादेश में एक से 15 अक्टूबर तक खेली जाने वाली एसीसी टी20 चैम्पियनशिप के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। श्रृंखला को लेकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला एशिया कप के लिए अपना टीम घोषित कर दिया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस टूर्नामेंट के लिए उसी 15 सदस्यीय टीम पर भरोसा जताया है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 श्रृंखला में भाग लिया था।भारत सेमीफाइनल से पहले राउंड में कुल छह मैच खेलेगा और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने की उम्मीद करेगा।

टूर्नामेंट में सात टीमें हिस्सा ले रही है जिसमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और मेजबान बांग्लादेश के अलावा थाईलैंड, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें है। ये टीमें राउंड रॉबिन प्रारूप में प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें शीर्ष चार टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।

टीम में तानिया भाटिया और सिमरन बहादुर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर रखा गया है। यह दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर गई 17 सदस्यीय भारतीय टीम का हिस्सा थी लेकिन उन्हें अंतिम एकादश में मौका नहीं मिला था। इस टूर्नामनेट की मेजबानी बांग्लादेश करेगी। बता दें कि भारत अपने एशिया कप अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ करेगा और अपना पहला मैच 1 अक्टूबर को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड 2 में खेलेगा।