Friday , November 22 2024

खेल

टी-20 वर्ल्डकप 2022 में आखिर कैसे जीतेगी भारतीय टीम ? ये चुनौतियाँ हैं हार की मुख्य वजह

र्तमान में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने 208 रनों का स्कोर बनाया. हालांकि यह मैच भारतीय टीम हार गई. टी-20 वर्ल्डकप 2021 में टीम इंडिया की करारी हार हुई तो एक्सपर्ट्स ने कप्तान और कोच की रणनीति को जिम्मेदार बताया. वर्ल्डकप के बाद कप्तान और कोच दोनों बदल दिए गए.

भारतीय टीम ने एक बार फिर से T20 में 200 रनों का आंकड़ा पार किया.शुरुआत में द्विपक्षीय सीरीज़ में जीत मिली तो फैन्स काफी गदगद नज़र आए. लेकिन इस बीच प्रयोगों की नई खेप शुरू कर दी गई, कई नई चीजें देखने को मिली जिसके बाद कहा गया कि इनसे सीखने का मौका मिलेगा.

टीम इंडिया अब तक सबसे ज्यादा बार सबसे ज्यादा 23 बार T20 में 200 रनों का स्कोर बना चुकी है. सबसे पहले टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में युवराज सिंह के छह छक्कों की मदद से 218 रन बनाए थे.

टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में बिकने वाले सबसे महेंगे खिलाड़ी बने 22 साल के ट्रिस्टन स्टब्स

साउथ अफ्रीका में होने वाली आगामी टी20 लीग की नीलामी पूरी हो चुकी है। 6 टीमों ने कुल 125.8 मिलियन डॉलर खर्च किए जिसमें ट्रिस्टन स्टब्स का जैकपोट लगा।नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में ट्रिस्टन स्टब्स का जैकपोट लगा। SA20 लीग की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे।

SA20 लीग की नीलामी में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, उन्हें सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने 4 करोड़ 15 लाख रुपए में खरीदा। वहीं टेस्ट टीम के कप्तान डीन एल्गर के साथ टी20 टीम की अगुवाई करने वाले टेम्बा बावूमा को अनसोल्ड रहे।इसमें सबसे ज्यादा चर्चा अफ्रीका के टी-20 कप्तान तेम्बा बावुमा की हो रही है। उन्हें क्रिकेट अफ्रीका ने अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है

SA20 नीलामी में शीर्ष 10 अनसोल्ड खिलाड़ी 

डीन एल्गर, टेम्बा बावुमा, रोस्टन चेज़, रॉस टेलर, दिनेश चांदीमल, कार्लोस ब्रैथवेट, लुईस ग्रेगरी, कीगन पीटरसन, फरहान बेहरदीन, उन्मुक्त चंद

Indian Cricket में ‘स्टार कल्चर’ को लेकर गौतम गंभीर ने खड़े किये सवाल कहा-“धोनी और विराट को ना बनाएं हीरो”

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इंडियन क्रिकेटर्स को स्टार बनाने के कल्चर पर सवाल खड़े किए हैं।उन्होंने खिलाड़ियों को हीरो बनाए जाने को लेकर जमकर आलोचना की है.

उन्होंने  इंटरव्यू में कहा, ‘1983 के वर्ल्ड कप से ये होता आया है। केवल कपिल देव ने आपको वर्ल्ड कप नहीं दिलाया था, लेकिन आपने उन्हें स्टार बना दिया और उनकी पूजा करने लगे। धोनी और विराट के साथ भी यही हुआ।

गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि क्या स्टार खिलाड़ियों की वजह से युवा खिलाड़ियों को अपना नाम बनाने में परेशानी होती है तो गंभीर ने कहा ‘ऐसे माहौल में कोई आगे नहीं बढ़ पाया है. पहले महेंद्र सिंह धोनी थे, अब विराट कोहली हैं.’

गंभीर ने आगे कहा, ‘ड्रेसिंग रूम में स्टार या हीरो पैदा न करें। भारतीय क्रिकेट ही असली हीरो होना चाहिए, कोई व्यक्ति नहीं। हमें किसी एक खिलाड़ी को बड़ा बनाने के बजाय पूरी टीम को बड़ा बनाने पर जोर और ध्यान लगाना चाहिए। फैंस और खासकर मैच दिखाने वाले ब्रॉडकास्टर्स को ये सोचना चाहिए।

गंभीर ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट ही असली हीरो होना चाहिए कोई व्यक्ति भारतीय क्रिकेट से बड़ा नहीं होना चाहिए। लेकिन साल 1983 से ऐसी परंपरा चली आ रही है जहां हम किसी व्यक्ति विशेष को महान करने की कोशिश में जुट जाते हैं।

ICC: सीईसी की बैठक में हुआ फैसला एक अक्तूबर से पुरुष और महिला क्रिकेट में होगा ये बदलाव

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद  ने 20 सितंबर को क्रिकेट के कुछ नए नियमों में बदलाव करने का ऐलान किया है. यह सभी नए नियम 1 अक्टूबर से लागू किए जाएंगे.पुरुष और महिला क्रिकेट में ये बदलाव एक अक्तूबर से लागू होंगे।

मुख्य कार्यकारी समिति द्वारा सौरभ गांगुली  की अगुवाई वाली मेन्स क्रिकेट कमेटी की सिफारिशों की पुष्टि के बाद नियमों में बदलाव किए गए हैं. इस कमेटी के अध्यक्ष बनने पर सौरव गांगुली ने कहा, “आईसीसी क्रिकेट कमेटी की मेरी पहली बैठक की अध्यक्षता करना एक सम्मान की बात थी. मैं कमेटी के सदस्यों के योगदान से प्रसन्न था जिसके परिणामस्वरूप महत्वपूर्ण सिफारिशें की गईं. मैं सभी सदस्यों को उनके बहुमूल्य इनपुट और सुझावों के लिए धन्यवाद देता हूं.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल से अधिक समय से गेंद चमकाने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध लगा है। कोरोना महामारी आने के बाद इसे सुरक्षा के मद्देनजर लाया गया था, लेकिन अब इसे स्थायी रूप से लागू कर दिया गया है।

नॉन- स्ट्राइकर बल्लेबाज को रन आउट करना-  जब नॉन स्ट्राइक बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद डालने से पहले क्रीज से बाहर निकल आता है और गेंदबाज उसे आउट कर देता है तो पहलेइसे ‘इनफेयर प्ले’ कहा जाता था. लेकिन अब इसके रन आउट ही कहा जाएगा.

विकेट गिरने के बाद नए बल्लेबाज को टेस्ट और वनडे मैचों में दो मिनट के भीतर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार होना होगा,  टी20 में यह समय पहले की तरह 90 सेकंड ही रखा गया है।

BCCI और MPL ने भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए लॉन्च की ये नई जर्सी

भारतीय क्रिकेट इतिहास में पहली बार जर्सी का अनावरण राष्ट्रीय टीम ने नहीं, बल्कि मुंबई की अंडर19 महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने खेल के कुछ सुपरफैन के साथ किया.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट प्रायोजक एमपीएल (MPL) स्पोर्ट्स ने भारतीय पुरुष और महिला टी20 टीम के लिए जर्सी लॉन्च की।BCCI के आधिकारिक प्रतीक चिन्ह के साथ डार्क ब्लू और स्काई ब्लू के मिश्रण के साथ जर्सी का निर्माण किया गया है, यह जर्सी उस योग्यता का प्रतीक है जो खेल की मांग है।

नई सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बिलियन चीयर्स की जगह नई जर्सी का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि, खिलाड़ी वनडे में बिलियन चीयर्स जर्सी के साथ खेलना जारी रखेंगे.किट प्रायोजक ने एक विज्ञप्ति में कहा, जर्सी विभिन्न लिंगों और आयु समूहों में फैले प्रशंसकों के लिए है और ये आप सभी के लिए है.

बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर जीता डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब

बेंगलुरु एफसी ने करीबी फाइनल मैच में मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर पहली बार डूरंड कप खिताब जीता।बेंगलुरू एफसी के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री का भी यह पहला डूरंड कप खिताब है.

शिव शक्ति (11वां मिनट) और एलेन कोस्ट (61वां मिनट) ने विजयी टीम के गोल जमाए, जबकि मुंबई एफसी का एकलौता गोल अपुइया ने 30वें मिनट में किया। कोस्टा ने कप्तान छेत्री की कॉर्नर किक को दिशा दिखाते हुए बॉल को नेट में पहुंचाया, जिसकी बदौलत बेंगलुरु एफसी ने 2-1 से जीत दर्ज की।

इस बात का फायदा उठाते हुए शिव ने बॉल को गोलकीपर के सिर के ऊपर से नेट में पहुंचाया और टीम को 1-0 की बढ़त दिलायी। मुंबई सिटी के लिए मैच का एकमात्र गोल अपुइया किया.

मुंबई को खेल के पहले ही मिनट में फ्री-किक मिली, लेकिन द ब्लूज ने खेल के 10वें मिनट में शिवा शक्ति के पांचवें टूर्नामेंट गोल से शुरूआती बढ़त बना ली.मुंबई सिटी ने कुछ देर बाद वापसी की और अपुइया ने 30वें मिनट में फ्री किक को गोल में तब्दील किया। पहले हाफ में 1-1 की बराबरी के बाद कोस्टा ने 61वें मिनट में गोल किया जो नर्णिायक साबित हुआ।

 

लवलीना और शिव थापा को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप से पहले सौपी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

अनुभवी शिवा थापा और टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन अगले महीने एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में क्रमश: भारतीय पुरुष और महिला चुनौती की अगुवाई करेंगी।इस प्रतिष्ठित महाद्वीपीय प्रतियोगिता का आयोजन 30 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच किया जायेगा।

मौजूदा विश्व चैम्पियन निकहत जरीन, तीन बार की एशियाई चैम्पियनशिप पदक विजेता अमित पंघाल और बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेता रोहित टोकस और सागर अहलावत ने ट्रायल में हिस्सा नहीं लिया।

बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जहां जरीन ने टूर्नामेंट को आराम दिया, वहीं पंघाल, टोकस और अहलावत चोटिल हैं। विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद लवलीना खुद को साबित करना चाहेंगी।

पिछले टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने वाली 24 साल की लवलीना 75 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगी क्योंकि वह पेरिस ओलंपिक की तैयारी शुरू करेंगी जिसमें उनका वेल्टरवेट 69 किग्रा वर्ग नहीं होगा।पिछले संस्करण में, उन्होंने प्रतिष्ठित आयोजन में लगातार पांचवां पदक, एक रजत हासिल किया, जो टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे सफल भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गया।

 

Janhvi Kapoor ने फिर अपने बोल्ड फोटोशूट से बटोरी सुर्खियाँ वायरल हुई ये तस्वीर

 जाह्नवी कपूर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी एक्टिंग के साथ, हॉट अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं.एक्ट्रेस लेटेस्ट तसवीरों में काफी खूबसूरत औऱ बोल्ड दिख रही है.

एक्ट्रेस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बेहद बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. जाह्नवी  का ये रूप देखकर उनके फैंस कायल हुए जा रहे हैं. जानह्वी, वरुण धवन के साथ मूवी बावल में नजर आएगी. ये अगले साल अप्रैल में रिलीज होने वाली है.

जानह्वी कपूर की फोटोज पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. महीप कपूर, मनीष मल्होत्रा ने इसपर फायर इमोजी बनाकर कमेंट किया. एक यूजर ने लिखा, अमेजिंग लुक. एक और यूजर ने लिखा, आप कितनी खूबसूरत है.

लेटेस्ट क्लिप में जान्हवी कपूर  कभी गोल्डन कलर की फ्रंट कट-आउट ड्रेस में जलवा बिखेरती देखी जा रही हैं. तो कभी ब्राउन कलर की डीप नेक आउटफिट और पिंक कलर की सेक्विन ड्रेस में हॉट अदाओं का जादू चलाती नजर आई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस को ठुमका लगाते और बालों के साथ खेलते हुए एक से बढ़कर एक स्टनिंग पोज देते देखा जा सकता है.

आईपीएल में खराब प्रदर्शन के बाद काउंटी क्लब में मिली सफलता का चेतेश्वर पुजारा ने खोला राज़

चेतेश्वर पुजारा ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट और वहां के वनडे टूर्नामेंट रॉयल लंदन कप में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसने सभी को हैरान कर दिया. उन्होंने अपनी टीम सेंसक्स के तरफ से खेलते हुए 9 मैचों में कुल 634 रन बनाए, जिसमें उन्होंने तीन शतक और 1 अर्धशतक लगाया है.

2018 के बाद उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप में खेलने का फैसला किया. उन्होंने इसके लिए ससेक्स से करार किया था. ससेक्स के कप्तान के तौर पर पुजारा ने टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने जम कर मेहनत की और आगे बढ़े, वहीं पूजारा ने आगे बताया कि अपने गेम को इंप्रूव करने के लिए वो जिम्बाब्वे के पूर्व स्टार खिलाड़ी एंडी फ्लावर की मदद ली और अपने कुछ शॉट्स पर काम किया.

पुजारा ने आगे कहा, ‘यह निश्चित रूप से मेरे खेल का एक अलग ही पक्ष है. इसमें तो कोई शक ही नहीं है. इंग्लैंड में पिच अच्छी थी. थोड़ी सपाट थी लेकिन उन विकेटों पर भी आपको अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए आक्रामक होकर खेलना होता है. मैं एक साल पहले सीएसके का हिस्सा था और जब मैंने कोई मैच नहीं खेला और लोगों को तैयारी करते देखा, तो मैंने खुद से कहा कि अगर मैं छोटे फॉर्मेट में खेलना चाहता हूं, तो मुझे हर हाल में बड़े शॉट खेलने होंगे और अपने विकेट को कीमती बनाना होगा.’

RSWS 2022: वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 8 विकेट से दी मात, कुछ ऐसा रहा पूरा मुकाबला

 सलामी बल्लेबाज ड्वैन स्मिथ और विलियम पेर्किंस के धमाकेदार अर्धशतकों और उनके बीच पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की बदौलत  वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 162 रन बनाकर जीत हासिल की।

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में रोड सेफ्टी सीरीज 2022 के मैच नंबर 9 में इंग्लैंड लीजेंड्स को 16 गेंद शेष रहते हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 156 रन बनाए। वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर 162 रन बनाकर जीत हासिल की।

ड्वेन स्मिथ ने 42 गेंद में 73 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। विलियम पर्किन्स ने 35 गेंद में 57 रन बनाए और 10 चौके मारे। कप्तान लारा ने 21 गेंद में 22 नाबार रन बनाए।

इस जीत के साथ वेस्टइंडीज अंक तालिका में श्रीलंका को पीछे छोड़ शीर्ष पर पहुंच गया है। इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 156 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज दो विकेट खोकर 162 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। अंग्रेज गेंदबाज को जमकर पीटा। स्मिथ ने सिर्फ 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया।