Friday , November 22 2024

खेल

T20 World Cup: विराट कोहली से ओपनिंग कराने के सवाल पर भड़क उठे गौतम गंभीर, कहा- बकवास मत करो

एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर विराट कोहली ने फॉर्म में शानदार वापसी की। कप्तान रोहित शर्मा के नहीं खेलने पर उन्होंने केएल राहुल के साथ ओपनिंग की।उन्होंने कहा कि केएल राहुल को ही यह भूमिका निभानी चाहिए जो शायद अधिक कुशल खिलाड़ी हैं.

कोहली ने नाबाद 122 रन की पारी खेली। विराट ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2021 में रोहित के साथ ओपनिंग की थी। पारी की शुरुआत करते हुए उनका रिकॉर्ड शानदार है।

कुछ क्रिकेट प्रेमी इससे सहमत हैं कि कोहली को ओपनिंग करनी चाहिए, लेकिन भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर इससे खुश नहीं है। स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में जब इस बारे में पूछा गया तो गंभीर भड़क गए।

उन्होंने कहा, ‘जब आप कोहली से पारी का आगाज करवाने के बात करते हैं तो कल्पना कीजिए कि केएल राहुल पर क्या गुजरती होगी. कल्पना कीजिए कि वह कैसा महसूस करते होंगे. कल्पना कीजिए कि अगर वह पहले मैच में कम स्कोर बनाते हैं तो फिर यह चर्चा शुरू हो जाएगी कि क्या कोहली को अगले मैच में पारी की शुरुआत करनी चाहिए.’

 

आईपीएल 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज मार्क बाउचर को सौपी गई मुंबई इंडियंस के हेड कोच की कमान

मुंबई इंडियंस  ने इंडियन प्रीमियर लीग  2023 के लिए अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है.मुंबई इंडियंस ने  मार्क बाउचर को अपना मुख्य कोच नियुक्त करने की घोषणा की है।

टीम प्रबंधन ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी और दुनियाभर में अपनी विकेटकीपिंग के लिए मशहूर मार्क बाउचर को हेड कोच नियुक्त किया है. उनकी नियुक्ति आईपीएल 2023 से प्रभावी होगी.रिलायंस जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश एम. अंबानी ने कहा, “मुंबई इंडियंस में मार्क बाउचर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। मैदान पर अपने कौशल और एक कोच के रूप में कई जीत के लिए अपनी टीम का मार्गदर्शन करने के साथ, मार्क एमआई के लिए बहुत अधिक मूल्य जोड़ेंगे और अपनी विरासत को आगे बढ़ाएंगे।”

मार्क बाउचर का विकेटकीपर, बल्लेबाज के रूप में लंबा और शानदार करियर रहा है. विकेटकीपर के तौर पर टेस्ट में उनके नाम सबसे अधिक आउट करने का रिकॉर्ड है. बाउचर ने कहा कि यह एक चुनौती है क्योंकि मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है।रिटायरमेंट के बाद वे दक्षिण अफ्रीका में शीर्ष स्तर की एक क्रिकेट फ्रेंचाइजी ‘टाइटन्स’ के कोच के रूप में काम कर रहे थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए तैयार हुई श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम, यहाँ देखें प्लेइंग इलेवन

श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2022 का खिताब अपने नाम किया था।खिलाड़ियों की इस लिस्ट में दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा का नाम भी शामिल है. आइए जानते हैं कि आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के लिए श्रीलंका टीम में किन 15 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

टूर्नामेंट शुरू होने के समय किसी ने श्रीलंका को दावेदार नहीं माना था, लेकिन टीम ने लगातार 5 मैच जीतते हुए टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया। अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप होना है। इसके लिए श्रीलंका टीम की घोषणा हो गई है।

चोट की वजह से एशिया कप से बाहर हो दो प्रमुख तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा और लहिरू कुमारा की वापसी हो गई है।श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को वापस लाया जो एशियाई लीग का हिस्सा नहीं थे। दुष्मंथा चमीरा और लाहिरू कुमारा को टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया है।

श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।

दलीप ट्रॉफी 2022: जब अचानक बीच मैच में बुलानी पड़ी मैदान में एंबुलेंस, वेंकटेश अय्यर ने किया था ये…

दलीप ट्रॉफी मैच के दौरान मध्य क्षेत्र के वेंकटेश अय्यर  पश्चिम क्षेत्र के मध्यम गति के गेंदबाज चिंतन गजा के थ्रो से चोटिल हो गएहादसा इतना गंभीर था कि बीच मैदान में एंबुलेंस बुलानी पड़ी।

मैच के दौरान मिडिल जोन से खेल रहे ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को विपक्षी गेंदबाज चिंतन गाजा ने जोरदार टक्कर मारी और गेंद विकेट की जगह सीधे अय्यर के सिर पर जा लगी और वह हिट करते ही जमीन पर गिर पड़े. . गेंद आइए जानें इसके बाद क्या हुआ।

दरअसल, गाजा की गेंद पर वेंकटेश अय्यर ने एक बड़ा छक्का लगाया. ऐसे में गाजा ने अगली गेंद की ओर मुड़ते हुए गेंदबाजी की, जो बल्लेबाज के बचाव में सीधे गाजा के हाथों में चली गई।मैदान के बीचों बीच एम्बुलेंस बुलाई गई और स्ट्रेचर भी निकाला गया पर 27 साल के अय्यर ने मैदान से पैदल चलकर बाहर आने का फैसला किया.

ऐसे में चिंतन गाजा गेंद को पकड़ते ही इतने आक्रामक हो गए कि उन्होंने अय्यर को वापस फेंक दिया। लेकिन वेंकटेश अय्यर खुद को नहीं बचा पाए और गेंद उनके सिर में लग गई, जिसके बाद वे दर्द से जमीन पर गिर पड़े।हालांकि अय्यर की जगह अशोक मनेरिया को फिल्डिंग के लिए लगाया गया.

रोजर फेडरर ने लिया टेनिस से संन्यास, स्टार खिलाड़ी की सही नेटवर्थ जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

टेनिस के बेताज बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। वह अगले हफ्ते लंदन में होने वाले लेवर कप के बाद टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक नोट पोस्ट कर इसका एलान किया।रोजर फेडररने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखकर संन्यास की घोषणा की है।

इस पोस्ट में वे कहते हैं, ‘मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 साल में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं। उन्होंने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए कहा कि अब इसे छोड़ने का समय आ गया है। उन्होंने यह भी कहा कि अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप उनकी आखिरी पेशेवर उपस्थिति होगी। इस बीच फेडरर के इस ऐलान के बाद फैंस में इस मैच को लेकर उत्सुकता है।

फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते। इनमें छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विम्बलडन और पांच यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं।

रोजर फेडरर की कुल संपत्ति  का एक बड़ा हिस्सा टेनिस की कमाई से आता है।टूर्नामेंटों से लगभग 129 मिलियन डॉलर कमाए हैं। सिर्फ रोलेक्स ही नहीं, फेडरर ने क्रेडिट सुइस, मर्सिडीज बेंज और यूनीक्लो जैसी कंपनियों के साथ भी सौदे किए थे। इससे उसे अच्छी खासी कमाई हो जाती थी।

आईपीएल 2023 के लिए फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने ट्रेवर बेलिस को बनाया नया हेड कोच

आईपीएल 2023 से पहले इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स ने आने वाले सीजन से पहले अपने नए कोच का ऐलान कर दिया है.विश्व चैंपियन कोच ऑस्ट्रेलियाई ट्रेवर बेलिस को नया हेड कोच बनाया गया है।

बेलिस के नाम वैसे तो कई उपलब्धियां हैं लेकिन सबसे प्रमुख है 2019 वर्ल्ड कप में उनके नेतृत्व में इंग्लैंड का पहली बार वनडे विश्व चैंपियन बनना।ट्रेवर बेलिस के पास इंटरनेशनल क्रिकेट में कोचिंग का अच्छा खासा अनुभव है.

ट्रेवर बेलिस की कोचिंग में ही इंग्लैंड ने 2019 का वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कियाथा. अनिल कुंबले की बात करें तो उन्हें 2020 में टीम का कोच नियुक्त किया गया था.ट्रेवर बेलिस पहले भी आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े रहे हैं.

ट्रेवर बेलिस के कोच रहते हुए केकेआर ने 2012 और 2014 में खिताब अपने नाम किया था. कुंबले के कोच रहते हुए पंजाब किंग्स ने 42 मुकाबले खेले जिनमें से सिर्फ 19 में उसेजीत मिली और 23 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा.

 

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खोली PCB की पोल कहा-“प्लेयर्स के इलाज के लिए…”

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और स्टार आलराउंडर शाहिद अफरीदी  ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मौजूदा आर्थिक स्थिति को लेकर खुलकर बात की है। शाहिद ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की हालत इस समय एकदम खस्ता है।शाहिद अफरीदी ने  कहा कि शाहीन अपने खर्चे पर अपना इलाज करवा रहा है उसके लिए डॉक्टर का इंतजाम उन्होंने ही किया है.

शाहिद अफरीदी ने बताया है कि शाहीन शाह अफरीदी अपने खुद के खर्चे पर इलाज कराने इंग्लैंड  गए हैं. उन्होंने अपने खाने-पीने से लेकर खुद के टिकट का भी खर्चा उठाया है.  चोट के कारण शाहीन शाह अफरीदी एशिया कप  नहीं खेल पाए थे. वह अपनी टीम के साथ यूएई  गए थे, लेकिन फिर बीच में वह इलाज के लिए इंग्लैंड चले गए थे.

शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के  कहा, ‘कभी कभार काफी मुश्किलें हो जाती हैं. अब मैं शाहीन की ही बात करूं. चाहे कोई भी हो शाहीन की जगह भी. अब वो लड़का खुद इंग्लैंड गया. अपने टिकट पर गया. अपने पैसों पर वहां रुका है.’

शाहिद अफरीदी ने कहा कि वो सारा कुछ खुद कर रहा हैं। पीसीबी इस मामले कुछ भी करना अपनी जिम्मेदारी समझती ही नहीं है। चाहे फिर इस मामले में शाहीन कि जगह कोई अन्य खिलाड़ी भी हो। वो भी अपने ही खर्चे से अपना इलाज करवा रहा है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में नहीं मिली इस धाकड़ खिलाडी को जगह, भडक उठे फैंस

ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से आयोजित होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों समेत कुल 19 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी। चयनकर्ताओं के फैसले से वह इतने निराश हैं कि अपने खिलाड़ी के लिए अब यह फैंस प्रदर्शन करेंगे।

रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया के मैच के दौरान ऐसा देखने को मिल सकता है। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस इंटरनेशनल इवेंट के लिए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को कमान सौंपी है और सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों पर ही दांव लगाया है। भारतीय बोर्ड ने अधिकतर एशिया कप में खेलने वाले खिलाड़ियों को ही मौका दिया है।

बता दें कि संजू ने 2022 में अभी तक 44.75 की औसत से 179 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 158 से अधिक का रहा है। वहीं अगर ओवरऑल टी20 में (T20I और IPL) 2022 में उनका स्ट्राइक रेट 150 से अधिक का रहा है। सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखने के विरोध में लोकल फैंस मैच वाले दिन विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा वे सैमसन की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहनकर स्टेडियम में प्रवेश करने की योजना बना रहे हैं।

 

क्रिकेट जगत में दौड़ी शोक की लहर, ICC एलीट पैनल के पूर्व अंपायर असद रउफ का हुआ निधन

पाकिस्तान के पूर्व अंपायर असद रऊफ का संदिग्ध हृदय गति रुकने से निधन हो गया है। उन्होंने 66 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। वह अलीम डार की पसंद के साथ पाकिस्तान के महान अंपायरों में से एक थे।

पूर्व अंपायर के भाई ने बताया है कि निधन से पहले वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे, लेकिन अचानक से उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ, और वह जीवित नहीं रह सके.2006 में वापस, रऊफ को ICC के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल किया गया था, जिसके बाद उन्होंने 47 टेस्ट, 98 एकदिवसीय और 23 T20I में अंपायरिंग की।

प्रदर्शन की वार्षिक समीक्षा के बाद 2013 में अंपायरों के एलीट पैनल से हटाए जाने से पहले उन्होंने सात साल तक शीर्ष पर कार्य किया।रऊफ साल 2006 से 2013 तक आईसीसी के एलीट अंपायर पैनल के सदस्य रह चुके हैं. उनके उपर मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने का आरोप भी लगा था. फरवरी साल 2016 में रऊफ को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया.

दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग: एमआई केपटाउन के मुख्य कोच के पद पर नियुक्त हुए साइमन कैटिच

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर साइमन कैटिच को एमआई केपटाउन का मुख्य कोच बनाया गया, जबकि दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला टीम की बल्लेबाजी इकाई के शीर्ष पर होंगे,फ्रेंचाइजी ने शुरूआती दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग से पहले इसकी घोषणा की।।

इनके अलावा टीम में क्षेत्ररक्षण कोच की जिम्मेदारी न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज जेम्स पामेंट को सौंपी गयी है और एक अन्य पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर रॉबिन पीटरसन महाप्रबंधक होंगे।

कैटिच ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, “एमआई केपटाउन के लिए मुख्य कोच के पद की पेशकश करना एक पूर्ण सम्मान है। एक नई टीम को एक साथ रखना, कौशल को निखारना और एक टीम संस्कृति का निर्माण करना हमेशा विशेष होता है।”

उन्होंने कहा, “मैं यह सुनिश्चित करने के लिए उत्सुक हूं कि एमआई केप टाउन एक ऐसी टीम के रूप में विकसित हो, जो स्थानीय प्रतिभा का लाभ उठाती है और इसके दिल में एमआई के मूल मूल्य हैं।”

“मैं एमआई केप टाउन के साथ इस असाइनमेंट को लेने के लिए रोमांचित हूं। एमआई मालिकों, प्रबंधन और मेरे प्रबंधक को इसे इतनी आसानी से सुगम बनाने के लिए बहुत धन्यवाद।

मुंबई इंडियंस केपटाउन ने अभी तक पांच खिलाड़ियों कागिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस, राशिद खान, सैम कुरेन और लियाम लिविंगस्टोन से करार करने की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट जनवरी-फरवरी में खेला जाएगा।