Friday , November 22 2024

खेल

दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर जीती भारतीय महिला टीम

सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के नाबाद अर्धशतक और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा के तीन विकेट से भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में  इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।पहले मैच में निराशाजनक हार के बाद भारत ने वापसी करते हुए मनोबल बढ़ाने वाली जीत हासिल की.

जिससे सभी की नजरें अब ब्रिस्टल में गुरुवार को होने वाले श्रृंखला के निर्णायक मुकाबले पर टिकी हैं। हरनमप्रीत ने मंगलवार रात मैच के बाद कहा, ”मैं बेहद खुश हूं, हमने अच्छा खेल दिखाया। हर कोई आज जीतने की उम्मीद कर रहा था, यही वह चीज है जिससे मैं खुश हूं।

17 वर्षीय फ्रेया ने अपनी पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए जबकि माइया ने चार बार गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। स्नेह (24 रन पर तीन विकेट) ने खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को 18वें ओवर में माइया को विकेटकीपर रिचा घोष के हाथों स्टंप कराके तोड़ा।

स्मृति ने अपनी सलामी जोड़ीदार शेफाली वर्मा की प्रशंसा की जिनके साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े जिससे भारत के लिए लक्ष्य हासिल करना आसान हो गया।

उन्होंने कहा, ”यह दिन और गेंदबाजों पर निर्भर करता है। दो साल पहले वह (शेफाली) शायद सिर्फ हावी होने की कोशिश कर रही थी लेकिन अब वह जानती है कि किसे निशाना बनाना है और अच्छी गेंदबाजी का सम्मान करना है।

भारत की ओर से रेणुका सिंह (30 रन एक विकेट) और दीप्ति शर्मा (21 रन पर दो विकेट) ने स्नेह का अच्छा साथ निभाया।  स्मृति और शेफाली ने पावरप्ले के छह ओवर में 55 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।

 

पाकिस्तान का हर बच्चा पढ़ेंगे बाबर आजम का कवर ड्राइव, फिजिक्स की किताब में पूछा मजेदार सवाल

दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शामिल पाकिस्तान के मौजूदा कप्तान बाबर आजम का पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव अब फिजिक्स बुक में भी आ गया है.  अब बाबर को पाकिस्तान के सिलेबस में शामिल कर लिया गया है.

बाबर आजम का फेवरेट शॉट कवर ड्राइव है. अब इसी शॉट को पाकिस्तान के स्कूल में क्लास 9 के सिलेबस में शामिल किया गया है. बुक में बाबर आजम के कवर ड्राइव को लेकर एक सवाल पूछा गया है. इस सवाल का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

बाबर के कवर ड्राइव से जुड़ा सवाल फिजिक्स की बुक में शामिल किया गया है. यह सवाल काफी वायरल हो रहा है. इसमें बच्चों से पूछा गया है, ‘बाबर आजम ने अपने बल्ले से कवर ड्राइव लगाने के लिए गेंद को 150J की Kinetic energy (गतिज ऊर्जा) दी है.

बाबर ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 42 टेस्ट में 3122, 92 वनडे में 4664 और 80 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 2754 रन बनाए हैं. वह तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले क्रिकेटरों में शामिल हैं. टेस्ट फॉर्मेट में वह 2 विकेट भी ले चुके हैं.

आईपीएल 2023 से पहले Mumbai Indians के लिए आई बुरी खबर, इस दिग्गज ने हेड कोच के पद से दिया इस्तीफा

आईपीएल 2023 का आगाज होने में अभी काफी लंबा वक्त बाकी है. लेकिन, उससे पहले ही मुंबई इंडियंस ने अपने कोचिंग डिपार्टमेंट में बड़ा बदलाव किया है.2022 में मुंबई इंडियंस का बहुत ही बुरा हाल हुआ था। अंत तालिका में सबसे नीचे रही। महेला जयवर्धने ने हेड कोच से इस्तीफा दे दिया है। जहीर खान ने भी पद छोड़ दिया है।

पिछले कई सालों से टीम के साथ जुड़े महेला जयवर्धने की जगह अब फ्रेंचाइजी ने नया हेड कोच नियुक्त किया है. खबर की माने तो उनकी जगह अब दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम  के कोच मार्क बाउचर को दे दी गई है. अब मुंबई इंडियंस के साथ MI अमीरात और MI केप टाउन शामिल हैं।

महेला जयवर्धने को ग्लोबल हेड ऑफ परफॉर्मेंस, एमआई के रूप में नियुक्त किया गया है, जो दुनिया भर में समूह के क्रिकेट संचालन देखेंगे। ज़हीर खान को क्रिकेट डेवलपमेंट, एमआई के ग्लोबल हेड के रूप में नियुक्त किया गया है .

खिलाड़ी के विकास के लिए जिम्मेदार होंगे।Mumbai Indians की ओर से किए गए इस बदलाव की वजह भी सामने आई है. फिलहाल अभी तक फ्रेंचाइजी ने इसे लेकर कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है.

 

 

 

BCCI ने टी20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, ऋषभ पंत के चयन से नाखुश हुए फैंस

आगामी टी-20 विश्व कप 2022 के लिए भारतीय टीम का चयन कर दिया गया है। . टीम में कई चौंकाने वाले नाम हैं और कई ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है

कल बीसीसीआई ने 15 सदस्य टीम का चयन किया जो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी t20 विश्व कप 2022 में शिरकत करेंगे। चयनकर्ताओं ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के साथ विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी टीम में मौका दिया है।

हाल ही में हुए एशिया कप 2022 में ऋषभ पंत ने खराब प्रदर्शन किया जिसके बाद लग रहा था कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया जाएगा. पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए सुपर फोर मुकाबले में 12 गेंदों में 14 रन बनाए,जबकि ऋषभ पंत का 58 मैचों में उच्चतम स्कोर 65 है. श्रीलंका के खिलाफ हुए महत्वपूर्ण मुकाबले में 13 गेंदों में 17 ,अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए वो 16 गेंदों में 20 बनाकर नाबाद थे.

गौर करने वाली बात यह है कि पंत पिछले कुछ समय से बहुत बुरी फॉर्म में चल रहे हैं और हाल ही में खत्म हुई एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन कर वापस लौटे हैं। लगातार मौके मिलने के बावजूद भी विकेटकीपर पंत कुछ खास कर नहीं पा रहे हैं.

उनके टी-20 विश्व कप में चयन के बाद चयनकर्ताओं को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया।ऋषभ पंत का टी20 विश्व कप में चयन आश्चर्यचकित करने वाला है. फैंस को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने मीम्स की बौछार कर दी.

Virat Kohli बने पहले ऐसे खिलाडी, फॉर्म के साथ ट्वीटर में फॉलोअर्स की हुई बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा बल्लेबाज विराट कोहली ने मंगलवार 13 सितंबर 2022 को ट्विटर पर एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की है।एशिया कप 2022 में उन्होंने अपनी फॉर्म में शानदार वापसी भी कर ली है और वापसी के साथ ही ट्वीटर पर उनकी फैन फॉलोइंग में भी बढ़त देखने को मिली।

विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनके ट्विटर पर फॉलोवर्स की संख्या 50 मिलियन के पार हो गई है। भारत में अब उनका तीसरा सबसे बड़ा ट्विटर अकाउंट हो गया है, जिस पर 50 या 50 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

ट्वीटर पर फॉलोअर्स की लिस्ट में विराट कोहली ने एक खास मुकाबम हासिल कर लिया है।पिछले तीन साल से खराब फॉर्म का शिकार हो रहे विराट कोहली  आखिरकार अपने फॉर्म में वापसी कर चुके हैं।

एशिया कप 2022 में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी भी की। इसी के साथ एक बार फिर हर जगह अब विराट के प्रदर्शन पर ही बातें चल रही है। खराब फॉर्म में होने के बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई गिरावट नहीं आयी थी लेकिन अब फॉर्म में वापसी के साथ फैन फॉलोइंग में बढ़ोतरी जरूर हुई है।

 

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे शिखर धवन

टीम इंडिया  अगले महीने होने वाले टी20 वर्ल्ड कप  से पहले ऑस्ट्रेलिया  साउथ अफ्रीका  के खिलाफ घरेलू टी20 वनडे सीरीज खेलेगी.ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली और हार्दिक पांड्या जैसे अहम खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

शिखर धवन को कप्तानी मिलना तय है। टी20 वर्ल्ड कप का आठवां संस्करण इस साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है।  साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शिखर धवन को कप्तानी सौंपी जा सकती है. ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड से पहले कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली  हार्दिक पांड्या  जैसे कुछ खिलाड़ी को आराम दिया जा सकता है.

इसके अलावा हाल ही में जिम्बाब्वे दौरे  पर टीम इंडिया के हेड कोच की भूमिका निभाने वाले वीवीएस लक्ष्मण  को कोच बनाया जा सकता है.इससे पहले भारत 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगा।

पहला टी20 मैच 28 सितंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। दूसरा मैच महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2022 को गुवाहाटी में खेला जाएगा, इसके बाद 4 अक्टूबर को इंदौर में आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा।

 

एशिया कप में 23 रन से मिली पाकिस्तान को शर्मनाक हार, श्रीलंका ने यूँ सिखाया सबक

पाकिस्तान को एशिया कप में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।  इस मैच में नए नवेले खिलाड़ियों के साथ पहुंचीं श्रीलंकाई टीम को अफगानिस्तान ने बड़े आराम से 8 विकेट से हरा दिया था.

23 रन से मिली हार से साबित हो गया कि पाकिस्तान की टीम मैदान में श्रीलंका के खिलाफ कहीं थी ही नहीं। बैटिंग से लेकर बॉलिंग तक में पाकिस्तान की टीम फिसड्डी साबित हुई।

जिस तरह से उसके खिलाड़ियों ने कैच छोड़ा उसको लेकर भी सोशल मीडिया में टीम का खूब मजाक बन रहा है। श्रीलंका की जीत भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी एशिया की बड़ी टीमों के लिए एक सबक है कि हर आप एकजुट होकर, एक लक्ष्य के लिए खेलें और सिर्फ अपनी ताकत पर भरोसा रखें तो इतिहास रच सकते हैं.

श्रीलंका के एशिया कप जीतने की कहानी, इसलिए भी खास हो जाती है, क्योंकि इस टूर्नामेंट में आने से पहले उसका टी20 का हालिया रिकॉर्ड बेहद खराब था. यह टीम पिछले 11 टी20 में से 9 हारकर दुबई पहुंचीं थी. साथ ही खिलाड़ियों की चोट के कारण श्रीलंका ने एशिया कप के लिए अपने स्कॉड का ऐलान भी देरी से किया था.

श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 58 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन राजपक्षे (45 गेंद में 71 रन) और वानिंदु हसरंगा (21 गेंद में 36 रन) की बदौलत टीम शानदार वापसी करते हुए छह विकेट पर 170 रन बनाने में सफल रही। राजपक्षे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘कुछ दशक पहले हम हमेशा दुनिया को दिखाना चाहते थे कि हमारे पास आक्रामकता है और हम चाहते थे कि एक टीम के रूप में हम दोबारा उन लम्हों को पैदा करें।’

Asia Cup 2022 की ट्राफी पर श्रीलंका की टीम ने किया कब्ज़ा, जीत के बाद हुई पैसों की बारिश

श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. श्रीलंका ने छठी बार ये खिताब अपने नाम किया है. श्रीलंका के लिए डेथ ओवर्स में गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया.  इस जीत के बाद श्रीलंका को इनाम के तौर पर लगभग एक करोड़, उनसठ लाख, तिरेपन हजार रूपये (1,59,53,000) मिला।

पाकिस्तान टीम श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मुकाबले में बिल्कुल टिक ही नहीं पाई. पाकिस्तान का नसीम शाह के रूप में 9वां विकेट गिरा. श्रीलंका टीम के साथ उनके खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। जिससे देखते हुए उन्हें इनाम भी दिया गया।

 श्रीलंका के भनुका राजापक्षा को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया और इनाम के तौर पर उन्हें 4 लाख रुपये दिए गये। बता दें कि राजापक्षा की बल्लेबाजी के बदौलत ही श्रीलंका खिताब जीतने में कामयाब हो पायी थी।

मोहम्मद रिजवान मैच में बहुत ही अच्छी बैटिंग कर रहे थे. लेकिन उन्हें वानिंदु हसरंगा ने अपने जाल में फसा लिया.पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान बहुत ही शानदार खेल दिखा रहे हैं. गेंदबाज वनिंदुल हसरंगा एशिया कप 2022 के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज रहे जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से सम्मानित किया गया और इनाम के तौर पर 11.94 लाख रुपए दिया गया।

एशिया कप के खिताब पर कब्जे की कोशिश करेंगी पाकिस्तान की टीम देखें मैच अपडेट

एशिया कप में आज फाइनल मुकाबला दो दिग्गज टीमों के बीच खेला जाएगा।श्रीलंका भारत के बाद एशिया कप की दूसरी सबसे सफल टीम है.श्रीलंका पाकिस्तान की बीच खेले गए टी20 मुकाबलों की बात करें तो इसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है.

फाइनल से पहले ही पाकिस्तान टीम को उनके ही पूर्व खिलाड़ी ने धोखा दे दिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने खिताबी मैच से पहले टीम पर करारी चोट की है। बट यह कहकर पाकिस्तान की पोल खोल दी है कि पाकिस्तानी टीम के हालात बहुत खराब हैं।

एशिया कप में श्रीलंका पाकिस्तान की आमने-सामने की बात करें तो इसमें श्रीलंका का पलड़ा भारी है. एशिया कप में इन दोनों टीमों के बीच 16 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 11 में श्रीलंका को जीत हासिल हुई है. वहीं पाकिस्तान को 5 बार जीत मिला है.

सलमान बट ने तो यहां तक कह दिया कि पाकिस्तान के बैट्समैन गुगली नहीं खेल पाते हैं। गुगली मिलेगी तो वे हवा में मारकर आउट हो जाएंगे। यह बात श्रीलंका समझ गई तो उनके स्पिनर गुगली की बौछार कर सकते हैं। यदि सलमान बट की यह बात सही निकली तो श्रीलंकाई गुगली के आगे पाकिस्तानी बैटिंग लाइनअप की हवा निकलते देर नहीं लगेगी।पाकिस्तान के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन कर ट्रॉफी अपने नाम करना चाहेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए आई राहत भरी खबर, बुमराह और हर्षल की होगी टीम में वापसी

टीम इंडिया एशिया कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई लेकिन टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम का प्रमुख मिशन है। ऐसे में ये खबर टीम फैंस को राहत देने वाली है.

 टीम इंडिया के दो स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है। एशिया कप में टीम को गेंदबाजी आक्रमण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था।एशिया कप में टीम इंडिया को इन दोनों गेंदबाजों की कमी खूब खली. टी20 वर्ल्ड कप में इन दिनों तेज गेंदबाजों का खेलना टीम इंडिया के लिए बेहद जरूरी है.

हर्षल पटेल इंग्लैंड सीरीज के बाद से चोट के कारण टीम से बाहर हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह को भी इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद पीठ में समस्या के कारण टीम से बाहर होना पड़ा था। एशिया कप 2022 में टीम इंडिया को इन दोनों ही गेंदबाजों की कमी खली है।
अब जब टीम 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जीतोड़ मेहनत में जुट गई है तो इन दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. कुछ खिलाड़ियों को बाहर बैठाया जाएगा तो कुछ खिलाड़ियों को एंट्री मिलेगी. जसप्रीत बुमराह हर्षल पटेल के आते ही ऐसा माना जा रहा है कि आवेश खान को बाहर बैठाया जा सकता है.