Thursday , November 21 2024

खेल

चोटिल रविंद्र जडेजा के घुटने की हुई सफल सर्जरी कहा-“जल्द से जल्द क्रिकेट में वापसी की करूँगा कोशिश”

एशिया कप 2022 से घुटने की चोट के चलते बाहर हुए रवींद्र जडेजा का सफल ऑपरेशन हुआ. हॉन्गकॉन्ग के मैच के बाद खबर आई थी कि जडेजा चोट के कारण अब एशिया कप में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

लेकिन भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी है कि जडेजा की घुटने की सर्जरी हो गयी है। जडेजा ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर के दी।रवींद्र जडेजा बल्‍ले के साथ-साथ गेंद से टीम इंडिया में अहम भूमिका निभाते हैं.

जडेजा ने सर्जरी के बाद इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला जिसमें फोटो में वो हॉस्टपिटल में बेड पर लेते हुए हैं। जडेजा ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा “सर्जरी सफल रही। समर्थन और भागीदारी के लिए धन्यवाद देने के लिए बहुत से लोग हैं- बीसीसीआई, मेरे साथी, सहयोगी स्टाफ, फिजियो, डॉक्टर और प्रशंसक। मैं जल्द ही अपना रिहैब शुरू करूंगा और जल्द से जल्द क्रिकेट में वापसी करने की कोशिश करूंगा। आपकी शुभकामनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद।”

यही वजह है कि खेल के सभी फॉर्मेट में उनकी मौजूदगी बेहद अहम हो जाती है. जड्डू और हार्दिक पांड्या अपनी दोहरी काबिलियत के चलते टीम को एक बैलेंस प्रदान करते हैं

टी 20 विश्व कप 2022 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम की हुई घोषणा, देखें प्लेयर्स की लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाले वाले टी 20 विश्व कप 2022 के लिए नीदरलैंड क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम में 37 वर्षीय ऑलराउंडर रूलोफ वैन डेर मेर्वे और दाएं हाथ के बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन की वापसी के साथ वैश्विक आयोजन के लिए एक मजबूत टीम का ऐलान किया गया।

स्कॉट एडवर्ड्स टीम का नेतृत्व करेंगे और ऑलराउंडर एकरमैन उप-कप्तान होंगे जो मध्यम गति से भी गेंदबाजी कर सकता है। आईसीसी ने मुख्य कोच रेयान कुक के हवाले से कहा, हमने आगामी टी20 विश्व कप के लिए युवाओं अनुभव के रोमांचक मिश्रण के साथ एक संतुलित टीम बनाई है।

नीदरलैंड, जिसने क्वालीफायर टूर्नामेंट के जरिये विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है, को नामीबिया, श्रीलंका और संयुक्त अरब अमीरात के साथ ग्रुप ए में रखा गया है।

टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड की टीम :

स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर और कप्तान), कॉलिन एकरमैन, शारिज अहमद, लोगन वैन बीक, टॉम कूपर, ब्रैंडन ग्लोवर, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, बास डी लीड, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, स्टीफ़न मायबर्ग, तेजा निदामनुरु, मैक्स ओ’डॉड, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह।

एशिया कप: लगातार दो हार की वजह से भारत के टीम सेलेक्शन पर रवि शास्त्री ने कही ये बात

शिया कप में टीम इंडिया की लगातार दो हार ने फैंस को काफी निराश किया है.श्रीलंका के खिलाफ आखिरी ओवर में मुकाबले गंवाने वाली भारतीय टीम  एशिया कप 2022  से बाहर होने की कगार पर है।

सुपर 4 के दोनों मुकाबलों में पहले पाकिस्तान  और फिर श्रीलंका से हारने के बाद भी एक मौका है भारत के पास एशिया कप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए।टीम सेलेक्शन में हुईं बड़ी गलती के कारण ही यह हाल हुआ है.

टीम इंडिया के लिए टूर्नामेंट में बने रहने के लिए अफगानिस्तान को पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराने की जरुरत है। मंगलवार को मिली हार के बाद भारत के पास फाइनल में पहुंचने का कोई सीधा रास्ता नहीं है।

रवि शास्त्री ने कहा कि, ‘जब आप चाहते हैं कि मैच जीते तो उसके लिए तैयारी भी बेहतर करनी होती है. मेरा ऐसा मानना है कि टीम सेलेक्शन बेहतर हो सकता था खासकर तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में. आप दुबई की कंडीशंस को जानते हैं.  मोहम्मद शमी जैसा गेंदबाज अपने घर पर बैठा हुआ है, यह देखकर मेरा सिर घूम गया. जाहिर है, मैं कुछ अलग देख रहा हूं.’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सिमोन लोंगस्टाफ को नियुक्त किया पहला एथिक्स कमिश्नर

साइमन लॉन्गस्टाफ को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रशासन और खिलाड़ी की जवाबदेही की निगरानी करने वाला पहला नैतिकता आयुक्त नियुक्त किया गया है। लोंगस्टाफ 2018 में पहले भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जुड़े हुए थे जब गेंद से बॉल टैम्परिंग कांड ने वर्ल्ड क्रिकेट को हिलाकर रख दिया था।

लॉन्गस्टाफ ने समीक्षा में बोर्ड की संस्कृति की आलोचना की थी और उन खामियों को दूर करने के लिए 42 सिफारिशें की थीं। उनकी रिपोर्ट के चार साल बाद, सीए ने साइमन लॉन्गस्टाफ की भूमिका की समीक्षा में उनकी “महत्वपूर्ण भागीदारी” के साथ पुष्टि की, जिससे वह नौकरी के लिए एक आदर्श उम्मीदवार बन गए।

सीए की प्रेस रिलीज के अनुसार, ‘नैतिक केंद्र के कार्यकारी निदेशक के तौर पर डॉ. लोंगस्टाफ ने 2018 में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में स्वतंत्र संस्थागत समीक्षा की अगुआई की थी।’ इसके मुताबिक, ‘सीए ने इस रिपोर्ट की ज्यादातर सिफारिशों पर कार्रवाई की थी और डॉ. लोंगसटाफ की समीक्षा में अहम भूमिका को देखते हुए वह इस पद के लिए आदर्श उम्मीदवार हैं।’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने समीक्षा के जवाब में कहा कि वह इस सिफारिश का समर्थन करता है और एक स्वतंत्र नैतिकता आयुक्त की नियुक्ति करेगा जिसके पास कुर्सी और बोर्ड तक सीधी पहुंच होगी।

सुरेश रैना के फैंस के लिए आई बुरी खबर, क्रिकेटर ने किया क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान

पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने करियर को लेकर मंगलवार को बड़ा फैसला लिया है। रैना ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। यानी अब सुरेश रैना ने क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले लिया है।

इससे पहले सुरेश रैना ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। लेकिन वह उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते रहे थे। इसके साथ ही इंडियन प्रीमियर लीग  में भी खेल रहे थे।  वह विदेशी क्रिकेट लीग  में खेलते हुए दिख सकते हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज  में खेलने के लिए वह अभ्यास भी कर रहे हैं। पिछले आईपीएल 2022 सीजन में रैना को किसी भी फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा था।सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘देश और उत्तर प्रदेश राज्य के लिए क्रिकेट खेलना मेरे लिए गर्व की  बात है। मैं अब क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से अपने संन्यास का ऐलान करता हूं। साथ ही मैं बीसीसीआई। यूपी क्रिकेट संघ, आईपीएल टीम सीएसके और राजीव शुक्ला का धन्यवाद करता हूं। मुझे सपोर्ट करने के लिए मेरे फैन्स को भी शुक्रिया।’

इससे पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भी विदेशी लीगों में खेले हैं। बताया जा रहा है कि सुरेश रैना इसी साल होने वाली रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी खेलते नजर आ सकते हैं।

Virat Kohli के इस बयान से मची खलबली BCCI ने कहा-“विराट को सभी से सपोर्ट मिला है, उन्हें ब्रेक दिया गया…”

 सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के बाद उन्होंने जो बयान दिया, उस पर हंगामा मच गया है। कोहली और बीसीसीआई आमने सामने हो गए हैं। कोहली ने 44 गेंदों पर 60 रन बनाए थे।  टीम इंडिया 5 विकेट से मुकाबला हार गई थी।अब विराट कोहली के इस बयान ने हंगामा मचाया हुआ है. कोहली की इस बात पर बीसीसीआई के अधिकारी समेत कई पूर्व दिग्गज भी अपना पक्ष रखते हुए नजर आ रहे हैं.

मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व भारतीय कप्तान अपनी फॉर्म को लेकर इमोशनल हो गए और उन्होंने कहा कि टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद उनके पास सिर्फ एमएस धोनी  का ही मैसेज आया था। उन्हें धोनी के अलावा किसी ने मैसेज तक नहीं किया।

कोहली के इस बयान के बाद हंगामा मच गया है। बीसीसीआई  अधिकारी  ने इस पर अपना पक्ष रखा।  बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि सभी ने कोहली का सपोर्ट किया। पूर्व भारतीय कप्तान किस बारे में बात कर रहे हैं, पता नहीं।

अधिकारी ने कहा, ‘कोहली बीसीसीआई के बीच कोई मतभेद नहीं हैं. उन्होंने जो भारतीय क्रिकेट में योगदान दिया है, उसके लिए सभी उनका सम्मान करते हैं. तीनों फॉर्मेट में वह बेहतरीन अहम खिलाड़ी हैं. एकदम सही समय पर उनकी फॉर्म वापस आई है”

 

 

निक किर्गियोस ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश, डेनियल मेदवेदेव को हराया

निक किर्गियोस ने गत यूएस ओपन चैम्पियन और नंबर एक रैंकिंग वाले डेनियल मेदवेदेव को रविवार रात चौथे दौर में हरा दिया.ऑस्ट्रेलिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी निक किर्गियोस ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

किर्गियोस ने आर्थर ऐश स्टेडियम में मेदवेदेव को 7-6 (11), 3-6, 6-3, 6-2 से हराकर फ्लशिंग मीडोज में क्वार्टर फाइनल में अपना पहला करियर बर्थ सुरक्षित किया।

यह 23वीं वरीयता प्राप्त किर्गियोस, 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, जो जुलाई में विंबलडन में अपने पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचा था, के लिए हाल के उच्च स्तरीय खेल का विस्तार करता है।

किर्गियोस ने दो घंटे और 53 मिनट तक चले मुकाबले में मेदवेदेव को 7-6 (11), 3-6, 6-3, 6-2 से हराया। मेदवेदेव के खिलाफ किर्गियोस की यह तीसरी जीत है।

मैच के बाद किर्गियोस ने कहा, ”मैं सही तरीके से खेला। मैंने अविश्वसनीय रूप से वापसी की। मैं बस खेल का मजा ले रहा था, जिस तरह से मैंने जीत दर्ज की, उस पर गर्व है।”किर्गियोस ने कहा कि जाहिर तौर पर मुझे ऐसा लगा कि मैंने उसकी लय को थोड़ा बाधित कर दिया

 

18वें ओवर में आसिफ अली का कैच ड्रॉप होने की वजह से ट्रोलर्स के निशाने पर आए Arshdeep Singh

संयुक्त अरब अमीरात में खेले जा रहे एशिया कप में एक रोमांचक मैच का समापन हुआ।इस हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान के 18वें ओवर में ऐसा कुछ हुआ जिसके बाद से पूरा गेम बदल गया.

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी ओवर तक चले इस मैच में दर्शकों की सांसें थम गईं — जैसा इन दो देशों के बीच हर क्रिकेट मैच में अकसर होता रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच काँटे का मुकाबला चल रहा था। पाकिस्तान की पारी के दौरान 18वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने बल्लेबाज आसिफ अली का एक आसान कैच छोड़ दिया।  इसके बाद से ही सोशल मीडिया में कई भारतीय प्रशंसकों ने नाराजगी जताई।

जहां कुछ ने हँसी-मजाक किया तो कई आलोचना करते हुए उत्तेजित भी हो गए। आलोचकों के मध्य कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्हें अपना एजेंडा चलाना था। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह  ने पारी के 18वें ओवर में आसिफ अली का कैच छोड़ा ड्रॉप दिए.

रवि बिश्नोई की तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने आसिफ अली का एक आसान सा कैच छोड़ दिया जो टीम इंडिया के लिए बहुत भारी पड़ा.आसिफ ने पूरे मैच को ही पलट दिया. जिसके बाद से अर्शदीप की सोशल मीडिया  पर काफी आलोचना हुई. लेकिन सीनियर खिलाड़ियों ने उनका बचाव किया.

Asia Cup 2022 इंडिया ‘ए’ टीम में देखने को मिलेगा बड़ा फेरबदल, शार्दुल ठाकुर की हुई एंट्री

न्यूजीलैंड ए और भारत ए के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा रहा है। बेंगलुरू में न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चल रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए आल राउंडर शारदुल ठाकुर को भारत ए टीम में शामिल किया गया है।ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे थे लेकिन उन्हें तुरंत ही वापस लौटने का संदेह भेजा गया।

यह 20 वर्षीय खिलाड़ी बहुत ही जल्द बेंगलुरु में प्रियांक पांचाल के नेतृत्व वाली इंडिया ‘ए’ टीम से जुड़ेगा। शार्दुल के इंडिया ‘ए’ टीम से जुड़ने के बाद दलीप ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम से बाहर होना पड़ा है।ठाकुर को पहले दलीप ट्राफी के लिये पश्चिम क्षेत्र की टीम में चुना गया था लेकिन अब भारत ए में चुने जाने के बाद सौराष्ट्र के चेतन सकारिया क्षेत्रीय टीम में उनकी जगह लेंगे।

उनकी जगह अंजिक्य रहाणे की कप्तानी वाली वेस्ट जोन की टीम में तेज गेंदबाज चेतन सकारिया को शामिल किया गया है। शारदुल ठाकुर को चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में मौका मिला है। प्रसिद्ध कृष्णा को पीठ की चोट की वजह से इस श्रृंखला से हटना पड़ा है। कृष्णा इस चोट की वजह से पहले चार दिवसीय टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके थे।

Asia Cup 2022: आज फिर आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, देखें मैच अपडेट

ज सुपर संडे में भारत और पाकिस्तान फिर से आमने-सामने हैं. दोनों टीम एक बार फिर से कांटे की टक्कर के लिए तैयार. सुपर-4 का यह दूसरा मुकाबला होगा, जहां दोनों टीम के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है.दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की विकेट पर रात में औंस एक बड़ा फैक्टर होता है.

 भारत के खिलाफ पाकिस्तान अब तक 10 टी20 मुकाबले खेले है, जिसमें से सिर्फ दो में जीत मिली है, बाकी में भारत का बोलबाला रहा है. पर जिस ग्राउंड पर आज का मुकाबला खेला जाना है , उसपर दोनों टीमें बराबर है.ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को अच्छी सफलता मिलती है. हर कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है. अगर आज भारत को जीतना है तो टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को अपना दम दिखाना होगा.

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी. अनुभवी भुवनेश्वर भारत के लिए अब तक अहम रहेहैं. जबकि अर्शदीप युवा होने के साथ टैलेंटेड बॉलर हैं.