Friday , November 22 2024

खेल

यूएस ओपन में महिला एकल के दूसरे दौर में सेरेना विलियम्स ने एनेट कोंटेविट को हराया

सेरेना विलियम्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला सिंगल्स के तीसरे दौर में प्रवेश किया40 साल की सेरेना ने यह मुकाबला 7-6, 2-6, 6-2 के अंतर से अपने नाम किया।

23 ग्रैंडस्लैम जीतने वाली सेरेना यूएस ओपन का खिताब भी छह बार जीत चुकी हैं। उन्होंने पहले ही यह एलान कर दिया है कि अब वे इस खेल को अलविदा कहने वाली हैं यह सेरेना का आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है।

बारहवीं वरीयता प्राप्त कोको गॉफ और 20वीं वरीयता प्राप्त मैडिसन कीज को  आगे बढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. अमेरिका की दोनों खिलाड़ी तीसरे दौर में आमने-सामने होंगी. गॉफ ने एलेना गैब्रिएला रुसे को 6-2, 7-6 से, जबकि यूएस ओपन 2017 की उपविजेता कीज़ ने कैमिली जियोर्गी को 6-4, 5-7, 7-6 से हराया.

27 साल के करियर में कई महान उपलब्धियां अपने नाम करने वाली सेरेना से जब कहा गया कि उन्होंने यह पहले ही कह दिया है कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं तो उन्होंने कहा कि उन्हें संन्यास की कोई जल्दीबाजी नहीं है।

उन्होंने कहा कि अभी भी उनके अंदर थोड़ा खेल बचा हुआ है और वो काफी बेहतर खिलाड़ी हैं। इसलिए वो समय आने पर देखेंगी कि कब संन्यास लेना है। उन्होंने कहा कि मैं सेरेना हूं। जब दूसरा सेट मैंने गंवाया तो मुझे लगा कि तीसरे सेट में मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। अन्यथा यह यहीं खत्म हो सकता है।

 

 

दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया को हराकर किदांबी श्रीकांत ने जीता जापान ओपन का खिताब

भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ली जी जिया पर सीधे गेम में शानदार जीत दर्ज कीकॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के कांस्य पदक विजेता किदांबी श्रीकांत ने पहले गेम को 22-20 से अपने नाम किया।

विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के 37 मिनट तक चले मैच में पांचवीं वरीयता प्राप्त ली को 22-20, 23-21 से हराया. चार मुकाबलों में मलेशियाई खिलाड़ी पर यह उनकी पहली जीत है.

यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा, दोनों ही शटलर लगातार एक दूसरे के खिलाफ अंक हासिल कर रहे थे लेकिन अंत में भारतीय शटलर ने संयम के साथ खेलते हुए पहला गेम जीता।

अल्मोड़ा के रहने वाले 21 वर्षीय खिलाड़ी और 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता सेन पुरुष एकल के मैच में विश्व में 21वें नंबर के स्थानीय खिलाड़ी केंटा निशिमोतो से 21-18, 14-21, 13-21 से हार गए. यह मैच एक घंटे और छह मिनट तक चला. यह उनकी जापानी खिलाड़ी के हाथों दो मुकाबलों में पहली हार है.

Asia Cup 2022: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बने राशिद खान

एशिया कप 2022 का तीसरा मुकाबला बीते कल बांग्लादेश और अफगानिस्तान  के बीच शारजाह में खेला गया. एशिया कप 2022 का तीसरा मैच हु जो अफगानिस्तान ने जीत लिया।

राशिद खान टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन  गए हैं। इस मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को  पीछे छोड़ दिया है। राशिद ने अब तक 68 टी20 मैचों में 115 विकेट लिए हैं।

टिम साउदी के नाम 95 टी20 मैचों में 114 विकेट हैं। वैसे टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा  विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन हैं।टी20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन तीन रन खर्च कर पांच विकेट है.

उसने बांग्लादेश को 7 विकेट हरा कर ये मुकाबला अपने नाम किया।इस मुकाबले में अफगान टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इस टूर्नामेंट की लगातार दूसरी सफलता दर्ज की. मैच के दौरान अफगान टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान  भी प्रचंड लय में नजर आए.

राशिद खान के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने अफगान टीम के लिए 2015 से अबतक 68 मैच खेलते हुए 68 पारियों में 13.73 की औसत से 115 विकेट चटकाए हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम दो बार पांच एवं चार बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

एशिया कप 2022: हांगकांग और भारत के बीच होगी कांटे की टक्कर, यहाँ देखें प्लेइंग इलेवन

एशिया कप में Hong Kong की टीम एशिया कप में आज अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी।बुधवार को दुबई में एशिया कप मेंभारत  हांगकांग से भिड़ेगा। कप्तान रोहित ने स्पष्ट कर दिया है कि नए खिलाड़ियों का प्रयोग जारी रहेगा और इसलिए किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए।

 विराट कोहली के लिए, हांगकांग का मैच बीच में अपनी बल्लेबाजी को दिखाने का शानदार मौका होगा। लेकिन इन सभी के बीच रिषभ पंत एकमात्र ऐसे खिलाड़ी है, जिन पर सभी की नजरें टिकी रहेंगी.

क्योंकि पिछले मुकाबले में भारत ने उन्हें दिनेश कार्तिक की जगह से हटा दिया था।एशिया कप के लिए टॉप 6 में जगह बनाने वाली हांगकांग की टीम में कुल 4 देशों के खिलाड़ी खेल रहे हैं। इनमें भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और खुद हॉन्गकॉन्ग शामिल हैं।

हांगकांग टीम के कप्तान निजाकत खान पाकिस्तान में जन्मे हैं। वे दाएं हाथ के बल्लेबाज और लेग स्पिनर भी हैं। टीम की कमान संभाल रहे निजाकत खान पाकिस्तान में जन्मे हैं, जबकि उपकप्तान किंचित शाह भारत से आते हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन :

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, विराट कोहली, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (wk), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह

 हांगकांग  प्लेइंग इलेवन :

यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैकेचनी, जीशान अली (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला

एशिया कप में भारत के खिलाफ ताबड़तोड़ प्रदर्शन करने वाले शाहनवाज़ दहानी का गांव बाढ़ में डूबा

पाकिस्तान की टीम इस वक्त एशिया कप खेल रही है. लेकिन अगर पाकिस्तान की बात करें तो वहां इस वक्त कुदरत की तबाही देखने को मिल रही है.बारिश की तबाही के चलते उनके गांव में पानी भरा हुआ है और कई दिनों से बिजली नहीं आ रही।

शाहनवाज़ दहानी पाकिस्तान के सिंध इलाके के लरकाना से आते हैं, उनके गांव का नाम खावर खान दहानी है. उनके गांव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो पाकिस्तानी मीडिया में भी छपी हैं.

शाहनवाज दहानी ने एक ट्वीट कर सरकार से मदद की गुहार लगाई है। ट्विट के साथ शेयर की गई फोटोज में उनके गांव के हालात दिख रहे हैं। दहानी ने लिखा कि ‘उत्तरी सिंध, बलूचिस्तान और दक्षिणी पंजाब के लोगों की स्थिति। मैं सरकार और गैर सरकारी संगठनों से अनुरोध करता हूं कि वे आगे बढ़ें और उनकी मदद करें, और मैं उन क्षेत्रों के लोगों से एक साथ रहने और एक दूसरे की मदद करने की अपील करता हूं।’

शाहनवाज़ खुद पाकिस्तानी सरकार से अपील कर चुके हैं कि उनके गांव में मदद पहुंचाई जाए. उन्होंने पिछले हफ्ते ही ट्वीट कर लिखा था कि सिंध, बलूचिस्तान और पंजाब के इलाकों में बाढ़ की वजह से बुरा हाल है, ऐसे में पाकिस्तान की सरकार और अन्य संगठनों को यहां पर मदद पहुंचानी चाहिए.

 

तूफानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी इलाज के लिए पहुंचे लंदन, PCB ने दी जानकारी

पाकिस्तान के शीर्ष तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट का लंदन में इलाज कराएंगे और अक्टूबर में शुरू हो रहे टी20 विश्व कप से पहले उनके फिट होने की उम्मीद है।कल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने फैसला किया कि अब उन्हें इलाज के लिए लंदन भेज दिया जाए.

शाहीन इलाज और पुनर्वास के लिए लंदन के लिए रवाना हो गए हैं। उन्हें यह चोट जुलाई के मध्य में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी थी।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरो ने बताया कि शाहीन शाह अफरीदी को चोट से ठीक होने के लिए आराम की आवश्यकता है

अधिकारी डॉ नजीबुल्लाह सूमरोउन्होंने कहा, ‘‘ खिलाड़ी के सर्वोत्तम हित में, हमने उसे वहां भेजने का फैसला किया है। हमारा चिकित्सा विभाग लंदन में उसकी उबरने की प्रगति पर नजर रखेगा। हमें विश्वास है कि शाहीन आईसीसी पुरुष टी 20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट हो जाएगा।’’ लंदन दुनिया के कुछ बेहतरीन खेल चिकित्सा और रिहाहिलिटेशन सुविधाएं प्रदान करता है. इसलिए हमने उसे वहां भेजने का फैसला किया है.

तो क्या इस बॉलीवुड एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं Shubman Gill, दुबई में डिनर करते हुए स्पॉट

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपने क्रिकेट फॉर्म के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल और बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान दुबई के एक रेस्टोरेंट में बैठे हैं।

गिल का नाम पहले सारा तेंदुलकर के साथ जुड़ा था लेकिन हाल ही में दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया।शुभमन गिल का नाम अक्सर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता रहा है

हाल ही में उनकी जो तस्वीर वायरल हुई है उसके बाद तो शुभमन गिल के फैंस भी कन्फ्यूज हो गए हैं। दरअसल हाल ही में शुभमन गिल की एक डिनर करते हुए तस्वीर वायरल हुई है।

जिसमें वो सारा के साथ नजर आ रहे हैं लेकिन वो सारा तेंदुलकर नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान हैं। ऐसे में अब शुभमन गिल को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Asia Cup 2022: भारत की जीत के बाद शाहिद अफरीदी का बड़ा बयाना आया सामने, हार्दिक पांड्या को कहा…

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भारत और भारतीय क्रिकेटर्स पर दिए अपने बयानों की वजह से अक्सर ही विवादों में रहते हैं.वहीं पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भी पांड्या की काफी तारीफ की है।

जब दो मजबूत टीमें आपस में लड़ती हैं और मुकाबला आखिरी गेंद तक जाता है तब फैंस की जीत होती है क्योंकि वो यही देखना चाहते हैं। ये एक देखने लायक मुकाबला था। हार्दिक पांड्या ने दोनों ही पारियों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। वहीं पाकिस्तान की तरफ से नसीम और नवाज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले से पहले भी  अफरीदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को लेकर बयान दिया. जिसके बाद वो भारतीय फैंस के निशाने पर आ गए. हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड खेल की पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी तारीफ की और कहा कि हार्दिक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने हार्दिक पांड्या की काफी तारीफ की और कहा कि हार्दिक ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी उपस्थिति का एहसास कराया।

Kenya vs Nepal: टी20 सीरीज का चौथा मैच आज, ये होगी संभावित प्लेइंग XI

नेपाल ने पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में मेजबान केन्या को चार विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली।टी20 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 29 अगस्त को खेला जाने वाला है।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जिमखाना क्लब ग्राउंड, नैरोबी में खेला जाएगा।ज्ञानेंद्र मल्ला ने अर्जुन सऊद (35) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और चौथे विकेट के लिए रोहित पॉडेल (29) के साथ 54 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। मोहम्मद आदिल आलम ने 7 गेंदों में 16 रन बनाकर टीम की जीत निश्चित कर दी।

व्रज पटेल ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 2 विकेट लिए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 29 अगस्त और पांचवां मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा।

नैरोबी में विकेट गेंदबाजों को ज्यादा मदद कर सकती है, लेकिन यहां स्पिनर्स से ज्यादा तेज गेंदबाजों का पलड़ा भारी रह सकता है। बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलने से पहले सेट होना काफी जरूरी रहेगा।

भारतीय टीम की जीत पर भुवनेश्वर कुमार का खुलासा, “हम ड्रेसिंग रूम में यही प्रार्थना कर रहे थे की…”

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई भिड़ंत में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल कर पिछले साल टी20 विश्वकप में मिली हार का बदला ले लिया है.मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी को लेकर प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा,जब हमारी पारी के 10 ओवर खत्म हुए तो तब तक ये मैच काफी टाइट था। उस स्थिति में मैच किसी भी तरफ जा सकता था लेकिन जिस तरह से हार्दिक और जडेजा ने बल्लेबाजी की वो शानदार था।  हम यही प्रार्थना कर रहे थे कि हार्दिक रन बनाएं। मैं बस यही दुआ करता हूं कि हार्दिक पांड्या इसी तरह का प्रदर्शन वर्ल्ड कप में भी बरकरार रखें।

टी20 विश्वकप में भारतीय टीम को मिली हार का सबसे बड़ा कारण बने तेज गेंदबाजों ने एशिया कप में इतिहास रच दिया और पाकिस्तान के सारे विकेट तेज गेंदबाजों ने ही चटकाये. इसके साथ ही यह पहला मौका बना जब भारतीय टीम के लिये टी20 प्रारूप में विपक्षी टीम के सारे विकेट तेज गेंदबाजों ने चटकाने का कारनामा किया.हार्दिक ने सबसे पहले गेंदबाजी में 3 विकेट चटकाए और उसके बाद बल्लेबाजी में भी 17 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।