Friday , November 22 2024

खेल

राहुल शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, 2011 में भारत के लिए किया था वनडे डेब्यू

भारतीय लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण में हिस्सा लेने के लिए खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।राहुल शर्मा ने साल 2011 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था. साल 2012 में वो पहला टी20 इंटरनेशनल खेले थे.

राहुल शर्मा अब रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया इलेवन के लिए खेलते दिखेंगे. राहुल शर्मा ने बताया कि उन्होंने सचिन से बात करने के बाद ये फैसला लिया. सचिन ने ही राहुल शर्मा को वर्ल्ड सीरीज में खेलने का सुझाव दिया.

8 दिसंबर 2011 को भारत के लिए डेब्यू करने वाले राहुल ने बड़े नाम के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा, मगर जल्दी है वह विवादों में फंस गए और फिर इंजरी ने उन्हें जकड़ लिया। बता दें राहुल शर्मा 44 आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं. साल 2011 में पुणे वॉरियर्स के लिए खेलते हुए इस लेग स्पिनर ने सचिन तेंदुलकर को अपने पहले ही ओवर में आउट कर सुर्खियां बटोरी थी.

राहुल शर्मा की सचिन ने तारीफ की थी और उनकी तुलना अनिल कुंबले से होने लगी. कुछ ही महीनों में राहुल शर्मा टीम इंडिया में भी आ गए.राहुल के बॉलिंग एक्सन की तुलना महान स्पिनर अनिल कुंबले से होती थी। आईपीएल 2011 में पुणे वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए इस खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर का विकेट लेकर सबसे पहले सुर्खियां बटोरी थी।

 

आज भारत-पाक की टीम के बीच होगा महामुकाबला, क्या मैच के दुबई में होने से पाकिस्तान को हैं फायदा ?

शिया कप में आज भारत-पाकिस्तान  आमने सामने होंगे। इस महामुकाबले से दोनों  टीमें अपनी जीत का दम भर रही है।एक बार फिर दोनों टीमें उसी मैदान पर क्रिकेट के उसी सबसे छोटे फॉर्मेट में आमने-सामने होने जा रही है।

इन दो टीमों के बीच पिछली भिड़ंत इसी मैदान पर टी20 विश्व कप के दौरान हुई थी जहां, कम अनुभवी पाकिस्तानी टीम ने अप्रत्याशित रूप से टीम इंडिया को दस विकेट से मात देकर विश्व कप में भारत के खिलाफ चले आ रहे हार के सिलसिले को तोड़ा था।पाकिस्तान की ताकत उसके टॉप 3 बल्लेबाज  हैं, पाकिस्तान के फखर जमां टी-20 साइड में नंबर-3 पर खेलते हैं।

बाबर-रिजवान की जोड़ी के बाद वही पारी को आगे बढ़ाएंगे, भले ही उनका रिकॉर्ड बेहतर ना हो लेकिन भारत के खिलाफ उनका बल्ला बोलता है। इसलिए टीम इंडिया अगर टॉप-3 बल्लेबाजों को रोकती है, तो बेहतर होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले 10 वर्षों से द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई और ऐसे में वह किसी बड़े टूर्नामेंट में ही आमने-सामने होते हैं। इस तरह से हुए एक दूसरे के खिलाड़ियों के खेल से अपरिचित रहते हैं।

शाहीन शाह अफरीदी के खेल में कितना निखार आ गया है और इसका परिणाम यह रहा भारतीय टीम को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अफरीदी ने अपने पहले दो ओवर में ही भारतीय खेमे में खलबली मचा दी थी।

अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट का कल से होगा आगाज, नोवाक जोकोविच इस वजह से नहीं लेंगे हिस्सा

कोविड-19 टीकाकरण नहीं करवाने के कारण वर्ल्ड नं. नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच   29 अगस्त से खेले जाने वाले यूएस ओपन से चूक जाएंगे.

मौजूदा सीजन में यह दूसरी बार है जब जोकोविच टीकाकरण नहीं करवाने के कारण किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में नहीं खेल पा रहे हैं. वह इससे पहले सत्र के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी इसी कारण से नहीं खेल पाए थे.

स्पेन के इस दिग्गज ने न्यूयॉर्क में चार खिताब जीते हैं लेकिन 2019 के बाद वह यहां पहली बार खेल रहे हैं. स्पेन ने 36 साल के नडाल ने जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन और जून में फ्रेंच ओपन का खिताब जीता जबकि वह जुलाई में विंबलडन सेमीफाइनल में भी पहुंचे लेकिन पेट की मांसपेशियों में चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गए.

जोकोविच के कोविड -19 के खिलाफ टीका नहीं लगाने के फैसले का मतलब है कि उन्होंने इस साल अपनी दौड़ में शामिल होने के अवसरों को गंवा दिया है। नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन मेलबर्न में खेलने में असमर्थ थे और यूएस ओपन से भी चूक सकते थे, हालांकि उन्होंने हाल ही में कहा था कि यूएस ओपन के लिए उनकी “उंगलियों को पार” किया गया था।

एशिया कप 2022 में दो दिग्गज खिलाडियों के बाहर होने से क्या जीत पाएगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम

शिया कप 2022 शुरू होने से पहले बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम को दो बड़े झटके लगे हैं।स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के एशिया कप 2022 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम को झटका लगा । 28 अगस्त यानी आज भारत के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करने से पहले टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर चोटिल हो गए हैं।

आईसीसी अकैडमी में नेट सेशन के दौरान उनको पीठ में दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उन्हें एमआरआई के लिए अस्पताल भेजा गया। मोहम्मद वसीम की यह चोट कितनी गंभीर है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, मगर यदि वसीम टूर्नामेंट से बाहर होते हैं तो यह पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका होगा।

पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप और इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को देखते हुए आराम देने का फैसला लिया। हसन अली इवेंट टेक्निकल कमेटी की मंजूरी के बाद ही टीम से यूएई में जुड़ पाएंगे।

पाकिस्तान के स्क्वॉड में अब हारिस रऊफ, नसीम शाह , मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी और हसन अली (ईटीसी से मंजूरी के अधीन) के रूप में कुल 5 तेज गेंदबाज है, मगर टीम में दो ही अनुभवी गेंदबाज हैं।

नीरज चोपड़ा ने लूजॉन डायमंड लीग 2022 में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल किया अपने नाम

ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा का दमदार फॉर्म जारी है। टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले 24 साल के नीरज चोपड़ा ने  एक बार फिर इतिहास रच दिया। इस बीच उन्होंने लूजॉन डायमंड लीग में शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता है।

85.20 मीटर के क्वालिफिकेशन मार्क को तोड़ने के लिए उन्हें सिर्फ एक प्रयास करना पड़ा। लेकिन नीरज चोपड़ा डायमंड लीग फाइनल स्टैंडिंग के लिए चौथे स्थान पर हैं। लॉज़ेन से 8 अंक आगे, उन्होंने डायमंड लीग फ़ाइनल में अपना स्थान सुरक्षित करने के लिए अपने टैली को 15 अंक तक ले लिया।

फाइनल 7-8 सितंबर को ज्यूरिख में खेला जाएगा।तीसरे और पांचवें प्रयास में चूक गया और चौथे प्रयास में विफल हो गया। उनका अंतिम प्रयास उनके मानक औसत 80.04 मीटर से कम था।गौरतलब है कि नीरज 2018 के बाद पहली बार डायमंड लीग मीट में हिस्सा ले रहे हैं।

तब पिछली बार 85.73 की थ्रो के साथ चौथे स्थान पर रहे थे। उन्होंने अभी तक सात बार डायमंड लीग मीट में हिस्सा लिया है, लेकिन आज तक एक भी पदक नहीं जीत पाए हैं। वह दो बार चौथे स्थान पर रहे हैं।

आज से होगा Asia Cup 2022 का आगाज, Ind Vs Pak के बीच दिखेगा धमाकेदार मुकाबला

शिया कप 2022 का आगाज अफगानिस्तान और श्रीलंका के मुकाबले से हो रहा है। इसके बाद टूर्नामेंट का सबसे अहम मुकाबला होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी।

पाकिस्तान के खिलाफ एक हाई-वोल्टेज मुकाबले में एशिया कप 2022 (Ind Vs Pak Cricket Match) में अपने अभियान की शुरूआत जीत के साथ करना चाहेगा.

इसके लिए भारतीय टीम के खिलाड़ी जमकर नेट पर पसीना बहा रहे हैं और अपनी पिछली भिड़ंत में 10 विकेट से मिली करारी हार को भूलकर नए सिरे पाकिस्तान के खिलाफ अपना सबकुछ झोंककर जीत हासिल करने के लिए मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं.

साथ ही साथ अगर वह 89 रन बना लेंगे तो एशिया कप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन तेन्दुलकर से आगे निकल जाएंगे. सचिन ने एशिया कप के 23 मैचों में कुल 971 रन बनाए हैं.

पूरा शेड्यूल

27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे
28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई – शाम 7:30 बजे
30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह – शाम 7:30 बजे
31 अगस्त: भारत बनाम क्वालीफायर, दुबई – शाम 7:30 बजे
1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई – शाम 7:30 बजे
2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर, शारजाह – शाम 7:30 बजे
9 सितंबर: बी1 बनाम ए2, दुबई- शाम 7:30 बजे
11 सितंबर: फाइनल, दुबई- शाम 7:30 बजेटीवी में कहां देख सकते हैं मैच
एशिया कप के प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स ग्रुप के पास हैं। डीडी स्पोर्ट्स चैनल के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता। ऐसे में आप भारत के मैच मुफ्त में भी देख सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इसी मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 151 रन पर ढेर हो गई। सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दोनों टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए कमाल कर रहे हैं और लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं।

जो पिछला मैच एक पारी और 12 रनों के अंतर से जीती थी।  इंग्लैंड की टीम के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने शानदार काम किया। दोनों तेज गेंदबाजों को 3-3 विकेट मिले और इंग्लैंड को पहले ही दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ब्रॉड इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 800 विकेट लिए हैं।

वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज हैं और पांचवें तेज गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने टेस्ट में 558 विकेट वनडे में 178 विकेट और टी20 में 65 विकेट लिए हैं। हालांकि, अब ब्रॉड भी वनडे और टी20 नहीं खेलते हैं। उनका पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर है। आने वाले समय में ब्रॉड भी टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने का कारनामा कर सकते हैं।

विराट कोहली का ये पोस्ट देख चिंतित हुए फैन, क्या क्रिकेटर जल्द लेंगे संन्यास का फैसला ?

भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले को अब चंद दिन ही शेष रह गये हैं। यह ब्लॉकबस्टर मुकाबला 28 अगस्त को खेला जाने वाला है जिसके लिए सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।कोहली की एशिया कप में वापसी कर रहे हैं। इस बार पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले उन्होंने कहा है कि उनकी लय लौट चुकी है और एशिया कप में वो बड़ी पारी खेलने वाले हैं। इसके बावजूद कोहली के फैंस को डर लग रहा है कि वो संन्यास ले सकते हैं।

विराट ने 25 अगस्त को महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक फोटो शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा कि जब वो महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टीम के कप्तान थे, वह उनके करियर का सबसे सुखद और रोमांचक समय था। उन्होंने आगे लिखा है कि हमारी साझेदारी मेरे लिए हमेशा खास रहेगी। इसके बाद उन्होंने 7+18 लिखकर दिल बनाया है। सात महेंद्र सिंह धोनी का जर्सी नंबर है, जबकि 18 विराट कोहली का जर्सी नंबर है।

 इस मैच से पहले सबसे अधिक चर्चा, भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली के फॉर्म को लेकर हो रही है।पिछले लम्बे समय से आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे किंग कोहली के लिए धुरविरोधी पाकिस्तान के सामने अपने फॉर्म को वापस लाने का चैलेंज भी होगा।

हाल ही में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने भी पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। राशिद ने कहा है कि आईपीएल के 15वें सीजन के दौरान नेट्स पर कोहली की बल्लेबाजी देख उनके पसीने छूटने लगे थे। उन्होंने यह बयान एशिया कप के लिए दुबई पहुंचने के बाद दिया है।

एशिया कप से पहले पाकिस्तान की टीम को लगा एक और झटका, इस खिलाडी को छोड़ना पड़ा अभ्यास सत्र

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लग चुका है, जिसके बाद कप्तान बाबर आज़म की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं.तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम को भारत के खिलाफ होने वाले महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले पीठ दर्द के कारण अभ्यास सत्र छोड़ना पड़ा।

 कप्तान बाबर आज़म का मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. एशिया कप के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान का दूसरा अहम गेंदबाज चोटिल हो गया है. यहां तक कि उसे अस्पताल तक ले जाना पड़ा है.

मोहम्मद वसीम जूनियर को आईसीसी एकेडमी में नेट प्रेक्टिस के दैरान पीठ में दर्द महसूस हुआ था, जिसके बाद उन्हें MRI के लिए तुरंत अस्पताल भेजा गया है. पाकिस्तान मैनेजमेंट इसे काफी गंभीरता से ले रही है.उन्होंने गुरुवार को यहां आईसीसी अकादमी में नेट अभ्यास के दौरान पीठ में दर्द की शिकायत की थी।

रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) किसी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहता और इसलिए उसने तेज गेंदबाज को एहतियात के तौर पर स्कैन के लिए भेजा।भारत के खिलाफ 28 अगस्त को होने वाले मुकाबले में उनका खेलना मुश्किल लग रहा है. ऐसे में यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म के लिए बड़ी परेशानी साबित हो सकती है.

FTX Crypto Cup: आर प्रज्ञानानंद ने वर्ल्ड नंबर वन मैग्नस कार्लसन को 4-2 के अंतर से हराया

भारत के शतरंज खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद काफी समय से चेस जगत में सुर्खियों में हैं। एफटीएक्स क्रिप्टो कप में लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करने के बाद, प्रज्ञानानंद ने एक और उपलब्धि हासिल की है।रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने एफटीएक्स क्रिप्टो कप में 5 बार के शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन को हरा दिया हैं।

मैग्नस कार्लसन दुनिया के नंबर एक शतंरज खिलाड़ी हैं और 5 बार विश्व चैंपियन रह चुके हैं, लेकिन भारतीय ग्रैंडमास्टर ने इस साल तीसरी बार विश्व नम्बर एक खिलाड़ी कार्लसन को हराते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं। उन्होंने मियामी में आयोजित एफटीएक्स क्रिप्टो कप के अंतिम दौर में वर्ल्ड नंबर वन मैग्नस कार्लसन को तीसरी बार हराया।

इससे पहले ऑनलाइन मैचों में भी प्रज्ञानानंद कार्लसन को दो बार हरा चुके हैं।प्रज्ञानानंद शतरंज में लगातार भारत का नाम रौशन कर रहे हैं। 17 साल के शतरंज खिलाड़ी प्रज्ञानानंद ने इससे पहले मैग्नस कार्लसन को दो बार हराया था और अब उन्होंने मैग्नस को तीसरी बार हराकर इतिहास रच दिया है।