Friday , November 22 2024

खेल

इस एक पोस्ट की वजह से लोगों ने किया Babar Azam को जमकर ट्रोल, कहा-“रोहित शर्मा ना बन जाना”

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय अपने करियर के सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। आईसीसी रैंकिंग में जहां टेस्ट रैंकिंग में वो नंबर-3 पर, तो वहीं वनडे और टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर हैं। इतने अच्छे फॉर्म में होने के बावजूद भी फैंस बाबर आजम  को ट्रोल करने में लगे हुए हैं।

उन्हें इस समय दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज माना जा रहा है। उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ दुनिया के तमाम बड़े क्रिकेट दिग्गज और पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर भी कर चुके हैं।कप्तान बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ साझा की हैं, जिसके बाद फैंस ने उनकी फिटनेस पर उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया।

नीदरलैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का 2 मुकाबला खेला जा चुका है जिसमें पाकिस्तान की टीम ने 2-0 के साथ अजेय बढ़त बना ली है।एक यूजर ने लिखा कि भाई पेट बाहर आ रहा इसको कुछ करो, रोहित शर्मा न बन जाना। एक ने लिखा उसको लग रहा है कि मैं देख रहा हूं भाई ये मोटापा है। एक अन्य यूजर ने लिखा बाबर आजम अपना फिटनेस मेनटेन करो आप पाकिस्तान के हीरो हो।

काउंटी चैंपियनशिप में अपना जलवा बिखेरेंगे मोहम्मद सिराज, इस क्रिकेट क्लब से मिलाया हाथ

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बड़ा फैसला लिया है.  मोहम्मद सिराज इस समय जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज में खेल रहे हैं लेकिन भारत की टी20 टीम में नहीं हैं. मोहम्मद सिराज काउंटी चैंपियनशिप में खेलते नजर आएंगे। उन्हें वार्विकशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने इस सीजन के तीन मैचों के लिए साइन किया है।

काउंटी क्लब ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘वारविकशर काउंटी क्रिकेट क्लब ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज से काउंटी चैम्पियनशिप सत्र के अंतिम तीन मैचों के लिये करार किया है. 28 साल का यह खिलाड़ी 12 सितंबर (सोमवार) को समरसेट के खिलाफ घरेलू मुकाबले से पहले एजबेस्टन में पहुंच जायेगा.’

वार्विकशायर टीम से काउंटी क्रिकेट खेलने को लेकर मोहम्मद सिराज बेहद उत्साहित हैं। सिराज ने कहा कि मैंने हमेशा से भारत के साथ इंग्लैड में खेलने का आनंद लिया है और मैं काउंटी क्रिकेट को खेलने के लिए उत्साहित हूं।

28 साल के तेज गेंदबाज सिराज इस वक्त जिम्बाब्वे में वनडे सीरीज खेल रही टीम इंडिया का हिस्सा हैं। गुरुवार को सीरीज के पहले मैच में सिराज ने 8 ओवर फेंके। इस दौरान दो मेडन ओवर निकाले और 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

मेडिसन कीस ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन क्वार्टर फाइनल में इगा स्वियातेक को दी शिकस्त

अमेरिका की मेडिसन कीस ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक  को 6 -3 और 6-4 से हरा दिया है.  विश्व रैंकिग में 24वें स्थान पर काबिज कीस ने शीर्ष रैंकिग वाली खिलाड़ी के खिलाफ छह मैचों में पहली जीत दर्ज की है । अब उनका सामना विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना से होगा जिसने एलिसन रिस्के अमृतराज को 6 . 2, 6 . 4 से हराया ।

दो बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन स्वियातेक ने जून में फ्रेंच ओपन जीतने के बाद से चार टूर्नामेंटों में अंतिम 16 से आगे प्रवेश नहीं किया है.पिछली अमेरिकी ओपन चैम्पियन और दसवीं वरीयता प्राप्त एम्मा राडुकानू को जेसिका पेगुला ने 7 . 5, 6 . 4 से मात दी ।दो बार की चैम्पियन पेत्रा क्वितोवा ने पांचवीं वरीयता प्राप्त ओंस जबाउर को 6 . 1, 4 . 6, 6 . 0 से हराया ।

पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव ने डेनिस शापोवालोव को 7 . 5, 7 . 5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।विश्व रैंकिंग में 24वें स्थान पर काबिज कीस ने शीर्ष रैंकिंग वाली खिलाड़ी के खिलाफ छह मैचों में पहली जीत दर्ज की है. अब उनका सामना विम्बलडन चैम्पियन एलेना रिबाकिना से होगा जिसने एलिसन रिस्के अमृतराज को 6-2 और 6-4 से हराया है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में विंडीज जर्सी पहने नजर आ सकते है Andre Russell, मचाएंगे धमाल

वेस्टइंडीज के दिग्गज और स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल  जब मैदान में बल्लेबाजी करने आते हैं तब वह किस तरह का कारनामा करते हैं यह आज हर किसी को पता है.आंद्रे रसेल  इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं, अगर वेस्टइंडीज क्रिकेट उनकी ये शर्ते मान लेता है, तो वो टीम को टी-20 वर्ल्ड जीताना चाहते हैं।

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कई बार ऐसे-ऐसे चौके छक्के लगाए जिसे देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती है. पिछले साल यूएई में टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से ही आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज के लिए कोई भी क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। बता दें एक इंटरव्यू के दौरान रसेल से हेड कोच डेरेन सैमी ने जब खेलने के लिए पूछा तो , इसका जवाब देते हुए रसेल ने कहा कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए हमेशा तैयार है। रसेल ने कहा, मैं हमेशा खेलने के लिए तैयार हूं। मैंने जो पाया है वो मैं वापस करना चाहता हूं। लेकिन जब आप किसी बात पर सहमत नहीं होते हैं तो फिर उन्हें भी हमारा सम्मान करना चाहिए। आखिर में यही मायने रखता है।”

आखिर में यही मायने रखता है जहां आंद्रे रसेल ने वेस्टइंडीज टीम के लिए और भी वर्ल्ड कप जीतने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने बताया कि अभी मैं 34 साल का हूं और मैं देश के लिए एक या दो वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं.

IND vs ZIM 1st ODI: कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

साल 2016 में भारत ने आखिरी बार जिम्बाब्वे का दौरा किया था. इसके बाद अब भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के शुरूआती मैच में 18 अगस्त यानी आज हरारे स्पोर्टस क्लब में जिम्बाब्वे से भिड़ेगी. टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

छह साल बाद राहुल टीम के कप्तान के रूप में हरारे पहुंचे हैं, जहां से भारत के लिए उनकी सफेद गेंद की सीरीज शुरू हो रही है. लेकिन वह लंबे समय के बाद क्रिकेट मैदान पर लौट रहे हैं, क्योंकि एक सर्जरी और कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद चोट से जूझ रहे थे.

विशेष रूप से अक्टूबर-नवंबर में आने वाले टी-20 विश्व कप और उससे पहले एशिया कप के लिए सबकी निगाहें उन पर ही होंगी.इस सीरीज में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा  विराट कोहली  जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. यह सीरीज एशिया 2022  कप से ठीक पहले खेला जा रहा है. ऐसे में यह सीरीज भारतीय खिलाड़ियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.

यह मैच हरारे के स्पोर्ट्स क्लब में भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से शुरू होगा. भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे दौरे पर गई है. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. वहीं शिखर धवन  को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

वनडे क्रिकेट को लेकर खुलेआम रोहित शर्मा ने कह दी ये बड़ी बात, जिसे सुनकर हर कोई हुआ हैरान

जब से बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लिया तब से लगातार वनडे क्रिकेट के भविष्य को लेकर चर्चा हो रही है. दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट की बढ़ती संख्या के साथ यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वनडे की लोकप्रियता बड़े पैमाने पर प्रभावित होगी.

टी20 लीग के व्यस्त कार्यक्रम खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय कर्तव्य और लीग क्रिकेट के बीच संतुलन बनाए रखना कठिन बना रहा है.उन्होंने वनडे से रिटायरमेंट लेते हुए कहा कि वह तीनों प्रारूपों में नहीं खेल सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह टेस्ट और टी20 पर ध्यान देना चाहेंगे.

एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए रोहित ने कहा कि उन्होंने वनडे मैचों में अपना नाम बनाया और 50 ओवर के प्रारूप के लिए खतरे के बारे में सभी बातें बकवास के अलावा और कुछ नहीं हैं. उन्होंने कहा, ”मेरा नाम ही वनडे क्रिकेट से बना है. सब बेकार की बाते हैं. लोग पहले टेस्ट क्रिकेट की बात कर रहे थे (खतरे में).

रोहित ने इसे आगे कहा ‘बचपन से ही हमने भारत के लिए खेलने का सपना देखा था और जब भी हम वनडे मैच खेलते हैं तो स्टेडियम हमेशा भरे रहते है, उत्साह बना रहता है। यह व्यक्तिगत पसंद है कि किस फॉर्मेट में खेलना है या नहीं, लेकिन मेरे लिए तीनों फॉर्मेट महत्वपूर्ण हैं।’

कल भारत और जिम्बाब्वे के बीच होगा वनडे सीरीज का पहला मैच, ये होगी संभावित ड्रीम 11

भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बाब्वे के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंच गई है। सीरीज का पहला मुकाबला 18 अगस्त गुरुवार को खेला जाएगा।पहला वनडे हरारे में खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है और बल्लेबाजों को उनके शॉट्स में मदद करती है।

दूसरी ओर, हाल के दिनों में इस पिच से पीछा करने वाली टीमों को काफी मदद मिली है।इस सीरीज के लिए पहले शिखर धवन को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन केएल राहुल के फिट होने के बाद धवन को उपकप्तान और राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया।

भारतीय टीम का 2016 के बाद यह पहला जिम्बाब्वे का दौरा है। पिछले दौरे पर टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 3-0 और टी20 सीरीज 2-1 से यहां अपने नाम की थी।भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय मैचों की सीरीज का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा।

भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, केएल राहुल, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, अवेश खान, मोहम्मद सिराज, प्रणंद कृष्णा, रवि बिश्नोई

ZIM: मिल्टन शुंबा, इनोसेंट काया, रेजिस चकबावा, ताकुदज़वानशे कैटानो, अलेक्जेंडर रज़ा, वेस्ले माधवरे, रयान बेर्ले, ल्यूक जोंगवे, डोनाल्ड तिरिपानो, विक्टर नुची, रिचर्ड नगारवा

लीजेंड लीग क्रिकेट में नजर आएँगे Yuvraj Singh, जमकर प्रैक्टिस करते नजर आए खिलाडी

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह  मे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है।वीडियो में देखा जा सकता है कि युवराज सिंह कार से अपने क्रिकेट कीट को लेकर मैदान में जाते हैं जमकर प्रैक्टिस करते हैं.

उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘क्या मैंने बहुत बुरा तो नहीं किया? जो होने जा रहा है उसके लिए काफी उत्साहित हूं.’ वीडियो में युवराज सिंह यह कहते हुए सुनाई देते हैं, ‘वॉरियर इज बैक.’ युवराज सिंह के इस वीडियो पर फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों के भी रिएक्शन आ रहे हैं.हरफनमौला खिलाड़ी ने साल 2019 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

इसके बाद से ही फैंस इस उम्मीद में रहते हैं कि वह यूवी को बल्लेबाजी करते हुए देख सके। ऐसे में अपने फैंस को खुश करने के लिए बल्लेबाज ऑलराउंडर ने अपने इंस्टाग्राम पर बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

इसी साल सितंबर में होने वाले लीजेंड लीग क्रिकेट  में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. युवराज इसी लीग के लिए अपनी प्रैक्टिस कर रहे हैं. लीजेंड लीग क्रिकेट कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन  में खेला जाएगा.

 

एशिया कप 2022: भारत पाक के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच से पहले बोले गांगुली-“ट्रॉफी जीतने पर ध्यान…”

27 अगस्त से यूएई में एशिया कप 2022  का आगाज हो रहा है. टीम इंडिया  23 अगस्त को दुबई  के लिए रवाना होगी.इस महामुकाबले का फैंस कितनी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि महज 2 घंटे में ही पहले बैच के सारे टिकट बिक गए थे.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी सलाह दी है. गांगुली ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले पर ध्यान देने के बजाए एशिया कप जीतने पर फोकस करना चाहिए. भारत पाकिस्तान पिछली बार जब टी20 वर्ल्ड 2021 में एक दूसरे से भिड़े थे तब भारत को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था.

एशिया कप का आयोजन श्रीलंका  में होना था लेकिन वहां के राजनीतिक आर्थिक हालात को देखते हुए इसे यूएई में शिफ्ट कर दिया गया. भारत  इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलने उतरेगा. भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान  के खिलाफ 28 अगस्त को खेलेगा.

भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में लीग स्टेज के बाद दो बार और टकरा सकती हैं. एक सुपर-फोर में दूसरा फाइनल में इन दोनों टीमों का मुकाबला हो सकता है. वैसे, भारत और पाकिस्तान की टीमें कभी भी एशिया कप के फाइनल में नहीं भिड़ी हैं.

फीफा ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, बाइचुंग भूटिया ने कहा फैसला बेहद कड़ा

भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान और स्टार फुटबॉलर रहे बाइचुंग भूटिया ने फीफा द्वारा भारतीय फुटबॉल पर लगाए गए बैन को बहुत कड़ा फैसला बताया है, लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि देश में फुटबॉल को व्यवस्थित करने के यह सही दिशा में लिया गया फैसला है।

भूटिया ने कहा, “बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि फीफा ने भारतीय फुटबॉल पर प्रतिबंध लगा दिया है और साथ ही मुझे लगता है कि भारतीय फुटबॉल पर प्रतिबंध लगाना फीफा का बहुत कठोर फैसला है।”

“लेकिन साथ ही मुझे लगता है कि यह हमारे लिए अपने सिस्टम को सही करने का एक शानदार अवसर है। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि सभी हितधारक – महासंघ, राज्य संघ, एक साथ आएं और व्यवस्था को ठीक करें और हर कोई भारतीय फुटबॉल की बेहतरी के लिए काम करे।”

वर्ल्ड फुटबॉल की सर्वोच्च संचालन संस्था फीफा ने  तीसरे पक्ष द्वारा गैर जरूरी दखल का हवाला देकर अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को निलंबित कर दिया और उससे 11 से 30 अक्टूबर के बीच होने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के मेजबानी अधिकार छीन लिए।