Friday , November 22 2024

खेल

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने की सूर्यकुमार यादव की तारीफ कहा-“वह एक 360 डिग्री बल्लेबाज हैं”

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने सूर्यकुमार यादव की जमकर तारीफ की है सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने तो उनकी तुलना एबी डिविलियर्स के साथ की है व  कहा कि उनके पास भी दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी की तरह मैदान में चारों तरफ शॉट मारने की बेहतरीन क्षमता है ”

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू के नए एपिसोड में कहा- सूर्यकुमार मैदान के चारों तरफ शॉट मारने की क्षमता रखते हैं। वह ठीक उसी तरह 360 डिग्री बल्लेबाज हैं जैसा कि एबी डिविलियर्स किया करते थे।

वह हर तरह के शॉट खेल सकते हैं। चाहे वह लेट कट हो या विकेटकीपर के सिर के ऊपर से लगाया शॉट। वह ग्राउंडेड शॉट खेलने में भी माहिर हैं।उन्हें टी20 विश्व कप में भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

पोंटिंग ने कहा- सूर्यकुमार लेग साइड में भी अच्छे शॉट लगाते हैं। उनका डीप स्क्वायर लेग पर लगाया गया शॉट देखने लायक होता है। सूर्यकुमार न सिर्फ तेज गेंदबाजों को, बल्कि स्पिन को भी उतनी ही अच्छी तरह से खेलते हैं।

सूर्यकुमार ने अब तक भारत के लिए 23 टी-20 मैचों में 672 रन बनाए हैं। वह आईसीसी टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पाकिस्तान के बाबर आजम के बाद दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान से पूछा गया कि सूर्यकुमार को भारतीय एकादश में किस नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए.

टीम इंडिया के कप्तान बदलने पर बोले सौरव गांगुली-“विराट कोहली को मैच प्रैक्टिस करने दो…”

पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टीम इंडिया में कप्तान बदलने का दौर जारी है.  एक साल के अंदर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया 8 अलग अलग कप्तानों की अगुवाई में खेल चुकी है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहली बार इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है.

सौरव गांगुली ने  कहा, ”रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान हैं. अगर आप ज्यादा खेलते हैं तो चोटिल होने की आशंका बढ़ जाती है. ऐसे में आपको खिलाड़ियों के लिए इंजरी ब्रेक भी रखना पड़ता है.”

सौरव गांगुली ने कहा है कि विराट कोहली को आप मैच प्रैक्टिस करने दो. वह जितनी ज्यादा नेट पर बल्लेबाजी करेंगे उनके लिए फायदेमंद साबित होगा. मुझे यकीन है कि एशिया कप 2022 में विराट कोहली अपनी फॉर्म को ढूंढ लेंगे जहां तक शतक की बात है तो विराट कोहली के लिए इतना परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है विराट कोहली कभी भी किसी भी मैच में वापस आ सकते हैं.

इस साल जनवरी में रोहित शर्मा को तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया था. इसके साथ ही बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि ऋषभ पंत, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को लीडरशिप ग्रुप में जगह दी जाएगी.

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट में क्या दिनेश कार्तिक हैं इस खिलाडी के लिए खतरा ? जानिए पूरी सच्चाई

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर चुकी है. भारत को इसी महीने एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट खेलना है. इसके बाद टीम के सामने टी-20 वर्ल्ड कप की चुनौती होगी.इस बार भारतीय टीम की नजर एशिया कप जीतने के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप जीतने पर भी होगी।

BCCI ने 15 सदस्यीय भारतीय टीम में तीन विकटकीपर शामिल हैं. इसी बीच, विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए दिनेश कार्तिक के होने से प्लेइंग-11 में जगह बनाना एक बड़ी चुनौती बन गई है, जिसपर बल्लेबाज ने अपना मत साफ़ किया है.

भारत ने जून के बाद से ज्यादातर टी-20 मैचों में कार्तिक और पंत दोनों को प्लेइंग-11 में शामिल किया है। दोनों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में और वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर में खेले गए टी-20 सीरीज में एक साथ टीम में शामिल किया गया था।

पंत को मध्यक्रम में स्पेशलिस्ट बैटर और कार्तिक को अनुभवी एक फिनिशर के रूप में टीम में रखा गया था।एशिया कप के लिए भारतीय टीम में तीन विकेटकीपर बल्लेबाज शामिल हैं. टीम में ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक के अलावा केएल राहुल भी मौजूद हैं. हालांकि, राहुल बतौर ओपनर टीम में अपनी जगह बनाने में सफल रहेंगे.

तो क्या सच में आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ नहीं दिखेंगे Ravindra Jadeja ?

आईपीएल 2023 अभी काफी दूर है। लेकिन इसको लेकर लगातार खबरें सामने आती रहती हैं। इस बीच आईपीएल को लेकर बड़ी और अहम खबर सामने आई है। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खींचतान एक नए आयाम पर पहुंचती दिख रही है।

आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स और रवींद्र जडेजा के लिए बुरे सपने जैसा रहा। सीजन की शुरुआत से दो दिन पहले महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की जिम्मेदारी ऑलराउंडर को सौंपी।संभावना है कि एमएस धोनी आईपीएल 2023 में भी खेलते हुए दिखेेंगे और सीएसके की कप्तानी करते रहेंगे।

रवींद्र जडेजा अगले आईपीएल से पहले टीम से अगल होकर ऑक्शन में जाएंगे।   धोनी और टीम मैनेजमेंट साथ में बैठकर रवींद्र जडेजा को मनाने की कोशिश करे, ताकि सब कुछ ठीक हो जाए।  जिसके बाद टीम अपना शुरुआती मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच जाती है।

ऐसे में मिड-सीजन एमएस धोनी एक बार फिर कप्तान बन गए हैं और जडेजा कथित तौर पर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इसके बाद से रवींद्र और सीएसके एक साथ किसी एक्टिविटी में एक साथ नजर नहीं आए।हालांकि टी20 विश्व कप 2022 तक इस बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की जाएगी,  इसके बाद नवंबर में इसको लेकर बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

कोको गॉफ और जेसिका पेगुला ने नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब किया अपने नाम

किशोरी कोको गौफ महिला युगल में विश्व की नई नंबर एक खिलाड़ी बन जाएंगी, जब सोमवार को उनकी साथी अमेरिकी जेसिका पेगुला के साथ कैनेडियन ओपन में वीकेंड खिताब जीतने के बाद रैंकिंग जारी की जाएगी।खिताबी जीत के बाद गॉफ ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा, नंबर 1 होना बहुत अच्छा है। मेरे पास कोई शब्द नहीं है। … मुझे वास्तव में नहीं पता था कि मुझे क्या करना है।

उन्होंने आगे ये भी कहा की मुझे यह भी नहीं पता था कि एकल और युगल के लिए अलग-अलग रैंकिंग हैं। लेकिन जब मैं यहां आई तब मुझे एहसास हुआ कि मैं युगल में अच्छा कर सकती हूं।

गौफ यूएस ओपन अभ्यास टूर्नामेंट के फाइनल में निकोल मेलिचर-मार्टिनेज और एलेन पेरेज़ पर जीत के बाद रैंकिंग के शीर्ष से एलिस मर्टेंस को विस्थापित करने के लिए छठे स्थान से आगे बढ़ेंगे।18 वर्षीय, मार्टिना हिंगिस के बाद महिला युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली दूसरी सबसे कम उम्र की खिलाड़ी हैं, जब उन्होंने 1998 में यह उपलब्धि हासिल की थी।

पेगुला और गॉफ के लिए यह दूसरी टूर्नामेंट जीत थी क्योंकि उन्होंने कतर में फरवरी में डब्ल्यूटीए प्रतियोगिता भी जीती थी, लेकिन फ्रेंच ओपन में चीजें एक साथ आईं जब उन्होंने फाइनल में आठवीं वरीयता प्राप्त की। वे कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टीना म्लादेनोविक, 2016 फ्रेंच ओपन चैंपियन से तीन सेटों में हार गए, जिन्होंने फिर से वाइल्ड कार्ड के रूप में प्रवेश किया।

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर का छलका दर्द कहा-‘मेरे लिए आईपीएल काफी अनसेंटिमेंटल रहा’

न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर रॉस टेलर ने अपनी बायोग्राफी में न्यूजीलैंड क्रिकेट में नस्लवाद के बारे में खुलासा किया है।टेलर ने इस किताब में अपने क्रिकेटिंग करियर के कई पहेलूओं को उजागर किया है. टेलर की ये किताब भारत में चर्चा का विषय बनी हुई हैं .

‘रॉस टेलर ब्लैक ऐंड वाइट’ शीर्षक से अपनी बायोग्राफी में टेलर ने कहा कि न्यूजीलैंड में क्रिकेट एक साफ सुथरा खेल है।  उन्होंने ड्रेसिंग रूम के अंदर नस्लवाद का अनुभव किया। पूर्व दिग्गज ने कहा कि वहां उन्हें ‘बंटर’ कहकर बुलाया जाता था।

टेलर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत बैंगलोर की टीम से ही की थी. वह अगले दो सीजन तक इस टीम के लिए खेले लेकिन इसके बाद बैंगलोर ने उनका साथ छोड़ दिया और राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें खरीदा. टेलर ने अब बताया है कि वह चाहते थे कि वह बैंगलोर की टीम में ही बन रहें. इस बल्लेबाज ने बैंगलोर के लिए 22 पारियों में 517 रन बनाए थे.

बायोग्राफी के एक अंश में टेलर ने लिखा, ‘यह देखते हुए कि पॉलिनेशियन समुदाय का खेल में कम प्रतिनिधित्व है। यह शायद कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि लोग कभी-कभी यह मान लेते हैं कि मैं माओरी या भारतीय हूं। टीम के एक साथी ने एक बार मुझसे कहा था कि रॉस, तुम आधे अच्छे आदमी हो, लेकिन कौन सा आधा अच्छा है? ये बात आपको नहीं पता।

पैर में फ्रैक्चर होने के कारण विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप से बाहर हुई पीवी सिंधु

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु  ने बाएं पैर में ‘स्ट्रेस फ्रैक्चर’ के कारण आगामी बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप  से नाम वापस ले लिया। दो बार की ओलिंपिक पदक विजेता ने ट्विटर पर साझा बयान में पुष्टि की कि वह 2022 विश्व चैंपियनशिप से हट जायेंगी।सिंधु के पिता पीवी रमन के हवाले से कहा कि दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट को बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के क्वार्टरफाइनल में चोट आयी थी।

उन्होंने बताया कि सिंधु ने चोट के बावजूद सेमीफाइनल मुकाबला खेला और अंतत: राष्ट्रमंडल स्वर्ण जीता। 27 वर्षीय सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में एक स्वर्ण सहित पांच पदक जीते हैं।

सिंधु ने 2019 में विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है।  बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में सबसे सफल भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने पांच पदक जीते हैं – एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक।

विश्व चैंपियनशिप 21 अगस्त से 28 अगस्त तक तोक्यो में होगी।गौरतलब है कि सिंधु ने हाल ही में महिला एकल का अपना पहला राष्ट्रमंडल स्वर्ण जीता। इससे पहले वह 2014 (कांस्य) और 2018 (रजत) में भी पदक जीता था।

Asia Cup 2022: रोहित शर्मा के पास सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ने का सुनेहरा मौका, क्या जानते है आप

एशिया कप  टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है. इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में होना है. उस लिहाज से यह टी20 टूर्नामेंट तैयारी के लिए लिहाज से अहम है.इस टूर्नामेंट के लिए विराट कोहली भी टीम इंडिया में वापस लौट रहे हैं। विराट और रोहित के पास इस टूर्नामेंट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका है।

एशिया कप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 21 पारियों में 971 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अगर 25 रन बना लेते हैं तो वो सचिन को पीछे छोड़कर एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन जाएंगे

रोहित ने एशिया कप में 26 पारियों में 883 रन बनाए हैं। 117 रन बनाने पर वो एशिया कप में अपने एक हजार रन भी पूरे कर लेंगे।कप्तान रोहित शर्मा  यहां अच्छा प्रदर्शन करके एक बड़ा मुकाम हासिल करना चाहेंगे. टूर्नामेंट के वनडे और टी20 फॉर्मेट की बात करें, तो राेहित सबसे अधिक रन बनाने के मामले में 5वें नंबर पर हैं.

IRE vs AFG:अफगानिस्तान को मिली सीरीज की पहली जीत, आयरलैंड को 22 रन से हराया

अफगानिस्तान ने आयरलैंड को तीसरे टी20 मैच में 22 रनों से हराकर सीरीज की अपनी पहली जीत दर्ज की। अफगानिस्तान की टीम हालांकि जीत के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है।190 रनों के टारगेट को पूरा करते हुए आयरलैंड ने 12.2 ओवर में 85 रन के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे।

नंबर 7 के बल्लेबाज जॉर्ज डॉकरेल ने नौवें नंबर के खिलाड़ी फिन हैंड के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 38 गेंदों में 74 रन जड़ दिए। इस दौरान डॉकरेल ने 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 गेंदों में 58 रनों की फिफ्टी लगाई। ये उनके के टी20 अंतरराष्ट्रीय का पहला अर्धशतक रहा।

अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक 38 रन पर 3 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज रहे। जबकि फजलहक फारुकी और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट लिए। जबकि एक विकेट मोहम्मद नबी ने चटकाया।अफगानिस्तान के 190 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरूआत बेहद खराब रही।

फजलहक फारुकी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान टीम के पॉल स्टर्लिंग और कप्तान ऐंडी बलबिर्नी की सलामी जोड़ी को 19 के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया।हज़रतउल्लाह जजई और रहमानउल्लाह गुरबाज ने 68 बॉल में 90 रनों की पार्टनरशिप करते हुए अफगानिस्तान को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, BCCI ने शेयर की तस्वीरें

वेस्टइंडीज के बाद टीम इंडिया का अगला मिशन वैसे तो एशिया कप है. लेकिन, उससे पहले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए उसे जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है.। वेस्टइंडीज का दौरा खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया को जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत अगले हफ्ते से हो रही है।

दोनों देशों के बीच 18 अगस्त से 3 वनडे की सीरीज का आगाज होगा. इस सीरीज से पहले भले ही जिम्बाब्वे की टीम खिलाड़ियों की चोट से जूझ रही हो. लेकिन, इसका असर मैदान पर नजर नहीं आया.बीसीसीआई ने शनिवार की सुबह भारतीय खिलाड़ियों की कई तस्वीरें भी शेयर की। इसमें एक फोटो में शिखर धवन, दीपक चाहर और प्रसिद्ध कृष्णा फ्लाइट में साथ नजर आ रहे हैं

तो वहीं राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड की जोड़ी भी मौजूद है। इनके अलावा कोच लक्ष्मण, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज भी काफी उत्साहित दिख रहे हैं।जिम्बाब्वे ने हाल ही में बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को अपने घर में वनडे और टी20 दोनों सीरीज में मात दी. इससे पहले, जिम्बाब्वे ने टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर भी जीता था.