Friday , November 22 2024

खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पदकवीरों से की PM मोदी ने मुलाकात, कहा-“देश आप सभी की मेहनत…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  आज कुछ देर बार बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  के पदकवीरों से मुलाकात कर रहे हैं. पीएम ने अपने सरकारी आवास पर सुबह 11 बजे भारतीय एथलीटों से मिलने का एक कार्यक्रम रखा है.पीएम मोदी ने कहा- मुझे खुशी है कि आप सभी ने अपने कार्यक्रम में से समय निकाल कर परिवार के सदस्य के रूप में मेरे आवास पर मुझसे मिलने आए। मैं अन्य सभी भारतीयों की तरह आपसे बात करके गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 61 मेडल अपने नाम किए थे. प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों के बर्मिंघम रवाना होने से पहले उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुलाकात की थी और वादा किया था कि जब खिलाड़ी लौटकर आएंगे, तो वह उनसे मिलने के लिए समय निकालेंगे. भारत ओवरऑल मेडल टैली में चौथे नंबर पर रहा था.

PM मोदी ने कहा- दो दिन बाद देश आजादी के 75 वर्ष पूरा करने वाला है। यह एक गर्व की बात है कि देश आप सभी की मेहनत से एक प्रेरणादायक उपलब्धि के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर रहा है।

ऋषभ पंत के पोस्ट का उर्वशी रौतेला ने दिया रिप्लाई कहा-“छोटू भैया को बैट-बॉल खेलना चाहिए”

भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी अछूते नहीं रहे हैं जिनका नाम आये दिन पूर्व मिस इंडिया और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ जोड़ा जाता है.बॉलीवुड अदाकारा ने अब  अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलना चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं जो बदनाम हो जाऊं यंग किड्डो डार्लिंग तेरे लिए।’

इसी पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा, हैशटैग रक्षाबंधन मुबारक हो और हैशटैग आरपी छोटू भैया भी लिखा है। साथ ही उन्होंने हैशटैग कौगर हंटर के साथ यह भी लिखा है कि खामोश लड़की का फायदा मत उठाओ।

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने एक इंटरव्यू में ऐसा बयान दिया जिसके बाद इन कयासों को बल मिलने लगा था लेकिन अब भारतीय विकेटकीपर ने उस पर जवाब देकर बोलती बंद कर दी है.

उन्होंने कहा था,’ जब मैं एक बार शूटिंग के लिये बनारस से दिल्ली आई थी, तब मिस्टर RP मुझसे मिलने के लिये आये थे, उन्होंने लॉबी में मेरा कई घंटे इंतजार किया लेकिन मैं सो गई थी, इस दौरान उन्होंने मुझे 17 बार फोन भी किया था लेकिन मैं सोई हुई थी तो उठा नहीं सकी. ‘

यहाँ जानिए आखिर क्यों आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर भड़क उठे मोंटी पनेसर

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज होने के बाद से लगातार सुर्खियों में छाई हुई है।सोशल मीडिया पर फिल्म की बॉयकट करने की मांग उठ रही है. दरअसल, इस फिल्म के ट्रेलर आउट होने के बाद से ही फिल्म लगातार विवादों में घिरी पड़ी है।

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ देखने के बाद आग बबूला हो गए।मोंटी पनेसर ने अपने ट्वीट में लिखा कि फॉरेस्ट गम्प अमेरिकी आर्मी  में इसलिए फिट बैठती है, क्योंकि वियतनाम युद्ध  के लिए अमेरिकी उस वक्त लॉ आईक्यू वाले व्यक्ति को तलाश रहा था.

लेकिन ‘लाल सिंह चड्ढा’ पूरी तरह से भारतीय सेना  सिख समाज का अपमान करने वाली फिल्म है.इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर लगातार इस फिल्म के बॉयकॉट करने की बात ट्रेंड कर रही है। मोंटी पनेसर ने आमिर खान को खरी-खोटी सुनाते हुए आगे लिखा कि आमिर खान ‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक मूर्ख की भूमिका निभा रहे हैं

रॉबर्टो बॉटिस्ता को हराकर कैस्पर रूड ने नेशनल बैंक ओपन के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

नॉर्वे के चौथी वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड ने रॉबर्टो बॉटिस्ता आगुट को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर नेशनल बैंक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।चौथी वरीयता प्राप्त रूड का अगला मुकाबला छठी वरीयता प्राप्त फेलिक्स ऑगर अलियासिम से होगा. फेलिक्स ने ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 6-3, 6-4 से हराया.

शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव, नंबर दो कार्लोस अल्काराज और नंबर तीन स्टेफानोस सिटसिपास के बुधवार को बाहर होने के बाद रूड एकल ड्रॉ में सबसे अधिक वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बचे हैं.

शीर्ष वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव, नंबर दो कार्लोस अल्काराज और नंबर तीन स्टेफ़ानोस सिटसिपास के बुधवार को बाहर होने के बाद रूड एकल ड्रॉ में सबसे अधिक वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बचे हैं।पोलैंड के आठवीं वरीयता प्राप्त ह्यूबर्ट हर्काज़ ने भी स्पेन के अल्बर्ट रामोस विनोलस को 6-7 (6), 6-2, 7-6 (3) से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई

 

जिम्बाब्वे दौरे पर शिखर धवन नहीं होंगे टीम इंडिया के कप्तान, इस खिलाड़ी को सौपी जिम्मेदारी

टीम इंडिया  तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इसी महीने जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना होगी.इसके साथ ही राहुल को टीम इंडिया का कप्तान भी बनाया गया है. उनसे पहले शिखर धवन को कप्तान बनाया गया था. अब धवन उपकप्तान होंगे.

बीसीसीआई (BCCI) ने कंफर्म किया है कि केएल अब पूरी तरह फिट हैं वह जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं इस सीरीज के लिए शिखर धवन को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.

राहुल हर्निया के ऑपरेशन से उबर रहे थे. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में खेलना था लेकिन कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाए जाने के कारण वह नहीं खेल पाए थे.   पहले उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया था.

बीसीसीआई ने केएल राहुल के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल की टीम ने केएल राहुल की फिटनेस का आकलन किया उनको जिम्माब्वे के साथ खेली जाने वाली आगामी सीरीज के लिए फिट पाया.

उन्हें फिट होने के लिए समय दिया गया था ताकि वह एशिया कप तक पूरी तरह फिट हो जाएं. मेडिकल टीम ने हालांकि अब चयन के लिए तय किए गए मानदंडों पर राहुल के खरे उतरने के बाद उन्हें फिट घोषित कर दिया.

44वें शतरंज ओलंपियाड में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीमों को मिलेंगे इतने रुपये

44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन मामल्लापुरम में किया गया था जो 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चला. जिसमें भारत बी टीम को ओपन वर्ग में ब्रॉन्ज मिला जबकि भारत ए महिला टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता.  तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने दोनों ही टीमों के लिए इनाम की घोषणा की है।

स्टालिन ने भारतीय ओपन सेक्शन और महिला टीम को एक-एक करोड़ रुपये देने की घोषणा की थी । स्टालिन ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने अंतरराष्ट्रीय इनडोर खेल को सफलतापूर्वक आयोजित किया। इसे दुनिया भर से प्रशंसा मिली है। फिडे शतरंज ओलंपियाड मामल्लापुरम में आयोजित किया गया था। 28 जुलाई को इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी और 9 अगस्त को यह समाप्त हुआ।

फिडे शतरंज ओलंपियाड का आयोजन मामल्लापुरम में किया गया था जो 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चला. भारत बी टीम को ओपन वर्ग में ब्रॉन्ज मिला जबकि भारत ए महिला टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान में कहा कि इन दोनों टीमों ने देश का गौरव बढ़ाया है.चेस ओलंपियाड में भारत की दो टीमों ने हिस्सा लिया था। ओपन सेक्शन और महिला टीमों ने इसमें हिस्सा लिया।

केन विलियमसन की बेहतरीन पारी के कारण न्यूजीलैंड ने टी-20 सिरीज़ का पहला मैच किया अपने नाम

कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर-बल्लेबाज डेवोन कॉनवे की बेहतरीन पारी और मिशेल सेंटनर की शानदार गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 13 रन से हरा दिया।इस मैच में कीवी टीम के लिए कप्तान केन विलियमसन ने 33 बॉल पर 47 रनों की पारी खेली, वहीं टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ मिचेल सेंटनर ने 19 रन देकर कैरेबलियाई टीम के 4 विकेट चटकाए।

न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 185 रन बनाए। जवाब में वेस्ट इंडीज के टीम सिर्फ 172 रनों के स्कोर तक ही पहुंच सकी।186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और एक समय केवल 79 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी, विंडीज के लिए शमराह ब्रूक्स (42) शीर्ष स्कोरर रहे।

वेस्टइंडीज की टीम ने जब 114 रनों पर 7 विकेट खो दिये थे, उसके बाद रोमारियो शेफर्ड (31*) और ओडियन स्मिथ (27*) ने 58 रनों की नाबाद साझेदारी कर टीम को वापसी कराने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे लक्ष्य से 13 रन दूर रह गए।

 

दिल्ली फुटबॉल क्लब ने शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप 2022 की ट्राफी की अपने नाम

दिल्ली फुटबॉल क्लब ने  केजरीवाल सरकार द्वारा आयोजित शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप 2022 जीत लिया। कप के विजेताओं को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने त्यागराज स्टेडियम में सम्मानित किया।

दिल्ली के पहले बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट शहीद भगत सिंह फुटबॉल कप का सफल आयोजन त्यागराज राज स्टेडियम में संपन हुआ।सिसोदिया ने इस मौके पर कहा, “मैं पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए टीमों को बधाई देता हूं। पिछले एक महीने में, सरकार ने अपने विभिन्न खेल सुविधाओं जैसे त्यागराज स्टेडियम, पूर्वी विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, राजीव गांधी स्टेडियम, बवाना, पीतमपुरा आर्टिफिशियल फुटबॉल टर्फ और सुदेवा फुटबॉल ग्राउंड में फुटबॉल के जुनून को विकसित करने के लिए इस मेगा फुटबॉल कार्यक्रम का आयोजन किया।”उन्होंने कहा कि आज स्टेडियम में जो उत्साह है, वह इस बात का सबूत है कि दिल्ली भविष्य में फुटबॉल का अगुआ बनने के लिए तैयार है।

जोस मारिया राडाओ डोमिनिकेज़, स्पेनिश राजदूत और मिशन के उप प्रमुख एलेना पारेज़ विलानुएवा भी फुटबॉल कप के समापन समारोह में उपमुख्यमंत्री के साथ शामिल हुए।

समारोह में अन्य सम्मानित अतिथि राष्ट्रमंडल खेलों 2022 के पदक विजेता पहलवान रवि दहिया और एथलीट तेजस्विन शंकर के साथ कस्तूरबा नगर के विधायक मदन लाल थे।

ऑस्ट्रेलिया के अस्पताल में भर्ती हुए पाकिस्तान के ये तेज गेंदबाज, विडियो साझा कर कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अपने खेल के समय से ही घुटने की गंभीर चोट से जूझ रहे हैं। वो अभी ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के अस्पताल में अपना इलाज करवाने में जुटे है.

ऐसे में एक बार फिर इसी परेशानी के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है. शोएब के इस बार घुटने की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद शोएब ने एक वीडियो भी जारी किया, जिसमें उनका दर्द छलक रहा है।

उन्होंने अपने इलाज के दौरान ही अस्पताल से अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर एक विडियो साझा किया हैउन्होंने कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही। पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी कहा कि उनकी सर्जरी सफल रही है। शोएब ने फैन्स से दुआ करने को भी कहा कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएं.

शोएब ने वीडियो में कहा- मैं चार से पांच बार और क्रिकेट खेल सकता था। हालांकि, मुझे पता था कि अगर मैंने ऐसा किया, तो मैं व्हीलचेयर पर आ जाऊंगा। इसलिए मैंने क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया।

इसके साथ उन्होंने अपने इस इंस्टाग्राम वाले पोस्ट के कैप्शन में यह भी लिखा कि उनकी सर्जरी सफल रही. आपके दुआ की जरूरत है और साथ ही उन्होंने अपने मित्र कामिल खान के लिए आभार प्रकट किया जो मेलबर्न में उनकी देखभाल कर रहे हैं.

 

बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पदक जीतने वाले खिलाडियों को सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे सम्मानित

 उत्तर प्रदेश सरकार बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में देश का गौरव बढ़ाने वाले राज्य के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार और अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी।सीएम योगी ने इनाम के साथ यूपी के पदकवीरों को सम्मान करने का ऐलान किया है.योगी यूपी के खिलाड़ियों को नकद पुरस्कारों और अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेंगे.

 उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के साथ-साथ इन खेलों में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को भी सम्मानित करेगी।खिलाड़ियों का सम्मान समारोह सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में राजधानी में किया जाएगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश सरकार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक प्राप्त करने वाले और भाग लेने वाले हर खिलाड़ी को सम्मानित करेगी. राज्य सरकार पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को अपनी खेल नीति के अनुसार अतिरिक्त सम्मान और नौकरी भी प्रदान करेगी.’

अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल नेबताया,”बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ियों ने देश के लिए पदक जीतकर न सिर्फ देश का बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ाया है। इन सभी पदकवीरों को उत्तर प्रदेश सरकार पूर्व निर्धारित नगद इनाम व अन्य सुविधाओं से सम्मानित करेगी।’’