Friday , November 22 2024

खेल

Trent Boult ने आखिर क्यों न्यूजीलैंड क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से खुदको किया अलग, बताई ये वजह…

न्यूजीलैंड  के घातक तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट  ने न्यूजीलैंड क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर सबको चौंका दिया है. न्यूजीलैंड के केंद्रीय अनुबंध से बाहर होन के बाद कहा जा रहा है कि वे रिटायरमेंट ले सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हैं।

अनुभवी तेज गेंदबाज को अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने और दुनिया भर में टी20 लीग खेलने के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से दूरी बनाई है।ट्रेंट बोल्ट का कहना है कि वह अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग किया. हालांकि ट्रेंट बोल्ड दुनिया भर में होने वाली टी20 लीग के लिए उपलब्ध होंगे.

बोल्ट ने कहा है कि उनके लिए यह फैसला लिया बेहद ही मुश्किल रहा है. उन्होंने कहा, ‘यह बेहद मुश्किल फैसला है. मैं न्यूजीलैंड क्रिकेट से जो स्पोर्ट मिला है उसके लिए शुक्रगुजार हूं.’ट्रेंट बोल्ड अब कम इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देंगे.

बोल्ट वर्तमान में नंबर 1 ODI रैंक के गेंदबाज हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने न्यूजीलैंड के लिए 93 मैचों में 169 विकेट लिए हैं।न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड वाइट ने बोल्ट के आगे के करियर के लिए शुभकामनाएं दी है. बोल्ट इस वक्त वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन गेंदबाज हैं.

South Africa के पूर्व इंटरनेशनल अंपायर रूडी कर्टजन की कार दुर्घटना में हुई मौत

साउथ अफ्रीका के अंपायर रूडी कर्स्टन  का  एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. वह 73 वर्ष के थे. बताया जा रहा है कि रूडी गोल्फ खेलने गए थे और केप टाउन से नेल्सन मंडेला बे स्थित अपने घर लौट रहे थे.कर्टजन दुनिया के सबसे सम्मानित अंपायरों में से एक थे.

उन्होंने लगभग 400 इंटरनेशनल मैचों अंपायरिंग की थी. उनके निधन के बाद क्रिकेट जगत में शोक की लहर छाया हुआ है. क्रिकेट जगत के हर कोई उनसे जुड़ी किस्से का याद कर रहा है.इस दौरान जिस कार में वह सवार थे वह सामने से आते हुए किसी दूसरे वाहन से टकरा गई, जिसमें रूडी समेत तीन अन्य लोगों की भी जान चली गई. एक स्थानीय अखबार ने यह जानकारी दी है.

साल 2002 में रूडी कर्टजन को आईसीसी (ICC) के एलीट पैनल के अंपायर बनाए गया थे 8 साल वह इसका हिस्सा रहे. कर्टजन 397 मैचों में मैदानी तीसरे अंपायर की भूमिका निभाई. उन्होंने 128 टेस्ट, 250 वनडे 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है. इस दौरान वह विवादों में भी रहे.

उनके बेटे रूडी कर्स्टजन जूनियर ने बताया कि इस दुर्घटना में उनके पिता की मौत हो गई. कर्स्टजन जूनियर ने कहा, ‘वह अपने कुछ दोस्तों के साथ गोल्फ खेलने गए थे और सोमवार को उन्हें वापस आना था. लेकिन ऐसा लगता है कि उन्होंने एक दिन ज्यादा रुकने का फैसला किया.’

पंजाबी गानों के साथ खत्म हुआ कॉमनवेल्थ गेम्स 2022, 61 पदक के साथ चौथे नंबर पर आया भारत

राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 72 देशों के 4500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया और ऑस्ट्रेलिया पदक तालिका में पहले नंबर पर रहा।क्लोजिंग सेरेमनी में कई मशहूर कलाकारों ने हिस्सा लिया।

इसमें पॉप बैंड 40, अपाचे इंडियन, पंजाबी एमसी और डेक्सी जैसे कलाकार शामिल थे। बर्मिंघम के एलेक्सजेंडर स्टेडियम में भांगड़ा डांस से लेकर अपाचे इंडियन की प्रस्तुति तक पंजाबी संस्कृति ने सभी का दिल जीत लिया। इस कार्यक्रम में सिद्धू मूसेवाला और रजिंदर सिंह गाने भी बजाए गए।

राष्ट्रमंडल खेलों के समापन समारोह का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना जा सकता है। सिद्धू के फैंस को यह वीडियो पसंद आ रहा है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में होगा।क्लोजिंग सेरेमनी में कॉमनवेल्थ गेम्स फ्लैग ऑस्ट्रेलिया को सौंपा गया, जो बर्मिंघम खेलों के अंत का प्रतीक है। भारत ने इस बार 61 पदक जीते हैं और इसमें हरियाणा-पंजाब के खिलाड़ियों का योगदान बहुत ज्यादा है। इस बार कुश्ती में भारत के 12 खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी ने पदक जीते।

धोनी की विकेटकीपिंग को लेकर राशिद लतीफ ने दिया विवादित बयान, ड्रॉपिंग परसेंटेज का किया जिक्र

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की विकेटकीपिंग की प्रशंसा विश्व के तमाम दिग्गज क्रिकेटर कर चुके हैं।धोनी को बेस्ट क्रिकेटिंग ब्रेन वाला खिलाड़ी माना जाता है पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ का एक बयान भारतीय क्रिकेट फैन्स को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है। राशिद ने धोनी के करियर के दौरान उनके ड्रॉपिंग परसेंटेज का जिक्र किया है।

राशिद ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘धोनी बल्लेबाज विकेटकीपर थे, यह सही है कि धोनी बहुत बड़ा नाम हैं, लेकिन अगर आप उनके स्टैट्स पर नजर डालोगे तो उनका ड्रॉपिंग परसेंटेज 21 का रहा है, जो बहुत ही ज्यादा है।

आप इसमें मेरा रिकॉर्ड नहीं माप सकते हैं, क्योंकि यह रिकॉर्ड 2002-2003 के बाद आया। हम तब तक खेल चुके थे। एडम गिलक्रिस्ट की बात करें तो उनका ड्रॉपिंग परसेंटेज महज 11 का था। मार्क बाउचर बहुत अच्छे थे। टिम पेन ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन करियर के अंत तक उन्होंने कई मौके गंवाए।’पाकिस्तानी विकेटकीपर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर इयान हीली की भी जमकर प्रशंसा की और उन्हें बेस्ट विकेटकीपर करार दिया।

600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने Kieron Pollard

कायरन पोलार्ड  भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट से खुद को अलग कर लिया है लेकिन दुनिभर के टी-20 लीग में लगातार खेल रहे हैं. वर्तमान में पोलार्ड ‘द हंड्रेड’ में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में पोलार्ड लंदन स्पिरिट टीम का हिस्सा हैं.

अगस्त को खेले गए मैच में मैनचेस्टर ओरिजिनलस के खिलाफ तूफानी पारी खेली और हर किसी को हैरान कर दिया. इस मैच में पोलार्ड ने 11 गेंद पर 34 रन बनाए जिसमें 1 चौके और 4 छक्के लगाने में सफल रहे.

किरोन पोलार्ड 600 टी20 मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। द हंड्रेड लीग में लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर लंदन स्प्रिट के लिए खेलते हुए पोलार्ड ने यह खास कीर्तिमान बनाया। मैनचेस्टर ओरिजनल्स के खिलाफ के खिलाफ खेले गए इस मैच में पोलार्ड ने 11 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली।

कीरोन पोलार्ड आइपीएस में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और भारत में भी खासे लोकप्रिय हैं। पोलार्ड की इस उपलब्धि पर मुंबई इंडियंस ने भी अपने इस स्टार खिलाड़ी को बधाई दी।वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के अलावा भी कीरोन पोलार्ड दुनिया की लगभग हर लीग में क्रिकेट खेलते हैं।पोलार्ड के करिश्मे पर जसप्रीत बुमराह ने रिएक्ट किया और उनके इस खास रिकॉर्ड को कमाल का बताया है. बता दें कि बुमराह चोट के कारण एशिया कप नहीं खेलेंगे.

रजत पदक विजेता वॉकर प्रियंका गोस्वामी ने जीत के बाद किया कुछ ऐसा जिसे देख हर भारतीय की आँखों में आए आसूं

प्रियंका गोस्वामी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कमाल कर दिया. वो 10 हजार मीटर रेस वॉक में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गई हैं. प्रियंका ने 43:38.82 में रेस पूरी करके सिल्वर मेडल जीता.राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता वॉकर प्रियंका गोस्वामी भगवान कृष्ण की पूजा करके खुद को ‘फैशनेबल’ रखती हैं।

यहां राष्ट्रमंडल खेलों में अपने कार्यक्रम के लिए चुनौती देते समय विभिन्न देशों के झंडे उनकी उंगलियों पर थे। उनके बाल ‘स्टाइलिशली’ कटे हुए हैं और उन्होंने अपनी किट को बेहतरीन तरीके से सजाया है।

इतिहास रचने के बाद प्रियंका जब मेडल लेने पोडियम पर पहुंची तो उन्हें देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल वो पोडियम पर ऐतिहासिक मेडल लेने के लिए अकेले नहीं गई थी.प्रियंका ने कहा- जिन देशों में मैं प्रतिस्पर्धा कर रही हूं, उन देशों के झंडों से मैंने अपने नाखून भी रंगे हैं. राष्ट्रमंडल खेलों के कारण मेरे नाखूनों पर इंग्लैंड का झंडा है, ओलंपिक खेलों के कारण जापान। मैंने स्पेन में भी प्रतिस्पर्धा की है इसलिए वहां भी एक झंडा है।

प्रियंका के साथ लड्डू गोपाल भी थे. उनके गले में मेडल था और एक हाथ में लड्डू गोपाल थे. उन्होंने अपने मेडल को भगवान श्रीकृष्ण को ही समर्पित किया. पोडियम पर चढ़ने से पहले प्रियंका को बैकस्‍टेज पर एक वॉलियंटर ने रोक भी दिया था.

वेस्टइंडीज को हराकर टीम इंडिया ने 88 रन के बड़े अंतर से अपने नाम की सीरिज़, ऐसा रहा मैच

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खत्म हो चुकी है। इस सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 88 रन के बड़े अंतर से जीत हासिल की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे।इस मैच में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे थे और हार्दिक पांड्या ने कप्तानी की। वहीं, रोहित मैच के दौरान जमकर मस्ती करते नजर आए।

पहले रोहित ने अपना मैच छोड़ महिला टीम का मैच मोबाइल फोन पर देखा। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ की गाड़ी में बैठकर अपना मेडल लेने पहुंचे। यहां हम इस मैच के ऐसे ही रोमांचक पल तस्वीरों में दिखा रहे हैं।

टीम इंडिया ने  फ्लोरिडा में विंडीज के खिलाफ खत्म हुई पांच टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में उसे 88 रनों के विशाल अंतर से धो दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने यह सीरीज भी 4-1 के अंतर से जीत ली।

भारत से जीत के लिए 189 रनों का पीछा करते हुए विंडीज के तीन विकेट अक्षर पटेल ने कब उड़ा दिए, यह मेजबानों को पता ही नहीं चला। पांचवां ओवर खत्म होने तक उसके 33 रन पर तीन विकेट गिर गए थे।

यदि एक छोर पर पर शिमरोन हेटमायर 35 गेंदों पर 56 रन नहीं बनाते, तो उसकी हालत इससे भी ज्यादा बदतर होती।अमेरिका के मैदान में यह स्कोर बहुत मुश्किल नहीं था, लेकिन वेस्टइंडीज के बल्लेबाज भारत की स्पिन गेंदबाजी नहीं खेल पाए और 15.4 ओवर में 100 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। सभी 10 विकेट भारत के स्पिन गेंदबाजों ने लिए।

CWG 2022: टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी अचंता-श्रीजा ने जीता गोल्ड

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाल कर दिया है.  टेबल टेनिस में अचंता शरद कमल ने श्रीजा अकुला के  साथ मिलकर भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस की मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को गोल्ड दिला दिया है.

भारत की श्रीजा अकुला शरथ कमल  की जोड़ी ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है. टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल मुकाबले में भारत की इस जोड़ी ने मलेशिया  के जावेन चून केरेन लाइन को 4-1 से हराया. कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में पहली बार भारत ने टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड जीता है.

फाइनल में भारतीय टेबल टेनिस जोड़ी ने मिलकर कमाल किया और अपने विरोधी मलेशियाई जोड़ी को 3-1 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया. कॉमनवेल्थ गेम्स में टेबल टेनिस मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में पहली बार भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही है.

टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी अंचत शरत श्रीजा की जोड़ी ने मलेशिया के जावेन चून केरेन लीन की जोड़ी को 11-4, 9-11, 115, 11-6 से हराकर इतिहास रचा. भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले को 4-1 से जीतकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया.

CWG 2022: किसान के बेटे व स्टीपलचेजर अविनाश साबले ने रचा इतिहास, 8 सेकंड में किया ये…

10,000 मीटर पैदल चाल में प्रियंका के सिल्वर मेडल के बाद स्टीपलचेजर अविनाश साबले  ने 3000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीत लिया है.उनका पिछला प्रदर्शन 8:12.48 सेकेंड का था। 1998 से लगातार केन्या के एथलीट स्टीपलचेज में पदक जीतते आ रहे थे।

13 सितंबर 1994 को महाराष्ट्र के बीड जिले के मांडवा गांव में जन्में अविनाश साबले ने नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर ये मेडल अपने नाम किया है. उन्होंने सिल्वर मेडल जीतने के लिए 8:11:20 का समय निकाला.  पिछले छह कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण, रजत और कांस्य तीनों पदक केन्या के खिलाड़ियों ने ही जीते थे, लेकिन 2022 में अविनाश ने यह सिलसिला तोड़कर केन्या के किले में सेंध लगा दी।

अविनाश साबले  भारतीय सेना में कार्यरत ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं ,जो 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में भाग लेने के लिए प्रसिद्ध हैं. अविनाश  के पिता का नाम मुकुंद साबले और भाई का नाम योगेश साबले है. इनके पिता एक किसान हैं. अविनाश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के गवर्नमेंट स्कूल से प्राप्त की और पुणे से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.

कॉमनवेल्थ गेम्स के नौवें दिन भारत का ये दूसरा मेडल है. अविनाश साबले गोल्ड मेडल जीतने वाले अब्राहम किबिवॉट से सिर्फ 0.5 सेकेंड पीछे रहे. अब्राहम ने 8.11.15 मिनट में अपनी रेस पूरी की.18 साल की उम्र में अविनाश सेना का हिस्सा बने और उन्हें सियाचिन ग्लेशियर में तैनात कर दिया गया।

CWG 2022: गोल्ड से एक कदम दूर अमित पंघाल, आज इंग्लैंड के मैकडोनल्ड कियारान से होगा मुकाबला

हरियाणा के रोहतक के अमित पंघाल का आज कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड जीतने के लिए रिंग में उतरेंगे। इसको लेकर परिवार के साथ पूरे जिला में उत्साह का माहौल है।फाइनल में इंग्लैंड के मैकडोनल्ड कियारान से भिडेंगे।वहीं अमित पंघाल के घर को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

सभी लोग अमित से गोल्ड मेडल की उम्मीद लगाए हुए हैं। फाइनल मैच को देखने के लिए गांव मायना स्थित अमित पंघाल के घर के आंगन में LED लगाने की तैयारी है, ताकि जो भी लोग घर पहुंचे वह आसानी से मैच देख पाएं।

अमित गोल्ड से सिर्फ एक कदम दूर है। पहले राउंड में अमित पिछड़ गए थे। पांच में से तीन जजों ने जॉम्बिया के पैट्रिक चिनएम्बा को पहले राउंड का विजेता बताया था। इसके बाद अमित ने दूसरे राउंड में दमदार वापसी की और पांचों जजों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे।

तीसरे राउंड में टक्कर का मुकाबला रहा।अमित पंघाल का बड़ा भाई अजय भी बॉक्सिंग खेलता है। अजय ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में अपने पंच का दम दिखाया और सेना में भर्ती हो गए। वह 10 दिन की छुट्‌टी पर घर आए हैं।अजय भी अपने परिवार के साथ ही बैठकर अमित का मैच देखेगा। उन्होंने ही अपने छोटे भाई अमित को बॉक्सिंग खेलने के लिए प्रेरित किया था।