Friday , November 22 2024

खेल

INDvsWI T20: वेस्टइंडीज के खिलाफ आखरी मुकाबला आज, क्या भारत को मिलेगी जीत ?

वेस्टइंडीज की टीम के खिलाफ सीरीज का पांचवां आखिरी मुकाबला आज खेला जाना है.आज भी मुकाबला खेला जाएगा उम्मीद है कि भारतीय टीम इस मैच को अपने नाम करके यह सीरीज अपने नाम कर ले.

एशिया कप टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए वेस्टइंडीज का दौरा काफी अहम माना जा रहा था लेकिन एशिया कप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है वह किसी छोटे-मोटे खिलाड़ी के रूप में नहीं बल्कि एक खिलाड़ी के रूप में टीम को लगा है. आज के मुकाबले में कई बदलाव टीम के अंदर देखने को मिल सकते हैं.

भारतीय टीम 2-1 से इस सीरीज में आगे चल रही है. ऐसे में रोहित की सीरीज जीतने की आज ही मंशा होगी.  आज के मुकाबले में भारत की तरफ से कौन से खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ सकते हैं.तेज गेंदबाज हर्षल पटेल टीम इंडिया से चोट के चलते बाहर हो गए हैं. एशिया कप के साथ-साथ T20 वर्ल्ड कप भी हर्शल पटेल नहीं खेल पाएंगे क्योंकि चोट गंभीर है. हर्शल पटेल का चोटिल होना वह भी इतने बड़े टूर्नामेंट से ये भारत की अच्छी शुरुआत नहीं है.

यूपी के किसान की बेटी ने अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता पदक, बनी ऐसा करने वाली पहली भारतीय

उत्तर प्रदेश के एक किसान की बेटी रूपल चौधरी विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। रूपल ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स के इतिहास में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.

इससे पहले उन्होंने 4×400 मीटर रिले में रजत पदक हासिल किया था। इस टूर्नामेंट के इतिहास में अब तक भारतीय टीम को केवल 9 मेडल हासिल हुए हैं. पहले इस टूर्नामेंट को वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप के नाम से जाना जाता था.

रूपल उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के शाहपुर जैनपुर गांव की रहने वाली है। उनके पिता किसान हैं। यह 17 वर्षीय एथलीट बेहतरीन फॉर्म में है। उन्होंने तीन दिन के अंदर 400 मीटर की चार दौड़ में हिस्सा लिया।

महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में रूपल ने 51.85 सेकेंड के समय के साथ ग्रेट ब्रिटेन की यमी मैरी जॉन (51.50) और कीनिया की दमारिस मुटुंगा (51.71) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया।भारत ने पिछली बार कीनिया के नैरोबी में खेली गई चैंपियनशिप में दो रजत और एक कांस्य पदक जीता था।

एशिया कप 2022: इस दिन होगा एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल की होगी वापसी

एशिया कप 2022 के शेड्यूल का ऐलान हो चूका है। यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक सयुक्त अरब एमिरात (UAE) में खेला जाएगा। श्रीलंका इस इवेंट का आयोजन कराने में असमर्थ है, इसे संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित कर दिया गया है। 

एशिया कप 2022 के भारतीय टीम का एलान 8 अगस्त को हो सकता है ऐसे में भारतीय फैंस को अपनी ठीक के चुने जाने का बेसब्री से इन्तजार है सेलेक्टर्स तो अपनी टीम चुनेंगे ही उससे पहले हम आपको बताएंगे की वे कौन से खिलाडी रहने वाले है जिनके 15 सदस्यीय इंडियन टीम में जगह बनाने की पूरी संभावना है.

पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम भी सोमवार को टीम का ऐलान कर सकती है। एशिया कप के लिए टीम की घोषणा करने की तय समय सीमा 8 अगस्त है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज के तीन मैच खेले जा चुके हैं।   BCCI सोमवार को टीम का खुलासा करेगा।

हैमस्ट्रिंग की चोट से लगभग बाहर आ चुके KL राहुल के टीम में होने की पूरी संभावना है राहुल और रोहित शर्मा ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते है राहुल के जिंबाब्वे के खिलाफ उसकी सरजमीं पर होने वाली एक दिवसीय सीरीज के लिए टीम में वापसी करने की उम्मीद थी .

उत्तराखंड: मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए जारी किया येलो अलर्ट, देखें Weather Update

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार, तीन अगस्त को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।दोनों दिन मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसके बाद पांच और छह अगस्त को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, इन जिलों में जहां ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक बारिश की संभावना है।

इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। दून में  कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना है।रकाशी घनसाली तिलवाड़ा, कमद धौंतरी चमियाला बूढ़ाकेदार अंयारखल, बड़ेथी बन चौरा बदरीगाड, लंबगांव मोटरना राजखेत घनसाली समेत कुल 21 स्टेट हाईवे से भी चट्टाने और मलबा नहीं हटाया जा सका है।

न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दून में ओवरऑल 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। करनपुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 46 एमएम बारिश हुई। अधिकतम तापमान 32.7 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस रहा।

CWG 2022: किसान के बेटे गुरदीप सिंह ने हैवीवेट वेटलिफ्टिंग में देश को दिलाया पहला पदक

भारत के गुरदीप सिंह ने  कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के छठे दिन पुरुषों की 109+ किग्रा भारोत्तोलन स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, जिससे देश का कुल पदक 17 हो गया।भारत ने इस खेल में तीन स्वर्ण सहित कुल 10 पदक जीते हैं।वेटलिफ्टिंग में सबसे ज्यादा पदक भारत ने ही जीते हैं।

गुरदीप ने फाइनल में कुल 390 किग्रा (167 किग्रा + 223 किग्रा) भार उठाया।  उन्होंने खेलों के चल रहे संस्करण में भारत का 10 वां भारोत्तोलन पदक जीता।वेटलिफ्टिंग में भारत को आखिरी पदक गुरदीप सिंह ने जिताया है।

किसान के बेटे गुरदीप पहले भी हैवीवेट वेटलिफ्टिंग में कमाल कर चुके हैं। इस खेल में सबसे ज्यादा वजन उठाने का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी उनके नाम है। उन्होंने सीनियर नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2018 के अंतिम दिन 105 किग्रा से ज्यादा के भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा था।

गुरदीप सिंह ने वर्ष 2010 में पंजाब के खन्ना जिले से भारोत्तोलन शुरू किया। उनके पिता जो एक किसान हैं, ने उन्हें मुख्य रूप से अपने बेटे को सक्रिय रखने के लिए भारोत्तोलन में धकेल दिया और न केवल पूरे दिन कुछ न करने के लिए।

खन्ना में उनके पहले कोच ने गुरदीप को खेल में एक संभावना के रूप में पहचाना और भारतीय टीम के मुख्य कोच विजय शर्मा को उन्हें राष्ट्रीय शिविर में शामिल करने की सिफारिश की।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी स्मृति मंधाना

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक और बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है। वह बतौर सलामी बल्लेबाज T20I क्रिकेट में 2000 रन का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। भारत और बारबाडोस के बीच मुकाबले में मंधाना अपने बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर पायी.

सात गेंदों पर महज 5 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन इन रनों के दम पर ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 2000 रन पूरे कर लिये. जो अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है. बतौर सलामी बल्लेबाज मंधाना ये कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं. मंधाना के नाम अब ओपनिंग करते हुए 80 मैचों में 27.45 की औसत से 2004 रन दर्ज हैं.

पुरुषों और महिला क्रिकेट की करें तो मंधाना से पहले यह कारनामा सिर्फ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने किया था। रोहित शर्मा के नाम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 2973 रन दर्ज हैं। बात भारत बनाम बारबाडोस मुकाबले की करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022  के अपने तीसरे मुकाबले में बारबाडोस की टीम को 100 रन से करारी मात दी।

CWG 2022: तेजस्विन शंकर ने रचा इतिहास, पहली बार भारत को पुरुषों की उंची कुद में मिला कांस्य पदक

भारत के हाई जंपर तेजस्विन शंकर ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में भारत के पदकों का खाता खोला।भारतीय खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर उंची छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर रहे ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया.

तेजस्विन शंकर ने कांस्य के रूप में ट्रैक एंड फील्ड में भारत के लिए पहला पदक जीता। न्यूजीलैंड  के हमिश केर पहले नंबर पर रहे. उन्होंने 2.25 मीटर की कूद लगाकर गोल्ड मेडल को अपना नाम किया.

इतिहास में पहली बार है जब भारत को उंची कुद में स्पर्धा में कोई मेडल मिला है. भारतीय खिलाड़ी तेजस्विन शंकर ने 2.22 मीटर उंची छलांग लगाकर तीसरे नंबर पर रहे ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया.

23 वर्षीय तेजस्विन शंकर को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय दल में आखिरी समय में शामिल किया गया था.तेजस्विन किसी भी राष्ट्रमंडल खेलों में हाई जंप में भारत के लिए पदक जीतने वाले पहले एथलीट बन गए। पुरुषों के हाई जंप इवेंट के फाइनल में तेजस्विन ने 2.22 मीटर के जंप के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

 

Commonwealth Games 2022:भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीम करेंगी कनाडा का सामना, क्या आज भी मिलेगा भारत को पदक

भारत ने अभी तक कुल 13 पदक जीत लिए हैं और यह सिलसिला आज भी जारी रहेगा. कई स्पर्धाओं में भारतीय एथलीट उतरेंगे, जिसमें मेडल-मैच भी शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय महिला और पुरुष हॉकी टीमें अपने-अपने मुकाबलों में कनाडा का सामना करेगी.मैच में भारत 1-0 से आगे है।

टीम इंडिया के लिए पहला गोल सलिमा टेटे ने किया। पूल-ए के इस मैच में भारतीय टीम की नजर जीत पर होगी।उसे पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। भारत दो जीत के साथ ग्रुप में तीसरे पायदान पर है। भारत ग्रुप में घाना को 5-0 से और वेल्स को 3-1 से हरा चुका है। दूसरी ओर, कनाडा की नजर तीसरी जीत पर होगी। वह छह अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।

महिला क्रिकेट के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए भारत की भिड़ंत बारबाडोस से होगी.कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत के सामने कई मेडल जीतने का मौका रहेगा. पुरुष 1500 मीटर फ्रीस्टाइल के फाइनल में अद्वैत पेज और कुशाग्र रावत खेलेंगे. वहीं, पुरुष सिंगल्स, ब्रॉन्ज मेडल मैच में सौरव घोषाल और जेम्स विलस्ट्रोप की भिड़ंत होगी.

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022: भारतीय मिक्‍स्‍ड बैडमिंटन टीम को मलेशिया से 1-3 से मिली हार व जीता सिल्‍वर मेडल

भारत की बैडमिंटन टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने से चूक गई. गेम्स के मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल में भारतीय टीम को मलेशिया से 1-3 से हार मिली.भारत की तरफ से केवल पीवी सिंधू अपना मुकाबला जीतने में सफल रहीं जबकि पुरुष डबल्‍स, पुरुष सिंगल्‍स और महिला डबल्‍स में भारत को मलेशिया से शिकस्‍त मिली।

यह गेम्स में भारत का ओवरऑल 13वां मेडल है. इससे पहले 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल मिले थे.  इससे पहले लॉन बॉल्स महिला टीम और टेबल टेनिस टीम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था. भारत टेबल में छठे नंबर पर बना हुआ है.

मलेशियाई महिला शटलर ने विश्‍व नंबर-7 पीवी सिंधू को आसानी से मैच जीतने नहीं दिया और पहले ही गेम में कड़ा संघर्ष कराया। हालांकि, सिंधू ने अपना धैर्य कायम रखा और 22-20 से पहला गेम जीता।

दूसरे गेम में सिंधू ने दमदार खेल दिखाया और समय-समय पर अहम अंक हासिल करते हुए 21-17 से जीत दर्ज की। वुमेंस डबल्स के मुकाबले में ट्रीजा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी 0-2 से हार गई और मलेशिया ने गोल्ड पर कब्जा कर लिया.

कॉमनवेल्थ गेम्स-2022: जूडो में दिखा यूपी का शानदार प्रदर्शन, विजय यादव ने जीता पहला पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के पहले चार दिन भारत के लिए काफी अच्छे रहे हैं, जिसमें वेटलिफ्टर्स शो-स्टीलर हैं। मंगलवार (2 अगस्त) को कार्रवाई में कुछ सबसे बड़ी पदक उम्मीदें देखेंगे। भारत बैडमिंटन, टेबल टेनिस, भारोत्तोलन आदि में प्रगति और पदक के लक्ष्य के साथ स्वर्ण पदक जीतकर लॉन बाउल्स में इतिहास रचने के लिए तत्पर रहेगा।

विजय यादव ने यह मेडल साइप्रस के पेट्रो क्रिस्टोडौलाइड्स को शिकस्त देकर जीता है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला 58 सेकेंड चला। विजय ने इपपोन के जरिए एक अंक लेकर यह मुकाबला जीता।

पुरुषों के 60 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है। स्कॉटलैंड के डिलन मुनरो के खिलाफ अपना रेपचेज मुकाबला जीतने के बाद विजय ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए उतरे, जहां उन्होंने साइप्रस के पेट्रोस क्रिसटोडूलाइड्स  को एकतरफा अंदाज में 10-0 से मात दी।

CWG 2022 में भारत काे आठवां पदक मिला है। यादव को क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया के जोशुआ काज ने मात दी थी। विजय ने लखनऊ साई सेंटर में वर्ष 2012 से 2014 तक ट्रेनिंग ली। उस वक्त विजय सहारनपुर हॉस्टल से आए थे। विजय ने पुरुषों के 60 किलोग्राम रेपेचेज में स्कॉटलैंड के डिनलान मुनरो को हराकर कांस्य पदक के मुकाबले में जगह बनाई।

विजय के इस पदक से उनकी कोच रही लखनऊ की सुषमा अवस्थी और उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के सीईओ मुनव्वर अंजार समेत पूरी खेल बिरादरी गदगद है।