Sunday , November 24 2024

खेल

कोच एंडी फ्लावर की एक ऐसी तस्वीर हुई वायरल, LSG की टीम की बढ़ सकती हैं मुसीबतें

लखनऊ सुपर जायंट्स से विवाद जुड़ते ही जा रहे हैं. कुछ दिन पहले मेंटर गौतम गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से मैदान पर भिड़ गए थे.

अब कोच एंडी फ्लावर की एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है. एंडी फ्लावर वायरल तस्वीर में अंपायर को मिडिल फिंगर दिखाते हुए नजर आ रहे हैं. हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान नो बॉल को लेकर ऐसा बवाल मचा कि दर्शकों ने लखनऊ के डग आउट पर नट बोल्ट्स तक फेंके. लखनऊ का पूरा डग आउट मैदान में आ गया था. कोच और अंपायर के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही. इस वजह से कुछ देर के लिए मैच को भी रोकना पड़ा.

इसी दौरान एंडी फ्लावर अंपायर को उंगली दिखाते हुए नजर आए.  इस फोटो की सच्चाई क्या है, इसे लेकर अभी तक किसी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया के अनुसार कोच ने अंपायर को मिडिल फिंगर दिखाई,शायद वो अंपायर को कह रहे हैं कि दर्शकों में से किसी ने उंगली दिखाई.

IPL 2023: हैदराबाद की पिच पर किसे मिलेगी सबसे ज्यादा मदद सनराइजर्स हैदराबाद या लखनऊ सुपर जायंट्स

ईपीएल 2023 (IPL 2023) में शनिवार को दो मैच खेले जाएंगे।  दिन का पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेलेंगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम को अपना मुख्य घरेलू मैदान बनाया है। यह स्टेडियम अपने सपाट विकेटों के लिए जाना जाता है। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है यहां स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने लगती है. ज्यादा सफलता स्पिन गेंदबाजों को मिलती है। अधिकांश क्रिकेट मैदानों की तरह, लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को इस स्थल पर एक फायदा होता है।

मिलान विवरण
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स मैच
दिनांक 13-मई-23
समय दोपहर 3:30 बजे
स्थान राजीव गांधी स्टेडियम, हैदराबाद

दोनों टीमों का दस्ता
सनराइजर्स हैदराबाद – विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र सिंह यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील हुसैन, अनमोलप्रीत सिंह, अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, कार्तिक त्यागी, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, एडेन मार्कराम (कप्तान), मार्को जॉनसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल रशीद, मयंक मारकंडे

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, क्विंटन डी कॉक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मनन वोहरा, मयंक यादव, आवेश खान, यश ठाकुर, मार्कस स्टोइनिस, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, के गौतम, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक, युद्धवीर चरक

पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा-“पाकिस्तान केवल तभी भारत की यात्रा करेगा जब…”

पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने स्पष्ट कर दिया है कि पाकिस्तान केवल तभी भारत की यात्रा करेगा जब मेन इन ब्लू एशिया कप में पाकिस्तान में क्रिकेट खेलेगा और 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यात्रा करने का आश्वासन देगा।

बीसीसीआई सचिव ने हाल ही में कहा था कि टीम इंडिया पाकिस्तान में नहीं खेलेगी लेकिन तब से इस मामले को लेकर काफी पानी बह चुका है।पीसीबी एक हाइब्रिड मॉडल लेकर आया है जब एशिया कप की मेजबानी की बात आती है तो वह एशियाई क्रिकेट परिषद के फैसले का इंतजार कर रहा है।

विश्व कप में अहमदाबाद में भारत के खिलाफ खेलने के लिए पाकिस्तान को लेकर सुगबुगाहट हो रही है। लेकिन सेठी को लगता है कि असली सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान मेगा इवेंट के दौरान भारत में खेलेगा।

आप मुझसे पूछ रहे हैं कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं लेकिन मैं आपको बता रहा हूं, असली सवाल यह है कि हम भारत में खेलेंगे या नहीं? अगर भारत पाकिस्तान में खेलता है तो हम भारत में खेलेंगे। आप अपना केक नहीं खा सकते हैं और इसे भी खा सकते हैं।

सचिन तेंदुलकर ने दर्ज की आपराधिक शिकायत, विज्ञापनों में नाम का इस्तेमाल

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की शिकायत पर मुंबई क्राइम ब्रांच के साइबर सेल ने अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 426, 465 और 500 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को एक आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उनकी तस्वीरों का उपयोग करके इंटरनेट पर कई फर्जी विज्ञापन प्रसारित किए जा रहे हैं
तेंदुलकर के निजी सहायक ने अतिरिक्त अपराध आयुक्त शशि कुमार मीणा के समक्ष मामला दर्ज कराया। प्राथमिकी के अनुसार तेंदुलकर के निजी सचिव को 5 मई को फेसबुक पर एक विज्ञापन मिला।

 

शिकायतकर्ता ने यह भी पाया कि एक वेबसाइट तेंदुलकर के नाम का उपयोग करके फैट मेल्टिंग स्प्रे बेच रही थी और दावा कर रही थी कि उत्पाद की सिफारिश उन्होंने की थी। उत्पाद ने यह भी दावा किया कि खरीदार को तेंदुलकर द्वारा हस्ताक्षरित एक टी-शर्ट मुफ्त में मिलेगी।

पश्चिम क्षेत्र की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है। भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें धोखाधड़ी और जालसाजी और आईटी अधिनियम की संबंधित धाराएं शामिल हैं।

आईएसएसएफ विश्वकप में 10 मीटर एयर पिस्टल में दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह ने जीता स्वर्ण पदक

भारत की दिव्या टीएस और सरबजोत सिंह एक जोड़ी के रूप में तीसरी बार शानदार प्रदर्शन करने में सफल रहे। उन्होंने अजरबैजान के बाकू में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्वकप में 10 मीटर एयर पिस्टल की मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल किया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 55 टीमों के क्वालिफिकेशन दौर में 581 के स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई।

भारतीय जोड़ी ने सर्बिया के दिग्गज दामिर और जोराना अरुणोविच को 16-14 से हराकर पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया। इससे पहले काहिरा और भोपाल में हुए दो विश्वकप में भारतीय जोड़ी पांचवें स्थान पर रही थी। सरबजोत का यह लगातार दूसरा स्वर्ण पदक है। उन्होंने मार्च में भोपाल में व्यक्तिगत एयर पिस्टल में सफलता हासिल की थी।

दिव्या का इस स्तर पर पहला सीनियर मेडल है। तुर्किये के इस्माइल केलेस और सिमल ने कांस्य पदक जीता। भारत पदक तालिका में एक स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर है। चीन एक स्वर्ण और एक रजत के साथ पहले स्थान पर चल रहा है। रोहित राज

चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल मैच में एसी मिलान को 2-0 से मिली जीत, तीन मिनट के अंतराल में किए दो गोल

टली के दो शीर्ष क्लब एसी मिलान और इंटर मिलान चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में आमने-सामने थे। इंटर ने सैन सिरो स्टेडियम में सात बार के लीग विजेता एसी मिलान को 2-0 से धराशाई कर दिया।मिलान के बड़े प्रशंसक टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच और 2003 में चैंपियंस लीग जीतने वाले टीम सदस्यों की स्टेडियम में मौजूदगी भी उनके खेल के स्तर को ऊंचा नहीं कर पाई।
तीन मिनट बाद ही फ्रेडरिको डिमारकोज के पास को मार्टिनेज ने जानबूझकर हेनरिक मखतारयान के लिए छोड़ दिया, जिन्होंने टीम के लिए दूसरा गोल कर दिया। थोड़ी देर बाद कालहोनोग्लू को तीसरा गोल करने का मौका मिला, लेकिन उनका प्रयास गोल से ठीक ऊपर निकल गया। हाफ में इंटर को पेनाल्टी भी मिली.
रेफरी ने पिचसाइड मॉनीटर पर रीव्यू के बाद इसे खारिज कर दिया।अंतिम बार चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल में दोनों टीमें 20 साल पहले टकराई थीं, जिसमें गोल औसत के आधार पर एसी मिलान ने इंटर को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई और जुवेंट्स को वहां हराकर सात में से छठा खिताब जीता।

सूर्यकुमार यादव के लिए गुजरात टाइटंस से भिड़ना होगी एक बड़ी चुनौती, ये हैं वजह

 लगातार कई मैच में फ्लॉप होने के बाद फॉर्म में लौटे मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के लिए गुजरात टाइटंस की चुनौती एक मुश्किल परीक्षा होने वाली है.

पिछली बार सूर्या फेल हो गए थे, मगर इस बार फेल होने का उनके पास कोई विकल्प ही नहीं है. इस बार अगर गुजरात के खिलाफ उनका बल्ला नहीं चला तो मुंबई मुश्किल में आ जाएगी. इतना ही नहीं उसकी प्लेऑफ की उम्मीदों को भी झटका लग सकता है.

मुंबई के पास रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन जैसे बल्लेबाज हैं तो गुजरात के पास मोहम्मद शमी और राशिद खान जैसे गेंदबाज हैं. शमी और राशिद दोनों 19-19 विकेट ले चुके हैं.  10 मैचों में 361 रन बना चुके सूर्या को इन दोनों से ज्यादा 30 लाख के गेंदबाज से खतरा है, जो अभी तक 33.75 करोड़ के बल्लेबाज को चित कर चुका है.

 

आईपीएल इतिहास में पहली बार कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज़ हुआ ये रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक बार डक होने का शर्मनाक रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है.शर्मा आईपीएल में सर्वाधिक 16 बार डक हुए हैं. 

दुसरे नंबर पर कोलकाता नाईट राइडर्स के मौजूदा ऑलराउंडर सुनील नारायण  का नाम आता है. सुनील ने 159 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस बीच 94 पारियों में 15 बार डक हुए हैं. 

दिनेश कार्तिक  का नाम आता है. कार्तिक ने आईपीएल में अबतक कुल 240 मुकाबले खेले हैं. इस बीच वह भी 219 पारियों में 15 बार डक आउट हुए हैं. 

पांचवें स्थान पर सीएसके के मौजूदा अनुभवी बल्लेबाज अंबाती रायडू  का नाम आता है. रायडू आईपीएल इतिहास में 14 बार डक हुए हैं.

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी को बीच मैदान में इस खिलाड़ी पर उठाना पड़ा हाथ हुआ ये…

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी मैदान पर अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। कभी-कभी ‘कैप्टन कूल’ मैच के अलावा साथी खिलाड़ियों के साथ मजाक भी करते नजर आते हैं।

 दीपक सीएसके के बॉलिंग कोच ड्वेन ब्रावो से बात कर रहे थे, जब धोनी वहां से गुजरे तो चाहर उनकी तरफ ध्यान नहीं दे पाए। धोनी आगे बढ़ने लगे, तभी अचानक उन्हें क्या लगा कि उन्होंने दीपक चाहर को मारने के लिए हाथ उठा दिया.

धोनी के अचानक हाथ उठाने पर चाहर चौंक गए और फिर मुस्कुराने लगे। हालांकि ये सब फनी अंदाज में हुआ। चेपक में सीएसके ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया। धोनी ने टॉस पर कहा- हम पहले बल्लेबाजी करेंगे, हमने इस विकेट पर कुछ मैच खेले हैं। विकेट धीमा होने की संभावना है। हम इस ट्रैक के बारे में शिकायत नहीं कर सकते।

एशिया कप 2023 के आयोजन के बारे में अगले दो सप्ताह के भितार आएगा निर्णय

 एशिया कप को लेकर फिलहाल असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस मामले पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने कोई निर्णय नहीं लिया है, लेकिन अब इससे जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है।

एशिया कप 2023 के आयोजन के बारे में अगले दो सप्ताह के भीतर निर्णय होने की उम्मीद है। हम एशिया कप पर अगले दो सप्ताह में फैसला कर लेंगे।सेठी हाल ही यूएई जाकर आए हैं। उन्होंने एसीसी के सदस्यों के साथ पीसीबी के हाइब्रिड मॉडल को आगे बढ़ाने का प्रयास किया।

अधिकांश सदस्य देश इस मुद्दे का एक सौहार्दपूर्ण और समय पर समाधान चाहते हैं  टूर्नामेंट अपने समय के कारण बहुत महत्व रखता है। सूत्रों ने कहा- चूंकि एशिया कप से टीमों को विश्व कप की तैयारी करने में मदद मिलेगी,  इस मुद्दे का जल्द से जल्द समाधान करना और भी महत्वपूर्ण है। पाकिस्तान पहले ही साफ कर चुका है कि अगर भारत एशिया कप को तटस्थ स्थान (हाइब्रिड मॉडल) पर खेलना पसंद करता है, तो पाकिस्तान के पास विश्व कप के लिए उसी पैटर्न के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।