Saturday , November 23 2024

खेल

CWG 2022: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शानदार प्रदर्शन, भारत ने जीता टॉस

22वें राष्ट्रमंडल खेलों का आगाज हो चुका है ओर अब उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी इन खेलों में ज्यादा से ज्यादा पदक जीतेंगे. भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी आज अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. इसके अलावा बैडमिंटन, हॉकी टेबल टेनिस में भारतीय खिलाड़ी चुनौती पेश करेंगे

आज के दिन के भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में चुनौती पेश करेंगे.बर्मिंघम के एजबेस्टन में दोनों टीमें पहली जीत का इरादा लेकर उतरेगी। भारत की कमान हरमनप्रीत कौर के हाथों में होगी तो वहीं आस्ट्रेलिया की कप्तानी मेग लैनिंग करेंगी।

शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

आस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लैनिंग, ताहलिया मैकग्राथ, राचेल हेन्स, एलिसे पेरी निकोला केरी, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, जेस जोनासेन, डार्सी ब्राउन

इंग्लैंड के बर्मिंघम में आज होगी कॉमनवेल्थ गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी, ये दो खिलाडी होंगे इंडिया के ध्वजवाहक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आगाज आज (28 जुलाई) इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी होगी कॉमनवेल्थ की ओपनिंग सेरेमनी में इंडियन प्लेयर्स की टीम भी शामिल होगा इसमें 2 बार की ओलंपिक चैम्पियन PV सिंधु के साथ हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत सिंह को ध्वजवाहक बनाया गया है

 इस बार ओलंपिक के गोल्ड विजेता और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को ध्वजवाहक बनाया गया था वह चोट के कारण खेल से बाहर हो गए ऐसे में यह जिम्मेदारी सिंधु और मनप्रीत को सौंपी गई मनप्रीत को दूसरे ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के ऑर्गेनाइजर्स ने पहले ही कह दिया था की सभी देशों को दो ध्वजवाहक नामित करना होगा इनमें एक महिला और एक पुरुष होना जरुरी है पिछले कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए थे तब भी पीवी सिंधु ही इंडिया की ध्वजवाहक रही थी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी इंग्लैंड में बर्मिंघम शहर के एलेक्जेंडर स्टेडियम में होगी. यह सेरेमनी आज (28 जुलाई) भारतीय समयानुसार रात 11.30 बजे से देख सकते हैं.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ओपनिंग सेरेमनी को टीवी पर देखने के लिए भारतीय फैन्स को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनल देखना होगा.

 

भारतीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने देश को 32 साल बाद U17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में दिलाया गोल्ड

इटली में भारत के 16 वर्षीय पहलवान सूरज वशिष्ठ ने ग्रीको-रोमन अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल किया है.1990 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले पप्पू यादव के बाद U17 आयु वर्ग में ग्रीको-रोमन विश्व चैंपियन बनने वाले पहले भारतीय हैं.

भारत ने ग्रीको-रोमन वर्ल्ड चैंपियनशिप में अभी तक एक भी गोल्ड मेडल नहीं जीता है, लेकिन जूनियर लेवल में उसके पास चार पदक हैं.55 किलोग्राम भारवर्ग में उन्होंने यह कामयाबी हासिल की है. सूरज हरियाणा के रोहतक जिले के रिठाल गांव के रहने वाले हैं.

सूरज ने 32 साल बाद अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया है.सूरज वशिष्ठ ने जीत के बाद यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को बताया, “मेरा सपना है कि मैं अपनी कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ बनूं. जाहिर है कि एक सीनियर वर्ल्ड टाइटल भी एक सपना है.”

ग्रीको रोम एक खास तरह की रेसलिंग है, जिसमें पहलवान को कमर से ऊपर ही अपने दाव चलने होते हैं. कोई भी पहलवान इस स्पर्धा में अपने प्रतिद्वंद्वी को कमर से नीचे नहीं पकड़ सकता और न ही वे अपने पैरों से अटैक कर सकते हैं न ही डिफेंस.

आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में दिखा पाकिस्तान का दबदबा, स्टीव स्मिथ को बाबर आजम ने पछाड़ा

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम तीनों फाॅर्मेट में नंबर बन बल्लेबाज बनने से महज चंद कदम दूर हैं। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का इनाम मिला है। वह टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

उन्होंने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। श्रीलंका के खिलाफ बाबर ने 3 इनिंग्स में 63.33 की औसत से 190 रन बनाए हैं जिसमें उनके द्वारा खेली गई शतकीय पारी भी शामिल है।

टेस्ट में बाबर की यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। इंग्लैंड के स्टार जो रूट 923 रेटिंग प्वाइंटस के साथ पहले और स्टीव स्मिथ के हमवतन मार्नस लाबुशैन 885 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं।

बाबर ने पहले टेस्ट के दौरान पाकिस्तान की पहली पारी में 55 और दूसरी पारी में 119 रन बनाए थे। उन्होंने लगभग 55 प्रतिशत रन बनाए थे, जिसमें दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 218 के टीम स्कोर में 119 रनों का योगदान दिया था।

वह पहले बल्लेबाज बन गए हैं जो क्रिकेट के तीनों फार्मेट में टाप थ्री रैंकिंग में मौजूद हैं। नंबर वन की बात करें तो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट टाप पर बने हुए हैं।शाहीन अफरीदी 836 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं जबकि बुमराह 828 अंकों के साथ चौथे नंबर पर खिसक गए हैं।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी में धमाल मचा रहे हैं तो वहीं गेंदबाजी में भी पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी भारत के जसप्रीत बुमराह से आगे निकल गए हैं।लंबे समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली बल्लेबाजी रैंकिंग में 12वें स्थान पर हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: 28 जुलाई से 8 अगस्त के बीच बर्मिंघम में होगा टूर्नामेंट का आयोजन, ऐसे देखें ओपनिंग सेरेमनी

इंग्लैंड का बर्मिंघम शहर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए तैयार है। इन खेलों की शुरुआत भव्य उद्घाटन समारोह से होगी. शहर की सड़के अलग-अलग थीम्स पर डेकोरेट की गई हैं। होर्डिंग्स लगाए गए हैं।टूर्नामेंट की आधिकारिक शुरुआत उद्घाटन समारोह से होगी, जिसका आयोजन गुरुवार 28 जुलाई को होना है.

बर्मिंघम शहर को सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट के ‘बुल रिंग’ के लिए भी जाना जाता है, जहां एक बैल की कांसे की मूर्ति का अपना गौरव है. इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में 72 देशों के 5000 से अधिक एथलीट हिस्सा लेने की उम्मीद है.

जिससे इस खूबसूरत शहर की खूबसूरती और बढ़ गई है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से खिलाड़ियों का पहुंचना जारी है। भारतीय टीम भी यहां पहुंच चुकी है और खिलाड़ी यहां के माहौल में खुद को ढालने की कोशिश कर रहे हैं। 28 जुलाई से कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज होगा, जहां अगले 10 दिनों तक हर घंटे मेडल की बरसात होगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टेडियम में करीब 30 हजार दर्शक मौजूद रहेंगे. भारतीय फैंस को हालांकि इसे देखने के लिए देर रात तक इंतजार करना होगा. बर्मिंघम में इसकी शुरुआत शाम साढ़े 7 बजे से होगी.

गुस्ताव मैककॉन ने स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रन की पारी खेली, बने ऐसा करने वाले पहले खिलाडी

 फ्रांस के सलामी बल्लेबाज गुस्ताव मैककॉन महज 18 साल  की उम्र में स्विट्जरलैंड के खिलाफ 61 गेंदों में 109 रन की पारी में खेलकर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं।उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी खेलते ही एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है.

उन्होंने अपनी पारी के दौरान पांच चौके और नौ छक्के लगाए। मैककॉन ने टी20 विश्व कप 2024 यूरोप उप-क्षेत्रीय क्वालीफायर में यह रिकॉर्ड बनाया। टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर के तहत खेला गया. यह ग्रुप-बी का मुकाबला स्विट्जरलैंड ने एक विकेट से जीत लिया. यानी Gustav का शतक टीम को जीत नहीं दिला सका.

गुस्ताव मैककॉन – 18 साल 280 दिन, फ्रांस बनाम स्विट्ज़रलैंड, वांता, 2022
हजरतुल्लाह जजई – 20 साल 337 दिन, अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019
ऑर्किड तुयइसेंगे, 21 साल 190 दिन, रवांडा बनाम सेशेल्स, किगाली, 2021

शतक के बावजूद फ्रांस आखिरी गेंद पर अपने पड़ोसी स्विट्जरलैंड से हार गया जिन्होंने 158 रनों के लक्ष्य रखा था। ओपनर Gustav ने मैच में 61 गेंदों का सामना करते हुए 109 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 छक्के और 5 चौके जमाए.

बर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार भारतीय महिबर्मिंघम: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को मिली जगह, 29 से शुरू होगा मैचला क्रिकेट को मिली जगह, 29 से शुरू होगा मैच

28 जुलाई से बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत होने जा रही है. इस टूर्नामेंट में 24 साल बाद क्रिकेट को भी शामिल किया गया है.कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पहली बार महिला क्रिकेट को जगह दी गई है। वहीं आखिरी बार क्रिकेट 1998 राष्ट्रमंडल खेलों में आयोजित हुआ था जिसमें पुरुष टीमें थीं। इस बार महिलाओं का टी20 टूर्नामेंट खेला जा रहा है।

क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय टीम 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।  एक सोशल मीडिया पोस्ट पर प्रताड़ना का खुलासा करने वाली बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन का मामला अब बढ़ चुका है।

खेल मंत्रालय ने भी इस पर एक्शन लेने का ट्वीट किया है। कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी भी लवलीना के समर्थन में सामने आई हैं। इसके अलावा डोपिंग का साया भी भारतीय दल के ऊपर बढ़ता जा रहा है।

भारत का अगला मुकाबला सबसे बड़ा प्रतिद्वंधि पाकिस्तान के खिलाफ इस महिने के अंतिम दिन खेला जाएगा. 31 को होने वाले इस मुकाबले के लिए जितना प्रेशर दोनों देश के खिलाड़ियों पर होगा उतना ही प्रेशर दोनों देश के क्रिकेट प्रेमियों पर भी होगा.

भारतीय टीम 29 जुलाई को अपने अभियान की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत करेगी। इसके बाद 31 जुलाई को भारत-पाकिस्तान मैच होगा। फिर 3 अगस्त को टीम बारबाडोस के खिलाफ आखिरी लीग मैच खेलेगी।

राष्ट्रमंडल खेलों से भारत के लिए आई बुरी खबर, स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा हुए बाहर

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा लॉन्ग जम्पर अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को कमर की चोट के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर हो गए हैं।

नीरज चोपड़ा को “उनकी फिटनेस के बारे में चिंताओं” के कारण बर्मिंघम में 2022 राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर कर दिया गया है। भाला फेंकने वाले ने ओरेगन के यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान इस मुद्दे को बरकरार रखा, जहां उन्होंने रजत पदक जीता।

नीरज चोपड़ा राष्ट्रमंडल खेलों में खिताब के प्रबल दावेदार थे क्योंकि उन्होंने गोल्ड कोस्ट में 2018 खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने कहा “मुझे अपने पहले तीन थ्रो में अच्छा नहीं लग रहा था। मुझे थ्रो के दौरान अपनी कमर में कुछ महसूस हुआ, लेकिन मुझे लगता है कि यह ठीक है,” उन्होंने शनिवार को कहा।

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की भालाफेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था।कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए नीरज चोपड़ा को भारत के लिए पदक की एक बड़ी उम्मीद माना जा रहा था। लेकिन ग्रोइन इंजरी यानी जांघ में चोट के कारण वह अब इन खेलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया ने यूँ मनाया जीत का जश्न, शिखर धवन ने शेयर किया विडियो

भारत ने वेस्टइंडीज के  त्रिनिदाद में  दूसरे वनडे के दौरान हार के जबड़े से जीत छीन ली। खेल तार के ठीक नीचे चला गया, लेकिन अक्षर पटेल ने अपनी नसों को पकड़ लिया और विजयी शॉट मारा और टीम को दो गेंद शेष रहते जीतने में मदद की।टीम के कप्तान शिखर धवन ने इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

उनको कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया और उन्होंने भी टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को निराश नहीं किया। वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के साथ ही भारत ने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। टीम इंडिया लगातार 12 वनडे सीरीज में कैरिबियाई टीम को पटखनी दे चुकी है। यह विश्व रिकॉर्ड है। भारत के बाद पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को लगातार 11 वनडे सीरीज में हराया है।

शिखर धवन ने भारतीय खिलाड़ियों के जश्न का जो वीडियो शेयर किया है, वह 11 सेकेंड का है। इसमें सभी खिलाड़ी जोश से भरे हुए दिख रहे हैं  बता दें की जीत के लिए 312 रनों का पीछा करते हुए, श्रेयस अय्यर (63) और संजू सैमसन (54) ने शानदार अर्धशतक जड़े, लेकिन अक्षर पटेल की नाबाद 35 गेंदों में 64 रनों की पारी ने आखिरकार अंतर पैदा कर दिया क्योंकि भारत ने दो गेंद शेष रहते घर पर कब्जा कर लिया।

पंखुरी शर्मा और क्रुणाल पांड्या ने आखिरकार कर ही दिया अपने न्यू Born बेबी के नाम का खुलासा

भारत के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या और उनकी पत्नी पंखुरी शर्मा के घर नन्हा मेहमान आया है। एक बच्चे का आशीर्वाद मिला। क्रिकेटर ने इसका खुलासा खुद क्रुणाल पांड्या ने सोशल मीडिया के जरिए किया है और बेटे का नाम भी बताया है।

घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद टीम इंडिया से बाहर चल रहे क्रुणाल पांड्या ने ट्विटर के जरिए अपने पिता बनने की जानकारी शेयर की है। सोशल मीडिया पर अपनी और पत्नी के नवजात बच्चे को पकड़े हुए तस्वीरें साझा कीं।

एक तस्वीर में ये कपल अपने बेटे को चूमता नजर आ रहा है, जबकि दूसरी तस्वीर में क्रुणाल और पंखुड़ी उसे निहारते नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए लिखा है, “कवीर क्रुणाल पांड्या”।

क्रुणाल ने ग्लोब की इमोजी लगाई है, जिससे कहा जा सकता है कि वे इसे अपना संसार मानते हैं। पंखुरी को अक्सर भारत और इंडियन प्रीमियर लीग मैचों के दौरान अपने पति के लिए चीयर करते हुए स्टेडियम में देखा गया है।