Saturday , November 23 2024

खेल

बड़ी खबर: रवि शास्त्री ने किया दावा, बेन स्टोक्स के बाद अब ये भारतीय खिलाडी वनडे से ले सकते हैं संन्यास

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है.शास्त्री के अनुसार स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या 2023 वनडे विश्व कप के बाद 50 ओवर के प्रारूप को अलविदा कह सकते हैं. वनडे क्रिकेट से बेन स्टोक्स के संन्यास ने 50 ओवर के फार्मेट में को सवालों के घेरे में ला दिया है.

शास्त्री के मुताबिक 28 साल के हार्दिक पंड्या अपना ध्यान टी20 क्रिकेट पर लगा सकते हैं. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने यह भी बताया कि न केवल पांड्या, बल्कि कई अन्य खिलाड़ी भी अपना पसंदीदा फॉर्मेट चुनना शुरू कर देंगे, जिसके वे हकदार हैं.

कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों ने टी20 और लीग क्रिकेट के पक्ष में बयान देते हुए वनडे क्रिकेट के भविष्य के बारे में सवाल उठाए हैं. कुछ सालों पहले तक टेस्ट क्रिकेट पर खतरे की बात कही जा रही थी लेकिन अब चीजें बदल गई हैं. क्रिकेट फैन्स दोबारा लाल गेंद क्रिकेट का आनंद उठाने लगे हैं.

शास्त्री ने  कहा, “आपके पास खिलाड़ी पहले से ही चुन रहे हैं कि वे कौन से प्रारूप खेलना चाहते हैं. हार्दिक पंड्या को ही लीजिए. वह टी20 क्रिकेट खेलना चाहते हैं और उनके मन में बिल्कुल साफ है कि मैं और कुछ नहीं खेलना चाहता.’

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, चौथे राउंड में इंजरी हुई तो किया ये…

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा के सिल्वर जीतते ही नीरज चोपड़ा के पानीपत के घर में जश्न का माहौल है। नीरज ने जैसे ही रजत जीता उनके घर में मिठाई और लड्डू बांटे जाने लगे।उन्होंने चैम्पियनशिप के इतिहास में देश को यह दूसरा मेडल दिलाया है. यह चैम्पियनशिप अमेरिका के यूजीन में हुई.

फाइनल में नीरज के तीन थ्रो फाउल रहे थे. इसमें पहला और आखिरी के दो थ्रो थे. यही वजह रही कि नीरज गोल्ड से चूक गए. मेडल जीतने के बाद नीरज ने आजतक से बात करते हुए खुलासा किया कि चौथे राउंड में उन्हें इंजुरी हो गई थी. वह पट्टी बांधकर मैदान में उतरे थे.

इसी वजह से आखिरी दो थ्रो सही नहीं हुए. नीरज ने सिर्फ तीन थ्रो के बदौलत ही सिल्वर मेडल जीत लिया. फाइनल में नीरज ने अपने तीन सफल थ्रो में 82.39 मीटर, 86.37 और 88.13 मीटर दूर भाला फेंका.

नीरज के पिता सतीश कुमार ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर जश्न मनाते हुए कहा कि अभी उसे देश के लिए गोल्ड भी लाना है। नीरज ने 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पदक दिलाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

32 साल के हुए युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कहा-“मैं तुम्हारी सबसे बड़ी फैन हूं”

युजवेंद्र चहल ने अपने दम पर टीम इंडिया  को कई मैच जिताए हैं. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट चटका सकें. आज  युजवेंद्र चहल अपना जन्मदिन मना रहे हैं.धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक स्पेशल पोस्ट कर बर्थडे विश किया.

धनश्री वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि लाइफ एक सफर है, फिर भी कई मायनों में ये काफी सुंदर है. तुम बहुत अच्छे आदमी हो, भगवान आप पर हमेशा दयालु रहे. हैप्पी बर्थडे, युजवेंद्र चहल. मैं तुम्हारी सबसे बड़ी फैन हूं.युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

उनको कई दिग्गज बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी बीच धनश्री ने पति युजवेंद्र चहल  के लिए इंटस्टाग्राम पर खास बात लिखी है, जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है. धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने दिसंबर 2020 में शादी की थी.

लॉकडाउन के दौरान ही दोनों ने शादी की थी और प्रोग्राम में करीबी लोगों को बुलाया था. धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं.

दूसरे वनडे में 83 रनों पर ढेर हुई साउथ अफ्रीका की टीम, इंग्लैंड ने 118 रन बनाकर जीता मैच

इंग्लैंड ने दूसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 118 रनों से मात दे दी है। इसके साथ ही तीन मैचं की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो चुकी है।सैम करेन और लियाम लिविंगस्टोन की आतिशी पारियों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इंग्लैंड ने बारिश से प्रभावित दूसरे वनडे मैच में  साउथ अफ्रीका को 118 रन से शिकस्त दी.

इंग्लैंड की इस जीत से तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई. बारिश के कारण मैच चार घंटे की विलंब से शुरू हुआ और इस 29-29 ओवर का कर दिया गया.पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही.

इंग्लैंड के 22 के स्कोर पर जेसन रॉय (14) को एनरिक नॉर्खिया ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. इसके बाद जॉनी बेयर्स्टो और फिल साल्ट ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की और स्कोर को 50 रन के पार पहुंचाया लेकिन 52 रन पर साल्ट अपना विकेट गंवा बैठे.

मैन ऑफ द मैच करेन ने 18 गेंद में 35 और लिविंगस्टोन ने 26 गेंद में 38 रन बनाए. करेन ने दो ओवर में पांच रन देकर एक विकेट भी चटकाया. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद 28.1 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई.

टीम ने इसके बाद साउथ अफ्रीका की पारी को 20.4 ओवर में 83 रन पर समेट दिया. साउथ अफ्रीका के चार बल्लेबाज खाता खोलने में नाकाम रहे जबकि सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने दहाई के आंकड़े में रन बनाए.बैटिंग में कमाल दिखाने वाले सैम करन ने बॉलिंग में भी 2 ओवर में केवल 5 रन देकर एक विकेट लिया। रीस टॉपले और मोइन अली को 2-2 व आदिल राशिद को 3 विकेट मिले।

भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के घर में अक्तूबर में आएगा एक नया महमान, दूसरी बार बनेंगे पिता

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे दूसरी बार पिता बनने वाले हैं। रहाणे की पत्नी राधिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो पति अजिंक्य रहाणे और बेटी के साथ नजर आ रही हैं।राधिका ने अपने परिवार की जो फोटो शेयर की है, उसमें पत्नी राधिका का बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है।

रहाणे और राधिका बचपन के दोस्त हैं और सितंबर 2014 में इन दोनों ने शादी की थी। साल 2019 में ये दोनों पहली बार माता-पिता बने और अब उनकी पत्नी दूसरी बार मां बनने वाली हैं।

अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद रहाणे को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद आईपीएल में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए।

34 साल के रहाणे के घर दूसरी बार किलकारियां गूंजने वाली हैं। रहाणे खराब फॉर्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ (IND vs ENG) पांचवें और आखिरी टेस्ट में टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे और इस समय वह क्रिकेट से दूर हैं।

आईपीएल के दौरान ही उन्हें हैम्सट्रिंग की चोट लगी थी और वो लंबे समय के लिए क्रिकेट के मैदान से बाहर हो गए। अब रहाणे की कोशिश घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर भारत की टेस्ट टीम में वापसी पर होंगी।

स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान काइल कोएट्ज़र ने टी20ई क्रिकेट से लिया संन्यास, कही ये बड़ी बात…

स्कॉटलैंड के पूर्व कप्तान काइल कोएट्ज़र ने टी20ई क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। कोएट्जर ने पिछले साल हुए टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड की कप्तानी की थी। वहीं पिछले महीने जून में उन्होंने नेशनल टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी।

38 वर्षीय कोएट्जर ने संन्यास के फैसले को लेकर कहा, “क्रिकेट स्कॉटलैंड और मुख्य कोच के साथ विचार-विमर्श के बाद मैंने ये फैसला किया है। इससे आगामी टी-20 मैचों और उसके बाद होने वाले टी-20 विश्व कप में खेलने वाले किसी अन्य खिलाड़ी से टीम को अधिक लाभ होगा। पिछले विश्व कप में देश का प्रतिनिधित्व करना और टीम को अगले साल के लिए क्वालीफाई कराना, यह मेरे लिए सम्मान की बात रही है।”

कोएट्ज़र ने आगे कहा कि वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने की उम्मीद कर रहे थे और टी20 से संन्यास लेने के बाद अब वह ऐसा कर सकेंगे।कोएट्ज़र घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए ही उपलब्ध होंगे।

हाल ही में समाप्त हुए टी-20 ब्लास्ट में डरहम के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया,  उन्होंने 140.52 के शानदार स्ट्राइक रेट और 26.58 के औसत से रन बनाए थे।

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में Neeraj Chopra ने दिखाया जलवा, 88.39 मीटर दूर भाला फेंक फाइनल में पहुंचे

अमेरिका में चल रही वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के ग्रुप राउंड के पहले ही अटेम्प्ट में 88.39 मीटर दूर भाला फेंककर मेंस इवेंट के फाइनल की टिकट पक्की कर ली. नीरज और रोहित रविवार को जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में पदक के लिए उतरेंगे. इन दोनों के इवेंट भारतीय समयानुसार 7:05 बजे होंगे.

वर्ल्ड चैंपियनशिप के मेंस जैवलिन थ्रो इवेंट में खिलाड़ियों को दो ग्रुपों में रखा गया था. इन ग्रुप से बेस्ट-12 खिलाड़ियों को फाइनल में जगह मिलनी थी. फाइनल में सीधे एंट्री के लिए 83.50 मीटर का पैमाना तय किया गया था. नीरज चोपड़ा ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में इस मार्क को पार कर फाइनल में जगह पक्की कर ली.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शुक्रवार को तीन भारतीय खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था. जेवलिन थ्रो इवेंट के क्वालिफायर में नीरज ने पहले ही प्रयास में 88.39 मीटर स्कोर करते हुए फाइनल में जगह बनाई. उनके बाद रोहित 80.42 मीटर के स्कोर के साथ क्वालिफिकेशन ग्रुप-2 में टॉप-11 में रहे.

स्टॉकहोम डायमंड लीग टूर्नामेंट में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका, जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर की दूरी हासिल करने से चूक गए. एंडरसन पीटर्स के बाद वह दूसरे स्थान पर रहे. पीटर्स ने 90.31 मीटर दूर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था.

 

श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट के चलते गाले में होने वाले आगामी टेस्ट से बाहर हो गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने को इस बात की जानकारी दी. अफरीदी  पहले टेस्ट के चौथे दिन चोटिल हुए थे, जिसकी वजह से वह मुकाबले में सिर्फ 7 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि शाहीन शाह अफरीदी टीम के साथ श्रीलंका में ही रहेंगे रिहैबिलिटेशन करेंगे. पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच चार विकेट से जीता था जिसमें अफरीदी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट चटकाए थे.

शाहीन अफरीदी के चोटिल होने से भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने जरूर राहत की सांस ली होगी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने गाले क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार से शुरू होगा.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा चक्र में बुमराह 45 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। वहीं अफरीदी 41 विकेट के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। अफरीदी अब बुमराह को मुश्किल ही पीछे कर पाएंगे।

वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम इंडिया के लिए बारिश बनी बड़ी मुसीबत, खिलाडियों ने शुरू किया पहला इंडोर प्रैक्टिस सेशन

भारतीय टीम शुक्रवार को वेस्टइंडीज के दौरे की शुरुआत करेगी. दौरे की शुरुआत तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ होगी वहीं इसके बाद पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.जैसे ही टीम पोर्ट ऑफ स्पेन पहुंचने वाली थी, उसके आधे घंटे पहले से वहां बारिश होनी शुरू हो गई. उससे पहले वहां खिली हुई धूप थी और मौसम साफ था.

भारतीय टीम को भागते हुए ड्रेसिंग रूम में जाना पड़ा, हालांकि सभी खिलाड़ी बारिश का आनंद उठा रहे थे.बारिश को देखते हुए टीम ने तो पहले इंतजार किया कि बारिश बंद हो और मौसम साफ हो जाए, टीम इंडिया अपना पहला इंडोर प्रैक्टिस सेशन शुरू की.प्रैक्टिस के लिए सबसे पहले श्रेयस अय्यर और ऋतुराज गायकवाड नेट्स पर गए. वहीं बैटिंग कोच विक्रम राठौड़ और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी वहां पहुंचे और प्रैक्टिस शुरू की.

कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच ये मुकाबला शाम 07:00 बजे शुरू होगा, जबकि मैच का टॉस दोपहर 06:30 बजे होगा.

कहां देख सकते हैं भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच का लाइव टेलीकास्ट?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले इस मुकाबले को डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं.

काउंटी क्रिकेट में Cheteshwar Pujara ने तोडा 118 साल पुराना ये रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय

इन दिनों भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा  बेहद अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में बेहतरीन अर्धशतक पारी खेली थी।इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ससेक्स की कप्तानी भी संभाल रहे हैं.

लॉर्ड्स पर मिडिलसेक्स और ससेक्स के खेले जा रहे इस मुकाबले में पुजारा ससेक्स टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। मैच में दोहरा शतक जड़कर पुजारा ने अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेली है।

चेतेश्वर पुजारा ने एक बड़ा रिकॉर्ड को अपने नाम किया. करीब 118 साल बाद ऐसा हुआ है, जब ससेक्स क्रिकेट के किसी बल्लेबाज ने एक ही सीजन में तीन डबल सेंचुरी बनाया हो. इसे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था.

इंग्लैंड में खेले जा रहा है काउंटी क्रिकेट में उन्होंने शानदार रन बनाए हैं। एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।मोहम्मद अजहरुद्दीन ने काउंटी क्रिकेट में कुल 2 दोहरे शतक जमाए हैं.

चेतेश्वर पुजारा ने एक ही सीजन में तीन डबल सेंचुरी जड़ दी. चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैम्पियनशिप 2022 में अभी तक तीन दोहरे शतक दो शतक जड़ चुके हैं. उन्होंने अभी तक इस सीजन में 6, 201*, 109, 12, 203, 16, 170*, 3, 46, 231 रन बनाए हैं.