Saturday , November 23 2024

खेल

एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं करेगा श्रीलंका, अब इस देश में होगा आयोजन

श्रीलंका क्रिकेट ने एशियाई क्रिकेट परिषद सूचित किया कि बोर्ड देश में आर्थिक और राजनीतिक संकट के कारण आगामी एशिया कप टी-20 टूर्नामेंट की मेजबानी करने की स्थिति में नहीं है।ऐसे में कुछ समय से खबर आ रही थी कि एशिया कप श्रीलंका में आयोजित नही किया जाएगा.

मौजूदा संकट के कारण एसएलसी ने हाल में लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) के तीसरे सत्र को भी स्थगित कर दिया था।एसीसी के एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे.

एसीसी के एक सूत्र ने कहा,’श्रीलंका क्रिकेट ने सूचित किया है कि उनके देश में मौजूदा राजनीतिक आर्थिक स्थिति के कारण, विशेषकर जब विदेशी विनिमय का सवाल हो तो उनके लिए देश में छह टीमों की इस बड़ी प्रतियोगिता की मेजबानी करना आदर्श स्थिति नहीं है.’

अधिकारी ने कहा कि एसएलसी अधिकारियों ने सूचित किया है कि वे टूर्नामेंट की मेजबानी यूएई या किसी अन्य देश में करना चाहेंगे। एशिया कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले अगस्त-सितंबर में होना है.

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप: महिलाओं की ऊंची कूद में ऑस्ट्रेलिया की एलेनोर पैटरसन ने गोल्ड मेडल जीता

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया की एलेनोर पैटरसन ने कमाल कर दिया। उन्होंने ओरेगॉन में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की ऊंची कूद में गोल्ड मेडल जीता है।पैटरसन 1.98 मीटर में दो बार विफल रही, एक बार अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ 2.00 पर, लेकिन पहले प्रयास में 2.02 को पार किया, उसे चौथे स्थान से पहले स्थान पर पहुंचा दिया।

जैसा कि उसके प्रतिद्वंद्वियों ने तब लड़खड़ाया था, यह यूक्रेनी पसंदीदा यारोस्लावा महुचिख से आगे उलटी गिनती पर अपना स्वर्ण अर्जित करने के लिए पर्याप्त साबित हुआ, जिसे दोनों एथलीटों को 2.04 मीटर की दूरी तय करने में विफल होने से पहले समान ऊंचाई पर जाने के लिए दो प्रयासों की आवश्यकता थी।

एलेनोर पैटरसन विश्व चैंपियनशिप या ओलंपिक प्रतियोगिता जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई हैं। आज पैटरसन ने जो प्रदर्शन किया वो उनके पिछले व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से दो सेंटीमीटर बेहतर था, जिसे उन्होंने मार्च में इनडोर विश्व चैंपियनशिप में रजत जीतते हुए सेट किया था।पैटरसन मंगलवार शाम अंतिम 12 कूदने वालों में से दो आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में से एक थे। उनके साथ निकोला ओलीस्लागर्स भी शामिल हुईं, जो 6-5 की ऊंचाई के साथ पांचवें स्थान पर रहीं।

 

 

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए त्रिनिदाद पहुंची टीम इंडिया, शिखर धवन करेंगे अगुवाई

टीम इंडिया शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कैरेबियन पहुंच गई है। टीम का नेतृत्व शिखर धवन करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इंग्लैंड दौरे के बाद आराम दिया गया है।इस दौरे पर वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की कमान शिखर धवन के हाथों में होगी।

कप्तान शिखर धवन के साथ युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा सहित अन्य खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं।द मेन इन ब्लू 22 जुलाई से 27 जुलाई तक एकदिवसीय मैचों में वेस्टइंडीज के साथ हॉर्न बजाएगा।

तीनों मैच पोर्ट ऑफ स्पेन, त्रिनिदाद में क्वींस पार्क ओवल में खेले जाएंगे।वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शिखर धवन के हाथो में होगी लेकिन टी20 में नियमित कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए विराट कोहली और बुमराह को आराम दिया गया है।टी20 मैचों के लिए के. एल. राहुल और कुलदीप यादव की वापसी हुई है लेकिन दोनो खिलाड़ी को फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा।

भारत: शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

वेस्ट इंडीज: निकोलस पूरन (कप्तान) शाई होप (उप कप्तान) शमरह ब्रूक्स कीसी कार्टी जेसन होल्डर अकील होसेन अल्जारी जोसेफ ब्रैंडन किंग काइल मेयर्स गुडाकेश मोती कीमो पॉल रोवमैन पॉवेल जेडेन सील्स।

England के बर्मिंघम में 28 जुलाई से शुरू होंगे राष्ट्रमंडल खेल, 322 सदस्यीय भारतीय टीम का हुआ ऐलान

इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 322 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत करीब 88 साल पहले हुई थी। हर 4 साल के अंतराल पर आयोजित होने वाले इन खेलों के टाइटल की बात करें, तो 1930 से लेकर अब तक इन खेलों के नाम में 4 बार बदलाव किया गया है।

भारतीय ओलंपिक संघ  ने इस टीम में 215 खिलाड़ियों को शामिल किया है. यह टूर्नामेंट 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने बुधवार को कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए चयनित सभी 215 खिलाड़ियों के साथ संवाद किया.

पीएम मोदी ने कहा दुनिया पर छा जाने का यह सुनहरा मौका है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मैदान बदला, माहौल बदला, लेकिन आपका लेकिन आपका मिजाज नहीं बदला, हौसला नहीं बदला, तिरंगे को फहराना है. अपना प्रभाव छोड़कर आना है.’

शुरुआत में इन खेलों को ‘ब्रिटिश एंपायर खेल’ के नाम से पहचान मिली थी और 1930 से 1950 तक इसी नाम से इन खेलों का आयोजन होता रहा।इस बार इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हो रहे यह कॉमनवेल्थ खेलों का 22वां संस्करण है।

इसके बाद इन खेलों का नाम बदलकर ‘ब्रिटिश एंपायर एवं कॉमनवेल्थ खेल’ किया गया। ब्रिटिश एंपायर एवं कॉमनवेल्थ नाम से ये खेल 12 साल (1954 से 1966) तक आयोजित होते रहे।

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के इन दो दिग्गज खिलाडियों ने की संन्यास की घोषणा, टीम इंडिया के दौरे पर नहीं होंगे शामिल

वेस्टइंडीज क्रिकेट को बड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान दिनेश रामदीन और टीम के ओपनर लेंडल सिमंस ने संन्यास की घोषणा की।दिनेश रामदीन ने वेस्टइंडीज की ओर से 74 टेस्ट में 2898 रन बनाए हैं। इसके अलावा 139 वनडे में 2200 रन और 71 टी-20 में 636 रन बनाए हैं।

लेंडल सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 8 टेस्ट में 278 रन, 68 वनडे में 1958 रन और 68 टी-20 में 1527 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वह टेस्ट व वनडे में एक-एक विकेट ले चुके हैं, जबकि टी-20 में छह विकेट लिए।

रामदीन ने वेस्टइंडीज के लिए अपना आखिरी मैच दिसंबर 2019 में एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में खेला था। हालांकि, वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।
सिमंस शुरुआत में चोटिल थे और 2016 विश्व कप के शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद आंद्रे फ्लेचर चोटिल हुए और सिमंस टीम में
वापस लौटे। उन्होंने पहले मैच में ही कमाल की पारी खेली थी।

विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर ये क्या बोल गए सुनील गावस्कर, सुनकर फैंस भी हुए हैरान

विराट कोहली की फॉर्म को लेकर बातचीत और चर्चा थमने का नाम नहीं ले रही। भारत के दिगग्ज सुनील गावस्कर ने कहा है कि वह खराब दौर से उबरने में विराट कोहली की मदद करने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि उन्हें शायद इस बात का अंदाजा हो सकता है कि खेल के सभी फॉर्मेट में विराट किस समस्या का सामना कर रहे हैं। गावस्कर ने ये भी कहा कि उनके द्वारा दिए गए टिप्स से शायद वह खोई फॉर्म को हासिल कर सके।

कोहली इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और पुनर्निर्धारित टेस्ट खेल में केवल 11 और 20 रन बना सके और टी20 में, दो पारियों में केवल 12 रन बनाए। 50 ओवर के प्रारूप में बल्लेबाज 2 एकदिवसीय मैचों में सिर्फ 33 रन ही बना सका।

अपने खराब फॉर्म के कारण कोहली को 22 जुलाई से शुरू होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया था। वह 3 एकदिवसीय और 5 टी20 मैचों में नहीं खेलेंगे और इस साल के अंत में एशिया कप टी20 के लिए ही वापसी कर सकते हैं।

वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड मैडल

महाराष्ट्र की वेटलिफ्टर हर्षदा गरुड़ ने एक और ऐतिहासिक स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। उन्होंने ताशकंद में खेली जा रही एशियाई जूनियर वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में 45 भार वर्ग में स्वर्ण जीता है।भारत की इस 18 वर्षीय भारोत्तोलक ने सोमवार को कुल 157 किग्रा (69 किग्रा और 88 किग्रा) वजन उठाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

इस चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली वह देश की पहली लिफ्टर हैं। इससे पहले उन्होंने दो माह पूर्व जूनियर विश्व चैंपियनशिप में देश के लिए पहली बार स्वर्ण पदक जीता था।

हर्षदा ने इस बार विश्व चैंपियनशिप से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान पाया। उन्होंने स्नैच में 69 और क्लीन एंड जर्क में 88 के साथ कुल 157 किलो वजन उठाया।युवा विश्व चैंपियनशिप की इस कांस्य पदक विजेता ने 145 किग्रा (63 किग्रा और 82 किग्रा) भार उठाया।

पुरुषों के 49 किग्रा युवा वर्ग में एल धनुष ने 85 किग्रा वजन उठाकर स्नैच वर्ग में कांस्य पदक जीता। वह हालांकि कुल भार के आधार पर 185 किग्रा (85 किग्रा और 100 किग्रा) वजन उठाकर चौथे स्थान पर रहे

नरिंदर बत्रा को आखिर क्यों एक साथ देना पड़ा तीन पद से इस्तीफा, 2017 में लड़ा था आईओए का चुनाव

अनुभवी खेल प्रशासक नरिंदर बत्रा  ने सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ के अध्यक्ष पद और अंतर्राष्ट्रीय ओलिंपिक समिति (आईओसी) की सदस्यता भी छोड़ दी है.बत्रा का ये फैसला राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत से कुछ दिन पहले आया है.

दिल्ली उच्च न्यायालय ने बत्रा को आदेश दिया था कि वह आईओए अध्यक्ष के तौर पर कामकाज करना बंद कर दें. इसके बाद बत्रा ने इस आदेश पर स्टे भी मांगा था लेकिन अदालत ने उनकी अपील को खारिज कर दिया था. इसके बाद भी बत्रा ने पद छोड़ने का फैसला किया

तीन अलग अलग पत्रों के जरिए बत्रा ने आधिकारिक रूप से आईओए, आईओसी और एफआईएच में अपने पदों से इस्तीफा दिया। बत्रा ने एआईएच के कार्यकारी बोर्ड को लिखा, ‘‘निजी कारणों से मैं एफआईएच के अध्यक्ष पद से इस्तीफा सौंपता हूं।’’

नरिंदर बत्रा ने 2017 में हॉकी इंडिया के आजीवन सदस्य के रूप में ही आईओए का चुनाव लड़ा और जीता था. तीन अलग अलग पत्रों के जरिए बत्रा ने आधिकारिक रूप से आईओए, आईओसी और एफआईएच में अपने पदों से इस्तीफा दिया.

नरिंदर बत्रा को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (आईओए) का अध्यक्ष पद छोड़ना पड़ा था जब 25 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय ने हॉकी इंडिया में आजीवन सदस्य के पद को खत्म कर दिया था.कोर्ट ने हॉकी इंडिया की लाइफ मेंबर वाली पोस्ट को खत्म कर दिया था और बत्रा को आईओए अध्यक्ष पद से हटा दिया था. इसी पद के कारण बत्रा 2017 में आईओए अध्यत्र पद के तौर पर नामांकन भरने में सफल रहे थे और पद भी जीते थे.

भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने किया खुलासा, विश्व चैम्पियनशिप में होगा कड़ा मुकाबला

ओलंपिक चैम्पियन भाला फेंक  खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अमेरिका के यूजीन में विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.उन्होंने फिनलैंड में पावो नुर्मी खेलों में 89.30 मीटर और 30 जून को प्रतिष्ठित स्टॉकहोम डायमंड लीग प्रतियोगिता में 89.94 मीटर दूर भाला फेंका जिससे वह महज छह सेंटीमीटर से 90 मीटर की दूरी हासिल करने से चूक गए।

24 साल के नीरज चोपड़ा ने कहा कि इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में मुकाबला काफी कड़ा होगा, क्योंकि कम से कम छह खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और 89 मीटर के आंकड़े को पार कर रहे हैं.

विश्व चैम्पियनशिप की तैयारी के बारे में पूछने पर चोपड़ा ने यूजीन से कहा, ‘मेरी तैयारी काफी अच्छी चल रही और मैं एक बार फिर अपना शत प्रतिशत देने के लिए तैयार हूं. हम सभी को ओरेगन विश्वविद्यालय में ठहराया गया है और हम अलग स्टेडियम में ट्रेनिंग कर रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘खेल में उतार चढ़ाव लगे रहते हैं। कभी आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हो तो कभी इससे बेहतर भी करते हो। कभी कभी आप अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तक नहीं पहुंच पाते।”विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के यूजीन में मौजूद चोपड़ा का इस सत्र में प्रदर्शन शानदार रहा है.

HBD Smriti Mandhana: दो बार आईसीसी महिला क्रिकेटर बन चुकी स्मृति मंधाना के नाम दर्ज़ हैं ये ख़ास रिकॉर्ड

भारतीय टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना  आज यानी 18 जुलाई को अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं. कम उम्र में नई बुलंदी को छूने वाली भारतीय क्रिकेटर मंधाना का जन्म आज ही के दिन 18 जुलाई साल 1996 में मुंबई में हुआ था. मंधाना को क्रिकेट का शौक अपने भाई श्रवण को खेलते हुए देखकर चढ़ा था.

2013 में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाली स्मृति टीम इंडिया की सबसे सफल और चर्चित खिलाड़ियों में से एक हैं। स्मृति अपने शानदार खेल के साथ-साथ खूबसूरती के लिए भी चर्चा में रही हैं।स्मृति मंधाना सिर्फ 11 साल की उम्र में ही अंडर 19 टीम के लिए सेलेक्ट हो चुकी थीं. डोमेस्टिक क्रिकेट में वह लोगों की नजर में पहली बार तब आईं जब उन्होंने अक्टूबर 2013 में गुजरात के खिलाफ 150 गेंदों में नाबाद 224 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

 इसके अलावा भी उन्होंने कई खास रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना किसी के लिए आसान नहीं होगा। कुछ रिकॉर्ड तो अब नहीं तोड़े जा सकेंगे। यहां हम उनकी उपलब्धियों के बारे में बता रहे हैं।स्मृति मंधाना दो बार आईसीसी महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं। वो दूसरी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

उनके अलावा ऑस्ट्रेलिया की एलिसे पेरी ही ऐसी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दो बार राचेल हेहोलफ्लिंट अवॉर्ड जीता है। स्मृति 2018 और 2021 में आईसीसी महिला क्रिकेटर बन चुकी हैं। 2018 में वो वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी बनी थीं।