Saturday , November 23 2024

खेल

IND vs ENG: रोहित शर्मा के कोरोना पॉजिटिव होने पर आखिर किसे मिलेगी टीम इंडिया की कप्तानी

इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें टेस्ट मैच में रोहित शर्मा का खेलना तय नहीं है. रोहित कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाए थे रोहित के न खेलने पर भारत को कप्तानी के साथ ही ओपनिंग कॉम्बिनेशन भी खोजना  होगा.

सेलेक्टर्स एक बार फिर से हार्दिक के ऊपर भरोसा करने वाले हैं. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि जो टीम आयरलैंड के साथ खेली थी फिर से वो टीम पहले टी20 मुकाबले में खेलते हुए दिख सकती है.

अब टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर ने एजबेस्टन टेस्ट मैच में भारत के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बयान दिया है. अगरकर का मानना ​​है कि चेतेश्वर पुजारा या हनुमा विहारी को इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में भारत के लिए पारी की शुरुआत करनी चाहिए.

सीनियर्स प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो युवा प्लेयर्स के लिए ये किसी बड़े मौके से कम नहीं होगा. पहले आयरलैंड को दोनों मैचों में हराया फिर इंग्लैंड को अगर मात दे देते हैं तो अभी से अपनी जगह टीम के अंदर पक्की कर सकते हैं.

Malaysia Open 2022 के क्वार्टर फाइनल में सिंधू और प्रणय ने बनाई जगह, ऐसा रहा मैच

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मलेशिया ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधू ने थाईलैंड की अपनी प्रतिद्वंद्वी को दूसरे दौर के 57 मिनट चले मुकाबले में 19-21 21-9 21-14 से हराया।

सातवीं वरीय भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में चिर प्रतिद्वंद्वी चीनी ताइपे की ताइ जू यिंग से भिड़ेंगी।मैच के तीसरे गेम में दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु ने बढ़त बनाई और 21-14 से मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना दूसरी वरीयता प्राप्त ताई जु-यिंग से होगा।दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय भी पुरुष एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।

उन्होंने चौथे वरीय चीनी ताइपे के चाउ टिएन चेन को 21-15 21-7 से हराया।मैच के दूसरे गेम में सिंधु ने शानदार वापसी करते हुए 21-9 से जीत दर्ज की और अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह हावी रहीं।

KL Rahul का जर्मनी में हुआ स्पोर्ट्स हर्निया का सफल ऑपरेशन, लेकिन इस टूर्नांमेंट से हुए बाहर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल की जर्मनी में सर्जरी  सफल रही है. उन्होंने खुद गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी. राहुल की वापसी की समय सीमा तय नहीं की जा सकती, लेकिन पूरे मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों का मानना है कि उन्हें भारतीय टीम की ओर से वापसी करने में कुछ और महीने का समय लग सकता है.

राहुल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे लिए कुछ हफ्ते मुश्किलों भरे रहे लेकिन सर्जरी सफल रही. मेरी रिकवरी की शुरुआत हो गई है और मैं अच्छी तरह से रिकवर कर रहा हूं. आपके संदेश और प्रार्थनाओं के लिए शुक्रिया. जल्द मिलते हैं.’30 साल के राहुल ने अपने आठ साल के इंटरनेशनल करियर में भारत की ओर से 42 टेस्ट, 42 एकदिवसीय और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

बता दें कि राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालने को तैयार थे लेकिन ऐन पहले वह ग्रोइन इंजरी का शिकार हो गए. इसी वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ सीरीज का भी वह हिस्सा नहीं बन सके.भारत लौटने पर राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) की खेल विज्ञान टीम के प्रमुख डॉ. नितिन पटेल की अगुवाई में राहुल रिहैबिलिटेशन शुरू होगा.

विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर में सेरेना विलियम्स को करना पड़ा हार का सामना

दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 364 दिन बाद महिला एकल मुकाबले में वापसी की लेकिन सेरेना विलियम्स विंबल्डन ओपन के अपने पहले मैच में हार के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

सेरेना के खेल में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कभी तो ऐसा लगा कि वह बिलकुल भी लय में नहीं है जबकि कई मौकों पर उन्होंने ऐसा खेल दिखाया जैसे वह अपने 23वें ग्रैंडस्लैम खिताब के अभियान में आगे बढ़ेंगी।सेरेना विलियम्स – उद्यम पूंजीपति, हॉलीवुड निर्माता, कार्यकर्ता, फैशनिस्टा, मां और कभी-कभी टेनिस खिलाड़ी – ने एक साल के लिए प्रतिस्पर्धी एकल मैच नहीं लड़ा था।

लेकिन अगर डायना रॉस 78 पर ग्लास्टोनबरी को हेडलाइन कर सकती हैं, तो सेरेना निश्चित रूप से 40 पर विंबलडन को हेडलाइन कर सकती हैं।विंबल्डन ओपन के इस मैच में सरेना विलियम्स को विंबल्डन में डेब्यू करने वाली प्लेयर के हाथों हार का सामना करना पड़ा है.

विंबलडन में पदार्पण कर रही दुनिया की 115वें नंबर की खिलाड़ी फ्रांस की हारमोनी टेन के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में 7-5, 1-6, 7-6 (10-7) से हार झेलनी पड़ी. विंबलडन में सात बार की पूर्व चैंपियन 40 साल की सेरेना जीत दर्ज करने से दो अंक की दूरी तक पहुंची।

उदयपुर में दर्जी के साथ हुई वारदात पर क्या बोले इरफान पठान जिससे फूटा फैंस का गुस्सा

उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की निर्मम हत्या के बाद देशभर में लोग आग-बबूला हो रहे हैं।जिसकी निंदा करते हुए टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने ट्वीट की और लिखा, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किसको फॉलो करते हैं.

उदयपुर में एक दर्जी की सरेआम गला रेत कर हत्या कर दी गयी, पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने इस घटना की निंदा करते हुए एक ट्वीट किया, लेकिन इसके बावजूद फैन्स उनसे नाराज हो गए हैं।

किसी एक निर्दोष को नुकसान पहुंचाने का मतलब आप पूरी मानवता को चोट पहुंचा रहे हैं. इरफान पठान ने अपने ट्वीट में किसी भी धर्म का नाम नहीं लिया, बल्कि उन्होंने इस घटना की निंदा ही की है, इसके बावजूद फैन्स खासा नाराज हो गये. दरअसल फैन्स को इस बात से नाराजगी है कि उन्होंने किसी धर्म का नाम नहीं लिया.

नूपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट के चलते कट्टरपंधियों ने कन्हैयालाल की हत्या कर दी। इस घटना के बाद से उदयपुर पुलिस भी घेरे में आ गई है।यह पहला मौका नहीं है, जब इरफान पठान ने इस तरह की घटना पर ट्वीट किया है। इरफान पठान किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ ट्वीट करते रहते हैं।

SL vs AUS: श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच आज, देखें लाइव अपडेट

श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। श्रीलंका ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 29 जून से गॉले में खेला जाएगा।

दूसरा टेस्ट भी 8 से 12 जुलाई तक इसी मैदान पर होना है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि मेजबान श्रीलंका ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम किया था।इससे पहले खेली गई टी20 इंटरनैशनल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया ने अपने दौरे की शुरुआत सकारात्मक रूप से 3 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज जीतकर की। लेकिन मेजबान टीम के स्पिनरों ने 30 साल बाद घरेलू सरजमीं पर पुरुषों पर अपनी पहली द्विपक्षीय श्रृंखला जीत दर्ज करने के लिए असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया।

दूसरी ओर, श्रीलंका गाले के धीमे और टर्निंग ट्रैक पर प्रवीण जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया और रमेश मेंडिस जैसे अपने स्पिनरों की मदद से खेल पर हावी होने का लक्ष्य रखेगा। दिन का तापमान 26-33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा की गति 20 से 25 किमी/घंटा के बीच हो सकती है।

विंबलडन 2022 ग्रैंड स्लैम के शुरुआती मैच में 113 वें स्थान पर सेरेना विलियम्स, हार्मनी टैन को देंगी चुनौती

सेरेना विलियम्स वापसी  करेंगी और उनका सामना फ्रांस की 24 वर्षीय हार्मनी टैन से होगा , जो विंबलडन 2022 टेनिस ग्रैंड स्लैम के शुरुआती मैच में 113 वें स्थान पर है ।40 साल की सेरेना विलियम्स तब से किसी भी टूर्नामेंट के एकल में पहली बार शिरकत करेंगी.

सेरेना पिछले 12 महीने में किसी टूर्नामेंट में नहीं खेली हैं जिससे वह इस हफ्ते डब्ल्यूटीए रैंकिंग में शीर्ष 1,200 से बाहर हैं. उन्होंने इस हफ्ते ही टूर पर वापसी की और इंग्लैंड में तैयारियों के टूर्नामेंट में 2 युगल मैच खेले.सेरेना ने पिछले 12 महीनों में एक भी टूर्नामेंट नहीं खेला है। नतीजतन, यह इस सप्ताह जारी डब्ल्यूटीए रैंकिंग में एकल में 400 और युगल में 1200 में से बाहर है।

रिकॉर्ड 23 ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली सेरेना को एक साल पहले सेंटर कोर्ट पर पहले दौर के पहले सेट के दौरान पैर में चोट लग गई थी। इसके बाद वह पहली बार किसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।  उन्होंने इसी हफ्ते टेनिस कोर्ट पर वापसी की और इंग्लैंड की तैयारी के लिए एक टूर्नामेंट में दो युगल मैच खेले।

23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन अब तक की सबसे सफल महिला खिलाड़ियों में से एक हैं और उनका दो दशकों में शानदार करियर रहा है। हाल ही में, भारतीय टेनिस कोच नंदन बल ने विंबलडन में एक साल के बाद विलियम्स की एकल प्रतियोगिता में वापसी के बारे में WION से विशेष रूप से बात की।

भारतीय तीरंदाज अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा क्या भारत को दिला पाएंगे विश्व कप में दूसरा पदक ?

भारत के कम्पाउंड तीरंदाजों ने विश्व कप के तीसरे चरण में स्वर्ण सहित दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया  था ।वर्मा और ज्योति की कम्पाउंड मिश्रित जोड़ी ने एस्टोनिया की रॉबिन जाटमा और लिसेल जाटमा को सेमीफाइनल के एकतरफा मुकाबले में 156-151 से हराया.

अभिषेक वर्मा और ज्योति सुरेखा वेन्नम की जोड़ी ने फाइनल में फ्रांस के अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों को हराकर कम्पाउंड मिश्रित टीम तीरंदाजी स्पर्धा में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। इसके बाद विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज ज्योति को व्यक्तिगत वर्ग के बेहद करीबी फाइनल मुकाबले के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा।मुश्किल परिस्थितियों में वर्मा और ज्योति ने अपनी एकाग्रता बनाए रखी और अंतिम स्कोर 155-155 (19-19) के बाद शूट-ऑफ में जीत दर्ज की.

एला गिब्सन के खिलाफ फाइनल मुकाबला 148-148 की बराबरी पर छूटने के बाद शूट आउट में दोनों निशानेबाजों ने 10-10 अंक का निशाना साधा लेकिन प्रतिद्वंद्वी निशानेबाज का तीर लक्ष्य के केन्द्र के ज्यादा करीब था। भारतीयों ने दूसरे दौर में 10 अंक का सिर्फ एक निशाना साधा और फ्रांस की जोड़ी को वापसी का मौका मिल गया। फ्रांस ने भारत की बढ़त को कम कर के एक अंक का कर दिया।

नहीं रहे हॉकी खिलाड़ी वरिंदर सिंह 75 वर्ष की आयु में हुआ निधन, हॉकी इंडिया ने जताया शोक

ओलंपिक और वर्ल्ड कप मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम का हिस्सा रहे वरिंदर सिंह का मंगलवार सुबह जालंधर में निधन हो गया। साल 1970 के दशक में भारत की कई यादगार जीत का हिस्सा रहे वरिंदर 75 साल के थे।वरिंदर 1972 म्यूनिख ओलंपिक में कांस्य पदक और एम्सटरडम में 1973 विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थे.

सुरजीत हॉकी सोसायटी ने वरिंदर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी सोसायटी सदस्य ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार के सदस्यों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को शाश्वत शांति प्रदान करें।

वरिंदर 1975 में कुआलालंपुर में मेंस हॉकी वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। यह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत का अब तक का इकलौता गोल्ड मेडल है। वरिंदर की मौजूदगी वाली टीम ने 1974 और 1978 एशियाई खेलों में भी रजत पदक जीता. वह 1975 मॉन्ट्रियल ओलंपिक में भी भारतीय टीम में शामिल थे.

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच जारी टेस्ट मैच में जो रूट ने जड़ा ऐसा सिक्स, देखते रह गए फैंस

इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। इस सीरीज से पहले इंग्लिश टीम टेस्ट में लगातार मुकाबले हार रही थी।इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में एक ऐसा शॉट खेला, जो किसी टेस्ट मैच के दौरान काफी कम देखने को मिलता है. खासकर जो रूट जैसे बल्लेबाज के बैट से जो सिर्फ टेस्ट क्रिकेट पर तवज्जो देते हैं.

जिसके बाद क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया। अब टीम पर इसका असर साफ-साफ दिख रहा है। पिछले मुकाबले में जॉनी बेयरस्टों ने चौथी पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके टीम को जीत दिलाई थी।

अब जो रूट (Joe Root) भी मैकुलम मोड में दिखे।जो रूट ने न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर की बॉल पर रिवर्स स्कूप खेला और बॉल सीधा स्टैंड्स में पहुंचा दी. जो रूट का ये शॉट देखकर हर कोई हैरान था, खुद नील वैगनर भी जो रूट को देखते रह गए और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान हंस दिए.