Sunday , November 24 2024

खेल

रणजी ट्रॉफी चैम्पियन बनते ही आए मध्य प्रदेश की टीम की आँखों में आंसू, मिला इतने करोड़ का कैश प्राइस

रणजी ट्रॉफी को उसका नया चैम्पियन मिल गया. मध्य प्रदेश ने बैंगलुरू के उसी चिन्नास्वामी स्टेडियम में खिताब जीतकर इतिहास रचा, जिसमें 23 साल पहले टीम चैम्पियन बनते-बनते रह गई थी.इस जीत से पंडित की पुरानी यादें ताजा हो गई जब 1999 में इसी चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनकी अगुआई वाली मध्य प्रदेश की टीम ने पहली पारी में बढ़त के बावजूद फाइनल गंवा दिया था

टीम के वर्तमान कोच चंद्रकांत पंडित, तब टीम के कप्तान थे. उनके मन में ही उस हार की कसक अब तक बनी हुई थी. तभी मध्य प्रदेश के पहली बार रणजी ट्रॉफी चैम्पियन बनते ही उनकी आंखों से भी आंसू बह निकले. मध्य प्रदेश को फाइनल में 108 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. पंडित के करियर का अंत निराशा के साथ हुआ। पंडित के मार्गदर्शन में विदर्भ ने भी चार ट्रॉफी (लगातार दो रणजी और ईरानी कप खिताब) जीती जबकि उसके पास कोई सुपरस्टार नहीं थे।

2010 के बाद से रणजी ट्रॉफी में कुछ सत्र कर्नाटक का दबदबा रहा लेकिन इसके बाद सिर्फ मुंबई ही एक खिताब जीत पाई जबकि अधिकांश खिताब राजस्थान (दो), विदर्भ (दो), सौराष्ट्र (एक) और मध्य प्रदेश (एक) जैसी टीम ने जीते जिन्हें घरेलू क्रिकेट में कमजोर माना जाता था। सेमीफाइनल और फाइनल खेलने वाले खिलाड़ी को 1.25 लाख रुपये मैच फीस के रूप में मिलेंगे. इसमें डीए की राशि जोड़ दी जाए तो यह रकम बढ़ जाती है.

 

IRE vs IND 1st T20: भारतीय टीम की 7 विकेट से जीत, सीरीज के पहले मुकाबले में बनाई बढ़त

भारतीय टीम ने आयरलैंड को सीरीज के पहले टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस मैच  में पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड की टीम ने 12 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 108 भारत को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य दिया।

डबलिन में खेले गए वर्षा बाधित इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी संभाल रहे ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने टॉस जीता और आयरलैंड को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. आयरलैंड और भारत  के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या  भी एक मैच विनर खिलाड़ी बनकर सामने आए।

आयरलैंड ने 12 ओवर में 4 विकेट खोकर 108 रन बनाए. भारत ने फिर 9.2 ओवर में 3 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. दीपक हुडा 47 रन बनाकर नाबाद लौटे.जवेंद्र चहल भी एक मैच विनर खिलाड़ी बनकर सामने आए। चहल ने आईपीएल 2022 में बेहद ही शानदार गेंदबाजी की थी

उन्होंने ही विजयी चौका भी जड़ा. दीपक ने 29 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े.दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) भारत के लिए सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बनकर सामने आए। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में उन्हें एक मैच में भी खेलने का मौका नहीं मिला था ईशान किशन ने 11 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 26 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 12 गेंदों पर 1 चौका और 3 छक्के लगाकर 24 रन बनाए.

Ranji Trophy Final: रणजी ट्रॉफी में पहली बार जीत की दहलीज पर खड़ा मध्यप्रदेश क्या दे पाएगा मुम्बई को मात ?

 मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में एमपी की टीम खिताब का सूखा खत्म करने के करीब है।इस बीच पांचवें दिन मध्य प्रदेश की टीम जीत के करीब नजर आ रही है। मध्य प्रदेश की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी अपने नाम करेगी।

 जिस शहर ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहला कप्तान कर्नल सीके नायडू, और पहला ओपनर कैपटन मुश्ताक अली दिया, वह शहर एक बार फिर क्रिकेटरों की जीत का जश्न मनाने को तैयार है। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में मध्य प्रदेश की टीम पहली बार रणजी ट्रॉफी को प्रदेश में लाने वाली है।

रणजी में बहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंदौर के खिलाड़ी है संख्या ज्यादा है। रणजी ट्रॉफी का पहला खिताब जीतने के लिए मध्य प्रदेश को जीत के लिए 108 रनों का लक्ष्य मिला है। इस स्कोर का पीछा करते हुए यश दुबे के रूप में टीम को पहला झटका लगा है।

रणजी ट्रॉफी फाइनल में यश दुबे और शुभम शर्मा के शतकों की मदद से मध्यप्रदेश की टीम बेहद मजबूत है। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 222 रन की पार्टनरशिप हुई।मुंबई ने हालांकि एमपी की बढ़त को समाप्त करने की कोशिश में दूसरी पारी की शुरुआत तेजी से की।

आज से होगी भारत-आयरलैंड के बीच सीरीज के पहले मैच की शुरुआत, ये होगी संभावित प्लेइंग 11

भारत की मुख्य टीम इंग्लैंड में है और एक टीम इस समय आयरलैंड में है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है, क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाली टीम का असर इस टीम पर भी दिखाई दे सकता है.

ऐसे में जो खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल थे, उन्हें मौका मिलने की संभावना ज्यादा है.जिसकी शुरुआत आज यानी 26 जून से हो रही है। इसी टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी और मेजबान आयरिश टीम किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है, ये बात मैच से पहले जान लीजिए।

आयरलैंड टीम के संभावित प्लेइंग 11: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), कर्टिस कैंपर, एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी जोशुआ लिटिल.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन इशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान और युजवेंद्र चहल

 

अश्विन और विराट के बाद रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना संक्रमित पाए गए कप्तान रोहित शर्मा

लीसेस्टरशायर के खिलाफ हम सभी ने देखा था कि रोहित शर्मा पहले दिन बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन दूसरे पारी में नजर नहीं आए।  साथ ही बताया कि कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव हैं और फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है।ऐसे में उनको लेकर तमाम तरह की बातें सामने आईं।

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है, “टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को आयोजित रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) में कोविड​​-19 पॉजिटिव पाया गया है। वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम की देखरेख में है। उनकी सीटी वैल्यू का पता लगाने के लिए रविवार को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया जाएगा।”

इससे पहले भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। इस वजह से वह बाकी खिलाड़ियों के साथ लंदन नहीं गए थे। कोरोना से उबरने के लिए उनको कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में वे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे।

39 साल पहले आज ही के दिन भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में जीता था पहला विश्व कप

 भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज का दिन काफी यादगार है।25 जून 1983 को शनिवार था. लॉर्ड्स के मैदान पर बादल छाए हुए थे. जैसे ही क्लाइव लॉयड और कपिल देव मैदान पर टॉस करने आए, सूरज ने बादल को पीछे ढकेला और दर्शकों ने ख़ुशी से तालियाँ बजाईं. 39 साल पहले आज ही के दिन 25 जून 1983 को भारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव के नेतृत्व में ऐतिहासिक लार्ड्स के मैदान में वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर अपना पहला विश्व कप खिताब जीता था।

विव रिचर्ड्स ताबड़तोड़ चौके लगाते हुए आनन फ़ानन में 33 के स्कोर पर पहुंच गए. वो मदनलाल की गेंदों पर तीन चौके लगा चुके थे.इसलिए कपिलदेव किसी और को ओवर देने के बारे में सोच रहे थे. तभी मदन लाल ने उनसे एक ओवर और करने देने के लिए कहा.भारतीय टीम ने 1983 विश्व कप में जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया पर जीत हासिल की।

1975 और 1979 में पिछले दो विश्व कप जीतने के बाद, वेस्टइंडीज लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचा था। वे भारत के खिलाफ हार के साथ पांच जीत और एक हार के साथ अपने समूह में शीर्ष पर रहे थे। सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को आठ विकेट से रौंदा था।

भारतीय क्रिकेट के इतिहास पर हाल ही में छपी किताब ‘द नाइन वेव्स- द एक्सट्राऑरडिनरी स्टोरी ऑफ़ इंडियन क्रिकेट’ लिखने वाले मिहिर बोस याद करते हैं, “जब हम लॉर्ड्स के अंदर जा रहे थे तो ‘बुकीज़’ भारत को 50 टू 1 और 100 टू 1 का ‘ऑड’ दे रहे थे.”

यूक्रेन के शरणार्थियों को विंबलडन टूर्नामेंट में मिलेंगे मुफ्त टिकट, एलटीए ने की बड़ी घोषणा

ग्रासकोर्ट ग्रैंड स्लैम के आयोजकों ने  कहा कि विंबलडन यूक्रेन के शरणार्थियों को टूर्नामेंट के ‘मध्य रविवार’ के लिए मुफ्त टिकट देगा और देश पर रूस के आक्रमण से प्रभावित लोगों को 250,000 पाउंड ($307,100) का दान देगा।

ऑल इंग्लैंड क्लब के अध्यक्ष इयान हेविट ने कहा, ऑल इंग्लैंड लॉन टेनिस क्लब और एलटीए की ओर से हम यूक्रेन में संघर्ष से प्रभावित सभी लोगों के लिए अपना निरंतर समर्थन व्यक्त करना चाहते हैं. हम यूक्रेनी शरणार्थियों का उनके घरों और समुदायों में स्वागत करने के लिए ब्रिटिश जनता की शानदार प्रतिक्रिया को समझते हैं.

रूस यूक्रेन में अपने कार्यों को “विशेष सैन्य अभियान” के रूप में वर्णित करता है जबकि बेलारूस एक महत्वपूर्ण मंचन क्षेत्र है।ऑल इंग्लैंड क्लब और लॉन टेनिस एसोसिएशन ने कहा कि मर्टन और वैंड्सवर्थ के बोरो में यूक्रेनी शरणार्थी और साथ ही उनके प्रायोजक और चैरिटी डिलीवरी पार्टनर टिकट के लिए पात्र होंगे।

विंबलडन की ओर से टेनिस प्ले फॉर पीस इनिशिएटिव और ब्रिटिश रेड क्रॉस यूक्रेन अपील के लिए 250,000 पाउंड का दान दिया जाएगा. आक्रमण के बाद विंबलडन ने टूर्नामेंट से रूसी और बेलारूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया.

रणजी ट्रॉफी में 24 साल के इस खिलाड़ी ने खीचा BCCI का ध्यान, Team india में जल्द मिलेगी जगह

आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खेलकर कई क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई है. इस समय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेला जा रहा है. बीसीसीआई के एक सूत्र की मानें तो सरफराज का डैब्यू करवाने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है।इस मैच में 24 साल के एक खिलाड़ी की हर जगह चर्चा हो रही है. इस खिलाड़ी को जल्द टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है.

सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलते हैं. इस सीजन उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक उन्हें बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है.सरफराज खान ने रणजी के पिछले सीजन में भी शानदार फॉर्म दिखाई थी। उन्होंने इस फॉर्म को इस सीजन में भी बरकरार रखा है। उन्होंने 8 पारियों में 153.66 की असाधारण औसत से 922 रन बनाए हैं।

इससे पहले उन्होंने 2019-20 रणजी सीजन में छह मैचों में 154.66 की औसत से 928 रन बनाए थे।’सरफराज की अनदेखी करना असंभव है. उनका प्रदर्शन उनकी क्षमता के बारे में बता रहा है. वह टीम में निश्चित होगा जब चयनकर्ता बांग्लादेश टेस्ट श्रृंखला के लिए भारतीय टीम को चुनेंगे.’

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद नहीं खेलेंगे भारत के खिलाफ मैच, हज यात्रा करने का बनाया प्लान

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है.  तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. दौरे के आगाज से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.इंग्लैंड टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने वनडे-टी20 सीरीज से नाम वापस ले लिया है.

इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद की.  रशीद ने कहा है कि मैं पिछले कुछ समय से हज यात्रा पर जाना चाहता था लेकिन उचित समय नहीं मिल रहा था. इस साल मुझे लगा कि यह कुछ ऐसा है जो मुझे करना था, कुछ ऐसा जो मैं करना भी चाहता था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि मैंने इस बारे में ईसीबी यॉर्कशर से बात की वे मेरी बात को समझ गए.

बता दें कि राशिद खान के अगले महीने यानी जुलाई के बीच में वापस लौटने की उम्मीद है.ऐसे में यह साफ है कि वह इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि इसके बाद इंग्लैंड दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज में वह मैदान पर उतरेंगे. ऐसे में वह अगले महीने इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली व्हॉइट बॉल फॉर्मेट (वनडे-टी20) की सीरीज खेल सकते हैं. इस सीरीज का पहला मैच 19 जुलाई को खेला जाएगा.

 

ENGvsNZ: मैच के बीच देखने को मिला अजीबोगरीब नज़ारा, जब दोनों बल्लेबाजों के बैट से लगी बॉल

इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच में एक ऐसा विकेट गिरा जिसे देखकर क्रिकेट प्रेमी ही नहीं बड़े-बड़े दिग्गज भी हैरत में पड़ गए.कई बार कैच एक फील्डर से छूटता है, तो दूसरा लपक लेता है. ऐसा भी देखा होगा.

मगर क्या आपने ऐसा देखा है कि बल्लेबाज ने शॉट मारा, तो बॉल नॉन स्ट्राइक पर खड़े बल्लेबाज के बैट से टकराकर फील्डर के हाथों में चली गई हो.न्यूजीलैंड टीम का स्कोर जब 123 रन था और स्पिनर जैक लीच 56वां ओवर लेकर आए थे.

इंग्लैंड न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गुरुवार यानी 23 जून को हेडिंग्ले के मैदान पर शुरू हुआ. टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी शुरू की. जब न्यूजीलैंड के 83 रन पर चार विकेट गिर गए टीम मुश्किल में फंसती नजर आ रही थी, तब हेनरी निकोल डेरेल मिशेल ने पारी को संभालना शुरू किया.

ओवर की दूसरी बॉल पर निकोल्स ने आगे निकलकर सीधा शॉट खेला. बॉल हवा में तेजी से गई और नॉन स्ट्राइक पर खड़े मिचेल के बैट पर जा लगी. यहां से बॉल हवा में लॉन्गऑफ की ओर गई, जिसे फील्डर एलेक्स लीस ने कैच कर निकोल्स को पवेलियन भेज दिया. अंपायर ने नियम के तहत निकोल्स को आउट करार दिया.