Saturday , November 23 2024

खेल

कभी सबसे महंगे Umpires में शुमार था पाकिस्तान के इस अंपायर का नाम आज जूते-कपड़े बेचने पर हुए मजबूर

पाकिस्तान के एक अंपायर एक समय इंटरनेशनल मैचों में कई बार दिखता था. उसने कई बड़े-बड़े मैचों में अंपायरिंग की लेकिन आज नौबत ऐसी है कि इस अंपायर को अपनी रोजी रोटी चलाने के लिए दुकान चलानी पड़ रही है.एक दौर था जब इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी अंपायरों अलीम दार और असद रऊफ़ की तूती बोलती थी.

अलीम दार आज भी Elite Panel of ICC Umpires में शामिल हैं, लेकिन असद रऊफ़ आज कहां हैं और क्या कर रहे हैं, ये कोई नहीं जनता. असद रऊफ़ को अंपायरिंग छोड़े क़रीब 10 साल बीत चुके हैं. इन 10 सालों में असद की ज़िंदगी ‘अर्श से फ़र्श’ पर पहुंच चुकी है. Source: indiatoday

साल 2013 के आईपीएल (IPL) में हुई स्पॉट फ़िक्सिंग मामले में असद रऊफ़ (Asad Rauf) का नाम भी शामिल था. इस दौरान मुंबई पुलिस की चार्जशीट में उनका नाम ‘वांटेड’ लोगों की सूची में शामिल था. ये पहला मौका था जब ‘एलिट पैनल’ में शामिल किसी अंपायर का नाम फ़िक्सिंग में सामने आया था. असद को बीसीसीआई ने 2016 में बैन कर दिया गया था क्योंकि वह भ्रष्टाचार में लिप्त पाए गए थे. उनका नाम आईपीएल 2013 स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल में आया था.

जेसन रॉय के तूफानी शतक ने उडाए फैंस के होश, इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की

इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच 22 जून को आम्सटलवेन में वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत हासिल की. इंग्लैंड ने जीत के लिये 245 रन का लक्ष्य 119 गेंद रहते हासिल कर आठ विकेट से जीत हासिल की।

दोनों देशों के बीच क्रिकेट विश्व कप के बाहर यह पहली वनडे श्रृंखला है। इंग्लैंड ने पहला वनडे 232 रन और दूसरा वनडे छह विकेट से जीता था।इसी के साथ इंग्लैंड ने शृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है

मुकाबल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स 49.2 ओवरों में 244 रन पर सिमट गई. खराब शुरुआत के बाद मैक्स ओ डाउड और टॉम कूपर ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. विपक्षी टीम की ओर से डेविड विली ने 4, जबकि ब्रेंडन क्रेस ने 2 विकेट अपने नाम किए.नीदरलैंड के 244 रन के स्कोर में कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स 72 गेंद में 64 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

आज इंटरनेशनल क्रिकेट में हिटमैंन रोहित शर्मा को पुरे हुए 15 साल, 2007 में किया था डेब्यू

भारत क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों इंग्लैंड में टेस्ट मैच की तैयारी कर रहे हैं जो 1 जुलाई से खेला जाएगा. रोहित को इंटरनेशनल क्रिकेट में 15 साल पूरे हो गए हैं और इस मौके पर उन्होंने ट्विटर पर एक लेटर पोस्ट किया है.आयरलैंड के खिललाफ 23 जून 2007 को वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा ने डेब्यू किया था।

हालांकि, एक समय ऐसा था जब वे टीम से बाहर हो गए थे, लेकिन अब उनको बाहर करना किसी के बस की बात नहीं हैं, क्योंकि अब रोहित शर्मा हिटमैन के नाम से फेमस हैं।इससे पहले के 4 मैच भारतीय टीम ने साल 2021 में खेले थे. उस वक्त भारतीय कैंप में कोविड के मामले सामने आने की वजह से सीरीज को बीच में छोड़ना पड़ा था.

भारतीय टीम के पास इस सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त है.  भारतीय टीम यह सीरीज हार नहीं सकती.उन्होंने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, “सभी को नमस्कार, भारत के लिए पदार्पण करने के बाद से आज मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 15 साल पूरे कर रहा हूं। यह एक ऐसी यात्रा रही है, जिसे निश्चित रूप से मैं जीवन भर संजो कर रखूंगा।”

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान ने फाइनल में मचाया ‘हल्ला’,पिछले दो सीजन से कर रहे हैं कमाल

मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान का चमत्कारी प्रदर्शन जारी है. मध्यप्रदेश के खिलाफ जारी फाइनल मुकाबले में इस बल्लेबाज ने सीजन का चौथा शतक जड़ते हुए टीम टीम को बड़े स्कोर की ओर ले जा रहे हैं।

सरफराज का यह मात्र 6ठें मैच में चौथा शतक है। सरफराज खान ने इस सीजन 150 से अधिक के औसत से 900 से ज्यादा रन बनाए हैं। शतक तक पहुंचने तक सरफराज ने 12 चौके लगाए, इस दौरान उन्होंने एक भी गेंद हवा में नहीं मारी।रणजी ट्रॉफी के फाइनल में भी सरफराज खान ने अपने बल्ले का लोहा मनवाया और मध्य प्रदेश के खिलाफ शतक जड़ दिया. सरफराज खान ने शतक लगाने के बाद हमेशा की तरह आक्रामक जश्न मनाया.

सरफराज खान ने शतक लगाने के बाद हमेशा की तरह आक्रामक जश्न मनाया. लेकिन इस जश्न के दौरान सरफराज खान भावुक भी नजर आए. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज शतक लगाते हुए इमोशनल हो गया.रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान की गजब की फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 34 पारियों में इस खिलाड़ी ने 8 बार 100 का आंकड़ा पार किया है जिसमें 7 बार वह 150 से अधिक का स्कोर बनाने में कामयाब रहे हैं। सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में संयम से बल्लेबाजी की. मुश्किल पिच पर सरफराज ने चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया.

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए आई बुरी खबर, विराट कोहली पाए गए कोरोना पॉजिटिव

भारत बनाम इंग्लैंड  पर फिर से कोविड-19  का खतरा मंडरा रहा है, बर्मिंघम में 5वां टेस्ट पुनर्निर्धारित किया गया है। इंग्लैंड कैंप में पहले ही कोविड का एक मामला सामने आ चुका है। आईपीएल के बाद कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ मालदीव छुट्टियां बिताने गए थे.

लौटने के बाद वो इस महामारी की चपेट में आ गए.  कोहली अब इससे पूरी तरह से उबर चुके हैं. एक सोर्स ने कहा कि हां विराट कोहली भी छुट्टियों से लौटने के बाद इस महामारी की चपेट में आ गए थे, मगर वो अब ठीक हो गए हैं. कोहली ने अब टीम के साथ अभ्यास भी शुरू कर दिया है.

भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन  का इंग्लैंड आना बाकी है क्योंकि उनका टेस्ट पॉजिटिव आया है। इनसाइडस्पोर्ट ने पहले यह भी बताया था कि कोहली को छुट्टियों से वापस आने के बाद अस्पताल जाते देखा गया था। मालदीव में छुट्टियां मनाकर लौटने के बाद विराट भी कोविड की चपेट में आ गए थे, लेकिन अब वह ठीक हो गए हैं।”कि पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली  का भी इंग्लैंड पहुंचने से पहले कोविड -19 का परीक्षण पॉजिटिव आया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए 18 सदस्यीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम का हुआ एलान

भारत ने  राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 18 सदस्यीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की, जिसमें मनप्रीत सिंह कप्तान और ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह डिप्टी के रूप में वापसी कर रहे हैं।इसमें टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम के सदस्य व काशी के लाल ललित उपाध्याय का चयन किया गया है।

हॉकी इंडिया (HI) ने शुरू में बर्मिंघम इवेंट और हांग्जो एशियाई खेलों के बीच कम टर्नअराउंड समय के कारण CWG में दूसरी-स्ट्रिंग टीम भेजने का फैसला किया था, जो 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफायर है।मेघबरन स्टेडियम के हॉकी कोच इंद्रदेव ने बताया कि टोक्यो ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतने वाले भारतीय हॉकी टीम के फॉरवर्ड प्लेयर ललित उपाध्याय ने प्रदेश सरकार की ओर से पुलिस विभाग में ओएसडी की नौकरी का ऑफर ठुकरा कर सबको चौंका दिया था।

दो बार के पूर्व रजत पदक विजेता अपने अभियान की शुरुआत 31 जुलाई को घाना के खिलाफ करेंगे।वर्ष 2018 में ही जकार्ता में आयोजित हुए एशिया गेम्स में भारत को कांस्य दिलाने में मदद की।मनप्रीत ने पिछले साल टोक्यो में ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम को ऐतिहासिक कांस्य पदक दिलाया था और वह अमित रोहिदास से बागडोर संभालेंगे, जो बेल्जियम और नीदरलैंड के एफआईएच प्रो लीग दौरे के कप्तान थे।

SL vs AUS: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबले में शतक लगाने से चूके डेविड वॉर्नर

श्रीलंका ने चौथे वनडे में कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 4 रन से हरा दिया है. चौथे वनडे में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को चार रन से हराकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है।श्रीलंकाई टीम ने इस जीत के साथ ही सीरीज में 3-1 की निर्णायक बढ़त भी ले ली है.

सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने चौथे वनडे में जीत की हैट्रिक लगाई है. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपनर डेविड वॉर्नर ने शानदार 99 रनों की पारी खेली लेकिन उनके नाम अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ गया है. वॉर्नर शतक से भी चूके और टीम को जीत भी नहीं दिला पाए.वॉर्नर से पहले 4 बल्लेबाज शतक से एक रन पहले स्टंप्स आउट हुए थे.

उनमें पाकिस्तान के मकसूद अहमद, न्यूजीलैंड के जॉन राइट, भारत के वीवीएस लक्ष्मण और वीरेंद्र सहवाग इस स्कोर पर आउट हो चुके हैं. इस अनचाहे क्लब में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर भी जुड़ गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की पारी बेकार गई। वे 112 गेंदों पर 99 रन बनाकर आउट हुए और एक रन से अपने 19वें वनडे शतक से चूक गए।

उनसे पहले मैथ्यू हेडन 2001 में भारत के खिलाफ और एडम गिलक्रिस्ट 2003 में श्रीलंका के खिलाफ 99 पर आउट हुए थे। वनडे में सबसे ज्यादा बार एक रन से शतक से चूकने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के नाम है।उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 43 शतक और 80 अर्धशतक दर्ज है.

हॉकी अंडर-23 टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने नीदरलैंड को 2-2 से ड्रा पर रोका

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम ने डबलिन, आयरलैंड में पांच देंशों के यूनिफर अंडर-23 टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच में नीदरलैंड को 2-2 से ड्रा पर रोक दिया। इस मैच में भारत के लिए अन्नू (19वें मिनट) और ब्यूटी डुंगडुंग (37वें मिनट) ने गोल किए जबकि नीदरलैंड की तरफ से ब्रॉवर एम्बर (13वें मिनट) और वैन डेर ब्रोक बेलेन (17वें मिनट) ने एक-एक गोल किया.

भारत के लिए अन्नू (19′) और ब्यूटी डुंगडुंग (37′) ने एक-एक गोल किया, जबकि डच टीम के लिए ब्रॉवर एम्बर (13′) और वैन डेर ब्रोक बेलेन (17′) ने एक-एक गोल किया।नीदरलैंड की टीम ने पहले पांच मिनट में एक के बाद एक तीन पेनल्टी कार्नर हासिल कर भारत को शुरुआत में ही दबाव में डाल दिया।  भारतीय टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बावजूद तीसरे क्वार्टर में शानदार खेल दिखाया.

उपकप्तान ब्यूटी डुंगडुंग ने 37वें मिनट में गोल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया. इसके बाद दोनों टीम को मौके मिले लेकिन कोई भी उनका फायदा नहीं उठा पाई.हॉफ टाइम तक नीदरलैंड की टीम 2-1 से आगे रही।हॉफ टाइम के बाद मैच के 37वें मिनट में ब्यूटी डुंगडुंग ने गोल कर भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी और अंत में यही स्कोर निर्णायक साबित हुआ।

इंग्लैंड टेस्ट से पहले टीम इंडिया पर छाए संकट के बादल, रविचंद्रन अश्विन हुए कोरोना पॉजिटिव

भारतीय टीम को पिछले साल की अधूरी सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 1 जुलाई से 5 जुलाई तक इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में खेलना है। इसके लिए ज्यादातर खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गए हैं।टीम के अनुभवी स्पिनर आर अश्विन कोविड-19 की चपेट में आने के कारण इंग्लैंड के लिए उड़ान नहीं भर सके.

भारतीय टीम 16 जून को इंग्लैंड में इस टेस्ट मैच को खेलने के लिए रवाना हुई थी। वहीं साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज खत्म होने के अगले दिन ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी लंदन के लिए बेंगलुरु से उड़ान भर ली थी।अश्विन कोविड की चपेट में आने के कारण लीसेस्टरशायर के खिलाफ अभ्यास मैच से भी चूक सकते हैं.

भारतीय टीम को इस एकमात्र टेस्ट मैच के बाद इंग्लैंड में तीन-तीन मैचों की वनडे व टी20 सीरीज भी 7 से 17 जुलाई के बीच खेलनी है। इसके बाद टीम यहीं से वेस्टइंडीज रवाना हो जाएगी इसी बीच सभी को चिंतित करने वाली जानकारी आई कि टीम इंडिया के स्टार स्पिनर अश्विन अभी टीम के साथ इंग्लैंड नहीं पहुंचे हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें कोरोना संक्रमित पाया गया है।भारत को 24 जून से पुनर्निर्धारित टेस्ट मैच से पहले इस टीम के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है. अश्विन को छोड़कर बाकी टीम यूके पहुंच चुकी है और अकेले टेस्ट मैच के लिए जमकर पसीना बहा रही है

रणजी ट्राफी फाइनल 2022 में क्या 42वां खिताब हासिल कर पाएगी मुंबई की टीम ?

मुंबई की मजबूत टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाले रणजी ट्राफी फाइनल में 42वां खिताब हासिल करने दृढ़ इरादों के साथ मैदान पर उतरेगी।इस टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच मध्यप्रदेश और बंगाल के बीच खेला गया और यह मैच मध्यप्रदेश ने 174 रन से अपने नाम किया।

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच ड्रॉ रहा, लेकिन पहली पारी में बढ़त के आधार पर मुंबई ने फाइनल में जगह बनाई। मुंबई रिकॉर्ड 47वीं बार फाइनल में पहुंची है। यह असल में मुंबई के योद्धाओं और मध्य प्रदेश के रणबांकुरों के बीच मुकाबला है जिसमें कोई भी टीम किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतना चाहेगी।

मध्य प्रदेश के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने अपनी टीम को किसी चैंपियनशिप से कम पर समझौता नहीं करना सिखाया है, लेकिन सत्र के आखिर में अमोल मजूमदार की कोचिंग में खेल रहे मुंबई के खिलाड़ियों ने अधिक दबदबे वाला प्रदर्शन किया है। बंगाल के लिए मुकेश कुमार ने चार और शाहबाज अहमद ने तीन विकेट लिए। इसके जवाब में बंगाल की टीम 273 रन ही बना पाई।

यशस्वी जायसवाल ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो लंबी अवधि के प्रारूप को लेकर उतने ही गंभीर हैं जितना कि वह राजस्थान रॉयल्स की तरफ से आईपीएल में खेलने को लेकर हैं। पहले सेमीफाइनल मैच में मध्यप्रदेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और पहली पारी में 341 रन बनाए। हिमांशू मंत्री ने 165 रन की बेहतरीन पारी खेली और अक्षत रघुवंशी ने 63 रन बनाकर उनका साथ निभाया।