Saturday , November 23 2024

खेल

पहली बार युवराज सिंह और हेजल कीच ने फैंस संग शेयर की अपनी बेटी की फोटो, देखें एक झलक

पेट्रोल पंप पर चाय परोस रहा श्रीलंकाई टीम का ये वर्ल्ड कप विजेता, जानें क्या है पूरा मामला

भारत का पड़ोसी देश श्रीलंका  इन दिनों आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है. 1948 में आजादी हासिल करने के बाद से श्रीलंका अपने अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है.आखिर ऐसा क्या हो गया कि श्रीलंकाई क्रिकेटरों को यह काम करना पड़ रहा है.  श्रीलंका में जारी ईंधन संकट को लेकर श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने एक अभियान की शुरुआत की है.

पेट्रोल-डीजल के लिए पेट्रोल पंप्स पर लंबी-लंबी कतारों में लोग घंटों इंतजार कर रहे हैं. ऐसे लोगों को श्रीलंका टीम के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा  कोलंबो के पेट्रोल पंप पर चाय व पावरोटी बांट रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.इसके साथ ही उन्होंने पेट्रोल पंप और रसोई गैस के लिए घंटों लाइन में खड़े लोगों से भी आग्रह किया है कि वो अपने साथ पर्याप्त तरल पदार्थ और भोजन लेकर आयें.

महानामा ने ट्विटर पर पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हमने आज शाम सामुदायिक भोजन शेयर की टीम के साथ वार्ड प्लेस और पेट्रोल पंप के बाहर लाइन में लगे लोगों के लिए चाय और बन परोसे. यहां लाइन लंबी होती जा रही है और इन लाइन में लगने वाले लोगों के स्वास्थ्य को खतरा होगा.’ मालूम हो श्रीलंका इस समय गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस आर्थिक संकट से पूरे देश में भोजन, दवा, रसोई गैस और ईंधन जैसी आवश्यक वस्तुओं की कमी हो गयी है.

इंग्लैंड की टीम ने एक बार फिर दिखाया कमाल, नीदरलैंड की टीम को सीरीज में मिली तगड़ी हार

11 महीने बाद वनडे सीरीज खेल रही इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड से शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है। इंग्लैंड की टीम ने लगातार तीसरी वनडे सीरीज में जीत हासिल की है। इस तरह तीन मैच की सीरीज में अब मेहमानों के पास 2-0 की अजेय बढ़त हो चुकी है। वर्षाबाधित इस मुकाबले में जरूर धूमधड़ाका नहीं हुआ,  ओपनर फिल साल्ट और जेसन रॉय ने अपने अर्धशतकों के बूते टीम को छह विकेट की जीत जरूर दिला दी।

 

तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 232 रन के बड़े अंतर से जीतने के बाद इंग्लैंड ने दूसरा मैच छह विकेट से अपने नाम किया और सीरीज भी जीत ली। तीसरा वनडे मैच 22 जून को खेला जाएगा। इंग्लैंड ने नीदरलैंड से पहले पाकिस्तान और श्रीलंका को मात दी थी।

ऐसे में स्कॉट एडवर्ड्स कार्यवाहक कप्तान बनाए गए। 41 ओवर के मैच में स्कॉट ने 73 गेंद में 78 रन बनाया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन का बल्ला फिर खामोश रहा। अब सीरीज का तीसरा मैच 22 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई बजे से खेला जाएगा।
इसके बाद लीडे और कप्तान एडवर्ड्स ने 61 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन ये दोनों भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लीडे 34 और एडवर्ड्स 78 रन बनाकर आउट हुए। वह शून्य पर आउट हो गए। लियाम लिविंगस्टोन भी सस्ते में निपटे।

टी20 मैच: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच 5वां मैच आज, टॉस के समय अधिक मौसम बिगड़ने की आशंका

भारत और साउथ अफ्रीका  के बीच रविवार को बेंगलुरु में 5वां और फाइनल टी20 मैच खेला जाएगा. दोनों के बीच सीरीज 2-2 से बराबरी है ऐसे में बेंगलुरु में आयोजित होने वाले इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम करेगी. टीम इंडिया ने दिल्ली और कटक में खेले गए शुरुआती दो टी20 मैच गंवाए थे

दोनों ही टीमें आखिरी मैच में जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए जोर आजमाइश करेगी.लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने विशाखापत्तनम में क्रमश: तीन और चार विकेट झटके. जबकि राजकोट में आवेश खान की सूझबूझ की मदद से अफ्रीका को 87 रन पर टीम ने आलआउट कर दिया.सीरीज के शुरुआती 2 मैच मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने जीता था. इसके बाद ऋषभ पंत की अगुआई में टीम इंडिया ने पलटवार किया और तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज में बराबरी कर ली.

मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा. इस समय मौसम और अधिक बिगड़ने की आशंका है. एक्यूवेदर के अनुसार बेंगलुरु में रविवार शाम 7 बजे के करीब 51 प्रतिशत बारिश की आशंका है. ऐसे में मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है. मेजबान टीम इस बात से काफी उत्साहित होगी कि उसका गेंदबाजी आक्रमण काफी शानदार रहा.

लंदन पहुँचते ही शौपिंग पर निकले विराट कोहली-रोहित शर्मा, वायरल हुई ये तस्वीर

एक बार फिर नीरज चोपड़ा ने किया देश का नाम रौशन, फिनलैंड में 86.69 मीटर दूर भाला फेंक जीता गोल्ड मेडल

टोक्यो ओलंपिक 2020 के गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिया है. इस गेम में नीरज चोपड़ा के सामने 24 साल के एंडरसन पीटर्स थे. जिन्होंने इसी साल 2 बार 90 मीटर से अधिक की दूरी पर भाला फेंका है.

नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी ट्वीट किया. अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा का वीडियो शेयर कर लिखा कि नीरज को गोल्ड मिला है. उन्होंने फिर से कर दिखाया है. क्या शानदार चैंपियन हैं. अनुराग ठाकुर ने नीरज की तारीफ की और बधाई दी.इस दौरान नीरज चोपड़ा चोटिल होने से भी बच गए, जब वह थ्रो फेंक रहे थे और अचानक उनका पैर फिसल गया. लेकिन नीरज चोपड़ा फिर से उठ खड़े हुए.

नीरज चोपड़ा ने कर दिखाया और उनका गोल्ड पक्का हो गया. बता दें कि नीरज चोपड़ा के लिए यह गेम काफी मुश्किल रहा. क्योंकि पूरे इवेंट के दौरान बारिश होती रही. फिसलन की वजह से वह गिर भी पड़े. टोक्यो ओलंपिक के बाद ये पहला इवेंट है जब नीरज को किसी गेम में गोल्ड मेडल मिला है.

बार-बार एक ही गलती करने की वजह से SA सीरीज में खराब प्रदर्शन करते दिखे ऋषभ पंत, 10 पारियों में बनाए 20 से ज्यादा रन

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका सीरीज में ऋषभ पंत की कप्तानी में भले ही शानदार वापसी करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबरी पर ला दिया हो, लेकिन खुद पंत का प्रदर्शन अभी भी सवालों के घेरे में है।

मौजूदा सीरीज में वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ चारों मुकाबलों में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। पहले तीन मैचों में उन्हें कवर रीजन पर आउट होते देखा गया वहीं राजकोट टी20 में वह केशव महाराज की वाइड लाइन के बाहर जाती गेंद को शॉर्ट थर्डमैन की तरफ मारकर प्रिटोरियस के हाथों कैच आउट हुए।

शुक्रवार को चौथे मैच के बाद जब उनसे टॉस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि पांचवें मैच में सीधे हाथ (दायां हाथ) से सिक्का उछालेंगे. बता दें कि पंत लेफ्टी हैं बाएं हाथ से सिक्का उछालते आए हैं. अब उन्होंने दाएं हाथ से सिक्का उछालने की बात कही है.

उनका एक ही तरह आउट होना यह दिखाता है कि कप्तानी मिलने के बाद भी वह बतौर बल्लेबाजी अभी भी परिपक्व नहीं हो पाए हैं। ऐसा सिर्फ इस सीरीज ही नहीं कई मौकों पर देखा गया है कि जब टीम को सबसे ज्यादा उनकी जरूरत होती है तो वह गैरजिम्मेदाराना शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा देते हैं।

Dinesh Karthik और Avesh Khan को लेकर Virender Sehwag ने कहा ये, ट्वीट जमकर हो रहा वायरल

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और धाकड़ सलामी बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया हो, लेकिन सोशल मीडिया की पिच पर अभी भी चौके और छक्के लगाते रहते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने 82 रनों से जीत दर्ज की। वहीं, भारत की जीत के बाद वीरेंद्र सहवाग  ने अपने ट्विटर हैंडल से मजेदार ट्वीट शेयर किया।

भारत ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच को 82 रनों से जीता। भारत की जीत के हीरो Dinesh Karthik और Avesh Khan रहे। कार्तिक ने ताबड़तोड़ 55 रन ठोके, तो वहीं आवेश खान ने चार ओवर में महज 18 रन देकर चार विकेट चटकाए।

‘आज (शुक्रवार को) पहले हाफ में डीके और फिर आवेश खान, जिनके पहले तीन मैचों में विकेट नहीं लेने के बाद उनके सिलेक्शन पर सवाल खड़े होने लगे थे, टीम इंडिया ने स्टाइल में मैच जीता।’

मैच के बाद सहवाग ने ऐसा ट्वीट किया, जो खूब वायरल हो रहा है।मशहूर वेब सीरीज ‘स्कैन 1992’ के लीड कैरेक्टर हर्षद मेहता (प्रतीक गांधी) का एक डायलॉग काफी वायरल हुआ था, जो बाद में MEME के तौर पर सोशल मीडिया पर खूब छाया रहता है, ‘अब खेलने का नहीं *** का टाइम है।’ इस

रणजी ट्रॉफी: 1999 के बाद दूसरी बार फाइनल में दिखेगा मध्य प्रदेश का जलवा, बंगाल को 174 रनों से हराया

णजी ट्रॉफी 2021-22 के पहले सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश ने बंगाल की टीम को 174 रनों से हराया. मुंबई और यूपी का मुकाबला अभी जारी है लेकिन लीड के आधार पर मुंबई का जीतना तय माना जा रहा है.

उसका सामना फाइनल में अब मध्य प्रदेश से होगा। फाइनल मुकाबला 23 जून से 27 जून तक बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।मध्य प्रदेश ने पहली पारी में मंत्री के शतक और अक्षत रघुवंशी के शानदार 63 रनों की बदौलत 341 रनों का स्कोर किया. इसके जवाब में बंगाल की मनोज तिवारी (102) और शाहबाज अहमद (116) के साहसिक शतकों के बाजवूद 272 रन पर ही सिमट गई.

आखिरी दिन की शुरुआत में इस मुकाबले में हर नतीजे की संभावना थी। बंगाल को जीत के लिए 350 रनों का लक्ष्य मिला था और चौथे दिन के अंत तक उन्होंने 4 विकेट पर 96 रन बना लिए थे।

पांचवें दिन की शुरुआत के पहले ओवर में ही बंगाल को मजूमदार (8) के रूप में झटका लगा। बंगाल को हराने में एमपी के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने पहली पारी में 61 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

तीन साला बाद हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दिनेश कार्तिक की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 मैच में आएँगे नजर

दिनेश कार्तिक ने साल 2019 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया है।कार्तिक ने हाल ही में अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से टीम इंडिया में वापसी करने वाले कार्तिक अपने मजाकिया अंदाज के लिए चर्चा में हैं.

इस अनुभवी विकेटकीपर का एक वीडियो वायरल हो रहा है इसमें वह एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। कार्तिक का यह वीडियो उन लोगों को ज्यादा पसंद आएगा जिन्होंने कभी अपनी जिंदगी मे ‘वाइवा’ एग्जाम दिया होगा। कई मौकों पर वह अपने साथियों के साथ मस्ती करते रहे हैं, अब एक नए वीडियो में दिनेश कार्तिक टीम इंडिया की फ्लाइट में हीरो की तरह दौड़ रहे हैं.

यह देखते हुए कि भारतीय टीम इस फ्लाइट से राजकोट जा रही है, जहां वह अपना चौथा टी20 खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच खेला जाना है।कार्तिक के इस वीडियो का कैप्शन है- ‘रोल नं 1 वाइवा रूम से बाहर आते हुए.’यह वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इसे 93 हजार से ज्यादा लाइक और 5200 से ज्यादा रीट्वीट मिल चुके हैं।

इसी के साथ आपको बता दें कि टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेलने जा रही है.