Friday , November 22 2024

खेल

सुनील छेत्री ने एक बार फिर कर दिखाया कमला, सुपरस्टार लियोनेल मेसी का जल्द तोड़ेंगे रिकॉर्ड

इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब टोटेनहैम हॉटस्पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को हंगरी के दिग्गज फेरेंक पुस्कास के 84 अंतरराष्ट्रीय गोल की बराबरी करने पर बधाई दी है.छेत्री ने  अफगानिस्तान के खिलाफ एएफसी एशियाई कप क्वालीफाइंग मैच में भारत के लिए दूसरा गोल करके पुस्कास के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

वह इंटरनेशनल लेवल पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं। यह भारतीय स्टार अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेस्सी के 86 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे है।एएफसी एशियाई कप क्वालिफाइंग मैच में भारत के लिए दूसरा गोल करके पुस्कास के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. सुनील छेत्री ने इस मैच में 86वें मिनट में गोल किया था. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में पांचवें स्थान पर काबिज हो गए हैं.

यह भारतीय स्टार अब अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनेल मेसी के 86 गोल से सिर्फ दो गोल पीछे है.टोटेनहैम हॉटस्पर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘भारत के सुनील छेत्री को महान फेरेंक पुस्कास के 84 इंटरनेशनल गोल की बराबरी करने पर बधाई।’अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने 162 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 86 गोल दागे हैं.

मनोज तिवारी ने रणजी 2022 के सेमीफाइनल में खेली 102 रनों की शतकीय पारी फिर लेटर निकालकर कर दिया ये काम

पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री और भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी इन दिनों रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट राउंड में अपनी टीम बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इस मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया .

पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्य प्रदेश की टीम ने 341 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में बंगाल की टीम 273 रन ही बना सकी। उन्होंने गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश के खिलाफ 102 रनों की शतकीय पारी खेली।

क वीडियो शेयर किया और पुष्पा के मशहूर डायलॉग, मैं झुकेगा नहीं… की स्टाइल में हैशटैग लिखा। साथ ही इन्हीं हैशटैग में सुष्मिता ने मनोज तिवारी को कभी नहीं रुकने वाला और खुद को एक गर्व महसूस करने वाली पत्नी भी लिखा।उनकी इस पारी तक पहुंचने में बंगाल के बेन स्टोक्स कहे जाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी शाहबाज अहमद ने भी भरपूर साथ दिया 116 रनों की पारी खेल डाली।

दोनों खिलाड़ियों ने अपनी पारी के दौरान 12-12 चौके लगाये।अपना शतक पूरा करने के बाद उन्होंने इसे अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया और अपनी जेब से एक लेटर निकालकर अपनी पत्नी सुष्मिता से प्यार का इजहार किया।

टी-20 सीरीज: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आज जीत के इरादे के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मैच भारत को राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलना है। टी-20 मुकाबलों में भारत का अब तक इस मैदान पर पलड़ा भारी रहा है।सबसे बड़ी बात अभी तक इस सीरीज में तमाम खिलाड़ियों का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है.

किसी भी एक खिलाड़ी पर इस तरह दांव नहीं लगाया जा सकता. प्रदर्शन की बात करें तो शुरू के दो मैचों में युजवेंद्र चहल अक्षर पटेल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा लेकिन तीसरे मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की विकेट झटके.

तीनों ही बार भारत ने यहां दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। भारतीय टीम इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-2 से पिछड़ी हुई है। ऐसे में राजकोट में बेहतर रिकॉर्ड ऋषभ पंत की टीम का मनोबल बढ़ाने का काम करेगा।

यहां पर बता दें कि तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट की राय देखने डिस्कशन के बाद तमाम बिंदुओं पर विचार करते हुए ड्रीम-11 पर प्रीडिक्शन किया गया है.
आपकी ड्रीम-11 या फैंटेसी-11 (Dream-11 or Fantasy-11) टीम इस तरह से हो सकती है.-

कप्तान- ऋतुराज गायकवाड़
उपकप्तान- हार्दिक पांड्या
खिलाड़ी – ईशान किशन, रासी दुसैन, रीजा हेनरिक्स, श्रेयस अय्यर, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, भुवनेश्वर कुमार, एनरिक नार्टजे, युजवेंद्र चहल

विशाखापट्टनम में जीत के बाद भारत ने अपनी धरती पर सात मैचों में दक्षिण अफ्रीका पर दूसरी जीत हासिल की। उसे पांच मैंचों में हार मिली है।  कुल 18 मुकाबलों में भारत का पलड़ा 10 जीत के साथ भारी है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने आठ मैच जीते हैं।

 

आयरलैंड के खिलाफ आयोजित होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाली आगामी टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसके बाद टीम इंडिया को जून के अंत में आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलनी है।आयरलैंड ने दो मैंचों की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल की कमान एंड्रयू बालबर्नी को सौंपी है।

भारतीय टीम को इंग्लैंड दौरे से पहले इसी महीने के आखिरी हफ्ते में आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैच खेलने हैं। भारतीय चयनकर्ताओं ने भी आज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है।लेकिन अभी तक इन दोनों तेज गेंदबाजों को डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है.

बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम की बागडोर सौंपी है।स्टर्लिंग, बालबर्नी और हैरी टेक्टर जहां बल्लेबाजी आक्रामण को संभालेंगे वहीं जोशुआ लिटिल, क्रेग यंग और अडैर के हाथों में गेंदबाजी का भार होगा। वह पहली बार मैदान पर टीम इंडिया की अगुआई करते नजर आएंगे।

आयरलैंड टीम : एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग

भारतीय टीम: हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र, बिश्नोई, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

 

1985 में घर से लापता हुए थे टीम इंडिया के ये धुरंधर क्रिकेटर जो लौटकर कभी घर ही नहीं आया…

तमिलनाडु के सी रामास्वामी  भी इन खिलाड़ियों में शामिल थे.रामास्वामी भारत के लिए टेस्ट मैचों में भाग लेने से पहले टेनिस का प्रतिष्ठित टूर्नामेंट डेविस कप खेल चुके थे. सी रामास्वामी के अलावा और वेस्टइंडीज के राल्फ लीगल ही एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हुए, जो टेस्ट क्रिकेट और डेविस कप टेनिस दोनों खेल चुके हैं।

सी रामास्वामी के अलावा और वेस्टइंडीज के राल्फ लीगल ही ऐसे क्रिकेट हुए जो टेस्ट क्रिकेट और डेविस कप टेनिस खेल चुके हैं. हालांकि एसएम हादी भी यह उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब पहुंचे थे.

सी रामास्वामी ने 1936 में इंग्लैंड के विरुद्ध 40 वर्ष 37 दिनों की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह सर्वाधिक उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। आर जमशेदजी सर्वाधिक उम्र में टेस्ट डेब्यू करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।

सी रामास्वामी ने 53 प्रथम श्रेणी मैच भी खेले थे, जिसमें उनके नाम पर 28.91 के औसत से 2400 रन दर्ज हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रामास्वामी ने दो शतक और 12 अर्धशतक लगाए थे।

सी. रामास्वामी आज ही के दिन (16 जून) साल 1896 में मद्रास में पैदा हुआ थे. रामास्वामी को फादर ऑफ साउथ इंडियन क्रिकेट कहा जाता था. सी. रामास्वामी साल 89 साल की उम्र में 1985 में मद्रास में अपने घर से लापता हो गए.

नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का नाम किया रौशन, ओलंपिक के बाद कर दिखाया ये कारनामा…

टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रचा है.फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के शानदार थ्रो से उन्होंने अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया।

फिनलैंड के तुर्कु में हुए पावो नुरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, इस दौरान उन्होंने अपना ही बनाया हुआ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नीरज ने यहां पर 89.30 मीटर दूरी पर भाला फेंका.

नीरज चोपड़ा पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के नेशनल रिकॉर्ड थ्रो के साथ एक बार फिर सुर्खियों में है।भारतीय दिगग्जों ने उनको रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के लिए सराहना की और बधाई भी दी है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह ने नीरज चोपड़ा के प्रदर्शन पर ट्वीट करके लिखा, ”बहुत अच्छा नीरज चोपड़ा। आप जब भी कम्पीट करते हो अपने लेवल को और ऊपर सेट करते हो। नए रिकॉर्ड के लिए बधाई।”

नीरज चोपड़ा के नाम इससे पहले जो नेशनल रिकॉर्ड था, मार्च 2021 में बना था. जब उन्होंने 88.07 मीटर दूरी पर भाला फेंका था,  उन्होंने 7 अगस्त, 2021 को 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था।

 

ईशान किशन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20I सीरीज में मचाया तहलका, फैंस ने कही ये बड़ी बात…

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 मैच में गायकवाड़ के बाद ईशान किशन का बल्ला भी गरज रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही.इससे पहले गायकवाड़ ने 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया।

वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में तहलका मचाए हुए हैं। ईशान किशन ने अब तक तीन पारियों में दो अर्धशतक जड़ दिए हैं और 160 से ज्यादा रन वे इस सीरीज में बना चुके हैं।

ईशान किशन ने विशाखापट्टनम में 35 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इससे पहले कटक में खेले गए मैच में उन्होंने 21 गेंदों में 34 रन बनाए थे

Joe Root के पिता ने खोला बेटे के 17 महीने में 10 शतक ठोकने का राज, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

ENG vs NZ के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। रूट ने इस मैच की पहली ही पारी में 176 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट के शिकार हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी जो रूट ने गेंदबाजों का धागा खोल दिया है. इंग्लैंड ने अबतक दोनों टेस्ट मैचों में न्यूजीलैंड को हराया है

जो रूट ने अपने बल्ले का जलवा दिखाया है. जो रूट (Joe Root) के पिता ने अपने बेटे के दुनिया के सर्वश्रेष्ट बल्लेबाज बनने और उनके समर्पण को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि कैसे कोरोना के समय इन्होंने एक पैर पर खड़े होकर बल्लेबाजी की थी।

जो रूट के पिता मैट ने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल से बातचीत में बताया कि इस बल्लेबाज ने अपना बैलेंस काफी ज्यादा सुधारा है और यही उनके रनों का अंबार लगाने की बड़ी वजह है. मैट रूट ने कहा, ‘कोरोना के दौरान वो रूट एकेडमी में गेंदबाजी मशीन के सामने 3-4 घंटे तक प्रैक्टिस करता था. बड़ी बात ये है कि वो एक पांव पर बल्लेबाजी प्रैक्टिस करता था, ये सबकुछ बैलेंस बनाने के लिए था.’

जो रूट को बल्लेबाजी बहुत पसंद है. बचपन में जहां भी गेंदबाजी होती थी वहां जो रूट बल्ला लेकर पहुंच जाते थे.’ बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 284 रन पर ऑल आउट हुई वहीं इंग्लैंड फिलहाल अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 36 रन बना चुकी है।

 

पूर्व टेनिस खिलाड़ी जेलेना डोकिक ने किया बड़ा खुलासा कहा-“वह दिन कभी नहीं भूल सकती जब…”

पूर्व टेनिस खिलाड़ी जेलेना डोकिक ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस को चिह्नित करने के लिए एक दिल दहला देने वाला सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया।जेलेना ने बताया कि वह कुछ हफ्ते पहले मौत के करीब पहुंच गई थी। पूर्व टेनिस स्टार ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा वह दिन कभी नहीं भूल सकती।

38 वर्षीय ने याद किया जब उसने आत्महत्या करने पर विचार किया, क्योंकि वह अवसाद, चिंता और PTSD से पीड़ित थी।2000 के विंबलडन सेमीफाइनलिस्ट ने 2000 में यूएस ओपन से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक किशोरी के रूप में अपनी एक तस्वीर साझा की।

यह उसके पिता को सुरक्षा द्वारा उसके मैच से हटाए जाने के कुछ घंटों बाद हुआ, क्योंकि वह एक मौखिक तीखा, गाली-गलौज और अपमान कर रहा था। जेलेना डोकिक ने साल 1999 में विंबलडन में प्रमुखता हासिल की थी, जब उन्होंने पहले दौर में दुनिया की नंबर एक मार्टिना हिंगिस को हराया था, उन्होंने कहा कि वह मानसिक बीमारी से पीड़ित हैं

डोकिक ने पहले आरोप लगाया था कि उसके पिता ने उसका शारीरिक शोषण किया और परिणामस्वरूप उसके मानसिक स्वास्थ्य का सामना करना पड़ा।

मालदीव से लौटते ही हॉस्पिटल पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, क्या एक्ट्रेस देने वाली हैं गुड न्यूज़

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा  और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली  हमेशा ही किसी न किसी कारण खबरों में छाए रहते हैं. दोनों को एक साथ देखने के लिए लोग बेताब रहते हैं.छुट्टियों पर उनके साथ गईं पत्नी अनुष्का शर्मा भी वापस लौट आई हैं.

बीते दिनों विराट और अनुष्का की छुट्टियों के डेस्टिनेशन से सामने आई कई तस्वीरें चर्चा में रहीं. उन तस्वीरों को देखकर दावा तो नहीं किया जा सका कि क्रिकेट और बॉलीवुड के मेल से बनी ये जोड़ी आखिर घूमने कहां गई थी. पर, ये कयास जरूर लगे कि इनका डेस्टिनेशन मालदीव रहा होगा. बहरहाल, जगह जो भी थी वो लग रही थी बड़ी खूबसूरत.

अनुष्का-विराट अपनी बेटी वामिका के साथ मलादीव से छुट्टियां मनाकर मुंबई वापस आ गए हैं. हालांकि वहां से लौटने के बाद ये कपल सीधा कोकिलाबेन हॉस्पिटल पहुंचा. अब इस खबर के सामने आते ही फैंस काफी परेशान हो गए हैं.पैपराजी विरल भयानी ने अपने सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का के मुंबई पहुंचने के बाद की तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर शेयर की हैं.