Friday , November 22 2024

खेल

इस सीजन में तगड़ी हार के बाद सदमे में चेन्नई सुपर किंग्स, IPL 2023 में टीम में होगा ये बड़ा बदलाव

आईपीएल 2022 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए किसी बुरे सपने के जैसा रहा। पिछले साल की चैंपियन टीम प्लेऑफ में जगह बनाने तो दूर टॉप-5 टीमों में भी अपना स्थान नहीं बना सकी। चेन्नई ने 14 मैच खेले और केवल 4 में जीत दर्ज की।आईपीएल 2022  में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सीएसके आईपीएल 2023 की तैयारियों में जुट गई है.

सीएसके के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2023  के लिए तैयारी में लग गए हैं. उम्मीद है कि आईपीएल 2023 में सीएसके की टीम एक बार फिर अपना दमखम दिखाने में किसी भी टीम से पीछे नहीं रहेगी.

चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग  ने एक तस्वीर शेयर की है. सीएसके ने कैप्शन में Focus, Learn, Evolve, Motivate लिखा है. संभवत: स्टीफन फ्लेमिंग इसी विषय पर चर्चा कर रहे हैं.

10 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले किसी ने भी ऐसा अनुमान नहीं लगाया था कि चार बार की आईपीएल विजेता टीम प्वॉइंस टेबल में 9वें पायदान पर रहेगी, लेकिन क्रिकेट वाकई में अनिश्चितताओं का खेल है।

आने वाले सालों के लिए फ्रेंचाइजी को ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है, जो धोनी की तरह लंबे समय तक टीम को संभाल सके। एमएस धोनी के बाद चेन्नई के लिए अगला कप्तान बनने की क्षमता ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और ऑलराउंडर मोइन अली में नजर आती है।

भारत औऱ दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच आज, मैदान पर क्या कमाल दिखा पाएगी टीम इंडिया ?

भारत औऱ दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 मैच बहुत महत्वपूर्ण है.  पहले मैच में भारत के कुछ खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि कुछ ने दूसरे मैच में.सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही मेजबान टीम इंडिया मंगलवार को तीसरे टी20 में प्रोटियाज टीम से भिड़ेगी.

इस मैच में फॉर्म में चल रहे स्पिनर गेंदबाजों, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़  और खुद रन बनाने के लिए जूझ रहे कप्तान ऋषभ पंत पर काफी दबाव होगा. भारत लगातार 12 मैच जीतकर इस सीरीज में उतरा था लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम के सामने पहले दो मैचों में उसकी एक नहीं चली.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि यह मैच विशाखापट्टनम में हो रहा है. यहां पर दो साल बाद टी20 मैच हो रहा है. इससे पहले दो टी20 मैच यहां की पिच पर हुए हैं दोनों ही लो स्कोरिंग मैच हुए हैं.

पंत की अगुआई वाली टीम कई विभागों में संघर्ष कर रही है और उसे एक दिन के अंदर इन कमजोरियों को दूर करना होगा. यदि पहले मैच में भारत खराब गेंदबाजी के कारण हारा तो दूसरे मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया.

गोल्ड मेडलिस्ट एथलीट हरि चंद के अकस्मित निधन की खबर से शोक में डूबा खेल जगत

एशियाई खेलों में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुके ओलंपियन हरि चंद का निधन हो गया है. वह 69 साल के थे. होशियारपुर (पंजाब) के घोरेवा गांव के रहने वाले हरि उन कुछ महान दूरी के धावकों में से एक हैं जिन्हें भारत ने निर्मित किया है।

मॉन्ट्रियल में 1976 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में वह 28:48.72 के समय के साथ 10,000 मीटर दौड़ में आठवें स्थान पर आए,हरि चंद ने 1978 के एशियाई खेलों में दो मेडल जीते थे. उन्होंने अपने करियर के दौरान 1976 और 1980 में ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 1976 में 10 हजार मीटर की दौड़ और 1980 में उन्होंने मैराथन में हिस्सा लिया था.

पंजाब के होशियारपुर के घोरेवा गांव के रहने वाले हरि चंद भारत के महान धावकों में से एक हैं. 1976 में मॉन्ट्रियल में हुई समर ओलंपिक में उन्होंने दस हजार मीटर की दौड़ 28:48:72 में पूरी की थी. वह रेस में आठवें नंबर पर आए थे.

हरि चंद ने एशियाई चैंपियनशिप 1975 में 10 हजार मीटर में गोल्ड जीता था। वहीं 1978 एशियन गेम्स में 5000 और 10,000 मीटर दोनों में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।

PAK WI: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शादाब खान ने पकिस्तान को दिलाई शानदार जीत

ऑलराउंडर शादाब खान ने मुल्तान में तीसरे और अंतिम दिन-रात्रि अंतरराष्ट्रीय मैच में वेस्टइंडीज पर पाकिस्तान की 53 रन की जीत के लिए चार विकेट लेने से पहले एक अर्धशतकीय अर्धशतक लगाया.शादाब के अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 86 रन की पारी खेली जबकि इमाम उल हक ने 62 रन का योगदान दिया जिससे पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 269 रन बनाए।

शादाब ने 86 रन बनाकर पाकिस्तान को 269-9 पर खड़ा कर दिया, जब वेस्टइंडीज के नायक निकोलस पूरन ने चार विकेट चटकाए, जिससे घरेलू टीम 117-5 से संघर्ष कर रही थी।पाकिस्तानी पारी के दौरान धूल भरी आंधी चलने के कारण मैच में एक घंटे का व्यवधान पड़ा.

जिससे मैच को 48 ओवर का कर दिया गया लेकिन वेस्टइंडीज की टीम 37.2 ओवर में 216 रन पर आउट हो गई।सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक ने 68 गेंदों में 62 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बाबर आजम के लिए एक दुर्लभ विफलता थी, जो तीन गेंदों पर एक रन पर गिर गए।

IPL के एक मैच से BCCI कमाएगी 105.5 करोड़ रुपये, 48 करोड़ रुपये में हुई डिजिटल राइट्स की नीलामी

इंडियन प्रीमियर लीग  के मीडिया राइट्स  को लेकर ऑक्शन जारी है. सोमवार को इस मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है प्रति मैच 57.5 करोड़ के बिके हैं. वहीं डिजिटल राइट्स की नीलामी 48 करोड़ रुपये प्रति मैच हुआ है. आज ही तय हो सकता है कि अगले पांच साल के लिए किसके पास दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट इवेंट के राइट्स रह सकते हैं.

ये अगले पांच साल के लिए है. वेबसाइट क्रिकबज ने इस बात की जानकारी दी है. यानी बीसीसीआई को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक मैच को दिखाने के लिए कुल 105.5 करोड़ की रकम मिलेगी. ये नीलामी अगले पांच साल के राइट्स के लिए हो रही है यानी बीसीसीआई 2023 से 2027 तक के मीडिया राइट्स बेच रहा है.वेबसाइट क्रिकबज ने इस बात की जानकारी दी है. यानी बीसीसीआई को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक मैच को दिखाने के लिए कुल 105.5 करोड़ की रकम मिलेगी.

पहले दिन मीडिया राइट्स के पैकेज-ए और पैकेज-बी के लिए बोली लगी. इसमें टीवी राइट्स और डिजिटल राइट्स शामिल हैं. दो पैकजों की बोली पहले दिन ही 43 हज़ार करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी. यानी एक मैच के लिए मीडिया राइट्स की कीमत 105 करोड़ रुपये पार कर चुकी है.

सौरव गांगुली ने किया खुलासा कहा-“इंग्लिश प्रीमियर लीग से ज्यादा कमाई करता हैं इंडियन प्रीमियर लीग”

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते खेल टूर्नामेंटों में से एक है। आईपीएल की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। अब बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि आईपीएल की कमाई इंग्लिश प्रीमियर लीग से भी ज्यादा है और उनके लिए यह सुखद बात है।

इंडिया लीडरशिप काउंसिल इवेंट में सौरव गांगुली ने कहा, “मैंने खेल को विकसित होते देखा है, जहां मेरे जैसे खिलाड़ियों ने कुछ हजार कमाए और अब उनमें करोड़ों कमाने की क्षमता है। यह खेल प्रशंसकों द्वारा, इस देश के लोगों द्वारा और बीसीसीआई द्वारा चलाया जाता है, जिसे क्रिकेट प्रशंसकों द्वारा बनाया गया था। यह खेल मजबूत है और विकसित होता रहेगा।

आईपीएल 2022 में कुल मैचों और टीमों की संख्या बढ़ने से खेल का रोमांच भी बढ़ा है। इस साल आईपीएल का आयोजन बड़े स्तर पर हुआ। दो नई टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनीं।  अगले पांच साल के लिए मीडिया राइट्स बेचने का फैसला किया है, जिससे मोटी कमाई बोर्ड को होने वाली है।

तो इस वजह से मैरी कॉम ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों के महिला बॉक्सिंग ट्रायल्स से नाम वापस लिया

भारत की अनुभवी मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम का सपना उस समय टूट गया जब वह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ के लिए चल रहे ट्रायल मैच में चोटिल हो गई।इसी के साथ मैरी कॉम का बर्मिंघम में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों में पहुंचने का सपना टूट गया है।

नीतू फाइनल मुकाबले में मंजू रानी का सामना करते हुए 48 किलो वर्ग में राष्ट्रमंडल खेलों की अपनी सीट पक्की करना चाहेंगी।मैरी कॉम को घुटने में चोट लगी जिसके कारण छह बार की विश्व चैंपियन को मैच के बीच से ही रिंग को छोड़ना पड़ा।

मैरी कॉम 48 किग्रा भारवर्ग के सेमीफाइनल में पहुंची थी। ऐसे में अब वह कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा नहीं खेल पाएंगी। वहीं मैरी कॉम की जगह अब हरियाणा की नीतू ने कॉमनवेल्थ खेलों के ट्रायल के जगह बना लिया। सबसे सफल भारतीय मुक्केबाज ने अगले महीने बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों पर ध्यान देने के लिए विश्व चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों से नाम वापस ले लिया था।

 

ENG vs NZ के बीच चल रहा टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच, ट्रेट बोल्ट ने मुरलीधरन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

इससे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 553 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 90 रन बना लिए थे।दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 1 विकेट खोकर 90 रन बना लिए थे.

दरअसल, इस मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 553 रन बना लिए हैं और इसके जवाब में इंग्लैंड का एक विकेट भी गिर गया है। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड की टीम ने 26 ओवर में कुल 90 रन बनाए और जैक क्राउले का विकेट गंवाया।न्यूजीलैंड अभी इंग्लैंड से 463 रन आगे है.

क्राउले सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनको ट्रेंट बोल्ट ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराया और इंग्लिश टीम को बैकफुट पर डालने का काम किया। अब एलेक्स लीस 34 और ओली पोप 51 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। न्यूजीलैंड की पारी के दौरान डेरिल मिशेल ने शानदार 190 रन की पारी खेली तो वहीं टॉम ब्लंडेल ने 106 रन बनाए.

उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन पर लगे गंभीर आरोप, खिलाड़ियों को रोज़ाना मिल रहा 100 रुपये भत्ता

उत्तराखंड क्रिकेट के भीतर भारी गड़बड़ियों का पर्दाफाश होने से राज्य के क्रिकेट जगत में हड़कंप मचा हुआ है. बताया गया कि काग़ज़ों पर, क्रिकेट असोसिएशन ऑफ़ उत्तराखंड ने 1 करोड़ 74 लाख 7 हज़ार 346 रुपये खाने-पीने पर ख़र्च किये और 49 लाख 58 हज़ार 750 रुपये दैनिक भत्ते पर.

इस स्टोरी में ये भी लिखा था कि लगभग 35 लाख केले ख़रीदने पर और 22 लाख रुपये पानी की बोतलों पर ख़र्च हुआ दिखाया गया था. रणजी ट्रॉफी के क्वार्टरफाइनल में 725 रनों के पहाड़ जैसे अंतर से मुंबई के हाथों उत्तराखंड की हार के बाद इस तरह के आरोप लगे कि खिलाड़ियों को दैनिक भत्ते के रूप में 100 रुपये मिल रहे थे और वो भूख से बेहाल होकर खेलने पर मजबूर थे.

अब इन आरोपों का खंडन तो किया ही जा रहा है, लेकिन एक खोजी रिपोर्ट से और भी गंभीर बातें सामने आ रही हैं, जो उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को कठघरे में खड़ा कर रही हैं.2000 रुपये प्रतिदिन भत्ता निर्धारित होने के बावजूद खिलाड़ियों को 100 रुपये रोज़ाना मिलने का दावा करने वाली और भी कई गड़बड़ियों के दावे किए गए हैं.100 रुपया भत्ता देने की बात झूठ है और असल में क्रिकेट असोसिएशन में खिलाड़ियों के लिये 2012-22 में सभी खिलाड़ियों के लिये 1250 रुपये.

NZ vs ENG: टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के बीच डेरिल मिचेल के छक्के से महिला को हुआ नुकसान

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है। मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम ने चार विकेट खोकर 318 रन बना लिए हैं और काफी मजबूत स्थित में है।नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल की पारी से ज्यादा उनके इस छक्के की चर्चा हो रही है.

कीवी टीम ने मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 384 रन बनाए. मिचेल 81 रन और टॉम ब्लंडेल 67 रन पर नाबाद हैं. मिचेल अपनी शानदार पारी में अभी तक 9 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं. इन 2 में से उनका एक छक्का काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

फिलहाल विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल 67 और डेरिल मिशेल 81 रन बनाकर खेल रहे हैं। मिशेल ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए हैं। उनके दो छक्कों में से एक छक्का सीधे स्टेडियम में मौजूद एक फैन की ग्लास में जाकर गिरा।इसके साथ ही अधिक कीमत में खरीदी गई उनकी बीयर भी बर्बाद हो गई थी. मिचेल के इस शॉट को देखकर खिलाड़ी, दर्शक सहित कमेंटेटर्स भी हैरान रह गए.

इससे पूरी बीयर नीचे गिर गई और उस फैन का मूड खराब हो गया। हालांकि कीवी टीम ने एक बार फिर सभी का दिल जीता और उस फैन को नई बीयर खरीद कर दी। अब डेरिल मिशेल के इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।