Friday , November 22 2024

खेल

Norway Chess Open 2022 का खिताब हुआ भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद के नाम

भारत के सबसे युवा ग्रांडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने नॉर्वे चेस ओपन का खिताब जीत लिया है। 16 साल के प्रज्ञानानंद ने ओपन चेस टूर्नामेंट में 7.5 अंक हासिल किए और सभी नौ राउंड में अजेय रहे।शीर्ष वरीयता प्राप्त 16 वर्षीय जीएम ने शानदार लय को जारी रखते हुए पूरे टूर्नामेंट के दौरान अजेय रहे।

उन्होंने शुक्रवार की देर रात साथी भारतीय अंतरराष्ट्रीय मास्टर (आईएम) वी प्रणीत पर जीत के साथ टूर्नामेंट का समापन किया।इस टूर्नामेंट में उन्हें पहले ही टॉप सीड दी गई थी। आखिरी मैच में प्रज्ञानानंद ने अपने हमवतन खिलाड़ी वी प्रणीत को हराकर खिताब जीता।

इससे पहले उन्होंने विक्टर मिखालेवस्की को आठवें दौर में और वितली कुनिन को छठे दौर में पराजित किया था। प्रज्ञानानंद (ईएलओ 2642) दूसरे स्थान पर काबिज आईएम मार्सेल एफ्रोइम्स्की (इजराइल) और आईएम जंग मिन सेओ (स्वीडन) से एक अंक आगे रहे।

चौथे दौर में उन्होंने मुखामदजोखिद सुयारोव, दूसरे दौर में सीमन मुतोसोव और पहले राउंड में मथियास उनलैंड को हराया था। वहीं, उनके बाकी तीन मैच ड्रॉ रहे।

ब्रिटेन की इस महिला टेनिस खिलाड़ी पर आईटीआईए ने लगाया अस्थाई बैन, ये हैं बड़ी वजह

ब्रिटेन की टेनिस खिलाड़ी तारा मूरे को प्रतिबंधित पदार्थों के लिए पॉजिटिव पाए जाने पर खेल के डोपिंग रोधी नियमों के तहत अस्थाई तौर पर निलंबित किया गया है।आईटीआईए ने कहा, ‘खिलाड़ी अब बी नमूने की जांच का आग्रह कर सकती हैं, जिससे पता चलेगा कि ए नमूने की पुष्टि होती है या नहीं।’

मूरे ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर कहा, ‘मैंने अपने करियर में कभी जानबूझकर प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया। मैं जानने की कोशिश कर रही हूं कि पॉजिटिव नतीजा कैसे आया और यह साबित करूंगी कि में पाक साफ खिलाड़ी हूं।’

इंटरनेशल टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी’ (आईटीआईए) ने  कहा कि युगल में दुनिया की 83वें नंबर की खिलाड़ी 29 साल की मूरे अप्रैल में कोलंबिया में डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दौरान नेंड्रोलिन मेटाबोलाइट और बोल्डेनोन के लिए पॉजिटिव पाई गईं।

नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में बेल्जियम ने पोलैंड को 6-1 से दी शिकस्त, ऐसा रहा मुकाबला

बेल्जियम ने पोलैंड के खिलाफ एक गोल से पिछड़ने के बाद जोरदार वापसी करते हुए नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में 6-1 से धमाकेदार जीत दर्ज की.बेल्जियम के कोच रॉबर्टो मार्टिनेज ने अपने खिलाड़ियों में इच्छा की कमी के आरोपों को खारिज करने के लिए जल्दी किया था

उन्होंने पोलैंड के लिए रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के 76 वें गोल से पीछे हटकर उस समर्थन का समर्थन किया।एक्सल विटसेल ने 42वें में बराबरी के साथ बेल्जियम की वापसी शुरू की, केविन डी ब्रुने ने 59वें में दूसरा जोड़ा, लिएंड्रो ट्रॉसार्ड से डबल से पहले – 73वें और 80वें में – 83वें में लिएंडर डेंडोंकर का एक लंबी दूरी का प्रयास और पहला अंतरराष्ट्रीय ब्रसेल्स में जीत हासिल करने के लिए लोइस ओपेंडा का लक्ष्य।

बेल्जियम के खिलाड़ियों ने इस तरह शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ 1-4 की हार के कारण लंबे सत्र के बाद टूर्नामेंट में खेलने को लेकर टीम की प्रतिबद्धता पर उठाए जा रहे सवालों का जवाब भी दे दिया.ग्रुप डी के ही एक अन्य मैच में नीदरलैंड ने इंजरी टाइम के चौथे मिनट में वोट वेगहोर्स्ट के हैडर से दागे गोल से वेल्स को 2-1 से हराया और टीम शीर्ष पर बनी हुई है.

आज टी20 इंटरनेशनल सीरीज में आमने सामने होंगी भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम, देखें लाइव अपडेट

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज (9 जून) से पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी। ये बड़ा मुकाबला आज शाम 7 बजे से शुरू होगा और 6:30 बजे टॉस का सिक्का उछाला जाएगा. इस पूरी टी20 सीरीज में टीम इंडिया को एक खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी.

भारतीय टीम की अगुवाई ऋषभ पंत को सौंपी गई है जबकि आईपीएल 2022 में पहले ही प्रयास में नई टीम गुजरात टाइटंस को खिताब दिलाने वाले हार्दिक पांड्या को उप-कप्तान बनाया गया है। आइए मैच से पहले कुछ जरूरी बातों पर नजर डाल लेते हैं –

IPL 2022 में अपने प्रदर्शन से गदर मचा रहे बाएं हाथ से गेंदबाजी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहसिन खान को नहीं चुनकर सेलेक्टर्स ने हर किसी को हैरत में डाल दिया, जबकि ये खिलाड़ी टीम इंडिया में एंट्री का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था.

 ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए स्कोर का पीछा करने वाली टीम के पास खेल जीतने के लिए मामूली बढ़त है।टीम इंडिया के लिए एक कदम और आगे जाने और पुरुषों के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास को फिर से लिखने का मौका है।

इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले भारतीय बने Virat Kohli

क्रिकेट के मैदान पर कई मुकाम हासिल करने वाले विराट कोहली अब मैदान के बाहर एक खास मुकाम पर पहुंच गए हैं। भारत के पूर्व कप्तान के अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर कोहली  20 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं.

कोहली ने बुधवार को अपने प्रशंसकों को उनके निरंतर प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए एक वीडियो साझा किया। उन्होंने एक क्लिप साझा किया जिसमें उनके कई इंस्टाग्राम फोटोज को कोलाज का रूप दिया गया था और साथ में 200 मिलियन लिखा था। इसे शेयर करते हुए कोहली ने कैप्शन में लिखा, 200 मिलियन स्ट्रांग, आपके सभी के समर्थन के लिए धन्यवाद।

फॉलोअर्स के इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के भी पहले क्रिकेटर हैं. वह ओवरऑल सभी खेलों के प्लेयर्स में तीसरे सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले खिलाड़ी भी हैं. उनसे आगे केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी हैं. वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बने।

ब्लू टाइगर्स के पहले क्वालीफाइंग मैच में आज कंबोडिया से होगा मुकाबला, यहाँ देखें लाइव अपडेट

ब्लू टाइगर्स का पहला क्वालीफाइंग मैच बुधवार को कोलकाता के युवाभारती क्रीड़ांगन में अपने से कहीं ज्यादा रैंकिंग वाली कंबोडिया से है। ब्लू टाइगर्स को ग्रुप डी में रखा गया है और वे हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के खिलाफ खेलते हुए क्वालीफाई करने के अपने अवसरों की कल्पना करेंगे भारतीय टीम के कोच इगोर स्टीमक इसे लेकर परेशान नहीं हैं।

ब्लू टाइगर्स के पास कंबोडिया मैच के लिए कुछ उल्लेखनीय अनुपस्थितियां होंगी। राहुल भेके पहले मैच से बाहर हो गए हैं, जबकि लालेंगमाविया क्वालीफायर में कोई भूमिका नहीं निभाएंगे। ऋत्विक दास को चिकन पॉक्स हो गया है और उनकी जगह दीपक टांगरी को टीम में शामिल किया गया है।

लिस्टन कोलाको मामूली चोट से जूझ रहे हैं, लेकिन उनके खेल के लिए फिट होने की उम्मीद है। चिंगलेनसाना सिंह भी एक पारी से उबरने के बाद फिट हैं। भारत को इस खेल के लिए अधिक आक्रमणकारी फॉर्मेशन खेलना चाहिए, संभवत: 4-3-3 फॉर्मेशन।

भारत-कंबोडिया के बीच अब तक चार मैच हुए हैं, जिनमें से तीन में भारत जबकि सिर्फ एक मैच कंबोडिया ने जीता है। पिछली बार दोनों टीमें 2017 में कंबोडिया में फ्रेंडली मैच में भिड़ी थीं। भारत ने कंबोडिया को उसी की धरती पर 3-2 गोल से हराया था।

महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में स्वर्ण पदक जीतकर अवनि लेखरा ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

टोक्यो पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखरा ने  फ्रांस के चेटियारो में पैरा निशानेबाजी विश्व कप की महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में 250.6 अंक के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता.उन्होंने अपने ही विश्व रिकॉर्ड को तोड़कर 2024 पेरिस पैरालंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया.

अवनि ने स्वर्ण जीतने के बाद ट्वीट किया, ”चेटौरौक्स 2022 में विश्व रिकॉर्ड स्कोर और भारत के पहले पेरिस 2024 कोटा के साथ R2 10 मीटर एयर राइफल एसएच1 इवेंट में स्वर्ण जीतने पर काफी खुश हूं। पैरालिंपिक के बाद यह मेरा पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था। मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद।”

इसके बाद उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन एसएच1 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद हालांकि यह मामला सुलझा लिया गया.

टेस्ट सीरीज में नहीं थम रही न्यूजीलैंड की मुश्किलें, अब इस खिलाडी को चोट की वजह से होना पड़ा बाहर

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम  इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।ग्रैंडहोम चोट के कारण इंग्लैंड के साथ जारी टेस्ट सीरीज के बाकी बचे मैचों से बाहर हो गए हैं। ग्रैंडहोम को लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन पांव की एड़ी में चोट लग गई थी।

न्यूजीलैंड टीम के कोच गैरी स्टीड ने कहा, “सीरीज की शुरुआत में ही कॉलिन का चोटिल होना टीम के लिए बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। वो हमारी टेस्ट टीम का अहम हिस्सा है और हमे उसकी कमी खलेगी। उसकी जगह माइकल खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।”

पहले टेस्ट में पूर्व कप्तान जो रूट ने दूसरी पारी में नाबाद 115 रनों की पारी खेली और 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों के क्लब में शामिल हो गए।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुक्रवार से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगा। पहले टेस्ट में पांच विकेट से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड की टीम अब दूसरे टेस्ट में वापसी करना चाहेगी ताकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका World Test Championship points में उसे कुछ अंक हासिल हो सके।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-4 से पुरुष हाकी लीग में हराया

खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 के अंतर्गत पुरुष हाकी लीग मैच में मंगलवार को निर्णायक मुकाबले हुए। सुबह पहला मैच पंजाब और उत्तर प्रदेश के बीच रहा।उत्तर प्रदेश ने पंजाब को 5-4 से हरा दिया।खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे दिन पदकों की झड़ी लगाकर हरियाणा के धाकड़ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।

गोलम टिंकू ने 61 किग्रा वर्ग में 240 किग्रा (स्नैच 103 किग्रा, और क्लीन एंड जर्क 137 किग्रा) उठाकर कांस्य पदक जीता, जबकि बालो यलम ने 59 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। उसने कुल 164 किग्रा (स्नैच 71 किग्रा, और क्लीन एंड जर्क 93 किग्रा) उठाया। लिजा कंस (64 किग्रा वर्ग) चोट के कारण पोडियम पर नहीं पहुंच सकीं।

अरुणाचल प्रदेश ने तीसरे दिन भारोत्तोलन में पांच पदक – एक स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य – जीते हैं। बेंगिया तानी ने 67 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।उन्होंने कुल 264 किग्रा (स्नैच 115 किग्रा, और क्लीन एंड जर्क 149 किग्रा) उठाया।

दोनों टीमों ने गोल करने के साथ बचाव के लिए पूरा पसीना बहाया। उत्तर प्रदेश की टीम ने आखिरी क्वाटर में शानदार खेलते हुए 5-4 से मैच जीता। हरियाणा और बिहार के बीच मैच शानदार रहा।

टी20 सीरीज: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले पहले मैच में अबतक 94 फीसदी सीटें हुई बुक

 भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच टी20 की सीरीज खेली जाएगी. पहला मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.टीम इंडिया लंबे अर्से बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने जा रही है, इसलिए फैंस भी इन मैचों को देखने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं।

पहले मैच की टिकट पूरी बिक चुकी हैं और पूरी उम्मीद है ​कि मैच वाले दिन अरुण जेटली हाउसफुल रहने वाला है। इस सीरीज में स्टेडियम पूरी दर्शक क्षमता से भरेंगे. इसकी शुरुआत दिल्ली से ही होगी. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हो रहा है और इस मैच के दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला मैच इसलिए भी खास है, क्योंकि अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत जाती है तो लगातार 13 टी20 इंटरनेशन मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। इससे पहले 12 लगातार जीत का रिकॉर्ड रोमानिया और अफगानिस्तान की टीम ने बनाया है.

बीते 2 साल में ऐसा पहली बार होगा, जब भारत में कोई सीरीज बिना बायो-बबल के खेली जाएगी. इससे पहले, आईपीएल 2022 बायो-बबल में खेला गया था और स्टेडियम में आने वाले दर्शकों की संख्या भी लीग स्टेज के दौरान सीमित रखी गई थी.