Friday , November 22 2024

खेल

French Open: Rafael Nadal ने जीता अपने कैरियर का 22वां ग्रैंड स्लैम, 14वीं बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा

विश्व के पूर्व नंबर वन स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने नॉर्वे के कैस्पर रुड को हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार फ्रेंच ओपन  खिताब पर कब्जा किया.14वें फ्रेंच ओपन फाइनल में नडाल ने पहले सेट में लगातार दो गेम जीतकर शानदार शुरुआत की थी।

नडाल ने फाइनल में रुड को 6-3, 6-3, 6-0 से पराजित किया. इस खिताबी जीत के साथ नडाल ने अपने ग्रैंड स्लैम खिताबों की संख्या 22 तक पहुंचा दी है. सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में भी उन्होंने दिग्गज रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच पर दो खिताब की बढ़त बना ली है. 26 वर्षीय नडाल इस ट्रॉफी को जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं.

नडाल को सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, एबी डिविलियर्स समेत दुनिया भर से क्रिकेट की दुनिया ने बधाई दी।इसके बाद रुड ने वापसी की कोशिश की, लेकिन नडाल ने 6-3 से पहला सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में रुड का खेल और अच्छा रहा और उन्होंने 3-1 की बढ़त ले ली थी।नॉर्वे के 23 साल के रुड पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे.

यह राफेल नडाल का 22वां ग्रैंड स्लैम खिताब है। वह सर्वोच्च ग्रैंड स्लैम विजेता भी हैं। 14 फ्रेंच ओपन खिताबों के अलावा, उन्होंने 2 ऑस्ट्रेलियन ओपन, 2 विंबलडन और 4 यूएस ओपन खिताब जीते हैं।

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया को अंतिम टेस्ट मैच जीताने के लिए रोहित शर्मा ने शुरू की ये तैयारी

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया जुलाई के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच  से क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में वापसी करेगी। कप्तान रोहित शर्मा ने तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए अपनी ट्रेनिंग की फोटो शेयर की।

भारत ने अपना पिछला टेस्ट मैच इस साल मार्च में श्रीलंका के खिलाफ खेला था और अब वह जुलाई में सीजन का अपना पहला टेस्ट खेलेगा।टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच के लिए अब अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग को लेकर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वह मैदान में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। 35 साल के रोहित को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। यह सीरीज 9 से 19 जून तक खेली जाएगी।

एकमात्र टेस्ट मैच के बाद दोनों टीमें 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। 1 से 5 जुलाई तक होने वाला ये मैच बर्मिंघम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम 15 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर आदि क्रिकेटर 20 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे।

एनजेडसी ने महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद पर बेन सॉयर को किया नियुक्त

न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने बेन सॉयर को महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है।उन्होंने अपनी वर्तमान भूमिका को स्वीकार करने से पहले सहायक कोच की भूमिका निभाने से पहले 2018 से ऑस्ट्रेलियाई महिला तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था।

सॉयर इस काम को करने से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की सहायक कोच थे।वह हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के मुख्य कोच भी हैं और पहले डब्ल्यूबीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच भी थे।

सॉयर ने कहा, “मैं इसमें फंसने का इंतजार नहीं कर सकता।” “मैं इस व्हाइट फ़र्न्स समूह में बहुत अधिक संभावनाएं देखता हूं और मैं वास्तव में उस क्षमता का उपयोग करने में मदद करने के बारे में आशावादी महसूस करता हूं, इसलिए वे अपने क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं।”
न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा,हम वास्तव में बेन के साथ काम करने और उनके अनुभव का लाभ प्राप्त करने के लिए उत्सुक हैं।

French Open 2022: इगा स्वितेक ने दूसरी बार किया फ्रेंच ओपन की ट्राफी पर कब्ज़ा, कोको गॉफ को दी शिकस्त

महिला टेनिस खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वितेक ने दूसरी बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया है.इगा स्वियातेक  ने फाइनल मुकाबले में अमेरिका की 18 साल की कोको गॉफ को 6-1, 6-3 से आसानी से हरा दिया.

सेमीफाइनल में स्वितेक ने रूस की दारिया कासात्किना को 6-2, 6-1 से मात दी थी. वहीं फाइनल मुकाबला जीतकर उन्होंने विश्वरिकॉर्ड की बराबरी की है. उन्होंने अपने करियर में लगातार 35वीं जीत (महिलाओं में) हासिल करने के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है. अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स साल 2000 में लगातार 35 मैच जीती थीं.

सबसे ज्यादा फ्रेंच ओपन जीतने वाली महिला खिलाड़ी अमेरिका की क्रिस एवर्ट हैं. उन्होंने 1974, 1975, 1979, 1980, 1983, 1985 और 1986 में खिताब अपने नाम किया था.

स्वांतेक को आखिरी बार 2017 के फ्रेंच ओपन में जेलेना ओस्तापेंको के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। स्वांतेक ने इससे पहले साल 2020 में भी फ्रेंच ओपन का खिताब जीता था। वह यह खिताब जीतने वाली पोलैंड की एकलौती महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज का होगा आगाज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. कोरोना महामारी के बाद यह पहली सीरीज है, जहां तक दक्षिण अफ्रीका की बात है, तो उसका लक्ष्य भारत को नया विश्व रिकॉर्ड बनाने से रोकना होगा. जो बिना बायो बबल के हो रही है.

हर दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा. टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी इस सीरीज में नहीं दिखाई देंगे. केएल राहुल को इस सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया है. वहीं ऋषभ पंत उप कप्तान होंगे.

टीम इंडिया ने पिछले 12 टी20 जीते हैं. अगर भारत पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है, तो लगातार सबसे अधिक टी20 मैच जीतने का रिकॉर्ड उसके नाम हो जाएगा. भारत ने घर में पिछली तीनों टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है.

विश्व कप के तुरंत बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली गई. इस सीरीज में टीम इंडिया ने कीवी टीम का सूपड़ा साफ किया. इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और श्रीलंका से तीन-तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली. दोनों ही सीरीज भारत ने 3-0 से अपने नाम की.

शुरुआत टी20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड को हराने से की थी. इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका का भी टीम इंडिया ने 3 टी20 की सीरीज में सफाया किया था. भारत के अलावा अफगानिस्तान और रोमानिया ने भी लगातार 12 टी20 जीते हैं.

हैंडलुम कारीगर ने जीता महेंद्र सिंह धोनी का दिल, कपड़े पर बनाई धोनी और जीवा की फोटो

तमिलनाडु के ईरोड शहर में एक हैंडलुम कारीगर ने अपनी कारीगरी से पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी समेत सभी की दिल जीत लिया है. इस तस्वीर में धोनी अपने हाथ में कपड़े पर बना एक क्राफ्ट लिए नजर आ रहे हैं।

इस क्राफ्ट में धोनी अपने हाथ में जीवा को उठाकर उनके साथ खेलते दिख रहे हैं। यह क्राफ्ट तमिलनाडु के ईरोड शहर के एक हैंडलुम कारीगर ने बनाया है।धोनी और जीवा के क्राफ्ट की फोटो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

मिनिस्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा- मिस्टर अप्पुसामी, यह एक बुनकर हैं, जो ईरोड में हैंडलुम की स्टाल चलाते हैं. वह क्रिकेट के बड़े फैन हैं. उन्होंने कपड़े…पर आर्टवर्क करते हुए महेंद्र सिंह धोनी और उनकी बेटी की साथ में तस्वीर बनाई है. धोनी को जब ये बात पता चली, तो खुद ही स्टाल पर पहुंचे और तस्वीर बनाई .

धोनी के फैंस को यह कलाकारी बेहद पसंद आ रही है। धोनी खुद यह क्रॉफ्ट पहुंचने कारीगर की स्टॉल पर पहुंचे थे और उनकी सादगी भी लोगों का दिल जीत रही है।

Spelling Bee 2022: भारतीय मूल की 13 साल की हरिनी लोगन बनी नेशनल स्क्रिप्स स्पेलिंग बी की विजेता

करीब ढाई दशक से स्पेलिंग बी प्रतियोगिता में भारतीय मूल के बच्चों का वर्चस्व रहा है।टेक्सास के सैन एंटोनिया की 14 वर्षीय हरिनी 8वीं की छात्रा हैं। प्रतियोगिता में 8वीं तक के बच्चे ही भाग लेते हैं।

फिर भी इस स्पेलिंग कॉम्पिटिशन के फाइनल में क्वॉलिफाई करने वाले 300 बच्चों में से हर साल 20% से ज्यादा भारतवंशी होते हैं।साल 2008 से लगातार भारतीय मूल का बच्चा इसे जीत रहा है।

हरिनी का आखिरी मुकाबला भारतीय मूल के ही डेनवर निवासी कक्षा 7 के छात्र विक्रम राजू से हुआ। आखिरी दौर स्पेल ऑफ में हरिनी ने 90 सेकंड में 22 शब्दों का सही उच्चारण कर जीत हासिल की। हरिनी को 50 हजार व उपविजेता विक्रम राजू को 25 हजार डॉलर मिले।

लोगन के कोच ग्रेस वॉल्टर ने बताया कि वह बहुत प्रतिभाशाली बच्ची है और हर चुनौती का सामना करने को तैयार रहती हैं। साल 1999 में जब नूपुर लाला विजेता बनी थीं तो 17 फाइनलिस्ट में 13 भारतवंशी थे। भारतवंशियों की इस सफलता को देख प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण करने वाला ESPN नेटवर्क भी होस्ट भारतीय मूल का रखने लगे हैं।

ENG vs NZ: पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड मात्र 141 रन पर हुआ ऑलआउट, Kevin Pietersen ने की टीम की तारीफ

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच चल रहा टेस्ट मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पहले ही दिन 17 विकेट गिरने के बाद दूसरे दिन भी मैच में कई बार उथल-पुथल देखने को मिली.

डेरिल मिचेल 97 और ब्लंडेल 90 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों की भागीदारी से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड पर अपनी बढ़त 227 रन की कर ली. इंग्लैंड की टीम पहली पारी में महज 141 रन पर सिमट गयी थी.

इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा, “मैं टीम में बहुत अच्छी चीजें देख रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि यह अब आत्मविश्वास का खेल है. जब आप बल्लेबाजी की वजह से टेस्ट मैच हारते हैं, तो कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप बेन स्टोक्स के तहत एक एक नई शुरूआत के बारे में कितनी बात करते हैं, ये खिलाड़ी जैसे लीज, क्रॉली, पोप सभी जानते होंगे कि वे कितने दबाव में हैं.”

न्यूजीलैंड ने 56 रन तक चार विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद इन दोनों ने मिलकर टीम को और झटके नहीं लगने दिये. दोनों खिलाड़ियों ने 5वें विकेट लिए 180 नाबाद साझेदारी निभा ली है.

अब जब मैक्कुलम टेस्ट टीम के कोच हैं, तब उसका असर इंग्लैंड की फील्डिंग में भी दिखाई दिया. इंग्लैंड टीम इस वक्त नए कोच और नए कप्तान (बेन स्टोक्स) की अगुवाई में आगे बढ़ रही है.

खेलो इंडिया यूथ गेम्स का अमित शाह आज करेंगे शुभारंभ, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की होगी भागीदारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के पंचकुला में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 का शुभारंभ करेंगे। यह खेलो इंडिया यूथ गेम्स का चौथा संस्करण है। भारत में सबसे बड़ी राष्ट्रव्यापी जमीनी स्तर की खेल प्रतियोगिता 2018 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई थी।

इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा छात्र रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे। खेलों को लेकर खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है। हर कोई इन खेलों के शानदार आगाज का इंतजार कर रहा है।

इंडिया यूथ गेम्स-2021 के चौथे संस्करण में देशभर के लगभग 8,500 खिलाड़ी, कोच और सहयोगी स्टाफ भाग लेंगे। खिलाड़ी कुल 1866 पदकों जिनमें 545 स्वर्ण, 545 रजत और 776 कांस्य पदक शामिल हैं.

आयोजन स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए प्रतिदिन रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। इस पूरे टूर्नामेंट का सीधा प्रसारण स्टार स्पो‌र्ट्स पर किया जाएगा। जिसे लोग घर बैठे इस टूर्नामेंट को देख सकेंगे।

पहला मैच उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच खेला गया। इस मैच में उत्तर प्रदेश ने बिहार को 10-0 के अंतर पराजित किया।दूसरा मैच हरियाणा और पंजाब के बीच खेला जा रहा है।

IND vs SA : पांच टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ये होगी भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम गुरुवार सुबह दिल्ली पहुंच गई. इससे पहले पांच जून को टीम इंडिया दिल्ली में एकत्र होगी।

सीरीज का पहला मैच दिल्ली में ही खेला जाना है। इससे पहले 22 मई को इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। अब सवाल ये है कि सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। यानी किस टीम के साथ कप्तान केएल राहुल मैदान में उतरने वाले हैं।

आईपीएल में हिस्सा लेने वाले क्विंटन डिकॉक, डेविड मिलर और कगिसो रबाडा पहले से ही भारत में मौजूद हैं और अब इस सीरीज के लिए टीम से जुड़ जाएंगे. भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कई युवा चेहरों को मौका दिया है, इसमें ट्रिस्टियन स्टब्स भी शामिल हैं. स्टब्स आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे. लेकिन, अपनी छाप नहीं छोड़ पाए थे.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन : केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, रिषभ पंंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए भारतीय टीम : केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर,​ रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।