Friday , November 22 2024

खेल

एक बार फिर बांग्लादेश टेस्ट टीम की कमान संभालेंगे Shakib Al Hasan, मोमिनुल हक की जगह बने कप्तान

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के तुरंत बाद बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान मोमिनुल हक ने अपने पद से हटने का फैसला किया था।ऐसे में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शाकिब अल हसन को एक बार फिर से टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी है.

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हक ने कहा, ‘मेरी शाकिब से बात हुई है और वह खेलने एवं इस जिम्मेदारी को संभालने के लिए उपलब्ध हैं. वेस्टइंडीज सीरीज के बाद हम जिम्बाब्वे के साथ भी एक सीरी खेलने जा रहे हैं.  शाकिब उस सीरीज में खेलेंगे या नहीं, अभी इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है. शाकिब कितने दिन तक बांग्लादेश के कप्तान रहेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है.’

शाकिब के अलावा लिटन दास भी टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए दावेदार थे ।शाकिब ने 14 टेस्ट में बांग्लादेश की कप्तानी है, जिसमें तीन में उनकी टीम जीती है और 11 में हार मिली है।अब तक 33 टेस्ट खेल चुके लिटन ने 36.56 की औसत से 2,011 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने तीन शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।

इगा स्विएटेक ने फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में किया प्रवेश, सेरेना विलियम्स के रेकॉर्ड की करी बराबरी

विश्व की नंबर 1 महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्विएटेक ने फ्रेंच ओपन 2022 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। स्विएटेक ने गुरुवार रात खेले गए महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में 20वीं वरीयता प्राप्त डारिया कसात्किना को शिकस्त दी।इसके साथ ही उन्होंने लगातार मैच जीतने के सेरेना विलियम्स के रेकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

इगा टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के फाइनल में पहुंची हैं। इगा ने मैच में 22 विनर लगाए।स्विएटेक ने फिलिप चैटरियर में अपने रूसी प्रतिद्वंद्वी कसात्किना को 64 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2, 6-1 से हराया।

स्वियातेक की ‘अनफोर्स्ड’ गलतियां 13 रहीं। कोको गॉफ ने दूसरे सेमीफाइनल में इटली की मार्टिना ट्रेविसान पर 6-3, 6-1 से जीत दर्ज कर शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनायी। स्वियातेक ने 2020 में रोलां गैरां ट्रॉफी हासिल की थी स्वियातेक ने अपने पिछले पांच टूर्नामेंट जीते हैं, उन्हें सिर्फ फरवरी में 2017 फ्रेंच ओपन चैम्पियन येलेना ओस्टापेंको से हार का सामना करना पड़ा था।

2020 की चैम्पियन पोलैंड की स्विएटेक ने फरवरी के बाद से हार का सामना नहीं किया है और उन्होंने 2013 से सेरेना विलियम्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। वह अपने पिछले चार टूर्नामेंटों में केवल दो सेट हारी है।

क्रोएशिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी मारिन सिलिक ने फ्रेंच ओपन 2022 के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

क्रोएिशया के मारिन सिलिच और कैसपर रड वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गए हैं. सिलिक ने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में सातवीं वरीयता प्राप्त आंद्रे रुबलेव को हराकर अपने पहले फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सिलिक ने बुधवार को खेले गए मुकाबले में रुबलेव को 5-7, 6-3, 6-4, 3-6, 7-6 (10/2) से हराया। इसके साथ ही सिलिक सभी चार ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले क्रोएशियाई बन गए हैं।

रड ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले नॉर्वे के पहले खिलाड़ी बने. 2014 के यूएस ओपन चैंपियन सिलिच ने 4 घंटे 10 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया. सेमीफाइनल में सिलिच के सामने कैसपर रड होंगे.

2014 यूएस ओपन चैंपियन सिलिक रविवार के फाइनल में जगह बनाने के लिए नॉर्वे के आठवीं वरीयता प्राप्त कैस्पर रूड या डेनिश होल्गर रूड से खेलेंगे।दूसरी ओर महिला एकल वर्ग में दुनिया की नंबर एक महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने क्वार्टरफाइनल में जेसिका पेगुला को सीधे सेट में हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है.

दीपक चाहर की वेडिंग की कुछ अनसीन तस्वीरें, जया बनीं दुल्हनिया आगरा में दोनों ने लिए सात फेरे

भारतीय  गेंदबाज दीपक चाहर बुधवार को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ विवाह के बंधन में बंध गए.  बुधवार शाम 7:45 बजे घोड़ी पर जैसे ही दीपक चाहर बैठे, तो बांकेबिहारी लाल के जयकारे से होटल परिसर गुंजायमान हो उठा।

दूल्हे के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर, चाचा देशराज चाहर, टीम इंडिया के सदस्य और दीपक के भाई राहुल चाहर, बहन मालती के साथ खास मेहमानों ने जमकर डांस किया।दीपक ने आगरा के फाइव स्टार होटल ‘जेपी पैलेस’ में मंगेतर जया भारद्वाज के साथ सात फेरे लिए.

दूल्हा दीपक घोड़ी पर बैठकर बैंड-बाजे के साथ बरात लेकर होटल पहुंचे थे. वह सफेद रंग की शेरवानी और पगड़ी पहने हुए थे. बारात जब होटल ‘जेपी पैलेस’ की ओर प्रस्थान कर रही थी तो उस दौरान दीपक के चचेरे भाई लेग स्पिनर राहुल चाहर और बहन मालती चाहर ने जमकर डांस किया.

होटल में शाम सात बजे से मेहमानों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। बैंड, बाजा, बरात, ढोल-नगाड़ों की धुन पर जब बारातियों ने थिरकना शुरू किया, तो दरवाजे पर घरातियों ने भी डांस कर खुशियां मनाईं।

French Open: नोवाक जोकोविच को हराकर पुरूष एकल सेमीफाइनल में राफेल नडाल ने किया प्रवेश

फ्रेंच ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में राफेल नडाल ने गत चैंपियन और दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को   हराकर पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।नडाल ने शीर्ष वरीयता प्राप्त जोकोविच को करीब चार घंटे तक चले मुकाबले में 6.2, 4.6, 6.2, 7.6 से मात दी। इसके साथ ही उन्होंने 14वें फ्रेंच ओपन और 22वें ग्रैंडस्लैम खिताब की ओर कदम रख दिया।

जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए एक और जादुई रात थी।’ शुक्रवार को 36 वर्ष के होने जा रहे नडाल का सामना तीसरी वरीयता प्राप्त अलेक्जेंडर ज्वेरेव से होगा। नडाल और जोकोविच के बीच यह 59वां मुकाबला था और ओपन युग में किन्ही भी दो खिलाड़ियों ने एक दूसरे के खिलाफ इतने मैच नहीं खेले हैं।

सर्बिया के नोवाक जोकोविच वर्ल्ड नंबर वन होने के साथ-साथ फ्रेंच ओपन के डिफेंडिंग चैंपियन भी हैं। लेकिन, नडाल ने अपने खेल से बताया कि वो ही कोर्ट के असली किंग हैं। उनके आगे टिकना आसान नहीं। वहीं यह आठवीं बार था जब फ्रेंच ओपन में दोनों धुरंधर खिलाड़ियों की खिताबी भिड़ंत हुई थी।

सेमीफाइनल मैच में नडाल का सामना जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव से होगा।  नडाल सबसे ज्यादा 13 बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं। इस टूर्नामेंट में वो सिर्फ तीन बार हारे हैं और दो बार उन्हें जोकोविच ने मात दी है।

कभी फिल्मी स्टाईल में किया था प्यार का इजहार आज गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज संग सात फेरे लेंगे दीपक चाहर

टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक 1 जून 2022 को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी के बंधन में बंध जाएंगे। पिछले कई दिनों से इस तरह की खबरें सामने आ रही थी।हाल ही में  दीपक के शादी के कार्ड की एक तस्वीर सामने आई थी  जिसमें दीपक वेड्स जया लिखा हुआ था.

आगरा के वायु विहार में रहने वाले चाहर और जया फतेहाबाद रोड स्थित जेपी पैलेस में फेरे लेंगे। मंगलवार को मेहंदी की रस्म और संगीत समारोह का आयोजन किया गया। बुधवार 10 बजे हल्दी रस्म और रात नौ बजे विवाह समारोह शुरू होगा।

दीपक चाहर ने पिछले वर्ष अक्टूबर में आइपीएल मैच के दौरान दुबई के एक स्टेडियम में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को शादी के लिए प्रपोज किया था। दोनों ने स्टेडियम में ही एक-दूसरे को रिंग पहनाई थी। खिलाड़ियों ने तालियां बजाकर उन्हें बधाई दी थीं।

शादी समारोह में चाहर के परिवार के लोग तथा अन्य करीबी मित्र भी शामिल होंगे। चाहर की रॉयल शादी के लिए शाही दावत का इंतजाम भी किया गया है।

1999 विश्व कप में सुरों के दम पर टीम इंडिया का जोश बढाने वाले गायक केके की मौत पर खेल जगत में छाया शोक

लोकप्रिय गायक और गीतकार केके का 53 वर्ष की आयु में को एक संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन करने के बाद कोलकाता में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शहर के नजरूल मंच इलाके में एक कॉलेज के कार्यक्रम में परफॉर्म करने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई.

उन्होंने साल 1999 विश्व कप में टीम इंडिया का जोश बढ़ाने के लिए जोश ऑफ इंडिया गाने को हिंदी में गाया था।यह गाना मूल रूप से एलबम क्रिकेट मेरी जान का था, जिसमें जोश ऑफ इंडिया गाने को तमिल में एसपी बालाशुब्रमणयम ने गाया था, जबकि हिंदी में इस गाने को केके ने अपनी आवाज दी थी।

अपने प्रदर्शन के बाद, केके ग्रांड होटल गए जहां उन्हें बीमार महसूस हुआ और वे अपने बिस्तर पर गिर पड़े। उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

रात 53 साल की उम्र में केके का निधन हो गया। वो कोलकाता लाइव परफॉर्मेंश के दौरान गिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, अब तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।

टी20 टूर्नामेंट के दौरान जब टिम डेविड ने फील्डिंग करने के लिए लगाई ऐसी डाइव, अचानक उतर गई…

Indian Premier League 2022 में हिस्सा लिए कई विदेशी खिलाड़ी इन दिनों इंग्लैंड में वाइटैलिटी ब्लास्ट टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, इनमें टिम डेविड भी शामिल हैं। इसी कड़ी में विटेलिटी टी20 ब्लास्ट में टिम डेविड ने वोरसेस्टरशायर के खिलाफ तूफानी पारी खेल डाली.

मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये में आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खरीदा था।लंकाशायर के लिए खेलने उतरे डेविड ने महज 25 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए. डेविड के इस पारी की बदौलत लंकाशायर 12 रनों से मैच जीतने में सफल रही.उन्होंने इस पारी के दौरान चार चौके और इतने ही छक्के लगाए। फील्डिंग के दौरान जब उनकी पैंट उतरी तो कमेंटेटर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।

टिम डेविड वाइटैलिटी ब्लास्ट में लंकाशर के लिए खेल रहे हैं।  लंकाशर और वर्सेस्टरशर के बीच मैच खेला गया, जिसमें एक मजेदार घटना देखने को मिली। फील्डिंग के दौरान टिम डेविड ने बाउंड्री लाइन पर चौका रोकने के लिए ऐसी डाइव लगाई कि उनकी पैंट ही उतर गई।

French Open 2022: Rohan Bopanna ने खत्म किया 7 साल का इंतजार, मेंस डबल्स के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

French Open 2022: पेरिस की लाल माटी वाली टेनिस कोर्ट पर भारत के एक लाल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. बोपन्ना और मिडेलकूप  की जोड़ी ने पेरिस में आयोजित ग्रैंड स्लैम स्पर्धा  के पुरुष युगल में फिनलैंड के हैरी हेलिओवारा की जोड़ी को 4-6, 6-4, 7-6 से सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

इस प्रभावशाली जीत के साथ ही बोपन्ना ने मिडलकूप के साथ मिलकर इतिहास की किताब में अपना नाम दर्ज करा लिया है। बोपन्ना और माटवे की जोड़ी फ्रेंच ओपन के अपने पहले सेमीफाइनल में प्रवेश करने में कामयाब हुई है।

क्वार्टर फाइनल में बोपन्ना-मिडेलकूप की जोड़ी को ग्लासपूल-हिलियोवारा के खिलाफ पहले सेट में 6-4 से हार का सामना करना पड़ा.इससे पहले रोहन बोपन्ना को मिक्सड डबल्स में हार का सामना करना पड़ा था.

चालीस वर्षीय बोपन्ना और 38 वर्षीय मिडलकूप ने ग्लासपूल और हेलियोवारा को 4-6, 6-4, 7-6 (3) से हराकर ग्रैंड स्लैम स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। यह हाई-वोल्टेज क्वार्टर फाइनल मैच दो घंटे चार मिनट तक चला। भारत और डच की इस जोड़ी ने इस मुक़ाबले में 5 मैच पॉइंट बचाए।

 

सचिन तेंदुलकर ने किया आईपीएल 2022 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन, इन भारतीय खिलाडियों का नाम हैं शामिल

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर  ने आईपीएल 2022  बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया है.तेंदुलकर ने कहा कि उन्होंने इस सीजन में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ही प्लेइंग इलेवन का चयन किया है, न कि खिलाड़ियों की प्रतिष्ठा को देखकर।

उन्होंने अपनी टीम का कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स को खिताब दिलाया।आईपीएल का 15वां सीजन 29 मई को संपन्न हो गया. हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने फाइनल में राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर पहली बार ट्रॉफी पर कब्जा किया.

यूट्यूब चैनल पर सचिन ने कहा, ‘ इसका खिलाड़ियों के रेप्यूटेशन या पिछले प्रदर्शन से कोई लेना देना नहीं है. यह पूरी तरह से इस सीजन के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर आधारित है.’मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान सचिन ने जोस बटलर और शिखर धवन को बतौर सलामी बल्लेबाज अपनी टीम में जगह दी है.पूर्व महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इसके बाद राशिद खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को अपना मुख्य गेंदबाज चुना। राशिद को लेकर सचिन ने कहा कि वे खतरनाक बल्लेबाज हैं और गेंदबाज तो कमाल हैं ही।