Monday , November 25 2024

खेल

HBD Ravi Shastri: जब पाकिस्तानी खिलाड़ी पर जूते से हमला करने वाले थे रवि शास्त्री, ये थी वजह

टीम इंडिया के हेड काक रह चुके रवि शास्त्री का भी अपना स्टाइल है.27 मई यानी आज के दिन टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, डायरेक्टर और हेड कोच रहे रवि आज पूरे 60 साल के हो गए हैं. . 27 मई, 1962 को मुंबई में पैदा हुए. रवि शास्त्री ने टीम इंडिया के लिए 80 टेस्ट मैच और 150 वनडे खेले.

अंतर्राष्ट्रीय करियर में रवि शास्त्री ने करीब 7000 रन बनाए और अपने नाम उन्होंने 280 विकेट भी किये. रवि शास्त्री की छवि लोगों के सामने बिंदास इंसान की है और अपने करियर में भी उन्होंने ऐसा ही खेल दिखाया.

जिंदगी के 60 वसंत देख चुके रवि शास्त्री से जुड़ी अनगिनत कहानियां है. अभी पिछले साल जो उन्होंने अपनी किताब ‘स्टारगेजिंग’ लॉन्च की थी, उसमें अपनी लाइफ से जुड़ी उन्होंने ऐसी कई सारी घटनाओं का जिक्र किया है. एक घटना तो पाकिस्तानी खिलाड़ी पर जूते से हमला करने से जुड़ी है, जिसका जिक्र भी उन्होंने अपनी उस किताब में किया है.

रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने अपने टेस्ट करियर का आगाज नंबर 10 के बल्लेबाज के तौर पर किया था  शास्त्री ने बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में 17 मैचों में 44 से ज्यादा की औसत से 1101 रन ठोके. बतौर ओपनर रवि शास्त्री ने 4 टेस्ट शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल था.

Women’s T20: ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी के बीच होगी काटे की टक्कर, मैच से पहले देखें पिच रिपोर्ट

महिला टी-20 चैलेंज में आज गुरुवार को ट्रेलब्लेजर और वेलोसिटी का मुकाबला होगा.वर्तमान में, ट्रेलब्लेज़र अंतिम स्थान पर है क्योंकि वे सुपरनोवा से 49 रनों से हार गए थे। अंतिम रेस में बने रहने के लिए टीम को गुरुवार का मैच भारी अंतर से जीतना होगा।

पुणे में तापमान 60% आर्द्रता और 5 किमी / घंटा हवा की गति के साथ 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है।

गुरुवार को ट्रेलब्लेजर और सुपरनोवा के मुकाबले के समय तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. 60 फीसदी आर्द्रता के साथ हवा 5 किमी / घंटा की रफ्तार से चलेगी. बारिश का कोई अनुमान नहीं है.

पुणे में एमसीए स्टेडियम एक अच्छे, उच्च स्कोर वाले बल्लेबाजी विकेट के रूप में जाना जाता है। आईपीएल के कई मैचों और इस टूर्नामेंट के पिछले दो मैच यहां खेले जाने के बावजूद यहां के मैदान ने बल्लेबाजों की मदद की है.

वेलोसिटी ने एक दिन पहले ही दूसरे मैच में 19 ओवर के अंदर 151 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया।मैच के दौरान बारिश की संभावना केवल 5 फीसदी है. मुंबई की तुलना में पुणे में ओस मैच को प्रभावित नहीं करता है. मैच के समय शाम 7:30 बजे से मौसम शुष्क रहेगा.

French Open: तीसरे दौर में पहुंचे 19 साल के कार्लोस अलकाराज, अलबर्ट रामोस को दी शिकस्त

फ्रेंच ओपन टूर्नामेंट में तीसरे वरीय ज्वेरेव ने  दूसरे दौर के मुकाबले में अर्जेंटीना के सेबेस्टियन बेज को शिकस्त दी।19 साल के कार्लोस अलकाराज ने मैच प्वाइंट बचाकर अपने से 15 वर्ष बड़े स्पेन के ही अलबर्ट रामोस विनोलास को हराकर फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया.

महिला वर्ग में अमेरिका ओपन चैम्पियन 19 वर्ष की एम्मा राडुकानू को एलियासैंड्रा सेस्नोविच ने 3-6, 6-1, 6-1 से हराया. ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता बेलिंडा बेंचिच ने 2019 अमेरिकी ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रिस्कू को 6-2, 6-4 से हराया.

तीसरे दौरे में ज्वेरेव का सामना दुनिया के 75वें नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के ब्रैंडन नकाशिमा के साथ होगा, जिन्होंने सीधे सेटों में डचमैन टालोन ग्रिक्सपुर को हराया।

अमेरिका की कोको गॉ, अमांडा एनिसिमोवा, सेबेस्टियन कोरडा और जॉन इसनेर भी अगले दौर में पहुंच गए. ग्रैंडस्लैम चैम्पियन एंजेलिक कर्बर, विक्टोरिया अजारेंका और स्लोएने स्टीफेंस ने भी अपने मुकाबले जीते.

भारतीय एथलीट ने विदेश में फिर दिखाया कमाल, इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर जीता गोल्ड

भारतीय एथलीट अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में अपना दमखम दिखाने लगे हैं।लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है.उन्होंने यूनान में एक टूर्नामेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है.

भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर अपने खुद के राष्ट्रीय रिकॉर्ड से पीछे रहते हुए भी 8.31 मीटर की कूद के साथ यूनान में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रचने में सफल हुए हैं।

इंटरनेशनल जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाकर स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक खेल चुके श्रीशंकर के नाम 8.36 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड है.केरल के इस एथलीट ने सत्र की पहली इंडिया ओपन जंप्स मीट में 8.14 और 8.17 मीटर की कूद लगाई थी। उन्होंने कोझिकोड में फेडरेशन कप में अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने ट्वीट कर यह जानकारी शेयर की. उन्होंने मुरली श्रीशंकर के कुछ फोटोज भी शेयर किए. महासंघ ने लिखा, ‘श्रीशंकर ने यूनान के कालिथिया में 12वीं अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीट में 8.31 मीटर की कूद लगाई.’

 

खाली स्टेडियम में कुत्ते टहलाने वाले इस आईएएस अधिकारी से परेशान एथलीट्स और कोच, ये हैं पूरा मामला

दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में एथलीट्स और कोच बीते कुछ समय से परेशान थे  शाम साढ़े सात बजे के बाद आईएएस अधिकारी संजीव अपने कुत्ते के साथ स्टेडियम में टहलने आते हैं, वहां ट्रेनिंग करने वाले एथलीट्स और कोच काफी परेशान हैं.

दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि अब दिल्ली के हर स्टेडियम रात 10 बजे तक प्रैक्टिस के लिए खुले रहेंगे। यह आदेश दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से जारी किया गया है जिसकी जानकारी मनीष सिसोदिया ने दी।
एक कोच का दावा है कि स्टेडियम को जल्दी खाली करवा लिया जाता है. पहले रात 8 या फिर साढ़े आठ बजे तक वहां ट्रेनिंग होती थी, लेकिन अब शाम सात बजे ही एथलीट्स और कोच को वहां से जाने के लिए कह दिया जाता है.

आईएएस खिरवार ने कहा, ‘मैं किसी एथलीट को स्टेडियम छोड़ने के लिए कभी नहीं कहूंगा। मैं स्टेडियम के बंद होने के बाद जाता हूं… हम उसे (कुत्ते) ट्रैक पर नहीं छोड़ते हैं। जब कोई आसपास नहीं होता है तो हम उसे छोड़ देते हैं लेकिन किसी एथलीट की कीमत पर कभी नहीं। अगर इसमें कुछ आपत्तिजनक है तो मैं इसे रोक दूंगा।’

टी20 चैलेंज: माया सोनवणे के गेंदबाजी एक्शन ने उड़ा दिए सबके होश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये विडियो

महिला टी20 चैलेंज के दो मैच पूरे हो चुके हैं और सुपरनोवाज की टीम ने फाइनल में अपनी जगह भी पक्की कर ली है।मैच में दीप्ति शर्मा की वेलोसिटी और हरमनप्रीत कौर की सुपरनोवा के बीच टकराव देखा गया।

दूसरे मैच में वेलोसिटी ने उसे सात विकेट से हराया और सुपरनोवाज का फाइनल खेलना तय हो गया। अब ट्रेबलेजर्स को फाइनल में जगह बनाने के लिए अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा।

महिला टी20 चैलेंज टूर्नामेंट के दूसरे मैच में माया ने अजीबोगरीब गेंदबाजी की, उनकी गेंदबाजी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. माया की बॉलिंग का ये एक्शन वाकई अजीब है, आप भी इस वीडियो को देखकर अपना सिर पकड़ लेंगे.

उनके गेंदबाजी एक्शन के लिए उनकी तुलना दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज पॉल एडम्स से की जा रही है क्योंकि वह अपने शानदार गेंदबाजी एक्शन के कारण भी काफी चर्चा का विषय रहे हैं।

सुपरनोवाज और वेलेसिटी के मैच में एक मिस्ट्री गर्ल ने सबी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वहीं, वेलोसिटी के लिए खेलने वाली माया सोनावने ने अपने खास एक्शन के चलते सुर्खियां बटोरी।

जो विल्‍फ्रेड सोगा ने टेनिस को कहा अलविदा, करियर के आखिरी मुकाबले में इमोशनल हुए खिलाडी

ऑस्ट्रेलियन ओपन के पूर्व उपविजेता और दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जो विल्फ्रेड सोंगा ने कैस्पर रूड से पहले दौर में हारने के बाद रोलैंड गैरोस में टेनिस को अलविदा कह दिया।रूड ने सोंगा ने 6-7, 7- 6, 6- 2, 7- 6 से हराया. अपने करियर के आखिरी मुकाबले के दौरान सोंगा फूट फूटकर रोने लगे.

अपने करियर में विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान तक पहुंचे सोंगा 2008 ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल तक पहुंचे और डेविस कप विजेता फ्रांस की टीम के सदस्य रहे. उनका करियर हालांकि चोटों से प्रभावित रहा और पिछले साल 36 वर्ष का होने पर उन्होंने साल में 18 मैच खेलना ही तय किया था.

37 वर्षीय सोंगा, जिन्होंने पिछले महीने फ्रेंच ओपन के बाद संन्यास लेने की घोषणा की थी, उन्हें 6-7 (6/8), 7-6 (7/4), 6-2, 7-6 (7/ 0) नॉर्वेजियन आठवीं वरीयता प्राप्त। सोंगा ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि दुनिया को जल्द ही उतनी ही शांति मिलेगी, जितनी आज मुझे मिली। धन्यवाद रोलांड गैरोस। धन्यवाद मिस्टर टेनिस। आई लव यू।”

सोंगा के करियर की हाइलाइट्स का एक वीडियो श्रद्धांजलि स्टेडियम के अंदर खेला गया क्योंकि दोस्त, परिवार और साथी खिलाड़ी उनके सेवानिवृत्ति समारोह के लिए अदालत में एकत्र हुए थे।

IPL 2022 के पहले क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस ने मारी बाजी, RR को 7 विकेट से दी मात

IPL 2022 के प्लेऑफ के पहले क्वालीफायर  में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही गुजरात की टीम फाइनल में पहुंच गई है.राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए थे.

इसके जवाब में गुजरात ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया. गिल ने 21 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की बदौलत 35 रनों की पारी खेली.गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 68 रनों की मैच विनिंग पारी खेली डेविड मिलर जीत के हीरो बने।

डेविड मिलर ने आखिरी ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा पर लगातार तीन छक्के लगाकर गुजरात का टिकट टू फाइनल पक्का किया। हार्दिक पंड्या ने भी नाबाद 27 गेंदों पर 40 रन बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए नाबाद 106 रनों की साझेदारी हुई.

इससे पहले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. पहले ही ओवर में रिद्धिमान साहा खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद मैथ्यू वेड और शुभमन गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई

16 वर्षीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने दिखाया कमाल, चेसेबल मास्टर्स के सेमीफाइनल में किया प्रवेश

भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने चीन के वेई यी को  2.5-1.5 से हराकर ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.

इस युवा ग्रैंडमास्‍टर ने चीन के वेइ यि को 2.5- 1.5 से हराकर मेल्टवाटर चैम्पियंस शतरंज टूर चेसेबल मास्टर्स 2022 ऑनलाइन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली.

गिरी और कार्लसन ने क्रमश: नॉर्वे के आर्यन तोरी और स्पेन के डेविड एंतोन गुजारो को हराया. वहीं लिरेन ने अजरबैजान के शखरियार मामेदियारोव को मात दी.

प्रज्ञानानंदा ने छठे दौर में कार्लसन को हराया था. ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद ने चेसेबल मास्टर्स ऑनलाइन रैपिड शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में विश्व चैम्पियन को मैग्नस कार्लसन को भी शिकस्त दी थी.

16 खिलाड़ियों के टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे दो अन्य भारतीय पी हरिकृष्णा और विदित गुजराती शीर्ष 8 में जगह नहीं बना सके.इस 16 साल के भारतीय खिलाड़ी की मौजूदा सत्र में नॉर्वे के दिग्गज ग्रैंड मास्टर पर सत्र की दूसरी जीत दर्ज की थी.

 

 

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को नियुक्त किया गया ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच

ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम का सहायक कोच का पद अब न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी को सौप दिया  गया है।विटोरी के साथ-साथ आंद्रे बोरोवेक को भी पुरुष टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया है। 44 वर्षीय बोरोवेक ऑस्ट्रेलिया-A टीम को कोचिंग भी देंगे।

न्यूजीलैंड के लिए अपने 113 में से 19 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले विटोरी को इंडियन प्रीमियर लीग, ऑस्ट्रेलिया की ट्वेंटी 20 बिग बैश प्रतियोगिता और इंग्लैंड और कैरेबियन में कोचिंग का अनुभव है।

मंगलवार को नियुक्तियों की घोषणा करते हुए एक बयान में, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि विटोरी का “खिलाड़ी और कोच के रूप में खेल के सभी रूपों में अंतरराष्ट्रीय अनुभव लगभग बेजोड़ है और उनकी रणनीतिक अंतर्दृष्टि, कोचिंग दृष्टिकोण और सहयोगी शैली एंड्रयू और टीम के लिए अमूल्य होगी।”

विटोरी ने 18 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में न्यूजीलैंड के लिए 113 टेस्ट और 295 एकदिवसीय मैच खेले। पाकिस्तान दौरे के व्हाइट-बॉल लेग के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ एक कार्यकाल के बाद उन्हें एक स्थायी स्थान दिया गया है।